छिंदवाड़ा जिले का सामान्य ज्ञान | Chhindwara District Gk in hindi | Chhindwara in hindi
छिंदवाड़ा
जिले का सामान्य ज्ञान | Chhindwara District Gk in hindi |
Chhindwara in hindi
Click Here To Join Telegram Group |
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में 'मध्यप्रदेश के सामान्य ज्ञान' से सम्बंधित प्रश्न
पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह छिंदवाड़ा जिले का सामान्य
ज्ञान | Chhindwara District Gk
in hindi | Chhindwara in hindi की है. यह पोस्ट विभिन्न
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
छिंदवाड़ा जिला
एक नजर में (Chhindwara Jile ka Samanya Gyan)
Study Fundaaa |
o
छिंदवाड़ा जिला मध्यप्रदेश
के जबलपुर संभाग के अंतर्गत आता है। (chhindwara kis sambhag
me hai)
o
छिंदवाड़ा क्षेत्रफल की दृष्टि
से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला है।
o
पूर्व में इस क्षेत्र
में छिन्द (ताड़) के पेड़ बहुतायत में है,
इसीलिये इस क्षेत्र का नाम छिंदवाड़ा पड़ा।
o
एक समय में यहॉं शेर भी पाए
जाते थे,
इसलिए इसे पहले 'सिन्हवाड़ा' भी कहा जाता था।
o
छिंदवाड़ा को जिला 1
नवंबर 1956 को नव निर्मित राज्य मध्य प्रदेश
के स्वतंत्र जिले के रूप में घोषित किया गया था।
o
छिंदवाड़ा जिले का कुल
क्षेत्रफल 11,815 वर्ग किलोमीटर है। (area
of chhindwara district)
o
छिंदवाड़ा जिला मध्यप्रदेश
राज्य के दक्षिण में स्थित सीमावर्ती जिला है।
o
छिंदवाड़ा जिले के
अंतर्गत 14 तहसीलें है, जिनमें छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा नगर, परसिया, चौरइ,
जुन्नोर्देओ, सौसर, पांडुरना,
अमरवाड़ा, हर्रई, तामिया,
मोहखेड़, बिछुआ, उमरेठ,
चॉंद शामिल है। (chhindwara jile mein
kitni tehsil hai)
o छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत 7 विधानसभा क्षेत्र आते है, जिनमें जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौसर, छिंदवाड़ा, परासिया, पांढुर्ना शामिल है।
जरूर पढ़े - मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान विस्तार से
जरूर पढ़े - मध्यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्तार से
o
छिंदवाड़ा जिले की सीमा
मध्यप्रदेश के अन्य 4 जिलों बैतूल, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, सिवनी
जिले से लगती है।
o
छिंदवाड़ा जिले की सीमा
भारत के अन्य राज्य महाराष्ट्र से लगती है। (chhindwara
in hindi)
o
छिंदवाड़ा जिला पूर्व
में सिवनी जिले से, पश्चिम में बैतूल जिले से, उत्तर में नरसिंहपुर, उत्तर-पश्चिम में होशंगाबाद
जिले से तथा दक्षिण में महाराष्ट्र राज्य से घिरा हुआ है।
o
छिंदवाड़ा जिले में प्राचीनकाल
में राष्ट्रकूटों का शासन था।
o
छिंदवाड़ा जिला सर्वाधिक
गिद्द आवास वाला जिला है।
o
छिंदवाड़ा जिले में 'स्याही' बनाने का सरकारी कारखाना स्थित है।
o
छिंदवाड़ा जिले में केन्द्र
सरकार का 'ड्रायवर प्रशिक्षण स्कूल' स्थित है।
o
छिंदवाड़ा जिले में मध्यप्रदेश
का प्रथम 'मानव विकास संस्थान' स्थित है। (manav vikas sansthan kahan hai)
o छिंदवाड़ा जिला मध्यप्रदेश राज्य का सर्वाधिक 'अदरक' उत्पादक जिला है।
o छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara Jila) में एग्रो कॉम्पलेक्स, रेयान व रेमण्ड इण्डस्ट्रीज स्थित है।
o
छिंदवाड़ा के तामिया
विकासखंड में पातालकोट नामक स्थान पर भारिया जनजाति निवास करती है।
o
छिंदवाड़ा जिले में देश
का पहला मसाला पार्क में स्थित है। 10 एकड़
क्षेत्र में विकसित यह मसाला पार्क में मुख्य रूप से मिर्च और लहसुन जैसे मसालों
के विकास के लिए स्थापित किया गया है।
o
छिन्दवाड़ा में श्री
बादल भोई राज्य आदिवासी कला संग्रहालय स्थित है, इस
संग्रहालय की स्थापना 20 अप्रैल, 1954 में की गई थी।
o
इस संग्रहालय का पूर्व में
नाम 'आदिवासी कला संग्रहालय' था, जिसे
8 सितंबर 1997 को बदलकर 'श्री बादल भोई राज्य आदिवासी संग्रहालय'
कर दिया गया। (badal bhoi tribal
museum kahan hai)
o
श्री बादल भोई छिंदवाड़ा
जिले के परासिया तहसील में जन्में एक क्रांतिकारी आदिवासी नेता थे।
o
छिंदवाड़ा जिले में कोयला,
मैंगनीज, ताँबा आदि खनिज पदार्थों का उत्पादन
किया जाता है।
o छिंदवाड़ा जिले कालीरात मेला, मेघनाथ मेला व गोटमार मेले का आयोजन किया जाता है।
o छिंदवाड़ा जिले की उमरेठ तहसील में होली के अवसर प्रसिद्ध 'मेघनाथ का मेला' आयोजित किया जाता है । (chhindwara jile ka gk)
o
मेघनाथ के मेले को अन्य
नाम खंडेरा बाबा मेला या चैतगल का मेला के नाम से भी जाना जाता है।
o
छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्ना
में प्रतिवर्ष जाम नदी के तट पर 'गोटमार मेले' का आयोजन किया जाता है। (gotmar ka mela)
o
छिंदवाड़ा जिले की मोहखेंड़
तहसील में कन्हान नदी पर 'लिलाही जलप्रपात' स्थित है।
o
छिंदवाड़ा जिले में देवगढ़
नामक स्थान पर 'देवगढ़ का किला' व 'देवगढ़ की बावलियॉं' स्थित है।
o
पेंच राष्ट्रीय उद्यान छिंदवाड़ा
व सिवनी जिले में स्थित है अर्थात् छिंदवाड़ा जिले में भी इस उद्यान का कुछ हिस्सा
स्थित है।
o
वर्ष 2002 में पेंच राष्ट्रीय
उद्यान का नाम बदलकर 'इंदिरा प्रियदर्शनी राष्ट्रीय
उद्यान' कर दिया गया। (mp district
wise gk in hindi)
o
छिंदवाड़ा जिले में हिन्दुस्तान
लीवर कंपनी का कारखाना स्थित है।
o
छिंदवाड़ा को वर्ष 2015 में
मध्यप्रदेश का नगर निगम बनाया गया।
o छिंदवाड़ा जिले में मध्यप्रदेश का प्रथम 'जैन शौध दर्शन संस्थान' स्थित है।
o
छिंदवाड़ा जिले के बोरगॉंव
में खाद्य पार्क (Food Park)
स्थापित किया गया है।
o
छिंदवाड़ा जिले में अनहोनी
नामक एक गर्म जल स्त्रोत है, जहॉं से गर्म पानी निकलता
है।
o
छिंदवाड़ा जिले में कान्हन,
पेंच, जाम, शक्कर व
दूधी नदियॉं प्रवाहित होती है।
o
शक्कर नदी छिंदवाड़ा जिले
के अमरवाड़ा तहसील से निकलती है। (shakkar nadi ka udgam
sthal)
o
दूधी नदी जो कि मध्यप्रदेश
की जीवन रेखा नर्मदा की सहायक नदी है।
o
छिंदवाड़ा जिले में 'माचाबौरा बॉंध' स्थित है।
o
छिंदवाड़ा जिले में पेंच
ताप विद्युत केन्द्र एवं पेंच जल विद्युत परियोजना (मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र) स्थित है।
o
छिंदवाड़ा जिले में कान्हन,
पेंच घाटी, जमुआ, दमुआ,
परासिया कोयला उत्खनन के प्रमुख क्षेत्र है।
o
छिंदवाड़ा जिले में हिंगलाज
मंदिर,
सिमरिया हनुमान, जाम सांवली, छोटे महादेव, पातालेश्वर मंदिर, जामा मस्जिद आदि प्रमुख स्थल है। (chindwara jile
ka samanya gyan)
म.प्र.
के सभी 52 जिले पढ़ने के लिये नीचे Click करे
छिंदवाड़ा जिले के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Chhindwara District MCQ QUIZ)
Chhindwara
district mcq in hindi, Chhindwara mcq in hindi, mp gk mock test, mp gk mcq in
hindi, mp gk quiz in hindi
जरूर पढे- जनवरी से दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स1. छिंदवाड़ा जिला मध्यप्रदेश के किस संभाग के अंतर्गत आता है।
2. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला है ?
3. छिंदवाड़ा जिले का गठन कब किया गया था ?
4. छिंदवाड़ा जिले में कौन-सा कॉम्पलेक्स स्थित है ?
5. छिंदवाड़ा को किस वर्ष में नगर निगम बनाया गया ?
6. छिंदवाड़ा जिले में कौन सा किला अवस्थित है ?
7. छिंदवाड़ा जिले का क्षेत्रफल कितना है ?
8. श्री बादल भोई राज्य आदिवासी कला संग्रहालय कहाँ पर है ?
9. छिंदवाड़ा जिले में कौन-सा बॉंध स्थित है।
10. छिंदवाड़ा जिले में कुल कितनी तहसीले है
11. छिंदवाड़ा जिले में कौन सा संस्थान स्थित है ?
12. छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत कितने विधानसभा क्षेत्र शामिल है ?
13. छिंदवाड़ा जिले में कौन सा पार्क स्थित है ?
14. छिंदवाड़ा जिले किस मेले का आयोजन किया जाता है ?
15. छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा जिले से कौन सी नदी निकलती है ?
16. छिंदवाड़ा जिले की सीमा मध्यप्रदेश के अन्य कितने जिलों से लगती है ?
17. छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट में कौन सी जनजाति निवास करती है ?
18. छिंदवाड़ा जिले में कौन सा राष्ट्रीय उद्यान का कुछ हिस्सा है ?
19. निम्न में से किस जिले को छिंदवाड़ा जिले की सीमा नही छूती है ?
20. गोटमार मेले का आयोजन किस नदी के किनारे किया जाता है ?
No comments