Science Questions In Hindi | Science Mcq In Hindi | Set - 9
Science Important Question | Science Gk Questions In Hindi
Click Here To Join Telegram Group
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में 'सामान्य विज्ञान (General Science)' से सम्बंधित
प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Science Questions
In Hindi | Science Mcq In Hindi | Set - 9 की है. यह
पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत
महत्वपूर्ण है।
Science Questions In Hindi | Science Mcq In Hindi | Set - 9
1. किस प्रकार के दांतों का उपयोग खाद्य को पीसने में किया जाता है ?
'दाढ़' का उपयोग खाद्य को पीसने में किया जाता है। मनुष्य के जीवन में दो प्रकार के दाँत निकलते है दूध के दांत तथा स्थायी दांत। दूध के दांत तीन प्रकार के और स्थायी दांत चार प्रकार के होते है, जो निम्न है- छेदक या कृंतक - भोजन को काटने के दांत, भेदक या रदनक - भोजन को फाड़ने के दांत, अगचर्वणक - भोजन को चबाने के दांत, चर्वणक - भोजन को पीसने के दांत।
2. रक्त का शोधन होता है ?
रक्त का शोधन किडनी में होता है। किडनी शरीर में रक्त के प्राकृतिक शोधक के रूप में कार्य करती है और अपशिष्ट को हटाती है, जिसे मूत्राशय की ओर भेज दिया जाता है। मूत्र का उत्पादन करते समय किडनी यूरिया और अमोनियम जैसे अपशिष्ट पदार्थ उत्सर्जित करती है। किडनी जल, ग्लूकोज़ और अमिनों अम्लों के पुनरवशोषण के लिए भी जिम्मेदार होती है।
3. कौन सा विटामिन मसूड़ों के रक्तस्त्राव की रोकथाम करता है ?
ऐसकॉर्बिक अम्ल विटामिन मसूड़ों के रक्तस्त्राव की रोकथाम करता है। ऐसकॉर्बिक अम्ल के एक रूप को 'विटामिन सी' के नाम से भी जाना जाता है। ऐसकॉर्बिक अम्ल एक एंटीऑक्सीडेंट गुणों वाला शुगर एसिड होता है। देखने में ये श्वेत से हल्के पीले रंग का जल-घुलनशील चूर्ण होता है।
4. निम्न में से कौन-सी कोशिकाऐं प्रत्येक 120 दिनों में नवीनीकृत हो जाती है ?
लाल रक्त कणिकाऐं (RBC) का औसत जीवन काल 120 दिनों का होता है RBC का अर्थ रेड ब्लड सेल्स होता है इन्हें एरिथ्रोसाइट्स भी कहा जाता है। RBC अस्थि मज्जा में बनता है और इसका विनाश यकृत और प्लीहा में होता है। प्लीहा को RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है। RBC का मुख्य कार्य फेफड़ों से ऑक्सीजन को शरीर के अन्य सभी भागों में ले जाना और ऐसे सभी भागों से कार्बन-डाई-ऑक्साइड को वापस लाना है।
5. परिपथ से होकर प्रवाहित होने वाली धारा के मापन में प्रयुक्त होने वाले यंत्र को ............ कहा जाता है।
परिपथ से होकर प्रवाहित होने वाली धारा के मापन में प्रयुक्त होने वाले यंत्र को अमीटर कहा जाता है। अमीटर बहुत कम प्रतिरोध वाली युक्ति होती है, इसको किसी परिपथ में बहने वाली विद्युत धारा को मापने के श्रेणीक्रम में लगाया जाता है। अमीटर का प्रतिरोध कम से कम रखा जाता है, ऐसा इसलिए किया जाता है, कि अमीटर का प्रतिरोध जितना कम होगा। उतना ही सही धारा को मापेगा।
6. विद्युत बल्ब का फिलामेन्ट किसका बना होता है ?
विद्युत बल्ब का फिलामेन्ट टंगस्टन का बना होता है। फिलामेंट बल्ब के अंदर का जो भाग जलता है और बहुत ज्यादा गर्म होने के बाद उजाला देता है, उसे ही फिलामेंट कहते है। बल्ब के फिलामेंट में टंगस्टन का उपयोग इसलिए होता है क्योंकि टंगस्टन का गलनांक बहुत ज्यादा होता है और ज्यादा गर्म तापमान पर यह पिघलता नहीं है।
7. जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो वह :
जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो वह थोड़ा ऊपर की ओर उठता है। क्योकि नदी के जल की तुलना में समुद्री जल की सघनता अधिक होती है। यही कारण है कि नदी के जल की तुलना में जहाज पर समुद्री जल द्वारा किया गया उत्प्लावन काफी अधिक होता है और समुद्र के जल में प्रवेश करते ही जहाज का स्तर उठ जाता है।
जरूर पढ़े - मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान विस्तार से
जरूर पढ़े - मध्यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्तार से
8. उस पौधे को पहचानिए जो रेशा उत्पन्न नहीं करता है।
उस पौधें का नाम ताड़ है जो रेशा उत्पन्न नहीं करता है। ताड़ (Palm) एकबीजपत्री वृक्ष है। इसका तना सीधा, सबल तथा शाखाविहिन होता है। ऊपरी सिरे पर कई लम्बी वृन्त तथा किनारे से कटी फलकवाली पत्तियाँ लगी होती हैं। ताड़ के वृक्ष 30 मीटर तक हो सकते हैं। ये पेड़ मुख्यता भारत में बिहार, बंगाल, झारखंड और पठारी क्षेत्रों में पाई जाती हैं।
9. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में कौन बदलता है ?
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में डायनेमो बदलता है। डायनेमो की खोज 1831 में फैराडे ने की थी। जब बंद कुंडली को किसी चुंबकीय क्षेत्र की उपस्थिति में तेजी से घुमाया जाता है। तो कुंडली में से होकर गुजरने वाली चुंबकीय फ्लक्स रेखाओं की संख्या में बदलाव (परिवर्तन) होता रहता है इस परिवर्तन के प्रभाव से कुंडली में एक विद्युत धारा प्रेरित हो जाती है। तब कुंडली को घुमाने में किया गया कार्य या व्यय यांत्रिक ऊर्जा कुंडली में विद्युत ऊर्जा के रूप में प्राप्त होती है। यह इसी सिद्धांत पर कार्य करता है।
10. हाइड्रोमीटर से क्या नापी जाती है ?
हाइड्रोमीटर से आपेक्षित आर्द्रता मापी जाती है। हाइड्रोमीटर एक वैज्ञानिक उपकरण है। इस उपकरण के द्वारा द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करते है। तथा हाइग्रोमीटर का उपयोग वातावरण की आर्द्रता को मापने के लिए किया जाता है।
सामान्य विज्ञान
प्रश्न उत्तर (Science Mcq For Competitive Exams)
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने Science Questions In Hindi | Science Mcq In Hindi | Set - 9 के बारे में जाना साथ ही science gk questions with answers, samanya vigyan objective question, samanya vigyan ke question answer, science mcq questions, samanya vigyan for mp patwari, science mcq in hindi, science quiz questions, science general knowledge questions, science mcq for competitive exams in hindi, samanya vigyan mock test in hindi, science gk questions in hindi, science important question, samanya vigyan important question, vigyan gk hindi, vigyan gk prashn, science ke mcq question in hindi, general science important question, science general knowledge questions in hindi, science general knowledge questions with answers, dant ke prakar, dant kya hai, dant ke prakar aur unke karya, dant kitne prakar ke hote, sthai dant kitne hote hain, rakt ka shodhan kaun karta hai, rakt ka shodhan kisme kiya jata hai, rakt ke shodhan ki prakriya, rakt ka shodhan sharir ke kis ang me hota hai, in which part of body blood is purified, ascorbic acid in hindi, ascorbic acid is also known as, ascorbic acid is vitamin, ascorbic acid kya hai, rbc ka jeevankal hota hai, rbc ka kabristan kise kehte hain, rbc ka kabr kise kehte hain, rbc ka nirmaan kaha hota hai, rbc ka karya kya hai, rbc full form in hindi, ammeter kya hai, ammeter kya hai in hindi, ammeter kya mapta hai, ammeter kise kahate hain, ammeter is used to measure, vidyut bulb ka filament bana hota hai, vidyut bulb ka film and kiska bana hota hai, tangastan ka galnank kya hai, jab koi jahaj nadi se samudra me jata hai to kya hota hai, tad ka ped in hindi, yantrik urja ko vidyut urja mein badalne wali yukti, yantrik urja ko vidyut urja mein kaun parivartit karta hai, yantrik urja ko vidyut urja mein parivartit karta hai, yantrik urja ko vidyut urja mein kiske dwara badla jata hai, yantrik urja ko vidyut urja mein kaun convert karta hai, dynamo ki khoj kisne ki thi, hydrometer is used to measure, hydrometer in hindi, hydrometer kya hai, hydrometer se kya mapa jata hai, hydrometer kya mapta hai, vahak kya hai, vahak kya hota hai, vahak kya hai in hindi, science questions in hindi, science mcq for competitive exams, samanya vigyan mcq in hindi, general science mcq, general science questions in hindi, vigyan ke important question, science gk questions with answers in hindi, general science ke important question, science ke question, science ke most important question, general science ke prashn, science gk one liner in hindi, vigyan ke objective prashn, science gk in hindi, science gk mcq in hindi, samanya vigyan patwari, science quiz hindi, vigyan ke objective question, general science questions, general science for patwari exam, general science important mcq, science gk quiz in hindi, science gk questions, science gk in hindi mcq, general science important question in hindi, general science ke question in hindi के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments