कम्प्यूटर शब्दावली A to Z | Computer Glossary A to Z
कम्प्यूटर की शब्दावली | Computer Glossary In Hindi
![]() |
Click Here To Join Telegram Group |
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में कम्प्यूटर से
सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share
कर रहे हैं वह कम्प्यूटर की शब्दावली
| Computer Glossary In Hindi की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के
लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
कम्प्यूटर
शब्दावली | Computer Glossary In Hindi
[A]
Abacus
- अबेकस गणना करने के लिए
प्रयोग में लाया जाने वाला अति-प्राचीन यन्त्र है, जिसके
द्वारा अंकों को जोड़ा या घटाया भी जा सकता है। अबेकस का आविष्कार चीन में 3000 ई.पू. में हुआ था।
Accessory
- वे संसाधन होते हैं, जिनका प्रयोग
प्रोसेसिंग के लिए आवश्यक तो नहीं होता, परन्तु सहायक होता
है। इस प्रकार Accessory को सहायक यन्त्र भी कहा जाता है।
जैसे- वैब कैमरा, फ्लापी डिस्क, स्कैनर,
पेन-ड्राइव इत्यादि।
Access
Control - सूचना और संसाधनों की
सुरक्षा के लिए प्रयुक्त की गई विधि है, जिसके
द्वारा अनधिकृत उपयागकर्ता (Unauthorised User) को सूचना और निर्देशों
तक पहुँचने से रोका जाता है।
Access
Time - जब User
मेमोरी से डाटा प्राप्त करने के लिए कोई निर्देश देता है, तब निर्देश देते तथा डाटा प्राप्त होने तक के बीच के समय।
Accumulator
- यह एक प्रकार का रजिस्टर होता है, जो
प्रोसेसिंग के दौरान डाटा और निर्देशों को संग्रहित करता है।
Active
Cell - एक्सेल (Excel)में प्रयुक्त वह खाना या सेल (Cell) जहां वर्तमान
में डाटा लिखा या परिवर्तित किया जा रहा हो।
Active
Device - वह उपकरण (Device),
जिसमें विद्युत प्रवाह द्वारा कोई कार्य संपादित किया जा सकता है।
Active
Window - कम्प्यूटर में उपस्थित
वह विंडो,
जो User द्वारा वर्तमान समय में सक्रिय है।
Adapter
- वह युक्ति,
जो दो या दो से अधिक उपकरणों या संसाधनों के बीच सामंजस्य बनाने के
लिए प्रयुक्त की जाती है।
Adder
- एक प्रकार का
इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है, जिसके द्वारा दो या
अधिक संख्याओं को जोड़ा जाता है।
Address
- कम्प्यूटर की मेमोरी
में उपस्थित वह पहचान चिन्ह, जिसके द्वारा डाटा
की स्थिति का पता चलता है।
Add-on
- कम्प्यूटर में अलग से
जोड़े जाने वाले उपकरण।
Alignment
- डाटा में पैराग्राफ को
व्यवस्थित करने की प्रक्रिया।
Algorithm
- कम्प्यूटर को दिए जाने वाले अनुदेशों का वह क्रम,
जिसके द्वारा किसी कार्य को पूरा किया जाता है।
Alphanumeric
- (Alphabets
+ Numbers) के समुच्चय को अल्फान्यूमेरिक कहते हैं। इसमें (A
से Z) अक्षरों तथा (0-9) अंकों के समुच्चय होता हैं।
Analog
- भौतिक राशि की वह
मात्रा,
जो लगातार तरंगीय रूप में परिवर्तित होती है। जैसे - प्रत्यावर्ती विद्युत धारा (AC), दिष्ट धारा (DC),
विद्युतीय तरंगें आदि।
Analog
Computer - वह कम्प्यूटर,
जिसमें डाटा भौतिकीय रूप में प्रयुक्त किया जाता है।
Animation
- अपनी कल्पना द्वारा
बनाए गए चित्रों को स्थिर करके, सजीवता का प्रदर्शन
करना तथा गतिशीलता का आभास करना।
Antivirus
- निर्देशों का समूह अथवा
प्रोग्राम होता है, जिसके द्वारा कम्प्यूटर
को दोषपूर्ण प्रोग्राम (Virus) से होने वाली क्षति से बचाया
जाता है।
Application
Software - किसी विशेष कार्य के
लिए बनाए गए एक या अधिक प्रोग्रामों का समूह एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहलाता है।
Arithmetic
Logic Unit (ALU) -
कम्प्यूटर अर्थात् सीपीयू (CPU) का एक भाग जो गणितीय
और तार्किक (Arithmetic & Logical) प्रक्रियाओं को
संपन्न करता है।
Artificial
Intelligence - मानवीय गुणों के
अनुरूप सोचने, समझने एवं तर्क करने की क्षमता के
विकास को, कम्प्यूटर में Artificial Intelligence कहते हैं।
ASCII
(American Standard Code for Information Interchange) -
वह प्रचलित कोड, जिसके द्वारा अक्षरों तथा संख्याओं को
8 बिट के रूप में प्रदर्शित किया जाता है।
Assemble
- विभिन्न प्रकार के
पुर्जों तथा भागों को जोड़कर मशीन के निर्माण की प्रक्रिया।
Assembler
- कम्प्यूटर में प्रयुक्त
वह प्रोग्राम, जो असेम्बली भाषा को मशीन भाषा में
परिवर्तित करता है।
Assembly
Language - एक कम्प्यूटर भाषा
जिसमें अक्षरों और चिन्हों के छोटे-छोटे कोड का प्रयोग किया जाता है। उपयोग से
पहले इसे मशीन भाषा में बदलना पड़ता है।
Asynchronous
- डाटा भेजने की वह
पद्धति,
जिसमें डाटा व संकेतों को अनियमित अंतराल में अपनी सुविधानुसार भेजा
जा सकता है।
Audio-Visual
- ऐसी सूचना तथा निर्देश,
जिसे हम देख और सुन सकते हैं, पर प्रिंट नहीं
कर सकते।
Authentication
- वह पद्धति, जिसके द्वारा कम्प्यूटर
प्रयोगकर्ता की वैद्यता की पहचान की जाती है।
Auto
Cad - एक प्रकार का सॉफ्टवेयर,
जो रेखाचित्र तथा ग्राफ स्वतः तैयार करता है।
Automation
- किसी डाटा या सूचना का
स्वतः ही प्रोसेस होना Automationकहलाता है।
Auxiliary
Memory - इसे द्वितीयक (Secondary)
मेमोरी भी कहते हैं। यह मुख्य या प्राथमिक (Main or Primary)
मेमोरी की सहायक तथा बड़ी क्षमता वाली होती है।
जरूर पढ़े - इनपुट डिवाइस क्या है इसके प्रकार With MCQ
[B]
Backbone
- कम्प्यूटर नेटवर्क में
अन्य कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने वाली मुख्य लाइन।
Background
Processing - निम्न प्राथमिकता वाले
प्रोग्राम को उच्च प्राथमिकता वाले प्रोग्राम में बदलने की क्रिया अथवा प्रोसेसिंग
को Background
Processing कहते हैं।
Backup
- प्रोग्राम,
डाटा या हार्डवेयर की वैकल्पिक व्यवस्था जिसका प्रयोग मुख्य संसाधन
के नष्ट या खराब हो जाने पर किया जाता है। इसके अंतर्गत प्रोग्राम और डाटा की
अतिरिक्त कॉपियाँ बनाई जाती हैं।
Bad
Sector - भण्डारण की युक्ति में
खराब स्थान जिसे डाटा लिखने या पढ़ने के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता।
Band
Width - डाटा संचारण में प्रयोग
की जाने वाली आवृत्ति (Frequency) की उच्चतम और
निम्नतम सीमा का अन्तर ‘Band Width’ कहलाती है। इसे बिट्स
प्रति सेकेंड (BPS) से मापते हैं।
Bar
Code - मुख्य रूप से बार कोड
विभिन्न चौड़ाई की ऊर्ध्वाधर (Vertical) पट्टियाँ
होती है, जोकि अल्फान्यूमेरिक डाटा को व्यक्त करती हैं। बार
कोड किसी भी उत्पाद के कोड को प्रदर्शित करता हैं।
Base
- किसी संख्या पद्धति में
अंकों को व्यक्त करने के लिए उपलब्ध कुल चिन्हों की संख्या।
BASIC
(Beginners’ All-Purpose Symbolic Instruction Code) -
बेसिक एक उच्चस्तरीय भाषा है। यह अत्यन्त सरल और उपयोगी है। बेसिक प्रायः सभी
कम्प्यूटरों के साथ उपलब्ध होती है।
BIOS
(Basic Input/Output System) -
जब कम्प्यूटर को चालू किया जाता है तो रॉम (ROM) में
संग्रहित बायोस (BIOS) सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर के प्रत्येक
हार्डवेयर की जांच करता है, ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रारंभ करता
है तथा विभिन्न हार्डवेयर युक्तियों के बीच समन्वय स्थापित करता है।
Batch
File - डॉस (DOS-
Disk Operating System) में प्रोग्राम की वह फाइल जो स्वयं संपादित
होती है।
Batch
Processing - जब अनेक
प्रोग्रामों का समूह बन जाता है। तब बैच प्रोसेसिंग के उपयोग से एक के बाद एक
प्रोग्राम अपने आप ही संपादित होते रहते हैं।
Baud
- बॉड वह इकाई है,
जो डाटा संचारण की गति को मापता है। Baud = 1 Bit per Second।
Bernoulli
Disk - यह चंबकीय डिस्क होती है,
जो डाटा भंडारण के लिए प्रयोग की जाती है। इसमें रीड और राइट दोनों
ही सेवाएँ उपलब्ध रहती है।
Binary
- एक संख्या पद्धति
जिसमें आधार 2 होता है और केवल 0 तथा 1 अंकों का प्रयोग किया जाता है।
Binary
Digit - इसे संक्षेप में बिट (Bit)
कहते हैं। यह कम्प्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई है। इसमें 0 तथा 1 अंकों का प्रयोग होता है।
Bio
Chip - बायोचिप,
वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत जैव-प्रौद्योगिकी (Bio-Technology)
पर आधारित है। यह सिलिकॉन की बनी होती है, जिसके
द्वारा कम्प्यूटर का विकास हो पाया है।
Biometric
Device - वह Device जो दो व्यक्ति के भौतिक गुणों (फिंगर प्रिंट, हस्तरेखाएँ,
आवाज आदि) की पहचान कर विभेद करती है।
Bit
- बाइनरी अंक अर्थात् 0 और 1 को संयुक्त रूप से बिट कहा जाता है। यह
कम्प्यूटर की सबसे छोटी इकाई है।
Bit
8
- बिटों को सम्मिलित रूप से बाइट कहा जाता है। एक किलोबाइट
में 1024 बाइट होते हैं। कम्प्यूटर की मेमोरी को मेगाबाइट
में मापा जाता है।
Bitmap
- डॉट
(Pixels) को ऑन और ऑफ करने के माध्यम से दिखाया गया रेखाचित्र।
Blinking
- किसी बिन्दु पर कर्सर
(Cursor)की स्थिति को Blinking कहते हैं।
Blue
Tooth - यह एक लघु रेडियो
ट्रांसमीटर होता है, जिसकी सहायता से सूचना का
आदान-प्रदान किया जाता है।
Boolean
Algebra – द्विआधारी संख्या पद्धति 0 या 1 (ऑफ या ऑन) पर आधारित बीजगणित। इसका प्रयोग
कम्प्यूटर सर्किट को सरल बनाने में किया जाता है।
Botting
- कम्प्यूटर को चालू किये
जाने पर द्वितीयक मेमोरी से ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक मेमोरी में लाया जाना
ताकि कम्प्यूटर को प्रयोग के लिए तैयार किया जा सके।
Bridge
ware - वह सॉफ्टवेयर होता है,
जो विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटरों के मध्य सामंजस्य स्थापित करता
है।
Broad
Band - डाटा संचरण के लिए
स्थापित नेटवर्क, जिसकी संचरण की गति 1 मिलियन बिट्स प्रति सेकेंड (MBPS) या इससे भी अधिक
होती है।
Browse
- जब इंटरनेट पर किसी
वेबसाइट को खोजा जाता है, तो इस प्रक्रिया को Browse कहा जाता है।
Browser
- ब्राउसर वह सॉफ्टवेयर
है जिसके द्वारा इंटरनेट पर हम अपनी मनपसन्द साइट को खोजकर सूचना प्राप्त कर सकते
है।
Bubble
Memory - वह मेमोरी,
जिसमें डाटा को स्टोर करने के लिए चुंबकीय माध्यमों का प्रयोग किया
जाता है।
Buffer
- बफर एक प्रकार की डाटा
स्टोरेज युक्ति है, जो कम्प्यूटर के विभिन्न
प्रकार के उपकरणों की बीच डाटा-स्थानान्तरण की गति को एक समान बनाता है।
Bug
- बग एक प्रकार की त्रुटि
(Error)
होती है, जो कम्प्यूटर में उपस्थित प्रोग्रामों में पाई जाती है। बग को हटाने की
क्रिया को Debug कहलाती है।
Burning
- बर्निंग वह प्रक्रिया
है,
जिसके द्वारा रोम (Read Only Memory) में डाटा
लिखा जाता है।
Bus
- बस एक प्रकार का वह
मार्ग है,
जो डटा या इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेकर
जाता है।
Byte
- 8 बिटों का समूह जो एक अक्षर को निरूपित करता है।
[C]
C
- सी एक उच्चस्तरीय
प्रोग्रामिंग भाषा है।
C#
(C Sharp) - माइक्रोसॉफ्ट द्वारा
इंटरनेट के लिए विकसित प्रोग्रामिंग भाषा।
Cache
Memory - उच्च गति वाली छोटी
सेमी कंडक्टर मेमोरी जिसमें क्रियान्वयन से पूर्व डाटा को रखा जाता है ताकि
प्रोसेसिंग की गति बढ़ाई जा सके।
Carrier
- डाटा स्थानान्तरण के
लिए प्रयुक्त माध्यम।
Cathode
Ray Tube (CRT) - चित्रों और
सूचनाओं को प्रदर्शित करने वाली इलेक्ट्रॉनिक ट्यूब। टीवी व मॉनीटर में इसका
प्रयोग किया जाता है।
CD-R
(Compact Dist-Recordable) -
यह भण्डारण युक्ति है, जिसमें डाटा को केवल पढ़ा
जा सकता है। लेकिन स्टोर डाटा में कोई भी परिवर्तन नहीं किया जा सकता है।
CD-
ROM (Compact Disk-Read Only Memory) - यह भण्डारण युक्ति है,
जोकि प्लास्टिक की बनी होती है तथा इसमें डाटा को लेजर बीम की
सहायता से स्टोर किया जाता है। इसकी भंडारण क्षमता 700
मेगाबाइट होती है।
CD
ROM Juke BOX (Compact Disk-Read Only Memory Juke Box) -
एक भंडारण युक्ति जिसमें अनेक सीडी रॉम डिस्क तथा डिस्क ड्राइव को मिलाकर एक यूनिट
का निर्माण किया जाता है। इससे इसकी भंडारण क्षमता अधिक हो जाती है।
CD-
R/W (Compact Disk-Read/Write Disk) - प्रकाशीय भंडारण युक्ति (Optical
Storage Device) जिसे पर डाटा व सूचना बार-बार लिखी तथा पढ़ी जा सकती
है।
Cell
- स्प्रेडशीट प्रोग्राम
में रो (Row)
और कॉलम (Column) से बना भाग जिसमें डाटा लिखा
जाता है।
Central
Processing Unit (CPU) -
कम्प्यूटर का मुख्य भाग जो कंट्रोल यूनिट (CU), अरिथमैटिक
लॉजिक यूनिट (ALU) तथा मेमेरी से मिलकर बना होता है। यह 'कम्प्यूटर का मस्तिष्क' कहलाता है।
Character
Printer - इसकी यह विशेषता यह है
कि यह एक बार में केवल एक ही कैरेक्टर (जैसे- अंक,
अक्षर अथवा कोई भी चिन्ह) प्रिंट करता है।
Chat
- इंटरनेट के द्वारा दूर
स्थित अपने मित्र या सगे-सम्बन्धियों से वार्तालाप करना,
चैट कहलाता है।
Channel
Capacity - डाटा स्थानान्तरण में प्रयुक्त
उपकरणों का उपयोग कर चलायी जा सकने वाली चैनलों की अधिकतम संख्या।
Character
Pitch - एक पंक्ति में कुल
कैरेक्टर की संख्या।
Character
Map - वह प्रोग्राम,
जो अक्षरों, अंकों के समूह को दर्शाता है।
कैरेक्टर मेप कहलाता है।
Check
Box - विंडोज का ग्राफिकल
यूजर इंटरफेस (GUI) में प्रयुक्त प्रोग्राम जिस पर
क्लिक कर किसी कार्य को सक्रिया या निष्क्रिय किया जा सकता है।
Chip
- चिप सामान्यतः सिलिकॉन
अथवा अन्य अर्द्धचालकों से बना छोटा टुकड़ा होता है, जिस
पर विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बने होते
हैं।
Cladding
- Cladding एक अवरोधक सतह होती है। जोंकि
प्रकाशीय तंतु के ऊपर लगाई जाती है।
Click
- माउस के बटन को एक बार
दबा कर छोड़ना ‘क्लिक‘ करना
कहलाता है।
Client
Computer - वह कम्प्यूटर,
जो नेटवर्क में सर्वर को सेवा प्रदान करता है।
Clip
Art - रेखाचित्रों का संग्रह
जिसे कम्प्यूटर से निकालकर सीधे प्रयोग किया जा सकता है।
Clip
Board - मेमोरी में आरक्षित
स्थान जहां कॉपी (Copy) तथा कट (Cut)
किए गए डाटा को रखा जाता है।
Clock
- मदरबोर्ड पर स्थित
डिजिटल संकेतों को उत्पन्न करने वाली घड़ी।
Co-axial
Cable - एक विशेष तार,
जिसे डाटा संचरण के लिए प्रयुक्त किया जाता है इसमें एक केन्द्रीय
तार तथा उसके चारों और तारों की जाली होती है।
Coding
- प्रोग्रामिंग भाषा में
अनुदेशों को लिखने की क्रिया ‘कोडिंग‘ कहलाती है।
Cold
Boot - दिए गए नियमों द्वारा
कार्य सम्पन्न करने की विधि Cold Boot कहलाती है।
Cold
Fault - कम्प्यूटर पर काम करते-करते
अचानक दोष उत्पन्न हो जाना, परन्तु कम्प्यूटर को
दोबारा ऑन करने पर दोष का दूर हो जाना, Cold Fault कहलाता
है।
Command
- कम्प्यूटर में किसी
कार्य को पूरा करने के लिए जब कोई निर्देश दिया जाता है। तो उसे Command
देना कहते है।
Common
Carrie- एक संस्था,
जो डाटा संचरण की सुविधा प्रदान करती है।
Communication
Protocol - कार्य को सरल तथा सुविधाजनक
बनाने के लिए कई प्रकार के नियम बनाए जाते हैं, जिन्हें
कम्प्यूटर भाषा में Communication Protocol कहते हैं।
Compatible
- विभिन्न प्रकार के
कम्प्यूटरों को एक साथ जोड़कर उनमें सामंजस्य बैठाना ताकि कार्य सुचारू रूप से हो
सके।
Compile
- उच्च स्तरीय तथा निम्न
स्तरीय भाषा को मशीन भाषा में बदलना या परिवर्तन करना।
Component
- कम्प्यूटर के निर्माण
में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न पुर्जे Component कहलाते है।
COM
Port (Communication Port) -
कम्प्यूटर में मॉडेम, माउस आदि बाहरी उपकरणों
को जोड़ने के लिए बना सॉकेट।
Composite
Video - इसके द्वारा रंगीन
आउटपुट प्राप्त होता है।
Computer
- गणना करने वाला एक
यन्त्र जो उपयोगकर्ता द्वारा प्राप्त निर्देशों की प्रोसेसिंग करके उसका उपयुक्त
परिणाम आउटपुट डिवाइस के द्वारा प्रदर्शित करता है।
Computer
Aided Design (CAD) -
वह सॉफ्टवेयर, जिसका प्रयोग डिजाइन बनाने अथवा
डिजाइनिंग करने के लिए किया जाता है।
Computer
Aided Manufacturing (CAM) -
वह सॉफ्टवेयर, जिसका प्रयोग प्रबन्धक, नियन्त्रक आदि कार्यों के लिए किया जाता है।
Computer
Jargon - इसके द्वारा हम किसी भी
क्षेत्र तथा भाषा में प्रयुक्त शब्दों की शब्दावली प्राप्त कर सकते हैं।
Computer
Literacy - कम्प्यूटर पर होने वाले
कार्य तथा उसके संचालन का ज्ञान।
Computer
Network - दो या अधिक कम्प्यूटरों
को एक साथ जोड़ना ताकि वे डाटा का संचारण व संसाधनों में साझेदारी कर सकें।
Computer
System - कम्प्यूटर उपकरणों (जैसे-
मॉनीटर,
माउस, की-बोर्ड आदि) का समूह जो एक साथ मिलकर
प्रोग्राम को क्रियान्वित करते हैं।
Console
- मुख्य कम्प्यूटर के साथ
जुड़ा टर्मिनल (Terminal) जो कम्प्यूटर के
क्रियाकलापों पर नियंत्रण रखने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Control
Panel - इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों
का वह हिस्सा जहाँ विभिन्न बटन लगे रहते हैं जिनके सहारे उपकरण को दिशा-निर्देश
दिया जा सकता है।
Control
Unit (CU) - सीपीयू (CPU)
का वह भाग जो कम्प्यूटर के
कार्यों और उससे लगे उपकरणों पर नियंत्रण रखता है तथा उनके बीच समन्वय स्थापित
करता है।
Coral
Draw - डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) में प्रयोग किया जाने वाला एक सॉफ्टवेयर जिससे डिजाइन तैयार किये जाते
हैं।
Counter
- किसी कार्य की संख्यो
को रिकार्ड करने वाला उपकरण जो कार्य होने पर 1 अंक
घटता या बढ़ता है।
Crash
- हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर
में आयी खराबी जिसके चलते कम्प्यूटर अचानक कार्य करना बंद कर देता है।
Cryptography
- सामान्य सूचना को
सुरक्षा की दृष्टि से सांकेतिक कूटों (Codes) में
बदलना तथा आवश्यकता पड़ने पर पुनः सूचना में बदलना की क्रिया।
Cursor
- कम्प्यूटर स्क्रीन पर
दिखने वाला एक चमकदार प्वाइंट या आकृति जो अगले टाइप किये जाने वाले कैरेक्टर की
स्थिति बताता है।
Cursor
Control Key - यह की-बोर्ड
में कर्सर को नियन्त्रित करने के लिए प्रयुक्त कुंजी (Key)
है। माउस खराब हो जाने पर इस Key का प्रयोग
मुख्य रूप से किया जाता है।
Cut
and Paste - मॉनीटर पर चयनित (Selected)
टेक्स्ट या ग्राफिक्स को एक स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर रखना।
Cyber
Space - कम्प्यूटर के विश्व स्तरीय
नेटवर्क का एक प्रचलित नाम।
Cylinder
- किसी डिस्क पैक में एक
साथ पढ़े जा सकने वाले ट्रेक का समूह।
जरूर पढ़े - कम्प्यूटर का सामान्य परिचय With MCQ
[D]
Data
- तथ्यों का संकलन जिसे
आवश्यकतानुसार व्यवस्थित कर सूचना प्राप्त की जा सकती है।
Data
Base - किसी एक स्थान पर डाटा
का वृहद संकलन। इसमें किसी विषय से संबंधित लगभग सभी डाटा रहता है तथा डाटा की
पुनरावृत्ति कम होती है।
Data
Base Management System (DBMS) -
प्रोग्रामों का समूह जो डाटा को व्यवस्थित करने, सूचना
निर्माण करने तथा उसमें परिवर्तन करने की सुविधा प्रदान करता है।
Data
Entry - डाटा तथा निर्देशों को
कम्प्यूटर में संग्रहित करना डाटा एंट्री कहलाता है।
Data
Processing - डाटा तथा निर्देशों को
आवश्यकतानुसार प्रयोग में लाकर आउटपुट प्राप्त करना अथवा डाटा को व्यवस्थित करना,
डाटा प्रोसेसिंग कहलाता है।
Data
Redundancy - एक फाइल,
एक या एक से अधिक बार अलग-अलग नामों से कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में सेव
(Save) करना Data Redundancy कहलाता
है।
Data
Transfer Rate - User
द्वारा दिए गए डाटा तथा निर्देश को सहायक मेमोरी से मुख्य मेमोरी
अथवा एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में पहुँचाने की दर को डाटा स्थानान्तरण दर
कहते हैं।
Daughter
Board - मुख्य पटल (Mother
Board) के साथ जोड़ा जा सकने वाला छोटा प्रिंटेड सर्किट बोर्ड।
Debugging
- किसी सॉफ्टवेयर
प्रोग्राम में गलतियों को ढूंढ़ना और उसमें सुधार करना। इस कार्य के लिए तैयार किये
गये सॉफ्टवेयर की डीबगर (Debugger) कहा जाता है।
Decision
Box - इस प्रयोग फ्लोचार्ट
बनाने में किया जाता है। इसके अन्तगर्त दो Condition होती है- 1. हाँ, 2. ना,
जिनमें से एक Condition को चुनना होता है। यह
फ्लोचार्ट के मध्य में प्रयोग किया जाता है।
Decision
Logic - किसी डाटा या प्रोग्राम
में दो या अधिक विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनना।
Decoder
- यह डिवाइस कम्प्यूटर को
दिए डाटा को पढ़कर उनकी प्रोसेसिंग के लिए स्वतः ही निर्देश देती है।
Dedicated
Line - डाटा/ध्वनि के
स्थानान्तरण के लिए प्रयुक्त विशेषाकृत टेलीफोन लाइन। इसे व्यक्तिगत या लीज्ड (Private
or leased) लाइन भी कहते हैं। इसके द्वारा दो कम्प्यूटरों को आपस
में जोड़ा जा सकता है।
Default
- कम्प्यूटर द्वारा पूर्व निर्धारित अनुदेशों के अनुसार कार्य करना,
जब तक इसे उपयोगकर्ता द्वारा बदल नहीं दिया जाता।
Delete
- चयनित (Selected)
किये गये एक या अधिक अक्षर, शब्द, पैराग्राफ या फाइल को डिस्क या मेमोरी से हटाना।
Demodulation
- मॉडुलेट किये गये
संकेतों को माध्यम से अलग करना ताकि उसका उपयोग किया जा सके। यह एनालॉग डाटा को
डिजिटल डाटा में परिवर्तित करता है।
Desk
Top - कम्प्यूटर को ऑन करने के तुरन्त
बाद कम्प्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देने वाला आउटपुट डेस्कटॉप कहलाता है।
Desk
Top Publishing (DTP) -
यह एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर हैं, जिसका प्रयोग आमतौर
पर प्रकाशन कार्यों में किया जाता है।
Dialog
Box - विंडोज सॉफ्टवेयर में दिखाई
पड़ने वाला बॉक्स जिसके माध्यम से कम्प्यूटर व उपयोगकर्ता के बीच संवाद स्थापित
किया जाता है।
Dial
up line - टेलीफोन द्वारा नंबर
डायल कर संचार व्यवस्था स्थापित करने की विधि। इसे स्विच्ड लाइन (Switched
Line) भी कहते हैं।
Digit
- कोई भी अंक चिन्ह,
जिसका प्रयोग संख्या पद्धति में किया जाता है।
Digital
Signal - इसके द्वारा निर्देशों
तथा डाटा को बाइनरी संख्या पद्धति में परिवर्तित किया जाता है।
Digital
Computer - इलेक्ट्रॉनिक संकेतों
पर चलने वाले तथा द्विआधारी अंक पद्धति (Binary number system) का प्रयोग करने वाले कम्प्यूटर। आधुनिक युग में प्रयुक्त कम्प्यूटर डिजिटल
कम्प्यूटर ही हैं।
Digital
Video/Versatile Disk (DVD) -
यह एक भण्डारण युक्ति है। जिसमें सूचनाओं को पढ़ने तथा लिखने के लिए लेजर किरणों का
प्रयोग किया जाता है। जिस कारण इसे प्रकाशीय डिस्क भी कहते हैं।
Disk
- प्लास्टिक या धातु का
बना गोलाकार, चपटा प्लेट जिस पर चुंबकीय पदार्थ की
परत चढ़ी रहती है। इसका प्रयोग डाटा या सूचना के भंडारण में किया जाता है।
Disk
Array - वृहद भंडारण की एक युक्ति
जिसमें हार्डडिस्क के बहुत से समूह, उनके
नियन्त्रक तथा ड्राइव को सम्मिलित रूप से Disk Array कहते
हैं। सम्मिलित समूह के कारण इसकी संग्रह क्षमता अत्यधिक होती है। Disk
Array को रेड (Raid) भी कहा जाता है।
Disk
Drive - वह डिस्क,
जिसके द्वारा संग्रहित डाटा पढ़ा व लिखा जा सकता है।
Diskette
- फ्लापी डिस्क को ही Diskette कहा जाता है। यह एक पतली, लोचदार चुंबकीय डिस्क है।
जिसे डाटा भंडार के लिए प्रयोग किया जाता है।
Disk
Operating System (DOS) -
वह ऑपरेटिंग सिस्टम जिसके द्वारा कम्प्यूटर को बूट (Boot) तथा नियंत्रित किया जाता है।
Disk
Pack - दो या अधिक चुंबकीय
डिस्क का समूह, जिसे शॉफ्ट (Shaft) पर लगाकर, भंडारण युक्ति के लिए प्रयोग किया जाता
है।
Display
Unit - यह एक आउटपुट डिवाइस
है। जिसे मॉनीटर भी कहा जाता है। यह अपनी स्क्रीन पर डाटा और परिणामों को
प्रदर्शित करता है।
Domain
Name - वह विशिष्ट नाम,
जो सामान्य नियमों तथा प्रक्रियाओं द्वारा इंटरनेट पर किसी वेबसाइट
का नाम बताता है।
Dot
Matrix Printer - एक कैरेक्टर
प्रिंटर जो छोटे-छोटे बिंदुओं के सहारे कागज पर प्रिंट उपलब्ध करता है।
Dots
Per Inch (DPI) - प्रति एक इंच में
उर्ध्वाधर या क्षैतिज रूप में उपस्थित बिंदुओं की संख्या। इसके द्वारा प्रिंट के
गुणवत्ता की पहचान की जाती है।
Dot
Pitch - मॉनीटर की स्क्रीन पर
एक मिलीमीटर के क्षेत्र में उपस्थित कुल बिंदुओं की संख्या को डॉट पिच कहते हैं।
Downloading
- कम्प्यूटर नेटवर्क के
प्रयोग से डाटा तथा फाइल को दूरस्थ कम्प्यूटर से स्थानीय कम्प्यूटर में लाने की
क्रिया Downloading
कहलाती है।
Drag
- माउस द्वारा किसी फाइल
को क्लिक कर उसे खींचकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले आना।
Drop
Down Menu - विंडोज प्रोग्राम में
किसी मुख्य कार्य से संबंधित उपलब्ध विकल्पों की सूची जो नीचे प्रदर्शित की जाती
है।
Dumb
Terminal - वह टर्मिनल,
जिसकी स्वतः प्रोसेसिंग नहीं होती, बल्कि
सहायक टर्मिनल के द्वारा इसकी प्रोसेसिंग की जाती है।
[E]
Edit
- डाटा अथवा दिए गए
निर्देश में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना Edit
कहलाता है।
EEPROM
- इसका पूर्ण रूप ‘Electronically
Erasable Programmable Read Only Memory’ है। यह एक भंडारण युक्ति
है, जिसमें उच्च विद्युत विभव द्वारा डाटा को मिटाकर दूसरा
डाटा डाला जा सकता है।
Electronic
Data Processing -
इलेक्ट्रॉनिक माध्यम अथवा कम्प्यूटर की सहायता से डाटा तथा निर्देशों को व्यवस्थित
करना।
Electronic
Mail (E-Mail) - इंटरनेट से जुड़े
कम्प्यूटर की सहायता से किसी अन्य इंटरनेट उपयोगकर्ता का संदेश भेजना। इसमें
प्राप्तकर्ता का उस समय कम्प्यूटर पर उपस्थित होना आवश्यक नहीं है।
Electronic
Office - ऐसा कार्यालय जिसमें
सभी कार्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम अथवा कम्प्यूटर द्वारा संपन्न किये जाते है।
Electronic
Pen - यह एक इनपुट डिवाइस है,
जिसका प्रयोग इंगित करने (Point) और रेखाचित्र
बनाने में किया जाता है।
Embedded
Command - वह कमांड जो प्रिंटर द्वारा
प्रिंट नहीं होती। इस कमांड का प्रयोग आमतौर पर वर्ड-प्रोसेसिंग में किया जाता है।
Encryption
- पूर्व निर्धारित नियमों
के अनुसार सूचना या निर्देशों को गुप्त कोड में बदलने की क्रिया।
End
User - कम्प्यूटर के प्रयोग से
प्राप्त की गई सूचना का किसी अन्य उद्देश्य में प्रयोग करने वाला व्यक्ति।
Erasable
PROM - इसका पूर्ण रूप Erasable
Programmable Read Only Memory है, तथा
संक्षिप्त रूप EPROM है। यह एक भंडारण युक्ति है, जिसमें संचित डाटा को मिटाकर, नई सूचना को संचित
किया जा सकता है।
Ethernet
- यह एक आधुनिक है। जिसका
प्रयोग लैन (LAN- Local Area Network)में स्थानीय
कम्प्यूटरों को जोड़ने के लिए किया जाता है।
Execution
Time - कम्प्यूटर द्वारा किसी
एक प्रोग्राम या निर्देश को क्रियान्वित करने में लगा कुल समय।
Exe
File - वह फाइल,
जिसे कम्प्यूटर द्वारा क्रियान्वित किया जाता है।
Expansion
Slot - मदरबोर्ड के ऊपर का
स्थान,
जिस पर अन्य सहायक उपकरण जोड़कर, कम्प्यूटर की
क्षमता बढ़ायी जा सकती है।
[F]
Facsimile
Transmission - इसे संक्षेप में
फैक्स (FAX)
कहा जाता है। यह शब्द, चित्र या ग्राफ को
नेटवर्क या टेलीफोन द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा जा सकता है।
Feed
- कम्प्यूटर में डाटा या
सूचना डालना अथवा प्रिंट निकालने के लिए प्रिंटर में कागज को आगे बढ़ाना।
Fibre
optics - काँच या प्लास्टिक की
बनी एक पतली तार जिसमें प्रकाश की सहायता से डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक
स्थानान्तरित करने के लिए किया जाता है।
File
- बहुत से रिकार्डो एवं
सूचनाओं को एक साथ सम्मिलित रूप से फाइल कहा जाता है। फाइल द्वारा कई प्रकार की
सूचनाओं को एक साथ रखा जाता है।
File
Allocation Table (FAT) -
इसका प्रयोग एमएस-डॉस या विंडोज में फाइल को संग्रहित करने के लिए किया जाता है।
File
Extension - विभिन्न प्रकार की फाइलों को वर्गीकृत
करने के लिए दिया गया तीन अक्षरों का नाम।
File
Transfer Protocol (FTP) -
नियमों का एक समूह जो विभिन्न उपयोगकर्ताओं को नेटवर्क से जुड़े कम्प्यूटरों के बीच
फाइल के स्थानान्तरण में सहायक होता है।
File
Utilities - फाइल यूटीलिटी एक प्रकार का
सहायक सॉफ्टवेयर है, जिसका प्रयोग फाइलों में
होने वाली सामान्य क्रियाओं को करने के लिए किया जाता है।
Fire
Wall - फायरवाल,
हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर का समूह होता है, जिसका
प्रयोग नेटवर्क की सुरक्षा की दृष्टि से किया जाता है। यह कम्प्यूटर नेटवर्क में
प्रयुक्त सभी डाटा तथा सूचनाओं का विश्लेषण करता है।
Firm
Ware - यह एक प्रकार का
सॉफ्टवेयर होता है, जो हार्डवेयर की जगह काम
करता है।
Flame
- इंटरनेट पर प्रयुक्त
अपशब्द फ्लेम कहलाते हैं। यह User द्वारा लिखे या
भेजे जाते है।
Flip
Flop - एक इलेक्ट्रॉनिक युक्ति
जो दो बाइनरी स्थिति (0 या 1) में से किसी एक में रहता है। यह मेमोरी की सबसे छोटी इकाई है जो 1 बिट के लिए भंडारण का कार्य करता है।
Flop
– शक्तिशाली कम्प्यूटरों
में गणना क्षमता को मापने में Flop का प्रयोग किया
जाता है।
Floppy
Disk - फ्लापी डिस्क का प्रयोग भंडारण
के लिए किया जाता है, यह प्लास्टिक की बनी होती
है, जिसके ऊपर मैग्नेटिक ऑक्साइड की पर चढ़ी होती है।
Flow
Chart - पूर्व निर्धारित
चिन्हों के प्रयोग द्वारा बनाया गया चित्र जो किसी प्रोग्राम के क्रियान्वयन की दिशा
तथा चरण बताता है।
Font
- Font से तात्पर्य उस आकार (Size) अथवा प्रकार से होता है,
जिसमें किसी अक्षर अथवा शब्द को विभिन्न प्रकार से लिखने की
व्यवस्था होती है।
Fotter
- किसी पेज की सबसे नीचे
की पंक्ति में स्वतः लिखा जाने वाला टेक्स्ट फुटर कहलाता है।
Format
- किसी भंडारण युक्ति
जैसे- डिस्क को प्रयोग में लाने से पूर्व सेक्टर तथा ट्रेक में बाँटने की
प्रक्रिया को Format कहते हैं।
Fortran
- एक उच्च स्तरीय भाषा
जिसका प्रयोग मुख्यतः वैज्ञानिक और गणितीय रूप में किया जाता है।
Fragmentation
- मेमोरी में ट्रैक को
व्यवस्थित करने की प्रक्रिया ताकि इसकी क्षमता का महत्तम प्रयोग किया जा सके।
Free
Ware - मुफ्त में प्रयोग के
लिए उपलब्ध प्रोग्रामों को Free Ware कहा
जाता है।
Frequency
Division Multiplexing -
एक ही माध्यम पर एक साथ विभिन्न उपयोगकर्ता के लिए डाटा संचरण की वह युक्ति जिसमें
उपलब्ध बैंडविड्थ को विभिन्न चैनलों में बांटा जाता है।
Front
end Processor - संचारण के कार्य
के लिए प्रयुक्त प्रोसेसर। यह मुख्य प्रोसेसर के कार्यभार को कम करता है।
Full
Duplex - डाटा का दोनो दिशाओं
में एक साथ संचारण की विधि।
जरूर पढ़े - की-बोर्ड क्या है एवं कुंजियों के प्रयोग With MCQ
[G]
Garbage-in-Garbage
out (GIGO) - यह वह त्रुटि है,
जो इनपुट किए गए गलत डाटा तथा प्रोग्राम के कारण आउटपुट में आती है।
Gateway
- इंटरनेट से जुड़ा वह
कम्प्यूटर, जो अन्य कम्प्यूटर टर्मिनलों को
इंटनेट की सुविधा प्रदान करता है।
Gigabytes
(GB)- मेमोरी की एक इकाई जो 230 बाइट के बराबर है।
Giga
Flop - 109 अंक गणितीय गणनाएं प्रति सेकेंड।
Graphical
Display Unit - इसे हिन्दी में चित्र
प्रदर्शित इकाई‘कहा जाता है। इसमें अक्षर लिखने के साथ-साथ
चित्र भी बनाए जाते हैं।
Graphical
User Interface (GUI)-
इसे विजुअल इन्टरफेस कहा जाता है, क्योंकि इसके द्वारा
सभी प्रकार की फाइलों, कमांड्स एवं सॉफ्टवेयर इत्यादि को आइकन
(Icon) के रूप में प्रदर्शित किया जाता है। इन आइकन का
प्रयोग किसी प्वाइंटिंग डिवाइस (जैसे- माउस) के माध्यम से किया जाता है।
Graphic
Tablet - इसके द्वारा आलेखित
विवरणों को अंकीय रूप में प्रदर्शित किया जाता है।
Gray
Code - ग्रे कोड कम्प्यूटर को दिए जाने
वाले वे निर्देश होते है, जिनके द्वारा
इनपुट/आउटपुट की प्रक्रिया सम्पन्न होती है।
Gray
Scale - यह मोनोक्रोम मॉनीटर
में प्रयुक्त किया जाता है। इसमें रंगों की स्थिति काले,
सफेद तथा इनसे मिश्रित रंगों में होती है तथा इसमें प्रयुक्त डाटा
भी Black, White, Light or Dark Gray Colours का होता है।
[H]
Hacker -
किसी अन्य के कम्प्यूटर पर अनाधिकार प्रवेश करने वाला व्यक्ति हैकर कहलाता है।
Half Duplex -
Half Duplex
संचारण की वह विधि है, जिसमें डाटा का संचारण
दोनों दिशाओं में किया जाता है। परन्तु डाटा का संचारण एक समय में केवल एक ही दिशा
में किया जाता है।
Handshake -
नेटवर्क द्वारा किसी समान प्रोटोकाल द्वारा दो या अधिक कम्प्यूटरों को जोड़ने की
क्रिया Handshake कहलाती
हैं।
Hang -
कम्प्यूटर पर कार्य करते समय अनावश्यक नियमों का पालन करने से कम्प्यूटर का रूक
जाना।
Hard Copy -
कम्प्यूटर द्वारा प्रस्तुत स्थायी आउटपुट जिसे कम्प्यूटर के प्रयोग के बिना भी बाद
में उपयोग किया जा सकता है। जैसे- पेपर पर प्रिंट किया गया आउटपुट।
Hard Disk
- यह एक गोल, पतली भंडारण युक्ति है,
जो एल्युमीनियम की बनी होती है तथा जिस पर चुंबकीय पदार्थ की परत
चढ़ी होती है।
Hardware -
कम्प्यूटर का भौतिक भाग जिसे हम छू कर महसूस कर सकते हैं;
जैसे- माउस, की-बोर्ड आदि।
Header -
किसी पेज की सबसे ऊपर की पंक्ति में स्वतः लिखा जाने वाला टेक्स्ट।
Hertz -
इसे संक्षेप में Hz कहते
हैं। यह एक घूर्णन प्रति सेकेण्ड को व्यक्त करता है।
Hexadecimal
Number System - एक संख्या पद्धति जिसमें कुल 16 मूल संख्याओं का
प्रयोग होता है। (0,
1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, A, B, C, D, E तथा F) होते हैं,
जिस कारण इसका आधार भी 16 होता है।
Hibernation -
कम्प्यूटर की स्थिति जिसमें वह सभी चालू प्रोग्राम को हार्ड डिस्क में संचित कर
बंद होता है। कम्प्यूटर पुनः चालू करने पर सभी प्रोग्राम उसी अवस्था में खुले
दिखाई देते हैं।
High Level Language -
यह कम्प्यूटर की वह भाषा है, जो अंग्रेजी भाषा के
सबसे करीब है। आधुनिक कम्प्यूटरों में High Level Language का ही प्रयोग किया जाता
है।
Home Page -
वेबसाइट को खोलने पर सबसे पहले खुलने वाला पृष्ठ होम पेज होता है। होम पेज वेबसाइट
में प्रयुक्त सूचनाओं को Contents
के
रूप में प्रदर्शित करता है।
Host -
इंटरनेट सेवा या अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयुक्त कम्प्यूटर।
Hotlist -
यूआरएल एड्रेस (URL address) की
सूची जिसे किसी उपयोगकर्ता द्वारा अक्सर प्रयोग किया जाता है।
Hybrid Computer -
एनालॉग व डिजिटल दोनों प्रकार के कम्प्यूटरों का मिश्रित रूप Hybrid Computer कहलाता
है।
Hybrid Network -
दो या अधिक प्रकार के नेटवर्क टोपोलॉजी से मिलकर बना नेटवर्क Hybrid Network कहलाता
है।
Hydra Printer -
वह युक्ति जो प्रिंट तथा स्कैन, फैक्स या फोटोस्टेट
में से किसी एक या अधिक या सभी कार्यों को करता है।
Hyper Link -
किसी पेज या दस्तावेज को उसी या किसी अन्य दस्तावेज से जोड़ना।
Hyper Text -
एक डॉक्यूमेंट के किसी शब्द या शब्द समूह को उसी डॉक्यूमेंट या किसी अन्य
डॉक्यूमेंट से लिंक करने की व्यवस्था।
Hyper Text Mark-up Language (HTML) -
यह मुख्यतः वेबसाइट तथा डिजाइनिंग के लिए प्रयुक्त हाइपर टेक्स्ट भाषा है।
Hyper Text Transfer Protocol (HTTP) -
विभिन्न कम्प्यूटरों को इंटरनेट पर आपस में जोड़ने के लिए प्रयुक्त नियमों का समूह।
[I]
I/O Port -
कम्प्यूटर सिस्टम यूनिट में इनपुट और आउटपुट डिवाइस को लगाने के लिए बना सॉकेट।
Icon -
ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI)
में
फाइल या प्रोग्राम को दर्शाने वाला चित्र जिसकी सहायता से माउस या किसी अन्य
प्वाइंटिंग डिवाइस के सहारे कम्प्यूटर प्रोग्राम को चुना या चालू किया जा सकता है।
Impact Printer -
ऐसा प्रिंटर जो स्याही लगे रिबन पर प्रहार कर कागज पर कैरेक्टर को उकेरता है।
Information -
डाटा को प्रोसेस करने के पश्चात् प्राप्त आउटपुट जिसका प्रयोग किसी विशेष उद्देश्य
के लिए किया जाता है।
Ink Jet Printer -
कागज पर स्याही की छोटी-छोटी बूंदों को जेट द्वारा छिड़क कर प्रिंट करने वाला
प्रिंटर।
Input -
परिणाम प्राप्त करने के लिए डाटा तथा निर्देशों को
कम्प्यूटर में डालना।
Input Device -परिणाम
प्राप्त करने के लिए डाटा तथा निर्देशों को कम्प्यूटर में डालने के लिए प्रयुक्त
विद्युत यांत्रिक युक्ति।
Instructions -
किसी भी कार्य को सम्पन्न करने के लिए कम्प्यूटर द्वारा
User को दिए गए निर्देश।
Integrated Circuit (IC) -
सिलिकान से निर्मित एक पतली चिप जिस पर अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे ट्रांजिस्टर,
प्रतिरोधक (Resistor)
तथा
संधारित्र (Capacitor) बने
रहते हैं। इससे उनकी बीच बाह्य संबंध स्थापित करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
Integrated Services Digital Network (ISDN)
-
ध्वनि और डाटा स्थानान्तरण के लिए स्थापित डिजिटल टेलीफोन सेवा जिसमें मॉडम की
आवश्यकता नहीं रहती हैं।
Intelligent Terminal -
स्थानीय प्रोसेसिंग क्षमता से युक्त टर्मिनल। इसमें माइक्रो प्रोसेसर रहता है।
Inter Block Gap (IBG) -
चुंबकीय टेप में दो ब्लॉक (Block) के बीच का स्थान।
Inter Record Gap (IRG) -
चुंबकीय टेप में दो रिकार्ड के बीच स्थित खाली स्थान।
Inter Face -
इस सर्किट द्वारा इनपुट तथा आउटपुट उपकरणों को सीपीयू के साथ जोड़ा जाता है।
Internal Storage -
आंतरिक भंडारण : सीपीयू से सीधा जुड़ा हुआ मेमोरी।
Internet -
दो या अधिक नेटवर्कों को आपस में जोड़कर बना एक विशाल कम्प्यूटर नेटवर्क,
जिस पर अधिकतर सभी सूचनाएँ उपलब्ध होती है।
Internet Service Provider (ISP) -
इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली संस्था जिसमें एक या अधिक गेटवे कम्प्यूटर रहता है
तथा जो अन्य कम्प्यूटरों को गेटवे के सहारे इंटरनेट से जुड़ने की सेवा प्रदान करता
है।
Internet Surfing -
उपयोगी सूचनाओं को इंटरनेट पर खोजने को Internet Surfing कहते हैं।
Inter Networking -
दो या अधिक नेटवर्क को आपस में जोड़ना।
Interpreter -
इंटरप्रेटर द्वारा उच्चस्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित किया जाता है। यह
एक-एक लाइन को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है।
IP Address (Internet Protocol Address) -
इंटरनेट पर किसी वेबसाइट का 32 बिट का अंकीय पता
जो सर्वर और उससे जुड़े प्रत्येक नोड की पहचान बताता है।
Intranet -
वैन (WAN) या
लैन (LAN) का
प्रयोग कर संचालित की जाने वाली व्यक्तिगत नेटवर्क।
[J]
Jack -
कम्प्यूटरों उपकरणों को आपस में जोड़ने के लिए बना सॉकेट Jack कहलाता
है।
Java -
एक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा जिसका प्रयोग मुख्यतः इंटरनेट से संबंधित उपयोग
के लिए किया जाता है।
Joystick -
एक इनपुट डिवाइस जिसका प्रयोग मुख्यतः वीडियो गेम, सिमुलेटर,
रोबोट आदि में प्वाइंट या सेलेक्ट करने के लिए किया जाता है।
Justification -
इस कमांड के द्वारा टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में दांया, बांया
या दोनों मार्जिन (Margin) को शब्द लंबाई के अनुरूप व्यवस्थित करना।
[K]
Kernel -
किसी ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य भाग जिस पर अन्य कार्य आधारित होते हैं तथा जिसमें
उपयोगकर्ता द्वारा परिवर्ततन नहीं किया जा सकता।
Key-Board -
एक इनपुट डिवाइस, जो दिखने में बिल्कुल
टाइपराइटर के समान होती है। जिस पर बने बटनों को दबाकर कम्प्यूटर में डाटा या
निर्देशों डाले जाते हैं।
Key Stroke -
की-बोर्ड में बटन को दबाने की प्रक्रिया।
Key Word
- कम्प्यूटर प्रोग्राम भाषा में शब्द या शब्दों का समूह जिसका अर्थ पूर्व
निर्धारित होता है।
Kilobytes (KB)-
यह मेमोरी की इकाई है। 1KB =
210 बाइट = 1024 बाइट।
Kisok -
सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया कम्प्यूटर जो किसी खास विषय पर उपयोगकर्ता को
सामान्य जानकारी उपलब्ध कराता है; जैसे- कियोस्क बैंक।
जरूर पढ़े - माउस क्या है इसके प्रकार With MCQ
[L]
Language Processor -
इन सॉफ्टवेयर्स के द्वारा किसी भी अन्य भाषा में लिखे प्रोग्रामों को मशीन भाषा
में परिवर्तित किया जाता है। जैसे- असेम्बलर, कंपाइलर,
इंटरप्रेटर आदि।
Laptop -
यह किताब के आकार का एक छोटा कम्प्यूटर है। जिसे अपने साथ कहीं भी लाया ले जाया जा
सकता है। क्योंकि इसे गोद (Lap)
में
रखकर भी प्रयुक्त कर सकते हैं इसलिए इसे लैपटॉप कहते हैं।
Large Scale Integration -
इसे संक्षेप में LSI कहते
हैं। इस चिप पर लगभग 30,000 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
बने होते हैं।
Laser Disk
- यह एक प्रकाशीय भंडारण युक्ति है, जिसमें
डेटा लिखने व पढ़ने के लिए लेजर बीम का प्रयोग किया जाता है।
Laser Printer -
लेजर बीम और फोटो विद्युतीय प्रभाव का प्रयोग कर प्रिंट उत्पन्न करने वाला प्रिंटर।
यह एक बार में पूरा पेज प्रिंरट करता है।
Light Pen -
पेन के आकार का इनपुट उपकरण जिसका प्रयोग स्क्रीन पर लिखकर कम्प्यूटर को इनपुट
देने के लिए किया जाता है।
Linux -
व्यक्तिगत कम्प्यूटर (PC)
के लिए बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम। इसका विकास
दुनिया भर के अनेक प्रोग्रामरों द्वारा किया गया है।
List Processing -
एक प्रोग्रामिंग भाषा जिसका उपयोग मुख्यतः कृत्रिम बुद्धि (Artificial intelligence) तथा खेल आदि में किया जाता है।
Local Area Network (LAN) -
कई कम्प्यूटरों को एक सीमित क्षेत्र में जोड़ने वाला नेटवर्क।
Load -
डाटा या निर्देशों को मेमोरी में स्टोर करना Load करना
कहलाता है।
Location -
मेमोरी में डाटा को रखने की स्थिति बताने वाला शब्द।
Logic Gate -
एक इलेक्ट्रॉनिक परिपथ जो एक या अधिक इनपुट संकेतों के आधार पर पूर्व निर्धारित
आउटपुट संकेत देता है। जैसे- एंड, ऑर या नॉट गेट।
Logo -
यह एक प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसका प्रयोग बच्चों
को कम्प्यूटर की शिक्षा देने में किया जाता है।
Log In
- कार्य को शुरू करने के लिए प्रोग्राम में जाने की प्रक्रिया।
Log off -
अपने कार्य समाप्त करने के बाद प्रोग्राम से बाहर निकलने के प्रक्रिया।
Low Level Language -
कम्प्यूटर में प्रयुक्त असेम्बली भाषा जिसमें छोटे-छोटे न्यूमेनिक कोड (Mnemonic Code) का
प्रयोग किया जाता है। इस भाषा का प्रयोग प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों में किया जाता
है।
[M]
Machine Language -
यह एक निम्नस्तरीय भाषा है, जिसका प्रयोग सीधे ही
कम्प्यूटर में किया जाता है अर्थात् इसे किसी अन्य भाषा में परिवर्तित करने की
आवश्यकता नहीं होती।
Macro -
बार-बार एक क्रम में किये जाने वाले कार्यों को एक आदेश द्वारा सम्पन्न कराने के
लिए तैयार सॉफ्टवेयर।
Magnetic Ink Character Recognition (MICR) -
बैंकों के चेक में प्रयुक्त विधि जिसे कम्प्यूटर द्वारा पढ़कर तीव्रता से प्रोसेस
किया जा सकता है।
Magnetic Storage -
एक भंडारण उपकरण जिसमें चुंबकीय पदार्थों का प्रयोग किया जाता है।
Main Frame Computer -
इस कम्प्यूटर पर कई उपयोगकर्ता एक साथ कार्य करते है तथा इस कम्प्यूटर की डाटा
प्रोसेसिंग क्षमता अधिक होती है।
Main Memory -
वह मेमोरी जो सीधे सीपीयू के संपर्क में होती है।
Medium Scale Integration (MSI) -
एक चिप जिस पर लगभग 100 या अधिक इलेक्ट्रॉनिक
पुर्जे बने होते हैं।
Megabyte (MB) -
यह एक मेमोरी इकाई है। जो 220 बाइट अर्थात
10,48,576 बाइट
के बराबर है।
Memory -
डाटा व सूचनाओं को संग्रहित करने वाला उपकरण जो आवश्यकता पड़ने पर उसे पुनः प्रकट
करता है।
Menu -
किसा सॉफ्टवेयर अथवा प्रोग्राम में उपलब्ध विकल्पों की एक सूची जिसमें किसी एक या
अधिक विकल्पों का चयन किया जा सकता है।
Menu bar
- एक क्षैतिज बार के रूप में प्रदर्शित विकल्पों की सूची।
Merging -
दो या अधिक फाइल में उपलब्ध अलग-अलग सूचनाओं को एक साथ मिलाना।
Metropolitan Area Network (MAN) -
एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र (लगभग 100
किमी.) में स्थित कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने की व्यवस्था।
Micro Computer -
सबसे छोटे आकार का कम्प्यूटर इन कम्प्यूटर्स में माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग किया
जाता है। लैपटॉप एक माइक्रो कम्प्यूटर है।
MicroProcesser
- एक इंटिग्रेटेड सर्किट चिप जो कम्प्यूटर के मूलभूत कार्यों को सम्पन्न
करता है। इसे सीपीयू भी कहते हैं।
Micro Second -
एक सेकेंड का दस लाखवां भाग।
Millisecond
- एक सेकेंड का एक हजारवां भाग।
Mini Computer -
इसका आकार Micro Computer से
छोटा पर Personal Computer से
बड़ा होता है।
Mnemonic Code -
निम्न स्तरीय भाषा में प्रयुक्त छोटे-छोटे कोड जिन्हें याद रखना आसान होता है।
Modem -
यह Modulator-Demodulator का
संक्षिप्त है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो डिजिटल संकेतों को एनालॉग संकेतों
में बदलकर संचार माध्यम पर भेजता है तथा प्राप्त किए गए डिजिटल संकेतों को एनालॉग
संकेत में बदलता है।
Modulation -
डिजिटल संकेतों को एनालॉग संकेतों में बदलकर संचार माध्यम पर भेजने की प्रक्रिया।
Monitor -
साफ्टकॉपी प्रदान करने वाला आउटपुट उपकरण। यह कम्प्यूटर में संपन्न होने वाली
प्रक्रियाओं को प्रदर्शित भी करता है।
Monochrome Monitor -
दो रंगों (काला और सफेद) का प्रयोग करने वाला मॉनीटर।
Mother Board -
कम्प्यूटर सिस्टम का मुख्य पटल जिसमें सभी उपकरण लगाये जाते हैं।
Mouse -
एक इनपुट उपकरण जिससे प्वाइंट, क्लिक तथा ड्रैग का
काम किया जाता है।
Multicore Processor -
कई प्रोसेसर को एक साथ जोड़कर एक उच्च क्षमता के प्रोसेसर का निर्माण करना।
Multimedia -
सूचना प्रदर्शित करने के लिए टेक्स्ट, ग्राफ,
एनीमेशन, श्रव्य या दृश्य माध्यमों में से दो
या अधिक माध्यम का एक साथ प्रयोग।
Multiplexing -
किसी एक माध्यम पर एक साथ कई सूचनाओं को भेजने की प्रक्रिया।
Multiprocessing -
कई प्रोग्रामों को एक साथ संपन्न करने की व्यवस्था।
Multitasking -
एकल उपयोगकर्ता द्वारा कई कार्यों को एक साथ संपन्न करना।
जरूर पढ़े - कम्प्यूटर के विकास का वर्गीकरण With MCQ
[N]
Nano Second -
एक सेकेंड का एक अरबवां भाग।
Nerd -
कम्प्यूटर के क्षेत्र से अनभिज्ञ व्यक्ति।
Netiquette -
इंटरनेट पर संदेश भेजने में प्रयुक्त नियमावली जिसका प्रयोग आवश्यक नहीं पर
अपेक्षित होता है।
Netiquette -
इंटरनेट प्रयोगकर्ता के लिए प्रयुक्त शब्द।
Network -
सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए आपस में जुड़ी कम्प्यूटरों की एक श्रृंखला।
Network Interface Card (NIC) - वह हार्डवेयर,
जिसका प्रयोग कम्प्यूटर को नेटवर्क से जोड़ने के लिए किया जाता है।
Network Topology -
नेटवर्क के विभिन्न टर्मिनल्स (Terminals)
को
आपस में जोड़ने की व्यवस्था।
News Group
- इंटरनेट उपयोगकर्ता का एक समूह जो इंटरनेट के माध्यम से सामान्य रुचि के
विषयों पर अपना विचार प्रकट करते हैं।
Nibble -
4 बिट का समूह। यह आधी बाइट के बराबर होता है।
Node -
नेटवर्क से जुड़े विभिन्न कम्प्यूटरों का अंतिम बिंदु या टर्मिनल।
Non Impact Printer -
वह प्रिंटर, जो कागज पर प्रहार करने की बजाय अन्य
तरीकों जैसे स्याही को छिड़कर कर प्रिंट तैयार करता है।
Non Volatile Memory -
वह मेमोरी जिसमें संग्रहित डाटा सप्लाई बंद किये जाने पर भी बना रहता है।
Numeric Data -
सिर्फ अंको से बना डाटा। जैसे- 1,
2, 3 आदि।
[O]
Object Code -
किसी प्रोग्राम को असेम्बलर या कम्पाइलर से गुजारने के बाद प्राप्त करना।
Object Program -
किसी सोर्स प्रोग्राम का लैंग्वेज ट्रांसलेटर द्वारा परिवर्तन किये जाने के बाद
प्राप्त प्रोग्राम।
Object Oriented Programming (OOP)-
कम्प्यूटर को दिये गये ऐसे निर्देश जो वास्तविक समस्या की पहचान कर परिणाम उत्पन्न
करते हैं।
Octal Number -
इस संख्या पद्धति में केवल 8 अंकों का प्रयोग किया
जाता है। (0,
1, 2, 3, 4, 5, 6, 7) जिस कारण इसका आधार 8 है।
Offline -
इंटरनेट पर कार्य करते समय किसी अन्य नेटवर्क से न जुड़ना।
Online -
इंटरनेट पर कार्य करते समय किसी अन्य नेटवर्क से जुड़ने की क्रिया अथवा समय।
Open -
किसी फाइल या प्रोग्राम को कार्य संपन्न कराने या उसमें संग्रहित डाटा को देखने के
लिए खोलना।
Operand -
मशीन भाषा में अनुदेशों का वह हिस्सा जो प्रयोग की जाने वाली डाटा की मेमोरी में
स्थिति बताता है।
Operating System -
दो या अधिक प्रोग्रामों का समूह जो कम्प्यूटर सिस्टम और उसके विभिन्न संसाधनों को
नियंत्रित करता है तथा हार्डवेयर और उपयोगकर्ता के बीच संबंध स्थापित करता है।
Optical Character Recognition (OCR) -
एक इनपुट उपकरण जो प्रकाशीय व्यवस्था द्वारा अक्षरों और चिन्हों को पहचान कर डाटा
इनपुट करता है।
Optical Disk
- लेजर किरणों का प्रयोग कर डाटा संग्रहित करने के लिए बना उपकरण।
Optical Mark Reader (OMR)-
एक इनपुट उपकरण जो विशेष प्रकार के चिन्हों/संकेतों को पढ़कर उसे कम्प्यूटर के
उपयोग के योग्य बनाता है।
Output -
डाटा प्रोसेसिंग के पश्चात् उत्पन्न या प्राप्त सूचना।
Output Device -
एक उपकरण जो डाटा प्रोसेसिंग के पश्चात् उत्पन्न सूचना को प्रदर्शितर करता है।
Output User -
द्वारा दिए गए डाटा तथा निर्देश का कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त परिणाम।
जरूर पढ़े - प्रिंटर क्या है इसके प्रकार With MCQ
Packet Switching -
डाटा संचारण की विधि जिसमें डाटा को कई भागों में बांटकर प्रत्येक को अलग-अलग भेजा
जाता है।
Page Break -
वर्ड प्रोसेसिंग में एक पेज समाप्त कर नाया पेज प्रारंभ करने की प्रक्रिया।
Page Printer
- उच्च गति वाला प्रिंटर जो एक बार में पूरा पेज प्रिंट करता है।
Page Setup -
प्रिंट करने से पहले डॉक्यूमेंट में पेज की स्थिति को निर्धारित करने वाला
सॉफ्टवेयर।
Palette -
चित्र बनाने वाले सॉफ्टवेयर में रंगों का समूह।
Paper feed -
प्रिंटर में कागज को लगाने और आगे बढ़ाने की प्रक्रिया।
Palmtop -
एक अति सूक्ष्म कम्प्यूटर जिसका प्रयोग हथेली पर रखकर किया जाता है।
Parallel Printing -
एक बार में एक पूरी पंक्ति प्रिंट करना।
Parallel Processing -
डाटा प्रोसेसिंग की विधि जिसमें कार्य को कई टुकड़ों में बांटकर उसे एक साथ अलग-अलग
प्रोसेसर द्वारा कराया जाता है।
Parity Bit -
डाटा संचारण में त्रुटि को पहचानने के उद्देश्य से प्रत्येक बिट के साथ जोड़ा गया
अतिरिक्त बिट।
Pascal -
एक उच्च स्तरीय भाषा जिसका नामकरण प्रसिद्ध गणितज्ञ ब्लेज पास्कल के नाम पर किया
गया।
Password -
सुरक्षा की दृष्टि से प्रयुक्त कोड जिसका प्रयोग कर ही कम्प्यूटर का उपयोग किया जा
सकता है। पासवर्ड अंकों, अक्षरों तथा चिन्हों से
बना होता है। यह छापे के बड़े और छोटे अक्षरों में पहचान कर सकता है अर्थात् यह केस
सेंसिटिव (Case
Sensitive) होता है।
Patch -
किसी फाइल के प्रयोग के लिए रास्ता निर्धारित करना।
Pen drive -
पेन के आकार का इलेक्ट्रॉनिक मेमोरी उपकरण जिसे कम्प्यूटर के यूएसबी (USB- Universal Serial Bus) से
जोड़कर उसका उपयोग किया जा सकता है।
Peripherals -
कम्प्यूटर सिस्टम से जुड़े अनेक इनपुट व आउटपुट उपकरण तथा मेमोरी उपकरण जो
कम्प्यूटर सिस्टम को चारों तरफ से घेरे रहते हैं।
Personal Computer
- व्यक्तिगत उपयोग के लिए तैयार एक माइक्रो कम्प्यूटर जिसे विभिन्न कार्यों
के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है।
Picosecond -
1 सेकेंड का 10 खरबवाँ भाग।
Piracy -
किसी मूल सॉफ्टवेयर की गैरकानूनी तौर पर प्रति बनाना।
Pitch -
प्रिंटेड डॉक्यूमेंट में अक्षरों का घनत्व।
Pixel -
मॉनीटर पर डिस्प्ले को प्रदर्शित करने वाला सबसे छोटी इकाई।
Plotter -
आउटपुट उपकरण जो उच्च स्तरीय गुणवत्ता वाला तथा बड़ा हार्ड कॉपी प्रस्तुत करता है।
Pocket PC
- इसे पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट (PDA) भी कहते हैं। यह एक छोटा कम्प्यूटर
है जिसे व्यक्तिगत उपयोग के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
Pointer -
माउस का कर्सर जिसकी कम्प्यूटर में विभिन्न स्थिति हो सकती है।
Portrait Mode -
प्रिंटिंग में कागज की व्यवस्था जिसमें लाइन छोटे किनारे के समानान्तर होती है।
Power On Self Test (POST) -
कम्प्यूटर को ऑन किये जाने पर विभिन्न उपकरणों की स्वतः की जाने वाली जाँच।
Preview -
वर्ड प्रोसेसर में प्रिंट से पहले प्रिंटेड डॉक्यूमेंट की स्थिति देखने की
व्यवस्था।
Primary Colour -
रंगीन मॉनीटर में प्रयुक्त तीन मूलभूत रंग- नीला, लाल
व हरा।
Printer -
एक आउटपुट उपकरण जो कागज पर हार्ड कॉपी प्रस्तुत करता है।
Printer -
प्रिंटर का प्रयोग कागज पर हार्डकॉपी प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
Processing -
डाटा पर किये जाने वाले कार्य व प्रक्रियाएं जिससे उसे सूचना में बदला जा सके।
Processor -
कम्प्यूटर का वह भाग जो कम्प्यूटर की मूलभूत क्रियाओं और अनुदेशों को संपन्न करता
है।
Program -
अनुदेशों का समूह जिन्हें एक क्रम में क्रियान्वित करने पर कम्प्यूटर द्वारा किसी
विशेष उद्देश्य की पूर्ति करायी जा सकती है।
Programmable Read Only Memory (PROM) -
स्थायी भंडारण की इलेक्ट्रॉनिक युक्ति जिसमें स्थित डाटा को विशेष उपकरणों द्वारा
बदला जा सकता है।
Programmer -
कम्प्यूटर प्रोग्राम को लिखने, तैयार करने तथा जाँच
करने वाला व्यक्ति प्रोग्रामर कहलाता है।
Programming Language -
वह भाषा जो कम्प्यूटर समझ सकता है तथा जिसमें कम्प्यूटर प्रोग्राम तैयार किया जाता
है।
Prolog -
एक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा जिसमें कृत्रिम बुद्धि व तार्किक प्रोग्रामिंग
का प्रयोग किया जाता है।
Protocol -
नियमों का वह समूह जो दो कम्प्यूटरों के बीच डाटा संचारण में सहायक होता है।
Psedocode -
किसी प्रोग्राम को लिखने का तरीका जिसमें चिन्हों का प्रयोग न कर प्रोग्राम और
उसके तर्कों को साधारण व संक्षिप्त भाषा में लिखा जाता है।
Public Domain Software -
इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध सॉफ्टवेयर। इसे शेयर वेयर भी कहा जाता है।
Public Network -
सार्वजनिक उपयोग के लिए स्थापित नेटवर्क।
Pull Down Menu
- विंडोज में किसी आइकन को क्लिक करने पर उपस्थित होने वाला मेनू जिसमें कई
विकल्प रहते हैं।
[Q]
Quasi Language -
कम्प्यूटर में प्रयुक्त भाषा जिसे कम्प्यूटर कंपाइलर या इंटरप्रेटर के प्रयोग के
बिना समझ सकता है।
Query Language -
कम्प्यूटर में प्रयुक्त भाषा जो उपयोगकर्ता को आवश्यकतानुसार सूचना प्राप्त करने
की सुविधा प्रदान करता है।
Quick Format
- स्टोरेज उपकरणों को कम समय में फार्मेट करने की व्यवस्था जिसमें सूचनाएं
बनी रहती हैं।
[R]
Random Access Memory (RAM) -
यह एक कम्प्यूटर की प्रथम व विशेष स्मृति है जिसमें संचित डाटा कम्प्यूटर बन्द
करने पर स्वयं ही समाप्त हो जाता है।
Read -
मेमोरी से डाटा या सूचना को पढ़कर उसे सीपीयू में भेजना।
Read Head -
किसी डिस्क ड्राइव का वह भाग जो मेमोरी से डाटा को पढ़ने के लिए प्रयुक्त होता है।
Read Only Memory (ROM) - यह एक स्थायी स्मृति है जिसे केवल पढ़ा
जा सकता है। कम्प्यूटर बन्द होने पर इसमें संचित डाटा समाप्त नहीं होता।
Real Time Processing -
प्रोसेसिंग का एक प्रकार जिसमें तुरंत परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।
Reboot -
कम्प्यूटर को बन्द कर दोबारा स्टार्ट करने वाली प्रक्रिया। इसे
Restart भी कहते हैं।
Recover -
नष्ट की गई फाइल या डाटा को पुनः प्राप्त करना।
Redo -
पूर्व में समाप्त किये गये निर्देशों के प्रभाव को पुनः लाना।
Register -
अन्तिम परिणामों व आवश्यक अनुदेशों को अस्थायी तौर पर संग्रहित करने वाला सीपीयू
में लगा उच्च गति का भंडारण उपकरण।
Report Generator -
वांछित प्रारूप में आउटपुट प्रस्तुत करने वाला सॉफ्टवेयर।
Response Time
- उपयोगकर्ता द्वारा दिए अनुदेशों की प्रक्रिया करने व उसका परिणाम घोषित
होने में लगने वाला समय।
Ring Topology -
नेटवर्क की एक व्यवस्था जिसमें सभी नोड एक दूसरे से रिंग या लूप बनाते हुए जुड़े
रहते हैं। इसमें कोई होस्ट कम्प्यूटर नहीं होता।
Router -
विभिन्न नेटवर्क को आपस में जोड़ने वाला यन्त्र।
Routing -
नेटवर्क में किसी संदेश को प्रेषित करने के लिए चुना गया रास्ता।
RS232 Interface -
एक विशेषाकृत युक्ति जो विभिन्न टर्मिनल और उपकरणों को कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए
प्रयोग की जाती है।
Run time -
किसी ऑब्जेक्ट प्रोग्राम को एक बार क्रियान्वित करने में लगने वाला समय।
[S]
Save -
कम्प्यूटर में डाटा या सूचनाओं को फाइल में स्टोर करना ताकि उसका भविष्य में
प्रयोग किया जा सके।
Scanner -
एक प्रकार का इनपुट उपकरण जो तस्वीर और रेखाचित्र को डिजिटल चित्र में परिवर्तित
करता है।
Scheduler -
कम्प्यूटर द्वारा एक निश्चित समय अंतराल पर किसी कार्य को संपन्न करने के लिए दिया
गया निर्देश।
Screen Image Projector -
एक आउटपुट उपकरण जो कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाली सूचना को बड़े स्क्रीन पर
प्रस्तुत करता है।
Screen Save -
एक चलायमान चित्र जो कम्प्यूटर के एक निश्चित समय तक निष्क्रिय रहने की स्थिति में
स्क्रीन पर दिखाई देता है।
Scroll -
किसी विंडो में दिखाई देने वाली कम्प्यूटर स्क्रीन से बड़ा डाटा या चित्र को ऊपर-नीचे
या दायें-बायें खिसकाने की व्यवस्था।
Secondary Data -
किसी उद्देश्य के लिए एकत्रित डाटा जिसका प्रयोग किसी अन्य स्त्रोत के रूप में
किया जा रहा हो।
Secondary Memory -
एक स्थायी मेमोरी जो सीपीयू से सीधे जुड़ा नहीं रहता तथा कम्प्यूटर बन्द कर देने पर
भी डाटा नष्ट नहीं होता।
Sector -
मेमोरी डिस्क की सबसे छोटी इकाई जिस पर डाटा को लिखा जाता है।
Search Engine -
वर्ल्ड वाइड वेब पर उपयोगी सूचना वाले वेब साइट को खोजने के लिए तैयार सॉफ्टवेयर।
Security -
सूचना और संसाधनों के नष्ट होने या अनधिकृत व्यक्ति द्वारा उपयोग किये जाने से
रोकने के लिए अपनाये गये उपाय।
Seek Time
- रीड या राइट हेड (Read/Write
head) को वांछित सूचना वाले ट्रेक तक पहुंचने में लगा समय।
Semiconductor Storage -
इंटिग्रेटेड सर्किट चिप पर इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों द्वारा तैयार मेमोरी उपकरण।
Sequential Processing -
प्रोसेसिंग का तरीका जिसमें समान कार्यों को एक साथ एक क्रम में क्रियान्वित करते
हैं।
Sequential Access -
किसी डाटा या सूचना को एक ही क्रम में पढ़ने वाला मेमोरी उपकरण।
Serial Data
- क्रमबद्ध तरीके से एक के बाद एक स्थानान्तरित होने वाला डाटा।
Serial Port -
इनपुट तथा आउटपुट उपकरणों को जोड़ने वाला पोर्ट जिसमें संकेतों का आदान-प्रदान
क्रमबद्ध तरीके से होता है।
Server Computer -
मुख्य कम्प्यूटर जा नेटवर्क से जुड़े अन्य कम्प्यूटरों,
साझा संसाधनों तथा सेवाओं पर नियंत्रण रखता है तथा उनकी सेवा उपलब्ध
कराता है।
Set up -
किसी सॉफ्टवेयर को कम्प्यूटर में स्थापित करने की प्रक्रिया आरंभ करने के लिए
तैयार फाइल।
Simplex Transmission
- डाटा संचारण की विधि जिसमें डाटा का प्रवाह एक बार में केवल एक दिशा में
ही होता है।
Simulation -
किसी व्यवस्था में उत्पन्न हो सकने वाली वास्तविक परिस्थितियों का प्रयोगात्मक तौर
पर निर्माण करना।
Slot -
मदरबोर्ड में स्थित रिक्त स्थान जहां अन्य इलेक्ट्रॉनिक कार्ड लगाये जा सकते हैं।
Smart Card -
माइक्रो प्रोसेसर से युक्त एक कार्ड जिसमें आवश्यक सूचना संग्रहित रहती है।
Smart Terminal -
नेटवर्क में वह टर्मिनल जिसकी स्वयं की प्रोसेसिंग क्षमता होती है।
Smart Phone
- कम्प्यूटर की सुविधाओं से युक्त मोबाइल फोन।
Soft Copy
- कम्प्यूटर द्वारा उत्पन्न अस्थायी आउटपुट।
Software -
कम्प्यूटर प्रोग्रामों को समूह जो कम्प्यूटर के प्रभावी संचालन व उपयोग को
सुनिश्चित करता है। इसे मनुष्य द्वारा स्पर्श नहीं किया जा सकता।
Software Package -
किसी विशेष कार्य के लिए निर्मित प्रोग्रामों का समूह जो प्रयोग के लिए एक साथ ही
उपलब्ध है।
Sort -
डाटा को वांछित क्रम में व्यवस्थित करना।
Source Program -
मशीन भाषा से अलग अन्य भाषा में लिखे गए प्रोग्राम।
Space -
अक्षरों के मध्य का रिक्त स्थान।
Spam -
इंटरनेट पर ई-मेल का प्रयोग कर किसी अवांछित विज्ञापन को दूसरे कम्प्यूटर तक
भेजना।
Special Character
- अक्षर या अंक के अलग कम्प्यूटर में प्रयुक्त विशेष कैरेक्टर।
Speech Synthesizer -
लिखित सूचना को ध्वनि संकेतों में बदलने के लिए प्रयुक्त उपकरण।
Spread Sheet -
अंकीय डाटा के प्रयोग के लिए तैयार सॉफ्टवेयर। इससे कम्प्यूटराइज्ड लेजर (खाता)
तैयार किया जाता है तथा कार्यस्थल रो और कॉलम में विभाजित होता है।
Stand by-
कम्प्यूटर की अवस्था जिसमें वह बहुत कम ऊर्जा लेते हुए निष्क्रिय बना रहता है,
पर तुरंत प्रयोग के लिए उपलब्ध रहता है। इसमें सूचनाएं हार्ड डिस्क
में संचित नहीं की जाती हैं।
Star Topology -
अनेक नोड केंद्रीय हब या होस्ट कम्प्यूटर से जुड़े होते हैं तथा इसी के सहारे संचार
स्थापित करते हैं।
Static Ram -
मेमोरी का प्रकार जो डाटा को विद्युत सप्लाई रहने तक ही स्टोर करती है।
Stick Keys -
दो या अधिक बटनों को एक साथ दबाने से बचने के लिए स्टिक बटन दबाकर दो या अधिक
बटनों को बारी-बारी से दबाकर समान कार्य लिया जा सकता है।
Storage Hiearchy
- गति, क्षमता और खर्च के आधार पर कम्प्यूटर
में प्रयोग की जाने वाली मेमोरी के प्रकार।
Stroke -
की-बोर्ड पर किसी बटन को दबाने की प्रक्रिया।
Sub Program -
किसी प्रोग्राम को छोटा हिस्सा जो किसी विशेष कार्य को सम्पन्न कराने में सक्षम
है।
Super Computer -
वह कम्प्यूटर जिसमें कई प्रोसेसर समान्तर क्रम में लगे होते हैं तथा यह उच्च
क्षमता वाले कम्प्यूटर होते हैं। इन्हें किसी विशेष प्रयोजन के लिए ही तैयार किया
जाता है।
Sub Script -
किसी अंक या अक्षर के बाद उनके नीचे कोई दूसरा अंक या अक्षर छोटे आकार में लिखना।
Surfing -
इंटरनेट पर अपने पसंद की वेबसाइट को खोजना।
Swapping -
डाटा व प्रोग्राम को डिस्क पर स्टोर करना तथा आवश्यकता पड़ने पर उसे मुख्य मेमोरी
में डालना।
Synchronous Communication -
डाटा संचारण की विधि जिसमें प्रेषक और प्राप्तकर्ता के बीच समन्वय स्थापित होना
आवश्यक है।
Syntax -
प्रोग्रामिंग भाषा में शब्दों और विराम चिन्हों की व्यवस्था के लिए बनाये गये
नियम।
System -
एकीकृत भागों का समूह जो किसी विशेष उद्देश्य के लिए संग्रहित किये जाते हैं।
कम्प्यूटर सिस्टम में हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर तथा मानव शामिल
होते हैं।
System Software -
प्रोग्रामों का समूह जो कम्प्यूटर सिस्टम के मूलभूत कार्यों को सम्पन्न करने तथा
उन्हें कार्य के लायक बनाए रखने के लिए प्रयुक्त होता है।
जरूर पढ़े - मॉनीटर क्या है इसके प्रकार With MCQ
[T]
Tab -
की-बोर्ड का बटन जो कर्सर को पूर्व निर्धारित मात्रा में कुदाते हुए आगे खिसकता
है।
Tape density -
डाटा की मात्रा जो इकाई लंबाई के टेप पर संग्रहित की जा सकती है। इसे कैरेक्टर
प्रति इंच में मापते हैं।
Tele Communication -
टेलीफोन लाइन के सहारे डाटा संचारण की व्यवस्था।
Template -
एक पूर्व निर्धारित प्रारूप जिसका प्रयोग नया डॉक्यूमेंट तैयार करने में किया जाता
है।
Terabyte (TB) -
मेमोरी का मात्रक; 1 टेराबाइट = 240 बाइट।
Teraflop -
1 ट्रिलियन (1012 या 10 खरब) अंकगणितीय गणनाएं प्रति सेकेंड।
Terminal -
की-बोर्ड व मॉनीटर, जो मुख्य कम्प्यूटर के
साथ कार्य करते हैं, संयुक्त रूप से टर्मिनल कहलाता है।
Text -
शब्दों,
अंको और प्रतीकों का समूह।
Throughput -
इकाई समय में कम्प्यूटर द्वारा किया गया उपयोगी प्रोसेसिंग।
Thumbnail -
किसी चित्र का लघु रूप जिसका प्रयोग विभिन्न चित्रों के बीच तेजी से कार्य करने के
लिए किया जाता है।
Time Slice -
टाइम शेयरिंग व्यवस्था में समय का छोटा हिस्सा जिसमें सीपीयू किसी विशेष कार्य को
सम्पन्न करता है। इसे टाइम स्लॉट या क्वांटम भी कहते हैं।
Time Sharing -
कई उपयोगकर्ताओं के एक साथ काम करने पर, सीपीयू
द्वारा प्रोग्रामिंग के लिए दिया जाने वाला निश्चित समय।
Tool -
सॉफ्टवेयर के संचालन को सरल बनाने के लिए प्रयुक्त निर्देशों का समूह।
Topology -
किसी कम्प्यूटर नेटवर्क में विभिन्न कम्प्यूटरों की स्थिति।
Touch Screen -
प्रयोग में आसान इनपुट उपकरण जिसमें स्क्रीन पर उपलब्ध विकल्पों में से एक का चयन
अंगुली द्वारा छूकर किया जाता है।
Track -
चुंबकीय डिस्क का संकेन्द्रित गोलाकार भाग जो डाटा स्टोर करने के लिए प्रयोग किया
जाता है।
Transducer -
एनालॉग सिग्नल को डिजिटल और डिजिटल सिग्नल को एनालॉग में परिवर्तित करने वाला
उपकरण।
Transistor -
अर्धचालक पदार्थों से बना एक इलेक्ट्रॉनिक स्विच जो दो बिंदुओं के बीच विद्युत
प्रवाह को नियंत्रित करता है।
Transponder -
संचार उपग्रह पर लगा उपकरण जो संकेतों को प्राप्त, परिवर्धित
व पुनः प्रेषित (Receive,
Amplify and Retransmit) करता है।
Trouble Shooting
- सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर में गलतियों को ढूढ़ना तथा उनका निदान खोजना।
Turn around time -
कम्प्यूटर को कार्य के प्रोसेसिंग का निर्देश देने और उसे सम्पन्न होने के बीच का
समय।
[U]
Ultra Large Scale Integration (ULSI) -
एक चिप पर 1 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों का
निर्माण।
Unbundled -
हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर तथा अन्य सुविधाओं को अलग-अलग
बेचना।
Undo -
विंडोज सॉफ्टवेयर में पूर्व में दिये निर्देशों के प्रभाव को समाप्त करना।
Uniform Resource Locator (URL) -
इंटरनेट पर साइट को खोजने के उद्देश्य से बनाया गया पता।
Uninterrupted Power Supply (UPS) -
कम्प्यूटर को लगातार निर्बाध विद्युत उपलब्ध कराने के लिए प्रयुक्त उपकरण। इसमें
बैटरी का प्रयोग किया जाता है।
Universal Gate -
NAND तथा
NOR गेट जो किसी भी
बुलियन परिपथ के निर्माण में सक्षम हैं।
Universal Product Code (UPS) -
बार कोड का एक प्रकार जिसका उपयोग उत्पादों पर नजर रखने के लिए किया जाता है।
Unix -
नेटवर्क उपयोग के लिए तैयार किया गया बहुउपयोगकर्ता, टाइम
शेयरिंग ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर।
Upload -
नेटवर्क में स्थानीय कम्प्यूटर से दूरस्थ कम्प्यूटर को फाइल भेजना।
Up Grade -
हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर को और अधिक सम्पन्न बनाने वाली प्रक्रिया।
Usenet -
इंटरनेट पर किसी सामान्य रुचि के विषय पर अपनी राय प्रकट करने की व्यवस्था।
User Friendly -
प्रोग्राम या कम्प्यूटर जिसे बिना पूर्व अनुभव के कम जानकर व्यक्ति द्वारा भी
आसानी से चलाया जा सकता है।
Utilities -
उपयोगकर्ता द्वारा कम्प्यूटर पर कुछ मूलभूत कार्यों को संपन्न करने के लिए बनाया
गया सॉफ्टवेयर जिससे कम्प्यूटर की कार्यक्षमता में वृद्धि हो।
UVEPROM -
स्थायी मेमोरी का एक प्रकार जिसमें डाटा या सूचना को पराबैंगनी किरणों (ultraviolet rays)
के प्रयोग से परिवर्तित किया जा सकता है।
जरूर पढ़े - कम्प्यूटर संबंधित फुल फार्म With MCQ
[V]
Very Large Scale Integration (VLSI)-
एक चिप पर 10,000 के करीब इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों का
निर्माण।
Video Conferencing -
दो अलग-अलग स्थान पर बैठे व्यक्तियों द्वारा कम्प्यूटर के माध्यम से श्रव्य व
दृश्य (Audio and Video) संचार
स्थापित करना।
Video Digitizer -
एक इनपुट डिवाइस जो वीडियो कैमरे के संकेत को डिजिटल संकेत में बदलकर कम्प्यूटर
में भेजता है।
Video Disk
- यह एक भंडारण युक्ति है, जिसमें डाटा वीडियों
के रूप में संग्रहित रहता है।
Video Display Terminal (VDT) -
इस टर्मिनल में इनपुट के लिए की-बोर्ड तथा आउटपुट के लिए केवल मॉनीटर का प्रयोग
किया जाता है।
Virus -
यह एक छोटा प्रोग्राम होता है, जिसके क्रियान्वयन
से कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर्स तथा प्रोग्रामों में दोष उत्पन्न हो जाता है।
Voice Recognition Device
- एक इनपुट उपकरण जो उपयोगकर्ता की आवाज पहचानकर ध्वनि को डाटा में बदलता
है।
Voice Reproduction
- एक आउटपुट उपकरण जो टेक्स्ट को पूर्व में रिकार्ड किये गये आवाज के आधार
पर ध्वनि में बदलता हे।
Volatile Memory -
मेमोरी का वह प्रकार जिसमें विद्युत सप्लाई बंद कर देने पर डाटा नष्ट हो जाता है।
[W]
Warm Boot -
कम्प्यूटर को मुख्य स्विच द्वारा पुनः ऑन करना।
Web Browser -
इस सॉफ्टवेयर के द्वारा इंटरनेट पर वेब साइट को आसानी से खोजा जा सकता है।
Web Client -
कोई कम्प्यूटर जो सर्वर के माध्यम से इंटरनेट से जुड़ सकता है।
Web Document -
वर्ल्ड वाइड वेब पर उपस्थित एचटीएमएल (HTML) डॉक्यूमेंट।
Web Page -
वर्ल्ड वाइड वेब (WWW)
पर
उपलब्ध प्रत्येक पृष्ठ।
Web Server -
हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल का प्रयोग कर इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध कराने
वाला कम्प्यूटर।
Web Site
- किसी व्यक्ति या संस्था से संबंधित इंटरनेट पर उपलब्ध विवरण।
Wide Area Network (WAN) -
यह बहुत से कम्प्यूटरों से मिलकर बना होता है, जिसका
विस्तृत क्षेत्र शहर, महाद्वीप अथवा पूरे देश में फैला होता
है।
Wild Card
- एक विशेष कैरेक्टर (*
या
?)जिसका प्रयोग
किसी अज्ञात कैरेक्टर के स्थान पर किया जा सकता है।
Wi-max -
लम्बी दूरी के लिए बेतार की सहायता से संचार उपलब्ध कराने की व्यवस्था।
Winchester disk -
डिस्क का एक समूह जिसे रीड/राइट हेड के साथ एक बक्से में बंद कर दिया जाता है।
Window -
कम्प्यूटर स्क्रीन का वह भाग, जिसके द्वारा उपयोगकर्ता
अपने विभिन्न कार्य सम्पन्न करता है।
Windows -
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा तैयार किया गया एक ऑपेरेटिंग सिस्टम जिसमें ग्राफिकल यूजर
इंटरफेस का प्रयोग किया जाता है।
Wireless Local Loop -
एक स्थानीय बेतार तकनीक जिसका प्रयोग संचार स्थापित करने के लिए किया जा रहा है।
Word Length
- कम्प्यूटर में प्रयुक्त किसी शब्द का आकार जिसे कैरेक्टर या बिट में
व्यक्त किया जाता है।
Word Processing -
शब्द संसाधनों से भरपूर डॉक्यूमेंट बनाने, उसे
संशोधित करने, संग्रहित करने तथा प्रिंट करने के लिए
प्रयुक्त सॉफ्टवेयर।
World Wide Web (WWW) -
हाइपर टैक्स्ट का प्रयोग कर इंटरनेट से जुड़े संसार भर के कम्प्यूटरों का विशाल
नेटवर्क।
Worm -
एक प्रकार का कम्प्यूटर वायरस जो मेमोरी में संग्रहित डाटा या प्रोग्राम को नष्ट
करता है।
Write Once Read Many (WORM) Disk -
प्रकाशीय डिस्क जिस पर सूचना एक बार लिखी जा सकती है,
पर उसे बार-बार पढ़ा जा सकता है।
[Z]
Zoom
- किसी चित्र या ग्राफिक्स को बड़ा कर देखने के लिए दिया गया आदेश।
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने कम्प्यूटर की शब्दावली | Computer Glossary In Hindi के बारे में जाना साथ ही computer glossary, computer glossary a to z, computer glossary in hindi, computer glossary pdf, computer glossary in hindi pdf, computer glossary terms, computer glossary words, computing glossary primary, computer glossary for beginners, computer hardware glossary, computer keywords glossary, computer sabdawali, computer ki glossary, computer ki glossary in hindi, computer ki shabdavali, computer shabdawali full form, access time in computer, accumulator in computer, active ceel in computer, digital computer in computer, disk operating system in computer, domain name in computer, dots per inch in computer, drop down menu in computer, electronic mail in computer, electronic pen in computer, ethernet in computer, expansion slot in computer,file transfer protocol in computer, fire wall in computer, floppy disk in computer, full duplex in computer, gateway in computer, graphical user interface in computer,half duplex in computer, hang in computer, hacker in computer, hard copy in computer, hard disk in computer, hardware in computer, hibernation in computer,home page in computer, hybrid network in computer, hybrid computer in computer,impact printer in computer, ink jet printer in computer, input device in computer,internet in computer, joystick in computer, light pen in computer, laser printer in computer, list processing in computer, local area network in computer, machine language in computer, optical disk in computer, page setup in computer, parallel processing in computer, personal computer in computer, plotter in computer,pointer in computer, printer in computer, processing in computer, programmer in computer, programming language in computer, random access memory in computer, read only memory in computer, real time processing in computer,register in computer, scanner in computer, search engine in computer, secondary memory in computer, software in computer, stand by in computer, spread sheet in computer, spam in computer, static ram in computer, stick keys in computer, super computer in computer, sub script in computer, surfing in computer, time sharing in computer, topology in computer, undo in computer, uninterrupted power supply in computer, uniform resource locator in computer, user friendly in computer, video disk in computer, virus in computer, web browser in computer, web client in computer, web page in computer, web server in computer, web site in computer, window in computer, word processing in computer, world wide web in computer,worm in computer, access time in hindi, accumulator in hindi, active cel in hindi, active device in hindi, active window in hindi, alphanumeric in hindi, analog computer in hindi, antivirus in hindi, application software in hindi, arithmetic logic unit in hindi, debugging in hindi, digital computer in hindi, disk operating system in hindi, domain name in hindi, dots per inch in hindi, drop down menu in hindi, electronic mail in hindi, electronic pen in hindi, ethernet in hindi, expansion slot in hindi, file transfer protocol in hindi, operating system in hindi, output device in hindi, optical disk in hindi, page setup in hindi, parallel processing in hindi, personal computer in hindi, plotter in hindi,topology in hindi, undo in hindi, uninterrupted power supply in hindi, uniform resource locator in hindi, user friendly in hindi, video disk in hindi, virus in hindi,web browser in hindi, web client in hindi बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
computer
ReplyDeletecomputer
ReplyDelete