Computer Mcq In Hindi | Computer Mock Test In Hindi | Set - 3
Computer Quiz In Hindi | Computer Important Question In Hindi
Click Here To Join Telegram Group
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में 'कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान' से सम्बंधित प्रश्न
पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Computer Mcq In
Hindi | Computer Mock Test In Hindi | Set - 3 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के
लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Computer Mcq In Hindi | Computer Mock Test In Hindi | Set - 3
1. CD-ROM का पूर्ण रूप क्या है ?
सीडी रॉम का पूर्ण रूप CD ROM- Compact Disk Read Only Memory है सीडी रॉम में डेटा को स्थायी रूप से स्टोर या अंकित किया जाता है। लेजर की सहायता से सीडी की सतह पर अतिसूक्ष्म गड्ढे बनाये जाते हैं। सीडी में स्टोर डाटा मिटाया या बदला नहीं जा सकता है। सीडी रॉम में स्टोर डेटा को पढ़ने के लिए कम तीव्रता वाले लेजर बीम (Laser Beam) का उपयोग किया जाता है। इनमें ट्रैक स्पाइरल (Spiral) होता है जिससे डेटा को हार्ड डिस्क की अपेक्षा तीव्र गति से पढ़ा नहीं जा सकता है। साधारणतः सीडी रॉम की संग्रह क्षमता 640 मेगाबाइट होती है।
2. निम्न में से क्या सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का भाग है ?
अर्थमैटिक एवं लॉजिक यूनिट सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का भाग है। अर्थमैटिक एवं लॉजिक यूनिट का उपयोग अंकगणितीय तथा तार्किक गणना में होता है। अंकगणितीय गणना के अन्तर्गत जोड़, घटाव, गुणा और भाग इत्यादि तथा तार्किक गणना के अन्तर्गत तुलनात्मक गणना जैसे, (<, > या =), हॉं या ना (Yes या No) इत्यादि आते हैं।
3. इनमें से कौन सी सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस है ?
'मॉनीटर' एक सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस है। जो चित्र या प्रोसेस इनपुट के परिणाम को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है। यह कम्प्यूटर तथा यूजर के बीच संबंध स्थापित करता है। मॉनीटर को विजुअल डिस्प्ले डिवाइस (VDU - Visual Display Device) भी कहते है। मॉनीटर कम्प्यूटर से प्राप्त परिणाम को सॉफ्ट कॉपी के रूप में दिखाता है।
4. एमएस वर्ड 2007 डॉक्यूमेंट में, हेल्प विंडो खोलने के लिए .......... कुंजी दबायी जाती है।
एमएस वर्ड 2007 डॉक्यूमेंट में, हेल्प विंडो खोलने के लिए F1 कुंजी दबायी जाती है। कम्प्यूटर में कार्य करते समय किसी भी तरह की मदद के लिए F1 कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है। एक साधारण की-बोर्ड में 100 से अधिक कुंजी होती है जिनमें 12 फंक्शन कुंजी होती है। जिनका अपना-अपना विशेष कार्य होता है।
5. HTML का पूरा अर्थ क्या है ?
HTML का पूरा अर्थ Hyper Text Markup Language है। यह वर्ल्ड वाइड वेब पर वेब पेजेस को तैयार करने के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर लैंग्वेज है जिसमें हाइपरटेक्स्ट (Hypertext) तथा हाइपरलिंक (Hyperlink) का प्रयोग किया जाता है। एचटीएमएल में विभिन्न वेब पेज को हाइपरलिंक का प्रयोग कर आपस में जोड़कर रखा जाता है जिससे उपयोगकर्ता अपनी इच्छानुसार एक वेब पेज से दूसरे वेब पेज या वेब साइट तक जा सकता है। 1989 में ‘टिम बर्नर्स ली‘ ने हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (HTML) का विकास किया।
6. स्टैंडर्ड कीबोर्ड में फंक्शन कुंजियों की संख्या ......... होती है।
स्टैंडर्ड कीबोर्ड में फंक्शन कुंजियों की संख्या 12 होती है। यह 12 कुंजियाँ कीबोर्ड के सबसे ऊपर पहली लाइन होती है। जिन्हें F1, F2 इसी तरह F12 के रूप में प्रदर्शित किया जाता है। प्रत्येक कुंजीं का अपना एक विशेष कार्य होता है। इन कुजिंयों का प्रयोग कर उपयोगकर्ता अपना कार्य जल्दी व आसानी से सम्पन्न कर सकता है।
7. एक्सेल में, “Qtr 1, Qtr 2, Qtr 3” निम्न का उदाहरण है।
एक्सेल में, “Qtr 1, Qtr 2, Qtr 3” सिरीज़ के उदाहरण है। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट प्रोग्राम है, जो सांख्यिक गणना करने तथा चार्ट बनाने में सहायता करता है। स्प्रेडशीट सांख्यिकी विश्लेषण के लिए एक युक्ति (Tool) है। इसके अंतर्गत फार्मूला (Formula) का निर्माण कर Editing के द्वारा तुरंत परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।
जरूर पढ़े - मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान विस्तार से
जरूर पढ़े - मध्यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्तार से
8. कम्प्यूटर में फॉयरवॉल का उद्देश्य निम्न होता है।
कम्प्यूटर में फॉयरवॉल का उद्देश्य सुरक्षा प्रदान करना होता है। फॉयलवाल कम्प्यूटर या नेटवर्क में अनाधिकृत व्यक्तियों (unauthorized users) का प्रवेश भी रोकता है जबकि यूजर नेम तथा पासवर्ड के जरिए अधिकृत उपयोगकर्ताओं को कम्प्यूटर, नेटवर्क व डाटा का उपयोग करने देता है। तथा कम्प्यूटर को नेटवर्क के खतरों जैसे- वायरस, वोर्म, हैकर आदि से सुरक्षा प्रदान करता है।
9. ई-मेल एप्लीकेशन में संक्षिप्त अक्षर 'सीसी' का पूर्ण रूप है।
ई-मेल एप्लीकेशन में संक्षिप्त अक्षर 'सीसी' का पूर्ण रूप 'कार्बन कॉपी' है। किसी संदेश को यदि ई-मेल के जरिये एक या अधिक व्यक्तियों को सूचनार्थ भेजना होता है तो उसका ई-मेल ऐड्रेस कार्बन कॉपी (Cc) कॉलम मे लिखा जाता है। कार्बन कापी (Cc) बॉक्स में अंकित पते पर ई-मेल पाने वाला यह जान सकता है कि उक्त ई-मेल उसके अतिरिक्त और किस-किस पते पर भेजा गया है।
10. डॉट-मैट्रिक्स इसका एक प्रकार होता है।
डॉट-मैट्रिक्स इसका एक प्रकार का प्रिंटर होता है। यह एक कैरेक्टर प्रिंटर है। जिसमें एक प्रिंट हेड (Print Head) होता है। इस प्रिंटर में पिनों की एक पंक्ति होती है जो कागज के ऊपरी सिरे पर रिबन पर प्रहार करते हैं। जब पिन रिबन पर प्रहार करते हैं तो डॉट्स (Dots) का एक समूह एक मैट्रिक के रूप में कागज पर पड़ता है, जिससे अक्षर या चित्र छप जाते हैं। इस प्रकार के प्रिंटर एक बार में एक ही कैरेक्टर प्रिंट करता है।
कम्प्यूटर सामान्य
ज्ञान (Computer Gk In Hindi)
दोस्तों
इस पोस्ट के माध्यम से आपने Computer Mcq In Hindi | Computer Mock Test In Hindi | Set - 3 के बारे में जाना साथ ही computer quiz online,
computer important question in hindi, computer quiz in hindi, computer
important questions and answers, computer question answer in hindi, computer
mcq in hindi, computer mcq questions, computer quiz for competitive exams,
computer gk in hindi, computer mcq for competitive exams in hindi, computer ka
general knowledge, computer gk questions, computer mcq test, computer mcq for
mp patwari, computer important questions for competitive exams, computer mcq in
hindi for competitive exam, computer test in hindi, important computer
questions for competitive exams, computer shortcut keys in hindi, computer mock
test in hindi, computer ke mcq, computer test paper in hindi, computer test
online free, computer gk online test, cd rom full form, cd rom full form in
hindi, cd rom ka full form kya hai, cd rom kya hai, cd rom kya hai in hindi, central
processing unit kya hai, central processing unit is combination of, arithmetic
logic unit in hindi, arithmetic logic unit in computer, arithmetic logic unit
kya hai, alu ka full form, alu ka full form kya hai, soft copy kya hai, soft
copy output devices in hindi, soft copy examples, soft copy kise kahate hain, help
window function key, open the help window in ms word document, help window
shortcut key, html ka full form, html ka full form kya hai, html kya hai, html
kya hai in hindi, html kya hai samjhaiye, html ka avishkar kisne kiya, function
key in keyboard, function key kitni hoti hai, function key use in hindi, function
key kise kahate hain, how many function keys in keyboard, what is function key
in keyboard, firewall in hindi, firewall kya hai, firewall in computer is used
for, firewall kise kahate hain, firewall kiski suraksha karta hai, what is
firewall in computer network, email kya hai, email kya hai in hindi, email me
cc ka full form, email me cc kya hota hai, email me cc kya hai, mail me cc ka
matlab, dot matrix printer in hindi, dot matrix printer kise kahate hain, dot
matrix printer example of, what is dot matrix printer, computer ka samanya
gyan, computer gk test in hindi, computer ke important full form, computer
question answer in hindi, computer mock test online free, basic computer gk in
hindi, computer gk questions in hindi, important computer mcq for competitive
exams, computer important question in hindi, computer ke mcq in hindi, computer
gk in hindi, computer ke important question, computer mock test in hindi,
computer test online, computer ke mcq questions, computer gk in hindi, computer
question test in hindi, computer ke objective question in hindi के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर
इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि
हम अपनी ओर से आपको विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण
तथ्य उपलब्ध करा सके। और
हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments