जबलपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Jabalpur District Gk in hindi | With MCQ

जबलपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Jabalpur District Gk in hindi | Jabalpur in hindi

जबलपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Jabalpur District Gk in hindi | Jabalpur in hindi
Click Here To Join Telegram Group

जबलपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Jabalpur Jile Ka Samanya Gyan | Jabalpur District in hindi

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में 'मध्‍यप्रदेश के सामान्‍य ज्ञान' से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह जबलपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Jabalpur District Gk in hindi | Jabalpur in hindi की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

जबलपुर जिला एक नजर में (Jabalpur Jile ka Samanya Gyan)

जबलपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Jabalpur District Gk in hindi | Jabalpur in hindi
Studyfundaaa
जबलपुर जिले के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Jabalpur District in hindi)

o     जबलपुर जिला मध्‍यप्रदेश के जबलपुर संभाग के अंतर्गत आता है। (jabalpur kis sambhag me hai)

o     जबलपुर संभाग के अंतर्गत जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी जिले आते है।

o     जबलपुर जिले का कुल क्षेत्रफल 5,211 वर्ग किलोमीटर है। (area of jabalpur district)

o     जबलपुर जिला मध्य प्रदेश के मध्‍य-पूर्व भाग में स्थित एक भू-आवेष्ठित जिला है। जिसकी सीमा किसी अन्‍य राज्‍य से नहीं लगती है।

o     जबलपुर जिले के अंतर्गत 10 तहसीलें है, जिनमें जबलपुर, कुंडम, मझोली, पाटन, पनागर, सिहोरा, शाहपुरा, अधारताल, रांझी, गोरखपुर शामिल है। (jabalpur jile mein kitni tehsil hai)

o     जबलपुर जिले के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र आते है, जिनमें बरगी, जबलपुर केंट, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्‍तर, जबलपुर पश्चिम, पनागर, पाटन, सिहोरा शामिल है।

o     जबलपुर जिले (Jabalpur Jila) की सीमा मध्‍यप्रदेश के अन्‍य 7 जिलों सिवनी, नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, मंडला जिले से लगती है।

o     जबलपुर जिला उत्‍तर-पूर्व में कटनी व उमरिया जिले से, दक्षिण-पूर्व में मंडला व डिंडौरी जिले से, दक्षिण में सिवनी जिले से, दक्षिण-पश्चिम में नरसिंहपुर जिले से, उत्‍तर-पश्चिम में दमोह जिले से घिरा हुआ है। (jabalpur jile ka samanya gyan)

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश का सामान्‍य ज्ञान विस्‍तार से

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्‍तार से


o     जाबालि ऋषि की तपोभूमि के नाम पर जिले का नाम जबलपुर पड़ा।

o     जबलपुर जिले को पूर्व में मुंडवारा, त्रिपुरी, जबालिपुरम, तेवर, महाकौशल के नाम से जाना जाता था।

o     जबलपुर जिले के उपनाम आयुध राजधानी व संस्कार राजधानी है।

o     जबलपुर जिले को 'मध्‍यप्रदेश का बारदौली' भी कहा जाता है।

o     जबलपुर जिला आम उत्‍पादन के लिए प्रसिद्ध है, इस कारण इसे आम जिला भी कहा जाता है।

o     जबलपुर जिले के तेवर में त्रिपुर सुंदरी देवी का प्राचीन मंदिर है।

o     जबलपुर शहर मध्‍यप्रदेश की जीवन रेखा 'नर्मदा नदी' के किनारे स्थित है।

o     जबलपुर 1964 में मध्‍यप्रदेश का पहला नगर निगम बना। (first nagar nigam of mp)

o     जबलपुर जिला इंदौर के बाद जनसंख्या दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा जिला है।

o     जबलपुर जिला मध्‍यप्रदेश में कुल साक्षरता (81.29%) में प्रथम जिला है।

o     जबलपुर के रूपनाथ में अशोक के अभिलेख प्राप्‍त हुआ है।

o     जबलपुर में प्रतिवर्ष सुभद्राकुमारी समारोह का आयोजन किया जाता है। (subhadra kumari chauhan samaroh)


जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

o     जबलपुर से 1915 में होमरूल लीग की शुरूआत की गई थी।

o     जबलपुर से भारत में झंडा सत्याग्रह 1923 में शुरू किया गया था।

o     जबलपुर संभाग मध्‍यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग है।

o     जबलपुर जिले में नर्मदा नदी पर भेड़ाघाट में धुआंधार जलप्रपात स्थित है। (dhuandhar jalprapat kahan hai)

o     जबलपुर में मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय (हाईकोर्ट) का मुख्‍यालय स्थित है।

o     जबलपुर में 1867 में प्रदेश की पहली रेल इलाहबाद से जबलपुर तक चली थी।

o     जबलपुर के पश्चिम मध्‍य रेलवे जोन के अंतर्गत 3 डिवीज़न (जबलपुर, भोपाल, कोटा) आते है।

o     जबलपुर में मध्य प्रदेश का एकमात्र रेलवे जोन 'पश्चिम मध्य रेलवे' स्थित है, इसे वर्ष 2003 में स्थापित किया गया था। (paschim madhya railway zone ka mukhyalay)

o     जबलपुर में नर्मदा नदी के सहायक नदी बरगी पर बरगी बॉंध बना हुआ है।

o     बरगी बॉंध परियोजना को रानी अवंतीबाई लोधी सागर परियोजना के नाम से भी जाना जाता है।

o     जबलपुर जिले में धुआंधार जलप्रपात के अलावा निदान जलप्रपात व घुघरा जलप्रपात भी स्थित है।

o     जबलपुर में मध्‍यप्रदेश विद्युत मण्‍डल (MPEB) का मुख्‍यालय स्थित है, इसकी स्‍थापना 1 दिसंबर 1950 की गई थी।

o     जबलपुर जिले के भेड़ाघाट में सफेद संगमरमर पाया जाता है जिसके कारण इसे संगमरमर नगरी भी कहा जाता है।

o     जबलपुर जिले के बरेला ग्राम में 'रानी दुर्गावती' की समाधि में स्थित है। (rani durgavati ki samadhi kahan per hai)

o     जबलपुर में रानी दुर्गावती संग्रहालय व रानी दुर्गावती का किला भी स्थित है।

o     रानी दुर्गावती की स्‍मृति में मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा 'रानी दुर्गावती राष्‍ट्रीय सम्‍मान दिया जाता है।

o     जबलपुर में रानी दुर्गावती हवाई अड्डा स्थित है इसे डूमना हवाई अड्डा के नाम से जाना जाता है।  

o     इस सम्‍मान की शुरूआत वर्ष 2008 में की गई थी, जिसकी पुरस्‍कार राशि 2 लाख रूपये है।

o     जबलपुर जिले में नर्मदा पुरूष अमृतलाल बेगड़ का जन्‍म हुआ था। (mp district wise gk in hindi)

o     जबलपुर जिले में द्वारकाप्रसाद मिश्र का जन्‍म हुआ था जो मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री रह चुके है।

o     जबलपुर में जिले बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल व अभिनेत्री जया बच्‍चन का जन्‍म हुआ था।

o     जबलपुर में सेठ गोविन्‍दास (कवि, राजनेता), हरिशंकर परसाई, जादूगर आनंद, जादूगर आकाश, आदेश श्रीवास्‍तव, रघुवीर यादव आदि का जन्‍म हुआ था। (Jabalpur jile ka samanya gyan)

जबलपुर के पर्यटन स्‍थल

o     जबलपुर में 'मदन महल स्थित है, जिसका निर्माण गोंड राजा मदनशाह ने 1116 ई. में करवाया था। (madan mahal kahan per hai)

o     जबलपुर जिले के भेड़ाघाट में प्रसिद्ध चौसठ योगिनी मंदिर बना हुआ है जिसका निर्माण युवराज देव प्रथम ने करवाया था। (chausath yogini mandir kahan hai)

o     जबलपुर जिले में कुल 52 ताल स्थित है, जिसमें चेरीताल, रानीताल, आधार ताल, हनुमान ताल आदि प्रमुख है।

o     जबलपुर जिले में बाजना मठ स्थित है, जिसका निर्माण 1500 ई में गौड़ नरेश संग्राम शाह ने करवाया था। इसे बटुक भैरव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

o     जबलपुर जिले में नर्मदा नदी के तट पर ग्‍वारी घाट, तिलवारा घाट, लम्‍हेटा घाट, उमा घाट, झॉसी घाट, दरोगा घाट, सरस्‍वती घाट, जमतरा घाट, गौरया घाट, भटौला घाट, सिद्ध घाट आदि स्थित है।

o     जबलपुर जिले में नर्मदा नदी पर तिलवारा घाट पर महात्मा गांधी की अस्थियां विसर्जित की गई थी।

o     मदन महल, गंगासागर, भेड़ाघाट, त्रिपुर सुंदरी मंदिर, बंदर कुदनी, गुप्तेश्वर मंदिर, पंच मठ, बाजना मठ, सनी मंदिर तिलवारा, मार्बल रॉक्स , पिसनहारी की मढ़ि‍या , डुमना नेचर रिजर्व ,संग्राम सागर लेक, चौसठ योगिनी मंदिर ,कंकाली माता मंदिर, बैलेंसिंग रॉक, बस्तर पैलेस, खेरमाई आदि प्रसिद्ध स्थल है। (bandar kudni kahan hai)


जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 2)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 3)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 4)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 5)

जबलपुर के खेल एवं स्‍टेडियम

o     जबलपुर में मध्‍यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन का मुख्‍यालय स्थित है, जिसकी स्‍थापना वर्ष 1946 में की गई थी। (madhya pradesh badminton association kahan hai)

o     जबलपुर में मध्‍यप्रदेश टे‍बल टेनिस एसोसिएशन का मुख्‍यालय स्थित है, जिसकी स्‍थापना वर्ष 1957 में की गई थी। (madhya pradesh table tennis association kahan hai)

o     जबलपुर में एकलव्‍य तीरंदाजी अकादमी स्थित है, जिसकी स्‍थापना 2013 में की गई थी।

o     जबलपुर में पं. रविशंकर स्‍टेडियम, रानी ताल क्रिकेट स्‍टेडियम, अशोक पटेल स्‍टेडियम, म.प्र. हॉकी स्‍टेडियम, शिवाजी महाराज स्‍टेडियम स्थित है। (ranital cricket stadium kahan hai)

o     जबलपुर की मुस्‍कान किरार का संबंध तीरंदाजी से है।

जबलपुर के उद्योग व अनुसंधान संस्‍थान

o     जबलपुर जिला तेंदुपत्‍ता व बीड़ी उत्‍पादन में अग्रणी जिला है।

o     जबलपुर जिले में मध्‍यप्रदेश में सबसे अधिक मत्‍स्‍य उत्‍पादन होता है।

o     जबलपुर में 'महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान' स्थित है।

o     जबलपुर जिले में मध्य प्रदेश का प्रथम रत्न परिष्करण केंद्र स्‍थापित है। (jabalpur jile ka gk)

o     जबलपुर जिले (Jabalpur Jila) में पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ वर्कशॉप है।

o     महात्मा गांधी सामुदायिक विकास प्रशिक्षण केन्द्र है।

o     जबलपुर में देश का पहला विकलांग पुनर्वास केन्‍द्र स्‍थापित किया गया है।

o     जबलपुर में नव आरक्षक एवं प्‍लाटून कमाण्‍डर प्रशिक्षण संस्‍थान (छठवीं वाहिनी) स्थित है।

o     जबलपुर में प्रदेश का पहला 'नार्मन बोरलाग अंतरराष्ट्रीय मक्का व गेहूं अनुसंधान केंद्र' (खमरिया) स्थापित किया गया है। (gehu anshandhan kendra kahan hai)

o     जबलपुर में भारतीय वन अनुसंधान संस्‍थान है जो कि देहरादून स्थित भारतीय वन अनुसंधान स्‍थान का क्षेत्रीय कार्यालय है।

o     जबलपुर में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अधीन भारी वाहन कारखाना, गन कैरिज एवं आर्डिनेंस फैक्‍ट्री कार्यरत है।

o     जबलपुर में देश की पहली स्‍वदेशी तोप 'धनुष' बनाई गई थी।

o     भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अभिकल्‍पना एवं विनिर्माण संस्‍थान (IIITDM) (2005) की स्‍थापना की गई है। (gun carriage factory kahan hai)

जबलपुर में शिक्षा संस्‍थान

o     प्रदेश का एक मात्र मेडिकल विश्‍वविद्यालय स्थित है। (jabalpur ka gk)

o     जबलपुर में महिला NCC प्रशिक्षण कॉलेज स्थित है।

o     जबलपुर में प्रदेश का राज्‍य विज्ञान शिक्षा संस्‍थान स्थित है।

o     जबलपुर में महात्‍मा गांधी होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज स्थित है।

o     जबलपुर जिले में प्रदेश का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज 1947 में खोला गया था।

o     जबलपुर जिले में मदन महल रेलवे स्‍टेशन स्थित है जो कि प्रदेश का पहला पिंक स्‍टेशन है।

o     मध्‍यप्रदेश में सर्वप्रथम जबलपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज (1947) की स्‍थापना की गई।

o     जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्‍वविद्यालय स्थित है। इसकी स्‍थापना 1957 में की गई थी। (rani durgavati vishwavidyalaya kahan hai)

o     रानी दुर्गावती विश्‍वविद्यालय का नाम 1983 से पहले जबलपुर विश्‍वविद्यालय था।

o     रानी दुर्गावती विश्‍वविद्यालय में सुभद्रा कुमारी चौहान सृजनपीठ व राजशेखर सृजनपीठ स्थित है।

o     जबलपुर जिले में धर्मशास्‍त्र राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय स्थित है इसकी स्‍थापना 2018 में की गई थी।

o     जबलपुर में नानाजी देशमुख पशु चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय स्थित है, जिसकी स्‍थापना 2009 में की गई थी। (ordnance factory kahan per hai)

o     जबलपुर जिले में मध्‍यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्‍व‍विद्यालय स्थित है, जिसकी स्‍थापना 2011 में की गई थी।

o     जबलपुर में नेत्रहीन छात्रों के लिए सुगम पुस्‍तकालय खोला गया है जो कि प्रदेश की प्रथम ई-लाईब्रेरी है।

o     जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय स्थित हैं, जिसकी स्‍थापना 1955 में की गई थी।

o     जबलपुर में प्रदेश का पहला 'जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्‍वविद्यालयस्थित है। जिसकी स्‍थापना 2 अक्‍टूबर, 1964 में की गई थी। (jawaharlal nehru krishi vishwavidyalaya kahan sthit hai)


म.प्र. के सभी 52 जिले पढ़ने के लिये नीचे Click करे

आगर मालवा

अलीराजपुर

अनूपपुर

अशोकनगर

बालाघाट

बड़वानी

बैतूल

भिंड

भोपाल

बुरहानपुर

छतरपुर

छिंदवाड़ा

दमोह

दतिया

देवास

धार

डिंडौरी

गुना

ग्‍वालियर

हरदा

होशंगाबाद

इंदौर

जबलपुर

झाबुआ

कटनी

खंडवा

खरगोन

मंडला

मंदसौर

मुरैना

नरसिंहपुर

नीमच

निवाड़ी

पन्‍ना

रायसेन

राजगढ़

रतलाम

रीवा

सागर

शहडोल

शाजापुर

सतना

सिवनी

शिवपुरी

सीधी

सीहोर

सिंगरौली

श्‍योपुर

टीकमगढ़

उज्‍जैन

उमरिया

विदिशा

जबलपुर जिले के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न (Jabalpur District MCQ QUIZ)

jabalpur district mcq in hindi, jabalpur mcq in hindi, mp gk mock test, mp gk mcq in hindi, mp gk quiz in hindi

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. जबलपुर शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है ?





2. जबलपुर को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था ?





3. जबलपुर को कहा जाता है




जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

4. जबलपुर जिला जनसंख्‍या की दृष्टि से मध्‍यप्रदेश में कौन सा जिला है ?





5. जबलपुर में किसकी समाधि बनी हुई है ?





6. जबलपुर में कौन सा महल बना हुआ है ?





7. जबलपुर जिले में कौन सा बांध बना हुआ है ?




8. महात्‍मा गांधी की अस्थियॉं किस घाट पर विसर्जित की गई थी ?




9. साक्षरता की दृष्टि से मध्‍यप्रदेश का प्रथम जिला है ?




10. मध्‍यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग कौन सा है ?




जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 2)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 3)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 4)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 5)

11. मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय कहॉं स्थित है ?




12. जबलपुर में स्थित क्रिकेट स्‍टेडियम कौन सा है ?




13. जबलपुर के भेड़ाघाट में कौन सा जलप्रपात बनता है ?




14. बंदर कुदनी स्‍थल कहॉं पर है ?




15. जबलपुर में कौन सा अनुसंधान केन्‍द्र स्थित है ?




16. भेड़ाघाट किस लिये प्रसिद्ध है ?




17. जबलपुर से झंडा सत्‍याग्रह की शुरूआत कब की गई थी ?




जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

18. जबलपुर की मुस्‍कान किरार का संबंद्ध किस खेल से है ?




19. जबलपुर में निम्‍न में से कौन सा विश्‍वविद्यालय स्थित है ?




20. जबलपुर में किस प्रसिद्ध अभिनेता का जन्‍म हुआ था ?



दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने जबलपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Jabalpur District Gk in hindi | Jabalpur in hindi के बारे में जाना साथ ही mp gk in hindi, jabalpur district gk in hindi, jabalpur district in hindi, jabalpur  in hindi, jabalpur jile ka samanya gyan, jabalpur jile ka samanya gyan, jabalpur district important fact in hindi, jabalpur kis sambhag mein aata hai, jabalpur kis sambhag me hai, jabalpur jila kab bana, jabalpur  district kab bana, jabalpur jla kis sambhag me ata hai, area of jabalpur district, jabalpur in hindi, jabalpur gk in hindi, jabalpur jile ki tehsil, jabalpur district tehsil list, jabalpur district, jabalpur district population, jabalpur district mcq in hindi, jabalpur district mcq quiz in hindi, jabalpur district mcq in hindi, jabalpur  mcq in hindi, mp gk mock test, mp gk mcq in hindi, mp gk quiz in hindi, jabalpur district, population of jabalpur district के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।

No comments

Powered by Blogger.