कम्प्यूटर की कार्यप्रणाली | Computer Ki Karya Pranali | With MCQ
कम्प्यूटर की कार्यप्रणाली | Computer Ki Karya Pranali
![]() |
Click Here To Join Telegram Group |
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में कम्प्यूटर से
सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share
कर रहे हैं वह कम्प्यूटर की
कार्यप्रणाली | Computer Ki
Karya Pranali की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी
परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
कम्प्यूटर की कार्यपद्धति | Function of Computer
किसी भी कम्प्यूटर को
कार्य करने के लिए दो चीजो की जरूरत होती है- हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर
1.
हार्डवेयर (Hardware) -
कम्प्यूटर मशीन तथा कलपुर्जों को हार्डवेयर कहा जाता हैं। हार्डवेयर कम्प्यूटर की
भौतिक संरचना है। (hardware in hindi) वस्तुतः
वे सभी चीजें जिन्हें हम देख व छू सकते हैं, हार्डवेयर
के अंतर्गत आते हैं। जैसे- सिस्टम यूनिट, मॉनीटर, प्रिंटर, की-बोर्ड, माउस,
मेमोरी डिवाइस आदि। (hardware kise kahate
hain)
2.
साफ्टवेयर (Software) - हार्डवेयर कोई भी कार्य स्वयं संपादित नहीं कर सकता। किसी भी कार्य को संपादित
करने के लिए हार्डवेयर को निर्देश दिया जाना आवश्यक है। यह कार्य साफ्टवेयर द्वारा
किया जाता है। (software kya hai)
साफ्टवेयर प्रोग्रामों,
नियमों व अनुदशों का वह समूह है, जो कम्प्यूटर
सिस्टम के कार्यों को नियंत्रित करता है तथा कम्प्यूटर के विभिन्न हार्डवेयर के
बीच समन्वय स्थापित करता है। (software in hindi) साफ्टवेयर
यह निर्धारित करता है कि हार्डवेयर कब और कौन-सा कार्य करेगा। साफ्टवेयर को हम देख
या छू नहीं सकते। इस प्रकार, अगर हार्डवेयर इंजन
है तो साफ्टवेयर उसका ईंधन। (software kise kahate
hain)
जरूर पढ़े - कम्प्यूटर मेमोरी क्या है एवं इसके प्रकार With MCQ
कम्प्यूटर की
कार्यप्रणाली (Working Principle of Computer)
कम्प्यूटर
की कार्यप्रणाली को मोटेतौर पर पांच भागों में बांटा जाता है जो हर प्रकार
के कम्प्यूटर के लिए आवश्यक है-
1.
इनपुट (Input) -
कम्प्यूटर में डाटा तथा अनुदेशों (Data and Instructions) को
डालने का कार्य इनपुट कहलाता है। इसे इनपुट यूनिट द्वारा संपन्न किया जाता है। (input
unit in hindi)
2.
भंडारण (Storage) - डाटा तथा अनुदेशों को मेमोरी यूनिट में स्टोर
किया जाता है ताकि आवश्यकतानुसार उनका उपयोग किया जा सके। कम्प्यूटर द्वारा
प्रोसेसिंग के पश्चात प्राप्त अंतरिम तथा अंतिम परिणामों (Intermediate and
final results) को भी मेमोरी यूनिट में स्टोर किया जाता है। (storage
unit in hindi)
3.
प्रोसेसिंग (Processing) - इनपुट द्वारा प्राप्त डाटा पर अनुदेशों के
अनुसार अंकगणितीय व तार्किक गणनाएं (Arithmetical and Logical Operations)
कर उसे सूचना में बदला जाता है। तथा वांछित कार्य संपन्न किए
जाते हैं। (processing unit in hindi)
4.
आउटपुट (Output) - कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेसिंग के पश्चात सूचना
या परिणामों को उपयोगकर्ताओं के समक्ष प्रदिर्शित करने का कार्य आउटपुट कहलाता है।
इसे आउटपुट यूनिट द्वारा संपन्न किया जाता है। (output
unit in hindi)
5.
कंट्रोल (Control) - विभिन्न प्रक्रियाओं उपकरणों, अनुदेशों और सूचनाअें को नियंत्रित करना और उनके बीच तालमेल स्थापित करना
कंट्रोल कहलाता है। (control unit in hindi)
कम्प्यूटर
हार्डवेयर के मुख्य भाग (Main
Components of Computer)
कम्प्यूटर
की आंतरिक संरचना विभिन्न कम्प्यूटरों में अलग-अलग हो सकती है,
पर कार्यपद्धति के आधार पर इन्हें निम्नलिखित भागों में बांटा जा
सकता है- (hardware ke bhag)
1. इनपुट
यूनिट (Input Unit)
2. भंडारण
यूनिट या मेमोरी (Storage Unit or Memory)
(i) प्राथमिक या मुख्य मेमोरी (Primary
or Main Memory)
(ii) द्वितीयक या सहायक मेमोरी
(Central Processing Unit)
3. सिस्टम
यूनिट (System Unit)
(i) मदर बोर्ड (Mother
Board)
(ii) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(Central Processing Unit)
4. आउटपुट
यूनिट (Output Unit)
1.
इनपुट यूनिट (Input Unit) - डाटा, प्रोग्राम,
अनुदेश (Instruction) और निर्देशों (Commands)
को कम्प्यूटर में डालने के लिए प्रयोग की जाने वाली विद्युत
यांत्रिक युक्ति को इनपुट डिवाइस कहलाता है। इनपुट यूनिट उपयोगकर्ता से डाटा और
अनुदेश प्राप्त कर उसे डिजिटल रूप में परिवर्तित करता है। तथा प्रोसेसिंग के लिए
प्रस्तुत करता है। चूंकि कम्प्यूटर केवल बाइनरी संकेतों (0
और 1 या ऑन और ऑफ) को समझ सकता है अतः सभी इनपुट डिवाइस
इनपुट इंटरफेस की मदद से डाटा व अनुदेशों को बाइनरी संकेत में बदलते हैं। इनपुट
यूनिट द्वारा निम्न कार्य किए जाते हैं। (input
unit kise kahate hain)
o यह
उपयोगकर्ता द्वारा दिए निर्देशों (Instructions) तथा डाटा (Data) को पढ़ती या स्वीकार करता हैं।
o यह
निर्देशों और डेटा को कम्प्यूटर द्वारा स्वीकार किए जाने वाली बाइनरी कोड में
बदलती है।
o यह
बदले हुए रूप में इन निर्देशों और डेटा को आगे की प्रोसेसिंग के लिए कम्प्यूटर को
भेज देता है। (input device ke karya)
जरूर पढ़े - इनपुट डिवाइस क्या है एवं इसके प्रकार With MCQ
2. भंडारण यूनिट या मेमोरी (Storage Unit or Memory) - डाटा और अनुदेशों को प्रोसेस करने से पहले मेमोरी में रखा जाता है। प्रोसेस द्वारा प्राप्त अंतरिम और अंतिम परिणामों को भी मेमोरी में रखा जाता है। (storage unit kise kahate hain)
मेमोरी को मुख्यतः दो
भागों में बांटा जाता है- (storage unit ke prakar)
(i)
प्राथमिक या मुख्य मेमोरी (Primary
or Main Memory) - इसे आंतरिक मेमारी
(Internal Memory) या मुख्य मेमोरी (Main Memory) भी कहा जाता है। यह सीपीयू से सीधे जुड़ी होती है। इसका अर्थ है कि सीपीयू
इसमें स्टोर किए गए निर्देशों को लगातार पढ़ता रहता है और उनका पालन करता रहता है।
इसके साथ ही कोई डेटा जिस पर सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। वह भी इसमें स्टोर
किया जाता है। (primary memory in hindi)
प्राइमरी मेमोरी में किसी समय चल रहें
प्रोग्राम/प्रोग्रामों तथा उनके इनपुट डेटा और आउटपुट का अस्थाई रूप से कुछ समय के
लिए स्टोर किया जाता है जैसे ही उनकी आवश्यकता समाप्त हो जाती है,
उन्हें हटाकर दूसरे डेटा या प्रोग्राम उस जगह रखे जा सकते हैं।
प्राइमरी मेमोरी का आकार सीमित होता है परन्तु इनकी गति बहुत तेज होती है। (primary
memory kya hai in hindi)
सेमीकण्डक्टर रजिस्टर
(Register), कैश (Cache), रॉम (Rom), तथा रैम (Ram)
प्राथमिक मेमोरी के उदाहरण हैं। इनमें रजिस्टर या कैश मेमोरी सीपीयू
या माइक्रोप्रोसेसर की भीतर बने होते हैं, जबकि ROM और RAM मदरबोर्ड पर लगे होते हैं। सीपीयू का सीधा
संपर्क कैश मेमोरी से ही होता है। (primary memory of
computer)
(a)
रजिस्टर (Register)
- यह सीपीयू (Central
Processing Unit) या माइक्रो प्रोसेसर के साथ निर्मित अत्यंत तीव्र
गति वाली प्राथमिक मेमोरी हैं। इसे सीपीयू की कार्यकारी मेमोरी (Working Memory)
भी कहा जाता है। सीपीयू रजिस्टर में स्थित डाटा को ही प्रोसेस कर
पाता है। अतः डाटा तथा अनुदशों को प्रोसेसिंग से पहले रजिस्टर में स्थानान्तरित
किया जाता है। रजिस्टर मेमोरी का एक्सेस टाइम 1-2 नैनो
सेकेण्ड हो सकता है। (register memory in hindi)
(b)
कैश मेमोरी (Cache Memory) -
कैश मेमोरी सीपीयू से सीधे जुड़ा होता है। अतः कैश मेमोरी से सीपीयू तक डाटा ले
जाने के लिए कम्प्यूटर मदरबोर्ड के सिस्टम बस का प्रयोग नहीं करना पड़ता। अतः डाटा
स्थानान्तरण की गति तीव्र होती है। सीपीयू वांछित सूचना के लिए सबसे पहले कैश
मेमोरी की तलाश करता है। (cache memory in hindi)
अगर वांछित सूचना कैश मेमोरी में नही मिलती तो इसे RAM/ROM में खोजा जाता है। कैश मेमोरी सीपीयू तथा मुख्य मेमोरी (Main
Memory) की बीच बफर (Buffer) का काम करता है।
कैश मेमारी अत्यंत तीव्र होने के कारण अधिक महंगी होती है। कैश मेमोरी का एक्सेस
टाइम 2-10 नैनो सेकेण्ड तक हो सकता है। (cache
memory kya hai in hindi)
(c)
रोम (ROM-
Read Only Memory) -
यह वह मेमोरी है जिसमें डेटा पहले से भरा जा चुका होता है और जिसे हम केवल पढ़ सकते
हैं। हम उसे हटा या बदल नहीं सकते। वास्तव में रोम चिप बनाते समय ही उसमें कुछ
आवश्यक प्रोग्राम और डेटा लिख दिए जाते हैं जो स्थाई होते हैं। जब कम्प्यूटर की
बिजली बन्द कर दी जाती है, तब भी रोम चिप में भरी
हुई सूचनाएँ सुरक्षित बनी रहती हैं। (rom in hindi) रोम
चिपों का उपयोग सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरणों; जैसे-
कैलकुलेटर, वीडियो गेम, डिजिटल कैमरा
आदि में किया जाता है। पुराने पर्सनल कम्प्यूटरों में रोम मेमोरी में
बेसिक-इनपुट-आउटपुट सिस्टम (BIOS- Basic Input Output System) भी स्टोर किए जाते थे। जो पीसी के हार्डवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच
अनुवादक (Translator) का कार्य करते थे। (rom
kise kahate hain)
(d)
रैम (RAM-
Random Access memory) -
रैम एक सेमीकण्डक्टर मेमोरी चिप है जिसे मदरबोर्ड पर बने मेमोरी स्लॉट (Slot)
में लगाया जाता है। यह एक अस्थायी (Volatile) प्राथमिक
मेमोरी है। इसमें डाटा का एक्सेस टाइम डाटा की भौतिक स्थिति पर निर्भर नहीं करता। (ram
in hindi) अतः इसकी गति तीव्र होती है। प्रोसेसिंग
के दौरान डाटा और अनुदेशों को सहायक मेमोरी से लाकर रैम में स्टोर किया जाता है।
सीपीयू इन्हें रैम से प्राप्त करता है तथा डाटा प्रोसेसिंग करता है। किसी अंतिम
परिणाम को अस्थायी तौर पर रैम में स्टोर किया जाता है। (ram
kise kahate hain)
(e)
सीमॉस चिप (C-MOS
Chip- Complementary Metal Oxide Semiconductor Chip) -
कम्प्यूटर में कुछ सूचनाएं तथा सेटिंग्स लगातार परिवर्तित होती रहती हैं,
पर कम्प्यूटर को उन्हें अद्यतन (update) करते
रहना होता है। यदि किसी पर्सनल कम्प्यूटर को कुछ समय या दिन के बाद ऑन किया जाए,
तो भी वह वर्तमान का सही समय और दिन बताता है। ऐसी सूचनाएं C-MOS
चिप मेमोरी में स्टोर की जाती है। (cmos
chip full form)
(ii)
द्वितीयक या सहायक मेमोरी (Secondary
or Auxiliary Memory) - डाटा, साफ्टवेयर तथा अंतिम परिणामों को स्थायी रूप से मेमारी में संग्रहित किया
जाता है। कम्प्यूटर प्रोसेसर द्वारा डाटा प्रोसेस से पहले सहायक मेमोरी से मुख्य
मेमोरी में लाया जाता है। (secondary memory in
hindi) सहायत मेमोरी में कम खर्च में विशाल डाटा स्टोर करने
की क्षमता होती है। यह एक स्थायी (Non Volatile) मेमोरी है, जिसमें कम्प्यूटर को बंद कर देने या
विद्युत उपलब्ध न होने पर भी डाटा नष्ट नहीं होता है। चुंबकीय डिस्क (Magnetic
Disk), ऑप्टिकल डिस्क (Optical Disk), हार्ड
डिस्क (Hard Disk) आदि सहायक मेमोरी के उदारण हैं। (secondary
memory kya hai in hindi)
3.
सिस्टम यूनिट (System Unit) - किसी पर्सनल कम्प्यूटर का सिस्टम यूनिट उसका
मुख्य हार्डवेयर है। सिस्टम यूनिट एक बॉक्स की तरह होता है। इनपुट और आउटपुट
डिवाइस के अतिरिक्त कम्प्यूटर के सभी हार्डवेयर सिस्टम यूनिट में ही स्थित होते
हैं। सिस्टम यूनिट में मुख्यतः पॉवर सप्लाई यूनिट (Power Supply Unit), मदरबोर्ड (Mother Board), सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central
Processing Unit) या माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor), मुख्य मेमोरी (Main memory) तथा कई पोर्ट होते हैं। (system
unit in hindi)
(i)
मदरबोर्ड (Mother Board) - एक कम्प्यूटर सिस्टम के विभिन्न बोर्डों में
सर्वाधिक महत्वपूर्ण या मेन बोर्ड होता है। वर्ष 1974 में,
माइक्रो कम्प्यूटरों के निर्माण के प्रारम्भ से ही उनके सभी
अनिवार्य इलेक्ट्रॉनिक अवयवों को एक ही छपे हुए सर्किट बोर्ड पर लगाया जाता है
जिसे मदरबोर्ड कहा जाता है। (mother
board in hindi)
मदरबोर्ड किसी कम्प्यूटर का मुख्य सर्किट
बोर्ड है। संपूर्ण कम्प्यूटर मदर बोर्ड के इर्द-गिर्द ही घूमता है। मदर बोर्ड पर
सीपीयू (Central
Processing Unit), रॉम (ROM)
चिप, रैम (RAM) चिप, मेमोरी
आदि उपकरण लगे होते हैं। कम्प्यूटर के अन्य उपकरण, जैसे-
इनपुट, यूनिट, आउटपुट यूनिट, हार्ड डिस्क ड्राइव, सीडी ड्राइव, साउण्ड कार्ड, वीडियो कार्ड आदि मदर बोर्ड से ही
जुड़े होते हैं। भविष्य में हार्डवेयर उपकरणों को जोड़ने के लिए मदरबोर्ड पर
एक्सपेंशन स्लॉट (Expansion Slots) भी बने होते हैं। (mother
board kya hota hai)
बस
(BUS)
- सीपीयू डेटा,
निर्देश तथा सूचना (Data, Instruction and Information) को कम्प्यूटर के विभिन्न अवयवों तथा पैरीफैरल डिवाइसे़ज (Peripheral
Devices) को भेजता है। इस आवागमन के लिए विभिन्न बसें प्रयोग की
जाती है। कम्प्यूटर में अनेक बसें होती हैं जो विभिन्न कार्यों के लिए प्रयुक्त
होती है। वास्तव में बस एक संप्रेषण माध्यम (Transmission Medium) है। (bus in computer in hindi)
बस के प्रकार
(Typed
of BUS) - किसी कम्प्यूटर में
अनेक बसें होती हैं, जिन्हें दो भागों
में बाँटा जा सकता है। (types of buses in computer)
(a)
आंतरिक बस (Internal
Bus) - मदरबोर्ड पर लगे
उपकरणों की बीच डाटा तथा संकेतों का आदान-प्रदान आंतरिक बस द्वारा किया जाता है।
इसमें डाटा स्थानान्तरण की गति तीव्र होती है। सिस्टम बस को तीन भागों- डाटा बस (Data
Bus), बस (Address Bus) तथा कंट्रोल बस (Control
Bus) में बांटा जाता है। (internal bus in
computer)
(b)
बाह्य बस (External
Bus) - बाह्य बस कम्प्यूटर के
पेरीफेरल डिवाइस जैसे- की-बोर्ड, माउस, मॉनीटर, प्रिंटर, हार्ड डिस्क,
सीडी ड्राइव आदि को मदरबोर्ड के साथ जोड़ता है। इसमें डाटा
स्थानान्तरण की गति अपेक्षाकृत धीमी होती है। (external
bus in computer)
(ii)
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central
Processing Unit) - सीपीयू (CPU) कम्प्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित, निर्देशित
तथा समन्वित (Control, Supervise, and Co-ordinate) करता है।
डाटा को निर्देशानुसार प्रोसेस करने का कार्य भी सीपीयू ही करता है। (cpu
in hindi) सीपीयू को कम्प्यूटर का हृदय या मस्तिष्क (Heart
or Brain of Computer) भी कहा जाता है। सीपीयू को वास्तव में सघन
इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (IC Chip) है जिसे माइक्रो प्रोसेसर
भी कहा जाता है। (cpu kya hai)
सीपीयू स्टोर्ड प्रोग्राम इंसट्रक्शन्स (Stored
Program Instructions) के आधार पर काम करता है। प्रोसेसिंग से पहले
डाटा व निर्देशों को सीपीयू में बने रजिस्टर में अस्थायी तौर पर स्टोर किया जाता
है। सीपीयू रजिस्टर में स्थित निर्देशों के अनुसार ही डाटा प्रोसेसिंग के लिए
अंकगणितीय तथा तार्किक कार्यवाहियॉं (Mathematical and Logical Operations)करता है। डाटा प्रोसेसिंग के सभी कार्य सीपीयू द्वारा ही संपन्न किये जाते
हैं। (cpu ka full form)
सीपीयू
के प्रमुख तीन अवयव निम्नलिखित हैं। (cpu ke parts in hindi)
(a)
कंट्रोल यूनिट (Control
Unit) - इस भाग का कार्य सबसे
ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। यह कम्प्यूटर के सभी भागों के कार्यों पर नज़र रखता है
और उनमें परस्पर तालमेल बैठाने के लिए उचित आदेश भेजता है। (control
unit in hindi) इसका प्रमुख और पहला कार्य यह है कि हम
जिस प्रोग्राम का पालन कराना चाहते हैं, यह उसे मेमोरी
में से क्रमशः पढ़कर उसका विश्लेषण (Analysis) करता है और
उसका पालन कराता है। किसी आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए वह कम्प्यूटर के
दूसरे सभी भागों को उचित निर्देश जारी करता है। कंट्रोल यूनिट को कम्प्यूटर का
नाड़ी तंत्र (Nerve System) कहा जाता है। (control
unit kise kahate hain)
उदाहरण के लिए,
मेमोरी को आदेश दिया जा सकता है कि वह कोई डेटा किसी स्थान पर स्टोर
कर दे या वहाँ से उठाकर (पढ़कर) एएलयू (ALU) में भेज दे।
कम्प्यूटर के सभी भागों में तालमेल बनाकर प्रोग्रामों का ठीक-ठाक पालन कराना इसी इकाई
का दायित्व है। (control unit in computer)
इस प्रकार सीपीयू की सभी यूनिटों द्वारा
आपसी सहयोग से उपयोगकर्ता द्वारा बताए गए कार्य किए जाते हैं। इसके लिए जब भी किसी
इनपुट की आवश्यकता होती है। वह किसी इनपुट यूनिट से ले लिया जाता है और जो परिणाम
या सन्देश आते हैं, उन्हें किसी आउटपुट यूनिट
को भेज दिया जाता है। (control unit ke karya in hindi)
(b)
अरिथमैटिक एण्ड लॉजिक यूनिट
(ALU-
Arithmetic and Logical Unit) -
एलयू सीपीयू का वह भाग है जिसके द्वारा डाटा प्रोसेसिंग का वास्तविक काम किया जाता
है। यह डाटा पर कंट्रोल यूनिट से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी प्रकार की
गणितीय (Mathematical)
तथा (Logical) कार्यवाहियाँ करता है। (alu
in hindi)
एएलयू को दो भागों एयू (AU-
Arithmetic Unit) तथा एलयू (LU- Logical Unit) में बांटा जाता है। (alu ka full form) एयू
(AU)
डाटा पर मूलभूत अंकगणितीय गणनाए जैसे- जोड़, घटाव,
गुणा, भाग आदि संपन्न करता है। वहीं दूसरी तरफ
एलयू (LU- Logical Unit) डाटा पर तार्किक कार्य (Logical
Operations) जैसे- बड़ा है, छोटा है, बराबर है आदि संपन्न करता है। इस प्रकार, अरिथमेटिक
एंड लॉजिक यूनिट डाटा पर अंकगणितीय गणनाएं तथा तुलना का काम करता है। (alu
kya hota hai)
(c)
रजिस्टर्स (Registers)
- रजिस्टर एक ऐसा उपकरण
या साधन है, जिसमें डेटा स्टोर किया जाता है। रजिस्टर्स
बहुत तेज गति वाले अस्थाई स्टोरेज युक्ति है। (register
memory in hindi)
मेमोरी के अनुक्रम (Memory Hierarchy) में रजिस्टरों का स्थान सबसे ऊँचा होता है और ये सीपयू को किसी डेटा का उपयोग करने के लिए सबसे तीव्र मार्ग देते हैं। किसी प्रोग्राम के क्रियान्वयन को सबसे तीव्र गतिशीलता प्रदान करने के रजिस्टरों का व्यापक प्रयोग किया जाता है। (register kya hota hai)
4.
आउटपुट यूनिट (Output Unit) - डेटा तथा निर्देशों को परिणाम के रूप में
प्रदर्शित करने के लिए जिन यूनिट्स का उपयोग किया जाता है, उन्हें
आउटपुट यूनिट कहते है। आउटपुट यूनिट का कार्य यह है कि कम्प्यूटर से प्राप्त होने
वाले परिणामों को जो बाइनरी कोड में होते हैं। हमारे लिए उचित संकेतों या भाषा तथा
चित्र में बदलकर हमें उपलब्ध करता है। (output unit in hindi) अर्थात
यह कम्प्यूटर द्वारा दिए गए परिणामों को स्वीकार करता है,
जोकि बाइनरी कोड के रूप में होते हैं और जिन्हें हमारे लिए समझना
कठिन होता है। यह उन कोड के रूप में दिए गए परिणामों को हमारे द्वारा पढ़ने या
समझने योग्य रूप में बदल देता है। यह बदले हुए रूप में परिणामों को हमारे समक्ष
प्रस्तुत करता है या छाप देता है। (output unit kise
kahate hain)
कम्प्यूटर सिस्टम
के कार्यक्षमता की माप (Measuring
the performance of a Computer System)
1.
रेस्पांस टाइम (Response
Time) - मल्टी टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम
में कम्प्यूटर अपना थोड़ा-थोड़ा समय सभी कार्यों के प्रोसेसिंग के लिए कार्य दिए
जाने तथा सीपीयू द्वारा उस कार्य को संपादित करने के लिए की गई पहली प्रतिक्रिया
के बीच का समय रेस्पांस टाइम कहलाता है। बेहतर कार्यक्षमता के लिए रेस्पांस टाइम
कम होना चाहिए। (what is response time in computer)
2.
टर्न अराउण्ड टाइम
(Turn
Around Time) - कम्प्यूटर को
प्रोससिंग के लिए कार्य दिए जाने तथा कम्प्यूटर द्वारा उसे पूरा कर अंतिम परिणाम
देने के बीच का समय टर्न अराण्ड टाइम कहलाता है। बेहतर कार्यक्षमता के लिए टर्न
अराउण्ड टाइम कम होना चाहिए। (what is term around time in
computer)
3.
थ्रूपुट (Throughput)
- प्रति इकाई समय में
कम्प्यूटर द्वारा संपादित एक गए उपयोगी प्रोसेसिंग की संख्या थ्रुपुट कहलाती है।
अधिक थ्रुपुट बेहतर कार्यक्षमता को इंगित करता है पर यह प्रोसेस किए गए कार्य के
प्रकार पर भी निर्भर करता है। (what is throughput in computer)
कम्प्यूटर की
कार्यपद्धति के महत्वपूर्ण तथ्य (Some Important Facts)
o मदरबोर्ड
पर चिप (Chip)
के कनेक्टिंग प्वाइंटस को सॉकेट्स (Sockets) कहते
है।
o किसी
डिजिटल कम्प्यूटर की कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit) को क्लॉक कहते है।
o इन्स्ट्रक्शन
कोड बिट्स का एक ऐसा समूह होता है जो कम्प्यूटर को किसी विशेष कार्य करने को कहता
है।
o एक
युक्ति द्वारा डेटा एवं निर्देशों को लोकेट करने तथा उसे सीपीयू तक पहुंचाने में
लिए गए समय को एक प्रोसेसिंग चक्र कहते है।
o कम्प्यूटर
बस (Bus)
कम्प्यूटर के अंदर बना मुख्य सड़क (Highway) है
जिस पर डाटा तथा सूचनाएं तेजी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाती है।
o मशीन
साइकिल (Machine
cycle) ये वह समय है जो दो ऑपरेण्ड को रजिस्टर्स से लाकर उन पर
एएलयू ऑपरेशन (ALU Operation) करके परिणाम को वापस रजिस्टर
में स्टोर करने में प्रयोग होता है।
o किसी
कम्प्यूटर के कार्य निष्पादन करने की क्षमता (Performance) उसके रजिस्टर्स, रैम तथा कैश मेमारी (Register,
RAM & Cache memory)के आकार तथा सिस्टम क्लॉक (System
Clock) की गति पर निर्भर करती है।
o बफर
(Buffer)
यह एक अस्थाई स्टोरेज क्षेत्र है, जो कि रैम (RAM)
में होता है। इसमें डेटा को एक जगस से दूसरी जगह स्थानान्तरित करने
के लिए रखा जाता है। कम्प्यूटर में जब डेटा डालते हैं तो वह सबसे पहले बफर में ही
स्टोर होता है।
कम्प्यूटर की
कार्यपद्धति के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Input Device MCQ QUIZ)
computer
ki karya pranali mcq in hindi, computer ki karya paddhati mcq in hindi, computer
systmem mcq, computer ki karya pranali objective question
1. कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव में कौन शामिल नहीं है ?
2. कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है ?
3. कम्प्यूटर के संदर्भ में एएलयू (ALU) का तात्पर्य है।
4. इनपुट का आउटपुट में रूपातरण किसके द्वारा किया जाता है ?
5. कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है।
6. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का मुख्य घटक है।
7. कम्प्यूटर में जाने वाले डाटा को क्या कहते हैं ?
8. सीपीयू का कौन सा भाग आकलन करता है और निर्णय लेता है ?
9. एक इलेक्ट्रानिक डिवाइज जो डाटा को इन्फार्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है, कहलाता है ?
10. बस (Bus) क्या है ?
11. सीपीयू के कार्य हैं।
12. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है।
13. सीपीयू (CPU) का पूर्ण रूप है।
14. कमांड्स (Commands) को ले जाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
15. सीपीयू का वह भाग जो कम्प्यूटर के अन्य सभी उपकरणों की गतिविधियों को समन्वित (Coordinate) तथा नियंत्रित (Control) करता है, कहलाता है ?
16. कम्प्यूटर द्वारा दिया गया परिणाम है।
17. कम्प्यूटर में सभी तार्किक (Logical) तथा अंकगणितीय परिकलन (Arithmetic Calculations) किसके द्वारा किये जाते हैं ?
18. CPU ..........होता है ?
19. बुनियादी कम्प्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में ............. शामिल है।
20. .............. मदरबोर्ड पर सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जो को जोड़ता है।
21. प्रोसेसर, इनपुट/आउटपुट डिवाइस और मेमोरी के काम मे समन्वय बिठाने के लिये सिग्नल भेजने या प्राप्त करने के लिये कौन सी बस प्रयुक्त होती है।
22. CPU को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
23. कम्प्यूटर सिस्टम की घड़ी ...........
24. कम्प्यूटर घड़ी (System Clock)की स्पीड की गणना की जाती है।
25. CU किस डिवाइस को कण्ट्रोल करता है ?
26. पर्सनल कम्प्यूटर के मदरबोर्ड पर विभिन्न घटक इलेक्ट्रिकल कंडक्टिंग लाइनों के सेट से आपस में जुड़े रहते हैं। इन लाइनों को कहते हैं ?
27. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को ............ में बदलना है।
28. मदरबोर्ड के कम्पोनेन्ट (उपकरणों) के बीच सूचना ............ के माध्यम से ट्रेवेल करता हैं।
29. कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
30. सिस्टम यूनिट में रीसेट बटन का प्रयोग किया जाता हैं।
31. निम्न में से CPU का भाग नहीं है ?
32. डाटा कहाँ भेजना है या कहाँ से लिया जाना है इसके लिये कौन सी बस प्रयुक्त होती है।
33. कम्प्यूटर के प्रोसेसर की गति को निम्नलिखित में से किसमें मापा जाता हैं।
34. एक बॉक्स, जिसमें कम्प्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होते हैं, कहलाता है ?
35. सीपीयू में कंट्रोल मेमोरी और ............. यूनिट होते है ?
36. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं करता है ?
37. .......... इनपुट को आउटपुट में रूपांतरित करता है ?
38. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
39. प्राथमिक या मुख्य मेमोरी होती है ?
40. बस तीन प्रकार के होते है इनके नाम बताइये।
41. शब्द परास (Word Length) अधिक होने से कम्प्यूटर की गति ............. ?
42. कम्प्यूटर का वह कौनसा पार्ट है, जो कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर को एक्सीक्यूट करने का काम करता है ?
43. प्रोसेस को पूरा होने में जो समय लगता है उस समय को क्या कहा जाता है ?
44. वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को इनफार्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है वह क्या कहलाता है ?
45. सीपीयू (CPU) की गति को प्रभावित करने वाले कारक हैं ?
46. निम्न में से CPU के प्रकार है ?
47. कम्प्यूटर के किस भाग को नर्व सिस्टम (Nerve System) कहते है ?
48. CPU की क्षमता को किसमे मापा जाता है ?
49. वह डिवाइस जो CPU से कनेक्ट नहीं होती है क्या कहलाती है ?
50. प्रोसेसर दूसरे उपकरणों से किसकी मदद से जुड़ा होता है।
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने कम्प्यूटर की कार्यप्रणाली | Computer Ki Karya Pranali के बारे में जाना साथ ही hardware in hindi, hardware kise kahate hain, software kya hai, software in hindi, software kise kahate hain, input unit in hindi, working principle of computer, storage unit in hindi, processing unit in hindi, arithmetical and logical operations, output unit in hindi, control unit in hindi, hardware ke bhag, input unit, storage unit or memory, primary or main memory, central processing unit, system unit, mother board, central processing unit, output unit, input unit kise kahate hain, input device ke karya, storage unit kise kahate hain, storage unit ke prakar, primary memory in hindi, primary memory kya hai in hindi, primary memory of computer, register memory in hindi, cache memory in hindi, cache memory kya hai in hindi, rom in hindi, rom kise kahate hain, ram in hindi, ram kise kahate hain, cmos chip full form, secondary memory in hindi, secondary memory kya hai in hindi, system unit in hindi, mother board in hindi, mother board kya hota hai, bus in computer in hindi, internal bus in computer, external bus in computer, cpu kya hai, cpu ka full form, cpu ke parts in hindi, control unit in hindi, control unit kise kahate hain, control unit in computer, control unit ke karya in hindi, alu in hindi, alu kya hota hai, register memory in hindi, register kya hota hai, output unit kise kahate hain, what is response time in computer, what is term around time in computer, what is throughput in computer, types of input devices, बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments