कम्‍प्‍यूटर का उद्भव एवं विकास | Evolution & Development of Computer

कम्‍प्‍यूटर का उद्भव एवं विकास (Evolution & Development of Computer)

कम्‍प्‍यूटर का उद्भव एवं विकास (Evolution & Development of Computer)
Click Here To Join Telegram Group

कम्‍प्‍यूटर का उद्भव एवं विकास (Evolution & Development of Computer)

हेलो दोस्‍तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में कम्‍प्‍यूटर से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी share कर रहे हैं वह कम्‍प्‍यूटर का उद्भव एवं विकास (Evolution & Development of Computer) की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

कम्‍प्‍यूटर का उद्भव एवं विकास (Evolution & Development of Computer)

कम्‍प्‍यूटर एक ऐसी मानव निर्मित मशीन है जिसने हमारे काम करने, रहने, खेलने इत्‍यादि सभी के तरीकों में परिवर्तन कर दिया इसने हमारे जीवन के हर पहलू को किसी-न-किसी तरह से छूआ है। यह अविश्‍वसनीय अविष्‍कार ही कम्‍प्‍यूटर है। पिछले लगभग चार दशकों में इसने हमारे समाज के रहन-सहन, काम करने के तरीके को बदल डाला है। यह लकड़ी के एबैकस से शुरु होकर नवीनतम उच्‍च गति माइक्रोप्रोसेसर में परिवर्तित हो गया है। (computer ka udbhav evam vikas)

कम्‍प्‍यूटर का इतिहास (History of Computer)

अबैकस (Abacus)

कम्‍प्‍यूटर का उद्भव एवं विकास (Evolution & Development of Computer)
www.stydyfundaaa.com

 प्राचीन समय में गणना करने के लिए अबैकस का उपयोग किया जाता था। अबैकस एक यंत्र है जिसका उपयोग आंकिक गणना (Arithmetic calculation) के लिए किया जाता है। अबैकस लकड़ी का एक आयताकार ढॉंचा होता है, जिसके अन्‍दर तारों का एक फ्रेम लगा होता है अबैकस में गणना तारों में पिरोये मोतियों के द्वारा की जाती है। इसका आविष्‍कार 16वीं शताब्‍दी में चीन में हुआ था। (Abacus kya hai in hindi)

पास्‍कल कैलकुलेटर या पास्‍कलाइन (Pascal Calculator or Pascaline)

कम्‍प्‍यूटर का उद्भव एवं विकास (Evolution & Development of Computer)
www.studyfundaaa.com

प्रथम गणना मशीन (First Mechanical Calculator) का निर्माण सन् 1645 में फ्रांस के गणितज्ञ ब्‍लेज पास्‍कल ने किया था। उस कैलकुलेटर में इन्‍टर लॉकिंग गियर्स (Inter locking gears) का उपयोग किया गया था, जो 0 से 9 संख्‍या को दर्शाता था। केवल जोड़ या घटाव करने में सक्षम था। अत: इसे ऐडींग मशीन (Adding Machine) भी कहा गया। (pascaline calculator in hindi)

एनालिटिकल इंजन (Analytical Engine)

कम्‍प्‍यूटर का उद्भव एवं विकास (Evolution & Development of Computer)
www.studyfundaaa.com

 
सन् 1801 में जोसेफ मेरी जैक्‍वार्ड ने स्‍वचालित बुनाई मशीन (Automated weaving loom) का निर्माण किया। इसमें धातु के प्‍लेट को छेदकर पंच किया गया था और जो कपड़े की बुनाई को नियंत्रित करते में सक्षम था। (analytical engine in hindi)

सन् 1820 में एक अंग्रेज आविष्‍कार चार्ल्‍स बैबेज ने डिफरेंस इंजन (Deference Engine) तथा बाद में एनालिटिकल इंजन बनाया। चार्ल्‍स बैबेज के कॉन्‍सेप्‍ट का उपयोग कर पहला कम्‍प्‍यूटर प्रोटाटाइप का निर्माण किया गया। इस कारण चार्ल्‍स बैबेज को कम्‍प्‍यूटर का जन्‍मदाता’ (Father of Computer) कहा जाता है। दस साल की मेहनत के बावजूद वे पूर्णत: सफल नहीं हुए। सन् 1842 में लेडी लवलेश अगस्‍ता ने एक पेपर L.F. Menabrea on the Analytical Engine का इटालियन से अंग्रेजी में रूपान्‍तरण किया। अगॅस्‍टा ने ही एक पहला Demonstration Program लिखा और उनके बाइनरी अर्थमेटिक के योगदान को जॉन वॉन न्‍यूमैन ने आधुनिक कम्‍प्‍यूटर के विकास के लिए उपयोगी किया। इसलिए अगॅस्‍टा को प्रथम प्रोग्रामर’ (First Programmer) तथा बाइनरी प्रणालीका आविष्‍कारक (Inventor of Binary System)कहा जाता है। (analytical engine was invented in)

सेंसस टेबुलेटर (Census Tabulator)

www.studyfundaaa.com

 
1890 में अमेरिका के वैज्ञानिक हर्मन होलोरिथ (Herman Hollerith) इन इस विद्युत चालित यंत्र का आविष्‍कार किया जिसका प्रयोग अमेरिका जनगणना में किया गया। इन्‍हें कम्‍प्‍यूटर के अनुप्रयोग के रूप में पंचकार्ड के आविष्‍कार (Inventor of Punch Card)का श्रेय भी दिया जाता है। (census tabulator in hindi)

            पंचकार्ड (Punch Card) कागज का बना एक कार्ड है जिसमें पंच द्वारा छेद बनाकर कम्‍प्‍यूटर द्वारा प्रोग्राम स्‍टोर किये जाते थे। पंचकार्ड रीडर द्वारा पंचकार्ड पर स्‍टोर किए गए डाटा को पढ़ा जाता था। कम्‍प्‍यूटर के लिए डाटा स्‍टोर करने से पहले पंचकार्ड का उपयोग टेक्‍स टाइल उद्योग में कपड़ा बुनने की मशीनों को नियंत्रित करने के लिए किया गया था। (computer ka itihaas)


जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

मार्क – I (Marc-I)   

1937 से 1944 के बीच आईबीएम (IBM-International Business Machine) नामक कम्‍पनी के सहयोग तथा वैज्ञानिक हावर्ड आइकेन (Haward Aiken) के निर्देशन में विश्‍व के प्रथम पूर्ण स्‍वचालित विद्युत यांत्रिक (Electro-mechanical) गणना यंत्र का आविष्‍कार किया गया। इसमें इंटरलॉकिंग पैनल के छोटे गिलास, काउण्‍टर, स्विच और नियंत्रण सर्किट होते थे। डेटा मैन्‍युअल रूप से एंटर (Enter) किया जाता था तथा संचयन के लिए मैग्‍नेटिक ड्रम का प्रयोग किया जाता था। (mark 1 was invented by)

ए.बी.सी (ABC- Atanasoff-Berry Computer)

1939 में जॉन एटनसॉफ और क्लिफोर्ड बेरी नामक वैज्ञानिकों ने मिलकर संसार का पहला इलेक्‍ट्रॉनिक डि‍जीटल कम्‍प्‍यूटर (First Electronic Digital Computer) का आविष्‍कार किया। इन्‍हीं के नाम इसे एबीसी (ABC) का नाम दिया गया।

एनिएक (ENIAC- Electronic Numerical Integrator And Calculator) 

1946 में अमेरिकी वैज्ञानिक जे.पी. एकर्ट तथा जॉन मुचली ने सामान्‍य कार्यों के लिए प्रथम पूर्ण इलेक्‍ट्रानिक कम्‍प्‍यूटर’ (First Fully Electronic Computer) का आविष्‍कार किया जिसे एनिएकनाम दिया गया। यह बीस Accumulators का एक संयोजन है। इसमें 18000 वैक्‍यूम ट्यूब्‍स लगी थी।

एडसैक (EDSAC- Electronic Delay Storage Automatic Calculator)  

1949 में मॉरिस विल्‍फस नामक वैज्ञानिक ने पहला प्रोग्राम संग्रहित डिजिटल कम्‍प्‍यूटर बनाया। जो वर्गों के पहाड़ों की भी गणना कर सकता था। यह मर्करी डिलेय लाइन्‍स का प्रयोग मेमोरी और वैक्‍यूम ट्यूब का प्रयोग लॉजिक के लिए करता था।

जरूर पढ़े - इनपुट डिवाइस क्‍या है एवं इसके प्रकार With MCQ

एडवैक (EDVAC- Electronic Discrete Variable Automatic Computer)

एनिएक कम्‍प्‍यूटर में प्रोग्राम में परिवर्तन कठिन था। इससे समस्‍या के निराकरण के लिए वान न्‍यूमेन (Van Neumann) ने 1950 में संग्रहित प्रोग्राम की अवधारणा दी तथा एडवैक का विकास किया।

यूनीवैक (UNIVAC- Universal Automatic Computer)  

1951 में जे.पी. एकर्ट और जॉन मुचली द्वारा विकसित यूनीवैक प्रथम कम्‍प्‍यूटर था जिसका उपयोग वाणिज्यिक तथा अन्‍य सामान्‍य कार्यों के लिए किया गया। यह सांख्यिकी और शाब्दिक दोनों प्रकार के डेटा को संसाधित करता था। यह मैग्‍नेटिक टेप का प्रयोग इनपुट और आउटपुट के लिए करता था।

माइक्रो प्रोसेसर (Micro Processor)  

1970 में इंटेल कंपनी द्वारा प्रथम माइक्रो प्रोसेसर इंटेल 4004’ (Intel 4004) के निर्माण ने कम्‍प्‍यूटर क्षेत्र में क्रां‍ति ला दी। इससे छोटे आकार के कम्‍प्‍यूटर का निर्माण संभव हुआ जिन्‍हें माइक्रो प्रोसेसर कम्‍प्‍यूटर (Micro Computer) कहा गया। इंटेल, पेंटियम, सेलेरॉन तथा एएमडी वर्तमान में कुछ माइक्रो प्रोसेसर उत्‍पादक ब्रांड हैं।

कम्‍प्‍यूटर के उद्भव एवं विकास के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न (20 important Computer MCQ Quiz)  

computer ka udbhav aur vikas mcq in hindi, computer objective question in hindi, computer mcq in hindi

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. प्रथम गणना यंत्र (Calculating device) है





2. किसने प्रथम मैकेनिकल कैल्कुलेटर का निर्माण किया था ?





3. गणना संयंत्र एबेकस का आविष्कार किस देश में हुआ ?





जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

4. एनालिटीक इंजन का निर्माण किसने किया था ?





5. सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?






6. सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई ?





7. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?




8. कम्प्यूटर के आई. सी. चिप्स के उत्पादन हेतु निम्नलिखित में किसकी आवश्यकता होती है ?




9. भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर का क्या नाम है ?




10. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कम्प्यूटर की मुख्य विशेषता होती है ?





11. निम्नलिखित में से किसे ‘कम्प्यूटर का पितामह’ कहा जाता है ?




12. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कम्यूटर – ENIAC को बनाया था ?




जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

13. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है ?




14. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?



जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 2)

जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 3)

जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 4)

जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 5)

15. कम्प्यूटर का बुनियादी संरचना (Basic Architecture) का विकास किया था।





16. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कम्प्यूटर किस काम के लिए बना था ?




17. 'प्रथम प्रोग्रामर' किसे कहा जाता है?




18. पंचकार्ड का प्रयोग किया जाता था ?




19. 'प्रथम पूर्ण इलेक्ट्रानिक कम्‍प्‍यूटर' (First Fully Electronic Computer) कौन सा है ?




20. निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है ?




दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने कम्‍प्‍यूटर का उद्भव और विकास (Evolution & Development of Computer) के बारे में जाना साथ ही Computer ki history, Pascal Calculator kya hai in hindi, Analytical engine in hindi, Abacus Kya hai in hindi, ABC full ka full form, eniac ka full form, edsac ka full form, univac ka full form, micro processor in hindi, Mark 1 computer, computer ka itihaas, computer ka udbhav evam vikas, computer ka udbhav aur vikas mcq in hindi, abacus kya hai, abacus ka avishkar kisne kiya, pascaline calculator in hindi, analytical engine was invented in, analytical engine in hindi, census tabulator in hindi, mark 1 was invented by, mark 1 computer in hindi, univac computer in hindi, eniac computer in hindi, edsac computer in hindi, edvac computer in hindi, micro computer in hindi के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले। 

No comments

Powered by Blogger.