Computer Mcq In Hindi | Computer Mock Test In Hindi | Set - 9
Computer Quiz In Hindi | Computer Important Question In Hindi
Click Here To Join Telegram Group
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में 'कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान' से सम्बंधित प्रश्न
पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Computer Mcq In
Hindi | Computer Mock Test In Hindi | Set - 9 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के
लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Computer Mcq In Hindi | Computer Mock Test In Hindi | Set - 9
1. DRAM निम्न के लिए प्रयुक्त होता हैः
डीरेम (DRAM) डायनेमिक रैंडम एक्सेस मेमोरी के लिए प्रयुक्त होता है। डी रैम चिप के स्टोरेज सेल परिपथों (Circuits) में एक ट्रांजिस्टर लगा होता है जो ठीक उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार कोई ऑन/ऑफ स्विच कार्य करता है और इसमें एक कैपेसिटर (Capacitor) भी लगा होता है जो एक विद्युत चार्ज को स्टोर कर सकता है। कैपिसिटर का चार्ज लीक हो सकता है, इसलिए उस चार्ज को फिर से भरने या उत्पन्न करने का प्रावधान अर्थात रिफ्रेश (Refresh) किया जाता है जिसके कारण इसकी गति धीमी हो जाती है। इस प्रकार डायनैमिक रैम चिप ऐसी मेमारी की सुविधा देता है, जिसकी सूचना बिजली बन्द करने पर नष्ट हो जाती है।
2. एमएस वर्ड 2007 में, 'सेव एज' फंक्शन के लिए कुंजी हैः
एमएस वर्ड 2007 में, 'सेव एज' (Save As) फंक्शन के लिए F12 कुंजी है। सेव एज विकल्प का प्रयोग पहले से Save फाइल को किसी अन्य नाम से Save करने और उस फाइल की लोकेशन बदलने के लिए किया जाता है। सेव एज विकल्प को एमएस वर्ड 2007 में Title Bar पर उपलब्ध ऑफिस बटन पर क्लिक कर सेव एज फंक्शन खोला जा सकता है।
3. निम्नलिखित में से क्या सेंट्रल प्रॉसेसिंग यूनिट का एक भाग है ?
'अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट' सेंट्रल प्रॉसेसिंग यूनिट का एक भाग है। एलयू को दो भागों एयू (AU - Arithmetic Unit) तथा एलयू (LU - Logical Unit) में बांटा जाता है। एयू (AU) डाटा पर मूलभूत अंकगणितीय गणनाए जैसे- जोड़, घटाव, गुणा, भागआदि संपन्न करता है। वहीं दूसरी तरफ एलयू (LU - Logical Unit) डाटा पर तार्किक कार्य (Logical Operations) जैसे- बड़ा है, छोटा है, बराबर है आदि संपन्न करता है। इस प्रकार, अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट डाटा पर अंकगणितीय गणनाएं तथा तुलना का काम करता है।
4. निम्नलिखित में से कौन सी एक कम्प्यूटर लैंग्वेज है ?
'जावा' एक कम्प्यूटर लैंग्वेज है। जबकि विंडोज़, एंड्रॉयड व मैक ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण है। जावा उच्च स्तरीय भाषा का विकास 'सन माइक्रो सिस्टम' के 'जेम्स गॉसलिंग' द्वारा किया गया। यह C++ की तरह ऑब्जेक्ट उन्मुख (Object Oriented) प्रोग्रामिंग भाषा है पर C++ अपेक्षा छोटी और सरल है। इसका विकास मुख्यतः इंटरनेट में उपयोग के लिए किया गया।
5. निम्नलिखित में से क्या एक एक्सेल चार्ट है ?
3D बार एक एक्सेल चार्ट है। एमएम एक्सेल में किसी वर्कशीट के डेटा के ग्राफिकल (Graphical) एवं पिक्टोरियल (Pictorial) प्रजेन्टेशन (Presentation) के लिए चार्ट का प्रयोग करते हैं। एक्सेल चार्टों की यह विशेषता होती है कि जब भी आप उस डेटा में कोई परिवर्तन करते हैं। जिस पर चार्ट आधारित है, तो संबंधित चार्ट में वह परिवर्तन तत्काल कर दिया जाता है या ऐसा करने के लिए पूछा जाता है।
6. एमएस वर्ड 2007 में, फाइल एक्सटेंशन की चौड़ाई ............ कैरेक्टर्स की होती है।
एमएस वर्ड 2007 में, फाइल एक्सटेंशन की चौड़ाई 4 कैरेक्टर्स की होती है, जैसे- .docx । एमएस एक्सेल की फाइल एक्सटेंशन की चौड़ाई भी 4 कैरेक्टर्स को होती है, जैसे- .xlsx । एमएस पॉवर प्वाइंट की फाइल एक्सटेंशन की चौड़ाई भी 4 कैरेक्टर्स को होती है, जैसे- .pptx ।
7. वह मेमोरी जो विद्युत रूप से प्रोग्राम योग्य एवं पराबैंगनी होती है, ............ कहलाती है।
वह मेमोरी जो विद्युत रूप से प्रोग्राम योग्य एवं पराबैंगनी होती है, EPROM कहलाती है। यह एक ऐसी मेमोरी है जिसमें पराबैंगनी किरणों (Ultra Violet Rays) की सहायता से पुराने प्रोग्राम को हटाकर नया प्रोग्राम लिखा जा सकता है। इसके लिए ई-प्रॉम को सर्किट से निकालना पड़ता है। ई-प्रोम में भरी हुई सूचनाएँ भी स्थायी होती है, क्योंकि कम्प्यूटर को ऑफ कर देने के बाद भी वे नष्ट नहीं होती। EPROM का पूर्ण रूप Erasable Programmable Read Only Memory है।
जरूर पढ़े - मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान विस्तार से
जरूर पढ़े - मध्यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्तार से
8. लिनक्स एक ............ होता है।
लिनक्स एक 'ऑपरेटिंग सिस्टम' होता है। लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर्सनल कम्प्यूटर के लिए बनाया गया मल्टीयूजर, मल्टीटॉस्किंग तथा मल्टी प्रोसेसिंग साफ्टवेयर है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम वर्ष 1991 में लिनस टोरावाल्ड्स (Linus Torvalds) द्वारा विकसित किया गया था। यह मुफ्त में उपलब्ध ओपेन सोर्स (Open Source) ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका उपयोग मुख्यतः सर्वर में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए होता है। लिनक्स एक 32 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम है। लिनक्स का पहचान चिन्ह (Mascot) टक्सं नामक पेंगुइन (Tux-the penguin) है।
9. ............ एक ऐसा प्रोग्राम है जो खुद को कॉपी करने में सक्षम है।
'वॉर्म' एक ऐसा प्रोग्राम है जो खुद को कॉपी करने में सक्षम है। वॉर्म एक अकेला ऐसा मालवेयर प्रोग्राम है, जो अपनी कॉपी खुद ही बना लेता है तथा कम्प्यूटर की मेमोरी या हार्ड डिस्क में खाली स्थान को भरने लगता है। वोर्म वायरस किसी प्रोग्राम से जुड़े बिना नेटवर्क की सुरक्षा खामियों का उपयोग कर फैलता है। यह डाटा या फाइल में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं करता। वॉर्म से प्रभावित कम्प्यूटर की गति धीमी हो जाती है तथा मेमोरी क्रेश (Crash) भी हो सकती है। वॉर्म को ढूँढ पाना अत्यन्त कठिन हैं, क्योंकि ये अदृश्य फाइलों के रूप में होते हैं।
10. वह प्रोटोकॉल, जिसका उपयोग वर्ल्ड वाइड वेब पर वेबपेज को ऐक्सेस करने के लिए किया जाता है, ............ होता है।
वह प्रोटोकॉल, जिसका उपयोग वर्ल्ड वाइड वेब पर वेबपेज को एक्सेस करने के लिए किया जाता है, HTTP कहलाता है। वेब सर्वर से उपयोगकर्ता तक वेब पेज को हस्तांतरण इसी प्रोटोकॉल द्वारा किया जाता है। एचटीटीपी Client-Server Principle पर काम करता है। इसमें एक कम्प्यूटर दूसरे कम्प्यूटर से संपर्क स्थापित कर फाइल या डाटा भेजने का अनुरोध करता है। दूसरा कम्प्यूटर उस अनुरोध को स्वीकार कर संबंधित सूचना वापस भेजता है।
कम्प्यूटर
सामान्य ज्ञान (Computer Gk In Hindi)
दोस्तों
इस पोस्ट के माध्यम से आपने Computer Mcq In Hindi | Computer Mock Test In Hindi | Set - 9 के बारे में जाना साथ ही computer
important questions and answers, computer mcq in hindi, computer mcq test,
computer ka samanya gyan, computer question answer in hindi, computer gk in
hindi, computer gk questions in hindi, computer quiz for competitive exams,
computer quiz in hindi, computer question answer in hindi, computer question
test in hindi, important computer mcq for competitive exams, computer test
online free, computer mcq for mp patwari, computer mcq questions, computer ke
mcq questions, computer mcq for competitive exams in hindi, computer gk
questions, computer test online, computer test paper in hindi, computer mock
test in hindi, computer mcq in hindi for competitive exam, important computer
questions for competitive exams, dram ka full form, dram ka full form in
computer, dram ka full form in hindi, dram kya hai, dram kya hai in hindi, what
is dram in hindi, what is dram in computer in hindi, save as shortcut key in
word, save as shortcut key in word 2007, shortcut key for save as in word, f12
key is used for, f12 shortcut key used for, f12 shortcut key in ms word,
central processing unit in hindi, central processing unit is combination of,
alu kya hai, alu kise kahate hain, alu ka full form in hindi, alu ka full form
kya hai, alu ka full form in computer, java kya hai in hindi, java language in
hindi, java language kya hai, java language developed by, java language ka
avishkar kisne kiya, what is java in hindi, what is java language, ms excel
chart in hindi, ms excel chart types, ms excel chart types in hindi, ms word
file extension name, ms word file extension is, ms word file extension in
hindi, ms word ki file extension kya
hoti hai, ms word file ka extension kya hota hai, ms word ki file ka extension
hota hai, what is extension of ms word document, eeprom full form, eeprom full
form in computer, eeprom full form in hindi, eeprom kya hai in hindi, eeprom
kya hota hai, eeprom ka pura naam, what is eeprom in computer, what is eeprom
in hindi, linux kya h, linux operating system in hindi, linux operating system
kya hai, linux kya hota hai linux ka avishkar kisne kiya, what is linux
operating system, what is linux in hindi, linux is developed by, worm kya hota
hai, worm in computer, worm in cyber security, worm in computer in hindi, what
is worm in computer in hindi, what is worm in cyber security, what is worm in
computer virus, web page banane ki liye kis bhasha ka prayog kiya jata hai,
http ka pura naam, http full form in hindi, http full form in computer, http ka
prayog kahan hota hai, http kya hai, http kya hai in hindi, what is use of http
in hindi, what is full form of http, computer important question in hindi,
computer important question in hindi, computer quiz online, computer gk online
test, computer gk in hindi, computer mock test in hindi, computer important
questions for competitive exams, computer mock test online free, computer ke
objective question in hindi, computer shortcut keys in hindi, computer gk test
in hindi, computer ke mcq in hindi, basic computer gk in hindi, computer test
in hindi, computer ke mcq, computer ke important question, computer ka general
knowledge, computer gk in hindi, computer ke important full form के
बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने
दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न
परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा
सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments