शाजापुर जिले का सामान्य ज्ञान | Shajapur District Gk in hindi | With MCQ
शाजापुर
जिले का सामान्य ज्ञान | Shajapur District Gk in hindi | Shajapur
in hindi
Click Here To Join Telegram Group |
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में 'मध्यप्रदेश के सामान्य ज्ञान' से सम्बंधित प्रश्न
पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह शाजापुर जिले का सामान्य
ज्ञान | Shajapur District Gk
in hindi | Shajapur in hindi की है. यह पोस्ट विभिन्न
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
शाजापुर जिला एक
नजर में (Shajapur Jile ka Samanya Gyan)
Studyfundaaa |
शाजापुर जिले के महत्वपूर्ण तथ्य (Shajapur District in hindi)
o शाजापुर
जिला मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग के अंतर्गत आता है। (shajapur
kis sambhag me hai)
o उज्जैन
संभाग के अंतर्गत 7 जिले उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर,
नीमच, आगर मालवा आते है।
o शाजापुर
जिले का गठन राज्य पुनगर्ठन अधिनियम के तहत 1 नवंबर,
1956 किया गया था।
o शाजापुर
जिले का कुल क्षेत्रफल 3460.4 वर्ग किलोमीटर है। (area
of shajapur district)
o शाजापुर
जिला प्रदेश के मध्य-पश्चिम भाग में स्थित एक भू-आवेष्ठित जिला है,
जिसकी सीमा किसी अन्य राज्य से नहीं लगती है।
o शाजापुर
जिले के अंतर्गत 7 तहसीलें है, जिनमें शाजापुर, मोमन बड़ोदिया, गुलाना, शुजालपुर, कालापीपल,
अवंतिपुर बडोदिया, पोलायकला शामिल है। (shajapur
jile mein kitni tehsil hai)
o शाजापुर
जिले के अंतर्गत 3 विधानसभा क्षेत्र आते है,
जिनमें शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल शामिल है।
o शाजापुर
जिले (Shajapur Jila) की
सीमा मध्यप्रदेश के अन्य 5 जिलों राजगढ़,
आगर मालवा, उज्जैन, देवास,
सिहोर जिले से लगती है।
o शाजापुर
जिला पूर्व में सिहोर जिले से, दक्षिण में देवास
जिले से, पश्चिम में उज्जैन जिले से, उत्तर
में आगर-मालवा तथा राजगढ़ जिले से घिरा हुआ है।
जरूर पढ़े - मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान विस्तार से
जरूर पढ़े - मध्यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्तार से
o शाजापुर
जिला आजादी से पूर्व ग्वालियर रियासत का हिस्सा था तथा शाजापुर को 1904 में जिले
के रूप में गठित किया गया था। (shajapur jile ka samanya gyan)
o शाजापुर
को पूर्व में खानड़ीखेड़ा, खांखरा खेड़ी के नाम से
जाना जाता था।
o मुगल
बादशाह शाहजहॉं अपनी दक्षिण यात्रा पर जाते समय शाजापुर की प्राकृतिक सुंदरता पर
आकर्षित हो गये थे।
o शाहजहॉं
ने अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जिसके कारण इनके सम्मान
में शाहजहॉंपुर कहॉं जाने लगा।
o जो
वर्तमान में शाहजहॉंपुर से ‘शाजापुर’ हो गया।
o शाजापुर
की शुजालपुर तहसील का नाम भी शाहजहॉं के दूसरे पुत्र शाह शुजा के नाम पर शुजालपुर
रखा गया। (shajapur jile ka gk)
o शाजापुर
जिले के कालापीपल में सोयाबीन कारखाना स्थापित है।
o शाजापुर
जिले में मध्यप्रदेश का दूसरा 'विष संग्रह केन्द्र'
स्थित है।
o शाजापुर
जिले का औद्योगिक केंद्र मक्सी है, यहाँ
डाबर का संयंत्र है।
o शाजापुर
जिले में मुल्ला शमशुद्दीन का मकबरा अवस्थित है।
o शाजापुर
जिले की सर्वोच्च चोटी 'भैरोडोंगरी' है, जिसकी ऊँचाई 443 मीटर है।
o शाजापुर
जिले के शुजालपुर में राणोजी सिंधिया की समाधि स्थित है तथा इस क्षेत्र को राणोगंज
के नाम से जाना जाता है। (ranoji scindia ki samadhi kahan hai)
o शाजापुर
जिला मध्यप्रदेश का सबसे कम वन वृत्त वाला जिला है तथा सबसे अधिक वन वृत्त वाला
जिला खंडवा है।
जरूर देखे - MP PATWARI MOCK TEST
जरूर देखे - MP GROUP - 4 MOCK TEST
o शाजापुर
जिले में चिल्लर नदी के तट पर ‘शाजापुर का किला’
अवस्थित है, जिसका निर्माण शाहजहां ने करवाया
था।
o शाजापुर
स्थित 'शाजापुर के किले' का जीर्णोद्धार राणोजी सिंधिया ने
करवाया था।
o शाजापुर
जिला कृषि प्रधान जिला है, यहां पर गहरी काली मिट्टी
पाई जाती है, जो अत्यधिक उपजाऊ होती है।
o शाजापुर
जिले में प्रमुख रूप से प्याज, लहसुन, आलू, गन्ना, गेंहू, चना आदि की खेती की जाती है।
o शाजापुर
जिले में 'गरीबनाथ का मेला' लगता है। जो नाथ संप्रदाय के अनुयायी 'बाबा गरीबनाथ'
की स्मृति में लगता है। (garib nath ka
mela kahan lagta hai)
o शाजापुर
जिले में 'कंस वधोत्सव' का
आयोजन किया जाता है।
जरूर देखे - MP POLICE MOCK TEST
जरूर देखे - MP CPCT MOCK TEST
o शाजापुर
जिले में भगवान पार्श्वनाथ का प्राचीन मंदिर स्थित है।
o शाजापुर
जिले में प्रसिद्ध बोलई हुनमान मंदिर व करेली माता का मंदिर स्थित है।
o शाजापुर
जिले में प्रसिद्ध राजराजेश्वरी माता का मंदिर है, जिसका
निर्माण 10वीं एवं 11वीं शताब्दी में परमार वंश के राजा राजाभोज ने करवाया था।
o शाजापुर
प्रसिद्ध व्यंगकार एवं लेखक बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन‘ की जन्मस्थली है तथा शाजापुर में ही इन्हीं के नाम पर एक पीजी कॉलेज स्थापित
किया गया है। (bal krishna sharma naveen ka janm kahan
hua tha)
o शाजापुर
जिले में चिल्लर नदी पर चिल्लर बांध बना हुआ है। चिल्लर नदी का प्राचीन नाम 'चंद्रलेखा' नदी था।
o शाजापुर
जिले में पार्वती, नेवज, लखुन्दर, कालीसिंध, चिल्लर
आदि नदियॉं प्रवाहित होती है। (mp district wise gk in
hindi)
म.प्र.
के सभी 52 जिले पढ़ने के लिये नीचे Click करे
शाजापुर जिले के वस्तुनिष्ठ
प्रश्न (Shajapur District MCQ QUIZ)
shajapur
district mcq in hindi, shajapur mcq in hindi, mp gk mock test, mp gk mcq in
hindi, mp gk quiz in hindi
1. शाजापुर जिला मध्यप्रदेश के ........... संभाग के अंतर्गत आता है।
2. आजादी से पूर्व शाजापुर किस रियासत का हिस्सा था ?
3. शाजापुर जिले में कौन सा किला अवस्थित है ?
4. मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में कौन सा महाविद्यालय है ?
5. शाजापुर जिले में कौन-सा बॉंध स्थित है।
6. शाजापुर जिले को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था ?
7. निम्न में से किस जिले को शाजापुर जिले की सीमा नही छूती है ?
8. शाजापुर जिले में किसकी समाधि बनी हुई है ?
9. शाजापुर जिले में कौन सा मेला लगता है ?
10. शाजापुर जिले में कौन सा प्रसिद्ध मंदिर स्थित है ?
11. शाजापुर जिले के औद्योगिक केन्द्र .......... है ?
12. शाजापुर के किले का जीर्णोद्धार किसने करवाया था ?
13. शाजापुर जिले से कौन सी नदी प्रवाहित होती है ?
14. शाजापुर जिले में किसका मकबरा बना हुआ है ?
15. शाजापुर जिले में निम्न में से कौन सा केन्द्र स्थित है ?
16. शाजापुर जिला किस प्रसिद्ध लेखक की जन्मस्थली है
17. शाजापुर जिले की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?
18. शाजापुर जिले की शुजारपुर तहसील का नाम किस मुगल बादशाह के पुत्र के नाम पर रखा गया ?
19. शाजापुर स्थित राजराजेश्वरी माता का मंदिर निर्माण किसने करवाया था ?
20. मध्यप्रदेश के किस जिले में कंस वधोत्सव मनाया जाता है ?
No comments