💥 MP Patwari Test Series 2023 💥
अगर आप मध्‍यप्रदेश पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है
तो Free Test देने के लिए नीचे 👇दी गई Link पर Click करे।

मुरैना जिले का सामान्‍य ज्ञान | Morena District Gk in hindi | With MCQ

मुरैना जिले का सामान्‍य ज्ञान | Morena District Gk in hindi | Morena in hindi

मुरैना जिले का सामान्‍य ज्ञान | Morena District Gk in hindi | Morena in hindi
Click Here To Join Telegram Group

मुरैना जिले का सामान्‍य ज्ञान | Morena Jile Ka Samanya Gyan | Morena District in hindi

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में 'मध्‍यप्रदेश के सामान्‍य ज्ञान' से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह मुरैना जिले का सामान्‍य ज्ञान | Morena District Gk in hindi | Morena in hindi की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

मुरैना जिला एक नजर में (Morena Jile ka Samanya Gyan)

मुरैना जिले का सामान्‍य ज्ञान | Morena District Gk in hindi | Morena in hindi
Study fundaaa


मुरैना जिले के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Morena District in hindi)

o  मुरैना जिला मध्‍यप्रदेश के चंबल संभाग के अंतर्गत आता है। (morena kis sambhag me hai)

o  चंबल संभाग के अंतर्गत तीन जिले मुरैना, भिण्‍ड तथा श्‍योपुर आते है।

o  चंबल संभाग का मुख्‍यालय मुरैना में है चंबल संभाग का गठन 1980 में किया गया था।

o  मुरैना को प्राचीन काल में 'मयूरवन' के नाम से जाना जाता था।

o  मुरैना जिले का कुल क्षेत्रफल 4,998.78 वर्ग किलोमीटर है। (area of morena district)

o  मुरैना जिला मध्य प्रदेश के सबसे उत्‍तरी भाग में स्थित एक सीमावर्ती जिला है।

o  मुरैना जिले का गठन राज्‍य पुनगर्ठन अधिनियम के तहत 1 नवंबर, 1956 किया गया था।

o  मुरैना जिले के अंतर्गत 8 तहसीलें है, जिनमें मुरैना शहरी, मुरैना ग्रामीण, अम्बाह, पोरसा, जौरा, कैलारस, सबलगढ़, बामोर शामिल है। (morena jile mein kitni tehsil hai)

o  मुरैना जिले के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते है, जिनमें अम्बाह, जौरा, सबलगढ़, दिमानी, मुरैना, सुमौली शामिल है।

o  मुरैना जिले (Morena Jila) की सीमा मध्‍यप्रदेश के अन्‍य 4 जिलों ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी जिले से लगती है।

o  मुरैना जिले की सीमा भारत के अन्‍य दो राज्‍यों उत्‍तरप्रदेश व राजस्‍थान से लगती है।

o  मुरैना जिला पूर्व में भिण्‍ड जिले से, दक्षिण में ग्‍वालियर जिले से, दक्षिण-पश्चिम में श्‍योपुर जिले से, तथा उत्‍तर में राजस्‍थान व उत्‍तरप्रदेश राज्‍य से घिरा हुआ है। (morena district gk in hindi)

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश का सामान्‍य ज्ञान विस्‍तार से

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्‍तार से


mp patwari test series

o  इस क्षेत्र में मोर पक्षी की बहुतायत के कारण इसका नाम मुरैना पड़ा।

o  मुरैना का शाब्दिक अर्थ मोर + रैना अर्थात मोरो का बसेरा है।

o  चंबल नदी की किनारे स्थित मुरैना 11वीं शताब्‍दी में कछवाहा वंश की राजधानी रहा है।

o  चंबल नदी मुरैना जिले व राजस्‍थान राज्‍य के बीच प्राकृतिक सीमा बनाती है।

o  मुरैना जिले के कैलारस में शासकीय चीनी मिल स्थित है। (mp gk in hindi)

o  मुरैना जिले में मध्‍यप्रदेश का सबसे बड़ा डाकघर स्थित है।

o  मुरैना जिला शहद उत्‍पादन में देश में शीर्ष जिला है।

o  मुरैना की गजक देशभर में प्रसिद्ध है।

o  मुरैना जिला बीहड़ की समस्या से ग्रसित है।

o  मुरैना ट्रेक्‍टर एवं बंदूकों के लिए जाना जाता है। (morena jile ka gk)

o  मुरैना जिले में बीहड़ अनुसंधान केन्‍द्र स्‍थापित किया गया है।

जरूर देखे - MP PATWARI MOCK TEST

जरूर देखे - MP GROUP - 4 MOCK TEST



o  मुरैना जिले के सबलगढ़ तहसील में डिंफेस पार्क स्‍थापित किया गया है।

o  मुरैना जिला मध्‍यप्रदेश का सर्वाधिक मृदा अपरदन वाला जिला है।

o  मुरैना जिला मध्‍यप्रदेश का न्यूनतम शिशु लिंगानुपात वाला जिला है।

o  मुरैना जिला मध्‍यप्रदेश का न्‍यूनतम स्‍त्री–पुरूष लिंगानुपात वाला  भिंड के बाद दूसरा जिला है।  

o  मुरैना जिले की पोरसा तहसील में प्रसिद्ध 'नागाजी के मेले' का आयोजन किया जाता है। (naga ji ka mela kahan lagta hai)

o  मुरैना जिला मध्‍यप्रदेश में सरसों उत्‍पादन में प्रथम है, जिस कारण मुरैना को 'सरसों की डलिया' भी कहा जाता है।

o  मुरैना जिले में मध्‍यप्रदेश का सबसे बड़ा 'चंबल घड़ि‍याल अभ्‍यारण्‍य' स्थित है, जिसकी स्‍थापना 1979 में की गई थी। (chambal ghadiyal abhyaran kahan sthit hai)

o  मुरैना जिले के बरबई ग्राम में 22 फरवरी 2014 को राम प्रसाद बिस्मिल की स्‍मृति में देश का पहला शहीद मंदिर/शहीद स्‍मारक बनाया गया है।

o  मुरैना जिले के सबलगढ़ में 'सबलगढ़ का किला' अवस्थित है, जिसकी नींव सबल सिंह ने डाली तथा करौली के राजा गोपाल सिंह ने 18 वीं शताब्‍दी में पूरा करवाया था।

जरूर देखे - MP POLICE MOCK TEST

जरूर देखे - MP CPCT MOCK TEST



o  मुरैना जिले (Morena Jila) के सिहोनिया प्रसिद्ध शिव मंदिर है, जो 'काकणमठ' के नाम से प्रसिद्ध है जिसका निर्माण कछवाहा वंश के राजा कीर्तिराज द्वारा करवाया गया था। (kakanmath mandir kahan hai)

o  मुरैना के सिहोनिया में स्थित काकणमठ को मुरैना का खजुराहो कहा जाता है।

o  मुरैना जिले के सिहोनिया से 'सासबहु का अभिलेख' प्राप्‍त हुआ है।

o  मुरैना जिले का औद्योगिक केंद्र बानमोर है, यहॉं कत्‍था उद्योग का सरकारी कारखाना स्थित है।

o  बानमोर में मध्‍यप्रदेश की पहली सीमेंट फैक्‍ट्री 1922 में एसीसी द्वारा स्‍थापित की गई।

o  आसान नदी के तट पर स्थित विभिन्‍न गुफाओं में से लि‍खीराजगुफा सबसे मनोहर है। (sabalgarh ka kila kisne banaya)

o  मुरैना जिले में प्राचीन शनिचरा मंदिर स्थित है, जिसका निर्माण राजा विक्रमादित्‍य ने करवाया था।

o  मुरैना जिले का पहाड़गढ अपनी 86 गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है। पहाड़गढ स्थित गुफाओं की तुलना भीमबैठका की गुफाओं से की जाती है।

o  मुरैना जिले की जौरा तहसील में पगारा बांध स्थित है, जिसका निर्माण 1927 में किया गया था।

o  मुरैना जिले की जौरा तहसील में 'जौरा का किला' अवस्थित है।

o  मुरैना जिले के कुतवार में कुंती मंदिर स्थित है। ऐसी मान्‍यता है, कि यहा प्रवाहित आसन नदी में कर्ण को प्रवाहित किया गया था।

o  मुरैना जिले में पड़ावली व मितावली प्रमुख ऐतिहासिक स्थल हैं।

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश के प्रमुख राष्‍ट्रीय उद्यान With MCQ

MP Patwari की Test Series या Mock Test के लिए एक बार यह 👇 Video 👇 जरूर देखे।

o  मितावली में गोलकी मंदिर, चौसठ योगिनी मंदिर आदि स्थित है। (chausath yogini temple kaha hai)

o  चौसठ योगिनी मंदिर गोलकी मठ के नाम से प्रसिद्ध है तथा इसे तांत्रिक महाविद्यालय भी कहा जाता है।

o  चौसठ यौगिनी मंदिर का निर्माण राजा देवपाल द्वारा करवाया गया था।

o  ऐसा माना जाता है कि भारत का संसंद भवन का स्‍वरूप मुरैना स्थित चौसठ यौगिनी मंदिर से लिया गया है।

o  मुरैना जिले में सरसों से तेल निकालने का कारखाना स्थित है। (morena jile ka samanya gyan)

o  मुरैना जिले के बटेश्वर में 6-7वीं शताब्दी के मंदिर है। बटेश्‍वर में 22 मंदिरों का समूह है, जो शिव मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है।

o  मुरैना जिले में चंबल नदीं के किनारे चंबल घडियाल परियोजना जहां डाल्फिनों का संरक्षण भी किया जा रहा है।

o  मुरैना जिले का नूराबाद सांक नदी के किनारे स्थित जहांगीर कालीन नगर है।

o  मुरैना जिले के नूराबाद में 'गोना बेगम का मकबरा', सांक नदी पर मीनारनुमा पुल, किले की तर्ज पर बनी सराय आदि प्रमुख स्‍थल है।

o  मुरैना जिले का नूराबाद में कालीन निर्माण के लिए भी प्रसिद्ध है। (morena district gk in hindi)

o  मुरैना जिले में चंबल, कुंवारी, आसन व सांक नदियां प्रवाहित होती हैं।

o  मुरैना जिले में आसन नदी पर 'चन्‍द्राकार बांध' बना हुआ है।

o  चंबल नदी के द्वारा अवनालिका अपरदन से मुरैना सर्वाधिक प्रभावित जिला है, जिसके कारण चंबल के बीहड़ों का निर्माण होता है। (mp district wise gk in hindi)



म.प्र. के सभी 52 जिले पढ़ने के लिये नीचे Click करे

आगर मालवा

अलीराजपुर

अनूपपुर

अशोकनगर

बालाघाट

बड़वानी

बैतूल

भिंड

भोपाल

बुरहानपुर

छतरपुर

छिंदवाड़ा

दमोह

दतिया

देवास

धार

डिंडौरी

गुना

ग्‍वालियर

हरदा

होशंगाबाद

इंदौर

जबलपुर

झाबुआ

कटनी

खंडवा

खरगोन

मंडला

मंदसौर

मुरैना

नरसिंहपुर

नीमच

निवाड़ी

पन्‍ना

रायसेन

राजगढ़

रतलाम

रीवा

सागर

शहडोल

शाजापुर

सतना

सिवनी

शिवपुरी

सीधी

सीहोर

सिंगरौली

श्‍योपुर

टीकमगढ़

उज्‍जैन

उमरिया

विदिशा

मुरैना जिले के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न (Morena District MCQ QUIZ)

morena district mcq in hindi, morena mcq in hindi, mp gk mock test, mp gk mcq in hindi, mp gk quiz in hindi

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. मुरैना जिले को प्राचीन काल में किस नाम से जाना जाता था ?




2. मुरैना जिला मध्यप्रदेश के किस संभाग के अंतर्गत आता है।





3. मुरैना जिले में किस मेले का आयोजन किया जाता है ?





4. मुरैना जिले में कौन सा किला अवस्थित है ?





5. मुरैना जिले में कौन सा अनुसंधान केन्‍द्र है ?





MP Patwari की Test Series या Mock Test के लिए एक बार यह 👇 Video 👇 जरूर देखे।

6. मुरैना जिले में किसकी समाधि अवस्थित है ?





7. निम्‍न में से किस जिले की सीमा मुरैना जिले को नही छूती है ?




8. मुरैना जिले में कौन सा प्रसिद्ध मंदिर स्थित है ?




9. मुरैना जिले में कौन सा अभ्‍यारण्‍य स्थित है ?




10. मुरैना जिले में स्थित औद्योगिक केन्‍द्र का नाम बताइए ?






11. मुरैना जिले में कौन सी नदी प्रवाहित होती है ?




12. मुरैना जिले में कौन सा महल स्थित है ?




13. मुरैना जिले को कहा जाता है ?




14. मध्‍यप्रदेश का सर्वाधिक मृदा अपरदन वाला जिला




15. मुरैना जिले की सीमा भारत के अन्‍य कितने राज्‍यों से लगती है।




mp patwari test series

16. मुरैना की सीमा किस राज्‍य से लगती है ?




17. मध्‍यप्रदेश की पहली सीमेंट फैक्‍ट्री मुरैना में कब स्‍थापित की गई थी ?




18. मध्‍यप्रदेश का सबसे कम शिशु लिंगानुपात वाला जिला




19. मध्‍यप्रदेश के सबसे पुराने बांध का नाम बताइए ?




20. मुरैना में सर्वाधिक किस फसल का उत्‍पादन किया जाता है ?




दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने मुरैना जिले का सामान्‍य ज्ञान | Morena District Gk in hindi | Morena in hindi के बारे में जाना साथ ही mp gk in hindi, morena district gk in hindi, morena district in hindi, morena  in hindi, morena jile ka samanya gyan, morena jile ka samanya gyan, morena district important fact in hindi, morena kis sambhag mein aata hai, morena kis sambhag me hai, morena jila kab bana, morena  district kab bana, morena jla kis sambhag me ata hai, area of morena district, morena in hindi, morena gk in hindi, morena jile ki tehsil, morena district tehsil list, morena district, morena district population, morena district mcq in hindi, morena district mcq quiz in hindi, morena district mcq in hindi, morena  mcq in hindi, mp gk mock test, mp gk mcq in hindi, mp gk quiz in hindi, morena district, population of morena district के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।

No comments

Powered by Blogger.