आउटपुट डिवाइस क्या है, एवं इसके प्रकार | With 100 MCQ
आउटपुट डिवाइस क्या है एवं इसके प्रकार | Output Device Kya Hai
Click Here To Join Telegram Group |
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा
आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्येक Competitive
Exams में कम्प्यूटर से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस
पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह आउटपुट डिवाइस किसे कहते है, एवं इसके प्रकार | Output Device In
Hindi की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की
तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
आउटपुट डिवाइस की परिभाषा (Output Device Ki Paribhasha)
आउटपुट
डिवाइस का प्रयोग कम्प्यूटर से प्राप्त परिणाम को देखने अथवा प्राप्त करने के लिए
किया जाता है। अर्थात् कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेस किया गया बाइनरी डाटा लेकर उसे
उपयोगकर्ता के लिए उपयुक्त डाटा में बदलकर प्रस्तुत करता है,
आउटपुट डिवाइस कहलाता है। आउटपुट डिवाइस द्वारा हम डाटा या परिणाम
देख सकते है, या उसका प्रिंट ले सकते है। (output
device in hindi)
आउटपुट
डिवाइस आउटपुट को हार्ड कॉपी (Hard Copy) अथवा
सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) के रूप में प्रस्तुत करते है।
सॉफ्टकॉपी वह आउटपुट होता है जो उपयोगकर्ता को कम्प्यूटर के मॉनीटर पर दिखाई देता
है अथवा स्पीकर में सुनाई देता है। जिसे हम छू नहीं सकते। जबकि हार्ड कॉपी वह
आउटपुट होता है जो उपयोगकर्ता को पेपर पर प्राप्त होता है। जोकि एक स्थायी परिणाम
है। जिसे हम छू सकते है। (output device kise kahate hain)
जरूर पढ़े - इनपुट डिवाइस क्या है इसके प्रकार With MCQ
आउटपुट डिवाइस के प्रकार (Types Of Output Devices)
कुछ प्रमुख आउटपुट
डिवाइसेस (Output Devices) निम्न हैं
1.
मॉनीटर (Monitor)
2.
प्रिंटर (Printer)
3.
प्लॉटर (Plotter)
4.
स्पीकर (Speaker)
5.
हेड फोन्स (Head
Phones)
6.
स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर
(Screen
Image Projector)
मॉनीटर की
परिभाषा (Monitor Ki Paribhasha)
मॉनीटर
एक आउटपुट डिवाइस है, जो चित्र या प्रोसेस
इनपुट के रिजल्ट को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है। यह कम्प्यूटर तथा यूजर (User)
के बीच संबंध स्थापित करता है। मॉनीटर की गुणवत्ता की पहचान डॉट
पिच, रिजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट (Dot Pitch,
Resolution and Refresh Rate) से किया जाता है। कम्प्यूटर की समस्त
सूचनाएँ देखने के लिए इस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है। इसे वीडीयू (VDU -
Visual Display Unit) भी कहते हैं। इसके डिस्प्ले (Display) आकार को डायगोनली (Diagonally) मापा जाता है। मॉनीटर
का रिजोल्यूशन जितना अधिक होगा पिक्सल (Pixel) उतने ही अधिक
होंगे। (monitor kya hai in hindi)
आपको
बता दें मॉनीटर का आविष्कार 1897 ईस्वी में जर्मन वैज्ञानिक Karl
Ferdinand Braun ने किया था। यह एक CRT (Cathode Ray Tube) मॉनीटर था।
मॉनीटर की गुणवत्ता
(Quality
of Monitor)
किसी
भी मॉनीटर की गुणवत्ता को निम्नलिखित आधारों पर मापा जाता है।
(a)
रिजोल्यूशन (Resolution)
- किसी मॉनीटर का रिजोल्यूशन उसके
क्षैतिज (Horizontal) और ऊर्ध्वाधर (Vertical) पिक्सल्स की संख्या के गुणनफल के बराबर होता है। किसी मॉनीटर की
रिजोल्यूशन जितनी अधिक होगी, उसके पिक्सल उतने ही नजदीक
होंगे और चित्र उतना ही स्पष्ट होगा। (response time in hindi)
(b)
डॉट पिच (Dot Pitch) - दो कलर्ड पिक्स के
विकर्णों के बीच की दूरी को डॉट पिच (Dot Pitch) कहते हैं।
यदि किसी मॉनीटर की डॉट पिच कम-से-कम हो तो उसका रिजोल्यूशन अधिक होगा तथा उस मॉनीटर
में चित्र काफी स्पष्ट दिखाई देगा। इसे डॉट पर इंच (DPI - Dots Per Inch) में मापा जाता है जो एक इंच लम्बाई में डॉट या पिक्सेल की कुल संख्या
बताता है। (dot pitch in hindi)
(c)
रिफ्रेश रेट (Refresh
Rate) - एक
सेकण्ड में कम्प्यूटर का मॉनीटर जितनी बार रिफ्रेश होता है, वह
संख्या उसकी रिफ्रेश रेट कहलाती है। ज्यादा-से-ज्यादा रिफ्रेश करने पर स्क्रीन पर
चित्र ज्यादा अच्छे और स्पष्ट दिखाई देते है।(refresh
rate monitor)
(d)
रेसपान्स टाइम (Response
Time) - किसी
पिक्सेल द्वारा एक रंग को बदलकर दूसरा रंग प्रदर्शित करने में लगा समय रेसपान्स
टाइम कहलाता है। एक अच्छे मॉनीटर का रेसपान्स टाइम कम होता है। (response
time monitor)
मॉनीटर का वर्गीकरण (Classification of Monitor)
डिस्प्ले
(Display)
किए गए रंग के आधार पर मॉनीटर के तीन प्रकार हो सकते हैं।
(a)
कलर मॉनीटर (Colour
Monitor) - इसमें
तीन मूल रंग- लाल, हरा और नीला का प्रयोग किया जाता है तथा
इनके मिश्रण से अन्य रंग प्रदर्शित किए जाते हैं। इस आरजीबी (RGB- Red
Green Blue) मॉनीटर भी कहा जाता है। यह 16, 32
या 256 रंगों में डिस्प्ले प्रदर्शित करता है। (colour
monitor in hindi)
(b)
मोनोक्रोम मॉनीटर (Monochrome
Monitor) - यह मॉनीटर दो रंगों में
डिस्प्ले प्रदर्शित करता है। मॉनीटर के पृष्ठभूमि में एक रंग होता है जबकि सामने
दिखने वाले ऑब्जेक्ट का रंग दूसरा होता है। (monochrome monitor in
hindi)
(c)
ग्रे स्केल मॉनीटर
(Gray
Scale Monitor) - यह मोनोक्रोम मॉनीटर का ही एक रूप है जिसमें काले और सफेद (Gray
Scale Monitor) रंगों के मिश्रण से कई शेड (Shade) प्रदर्शित किए जाते है। (grayscale monitor in
hindi)
तकनीक
के आधार पर भी मॉनीटर को पांच श्रेणियों में बांटा जाता है।
(a)
कैथोड किरण ट्यूब (CRT-
Cathode Ray Tube) - यह एक आयताकार बॉक्स
टीवी की तरह दिखने वाला मॉनीटर होता है। इसे डेस्कटॉप कम्प्यूटर के साथ आउटपुट
देखने के लिए प्रयोग करते है। इसकी स्क्रीन में पीछे की तरफ फॉस्फोरस की एक परत
लगाई जाती है। इसमें एक ‘इलेक्टॉन गन‘ (Electron Gun)
होती है। सीआरटी में एनालॉग डेटा को इलेक्ट्रॉन गन के द्वारा मॉनीटर
की स्क्रीन पर भेजा जाता है। (crt monitor in hindi) इलेक्ट्रॉन
गन एनालॉग डेटा को इलेक्ट्रॉन्स में परिवर्तित करता है तथा इलेक्ट्रॉन ऊर्ध्वाधर
तथा क्षैतिज प्लेट्स के बीच में होते हुए फॉस्फोरस स्क्रीन पर टकराती है। इलेक्ट्रॉन
स्क्रीन पर जिस जगह टकराती है उस जगह का फॉस्फोरस चमकने लगता है और चित्र दिखाई
देने लगता है। (crt monitor kya hai)
(b)
एलसीडी (LCD-
Liquid Crystal Display) - एलसीडी एक प्रकार की अधिक प्रयोग में आनी वाली आउटपुट डिवाइस है यह
सीआरटी (CRT) की अपेक्षा काफी हल्का किन्तु महंगा आउटपुट
डिवाइस है। इसका प्रयोग लैपटॉप में, नोटबुक में, पर्सनल कप्यूटर में, डिजिटल घड़ियों आदि में किया
जाता है। एलसीडी में दो होती हैं। (lcd monitor in hindi) इन
प्लेटों के बीच में एक विशेष प्रकार का द्रव (Liquid) भरा
जाता है। जब प्लेट के पीछे से प्रकाश निकलता है तो प्लेट्स के अन्दर के द्रव एलाइन
(Align) होकर चमकते हैं, जिससे चित्र
दिखाई देने लगता है। (lcd monitor kya hai)
(c)
एलईडी (LED-
Liquid/Light Emitted Diode) - एलईडी इलेक्ट्रॉनिक आउटपुट डिवाइस है। इसके अन्दर छोटे-छोटे LEDs
(Light Emitted Diodes) लगे होते हैं। जब विद्युत धारा इन LEDs
से गुजरती है तो ये LEDs चमकने लगते हैं और
चित्र LED के स्क्रीन पर दिखाई देने लगता है। (led
monitor in hindi) LEDs मुख्य रूप से लाल
प्रकाश उत्सर्जित करते हैं। किन्तु आजकल LEDs लाल, हरा और नीला (RGB- Red Green and Blue) प्रकाश भी उत्पन्न करते हैं। यह सफेद प्रकाश भी
उत्पन्न कर सकते हैं। इन सभी रंगो के संयोग से विभिन्न रंग के चित्र LED में दिखाई देते हैं। (led monitor kya hai)
(d)
टी एफ टी मॉनिटर (TFT-
Thin Film Transistor Monitor) - टीएफटी और एक्टिव मैट्रिक्स LCD (AMLCD) एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस है। टीएफटी में एक
पिक्सल को कंट्रोल करने के लिए एक से चार ट्रांजिस्टर लगे होते हैं। ये
ट्रांजिस्टर पैसिव मैट्रिक्स की अपेक्षा स्क्रीन को काफी तेज, चमकीला, ज्यादा कलरफुल बनाते हैं। (tft
monitor in hindi) इस आउटपुट डिवाइस की मुख्य बात ये
हैं कि हम इसमें बने चित्र को विभिन्न कोणों (Angles) से
भी देख सकते हैं। टीफटी अन्य मॉनीटर्स की अपेक्षा महंगा, लेकिन
काफी अच्छी गुणवत्ता (Quality) का चित्र डिस्प्ले (Display)
करने वाला आउटपुट डिवाइस
है। (tft monitor kya hai)
(e)
3D मॉनीटर (3D
Monitor) - यह
मॉनीटर एक आउटपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग आउटपुट को तीन
डायमेन्शन (3D- Three Dimension) में देखने के लिए करते हैं।
यह दो डायमेन्शन (2D- Two Dimension) मॉनीटर की अपेक्षा
ज्यादा स्पष्ट और साफ चित्र दिखाता है। यदि चित्र को 3D मॉनीटर
में देखते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि यह चित्र बिल्कुल वास्तविक चित्र हैं। (3d
monitor in hindi)
जरूर पढ़े - कम्प्यूटर का सामान्य परिचय With MCQ
प्रिंटर की परिभाषा (Printer Ki Paribhasha)
प्रिंटर
एक प्रकार का आउटपुट डिवाइस है। जिसका प्रयोग कम्प्यूटर से प्राप्त डेटा और सूचना
को किसी कागज पर प्रिंट करने के लिए किया जाता हैं। यह हार्डकॉपी (Hard
Copy) या स्थायी प्रति (Permanent Copy) प्रदान
करने वाला आउटपुट डिवाइस है। प्रिंटर की सहायता से टेक्स्ट (Text), रेखाचित्र (Graphics), चित्र (Image) का पेपर आउटपुट प्राप्त करने के लिए किया जाता है। (printer
in hindi) किसी भी प्रिंटर की गुणवत्ता उसकी
प्रिटिंग की गुणवत्ता पर निर्भर करती है अर्थात् जितनी अच्छी प्रिंटिंग गुणवत्ता
होगी,
प्रिंटर उतना ही अच्छा माना जाएगा। किसी प्रिंटर की गति ‘कैरेक्टर प्रति सेकेंड‘ (CPS- Character Per Second)
में, ‘लाइन प्रति मिनट‘ (LPM-
Line Per Minute) में और पेजेज प्रति मिनट (PPM- Pages Per
Minute), में मापी जाती है। (printer kya hai
in hindi)
किसी प्रिंटर की गुणवत्ता ‘डॉटस प्रति इंच‘ (DPI - Dots Per Inch) में मापी
जाती है। अर्थात् पेपर पर एक इंच में जितने ज्यादा-से-ज्यादा बिन्दु होंगे,
प्रिंटिंग उतनी ही अच्छी होगी। (printer
kise kahate hain)
प्रिंटर का
वर्गीकरण (Classification of
Monitor)
प्रिंट क्षमता के अनुसार
प्रिंटर तीन प्रकार के होते है। (printer ke prakar in hindi)
1.
कैरेक्टर प्रिंटर (Character
Printer) - यह एक बार में एक
कैरेक्टर प्रिंट करता है। इसे 'सीरियल प्रिंटर' भी कहते हैं। कैरेक्टर प्रिन्टर 200-450
कैरेक्टर/सेंकेंड प्रिंट करता है। (character printer in
hindi)
2.
लाइन प्रिंटर (Line Printer)
- यह एक बार में एक लाइन प्रिंट करता है।
यह तीव्र गति से कार्य करता है। लाइन प्रिंटर 200-2000
कैरेक्टर/मिनट प्रिंट करता है। (line printer in hindi)
3.
पेज प्रिंटर (Page Printer) - यह एक बार में पूरा पेज प्रिंट करता है। यह
विशाल डेटा का प्रिंट लेने में सक्षम होता है। (page
printer in hindi)
प्रिंट करने के
तरीके के अनुसार प्रिंटर दो प्रकार के होते है।
1.
इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact
Printer) - यह प्रिंटर टाइपराइटर की तरह
कार्य करता है। इसमें अक्षर छापने के लिए छोटे-छोटे पिन या हैमर्स होते हैं। इन
पिनों पर अक्षर बने होते हैं। ये पिन स्याही से लगे हुए रिबन (Ribbon)और उसके बाद पेपर पर प्रहार करते है, जिससे अक्षर
पेपर पर छप जाते हैं। इम्पैक्ट प्रिंटर एक बार में एक कैरेक्टर या एक लाइन प्रिंट
कर सकता है। इस प्रकार के प्रिंटर ज्यादा अच्छी गुणवत्ता की प्रिटिंग नहीं करते
हैं। इम्पैक्ट प्रिंटर दूसरे प्रिंटर्स की तुलना में सस्ते होते हैं और प्रिटिंग
के दौरान आवाज अधिक करते हैं, इसलिए इनका प्रयोग कम होता है।
(impact
printer in hindi)
इम्पैक्ट प्रिंटर के प्रकार (Types of Impact Printer)
(a)
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(Dot Matrix Printer) -
यह एक कैरेक्टर प्रिंटर है। जिसमें एक प्रिंट हेड (Print Head) होता है। इस प्रिंटर में पिनों की
एक पंक्ति होती है जो कागज के ऊपरी सिरे पर रिबन पर प्रहार करते हैं। जब पिन रिबन
पर प्रहार करते हैं तो डॉट्स (Dots) का एक समूह एक मैट्रिक
के रूप में कागज पर पड़ता है, जिससे अक्षर या चित्र छप जाते
हैं। इस प्रकार के प्रिंटर एक बार में एक ही कैरेक्टर प्रिंट करता है। यह अक्षर या
चित्र को डॉट्स (Dots) के पैटर्न में प्रिंट करते हैं यह
प्रिंटर काफी धीमी गति से प्रिंट करता है तथा ज्यादा आवाज करते हैं। इनका
प्रांरभिक मूल्य और प्रति कॉपी खर्च कम होता है। (dot
matrix printer in hindi)
(b)
डेजी व्हील प्रिंटर
(Daisy
Wheel Printers) -
यह भी कम्प्यूटर प्रिंटर है जिसमें प्रिंट हेड (Print Head) की जगह डेजी व्हील लगा होता है जो प्लास्टिक या धातु का बना होता है।
व्हील के बाहरी छोर पर अक्षर बना होता है। एक अक्षर को प्रिंट करने के लिए डिस्क
को घूमाना पड़ता है, जब तक पेपर तथा अक्षर सामने न आ जाये। तब
हैमर व्हील पर चोट करता है तथा अक्षर रिबन को चोटकर कागज पर एक अक्षर प्रिंट करता
है। इससे ग्राफ या चित्र प्रिंट नही किया जा सकता है। यह शोर करने वाला तथा धीमी
छपाई करता है। (daisy wheel printer in hindi)
(c)
ड्रम प्रिंटर (Drum
Printer) - ये एक प्रकार के लाइन
प्रिंटर होते हैं, जिसमें एक बेलनाकार ड्रम (Cylindrical
Drum) लगातार घूमता रहता है। इस ड्रम में अक्षर उभरे हुए होते हैं।
ड्रम और कागज के बीच में एक स्याही से लगी हुई रिबन होती हैं। जिस स्थान पर अक्षर
छापना होता है, उस स्थान पर हैमर कागज के साथ-साथ रिबन पर
प्रहार करता है। रिबन पर प्रहार होने से रिबन ड्रम में लगे अक्षर पर दबाव डालता है,
जिससे अक्षर कागज पर छप जाता है। (drum
printer in hindi)
2. नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर (Non Impact Printer) - ये प्रिंटर कागज पर प्रहार नहीं करतें, बल्कि अक्षर या चित्र प्रिंट करने के लिए स्याही की फुहार कागज पर छोड़ते हैं। नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर प्रिंटिंग में इलेक्ट्रोस्टैटिक कमेकिल और इंकजेट तकनीकी का प्रयोग करते हैं। इसके द्वारा उच्च गुणवत्ता के ग्राफिक्स और अच्छी किस्म के अक्षरों को छापा जाता है। ये प्रिंटर इम्पैक्ट की तुलना में महंगे होते हैं, किन्तु इनकी छपाई इम्पैक्ट प्रिंटर की अपेक्षा ज्यादा अच्छी होती है। (non impact printer in hindi)
नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर के प्रकार (Types of Non Impact Printer)
(a)
इंक जेट प्रिंटर (Inkjet
Printer) - यह नान इम्पैक्ट
कैरेक्टर प्रिंटर है जिसमें स्याही की बॉटल (Cartridge) रखी
जाती है। यह बॉटल एक जोड़े के रूप में होता है। एक में काली (Black), स्याही भरी जाती है तथा दूसरे में मैजेण्टा (Magenta) पीली (Yellow), और सियान रंग (Green-Bluish) की स्याही भरी जाती है। इसमें एक प्रिंट हेड होता है विद्युतीय क्षेत्र के
प्रभाव द्वारा स्याही की बूंदों को कागज पर जेट की सहायता से छोड़ा जाता है। जिससे
मनचाहे कैरेक्टर और आकृतियाँ प्राप्त की जा सकती हैं। इसके प्रिंट की गुणवत्ता
अच्छी होती है। (ink jet printer in hindi)
(b)
लेजर प्रिंटर (Laser
Printer) - यह उच्च गति वाला नॉन इम्पैक्ट
पेज प्रिंटर है। इसमें सेमीकंडक्टर लेजर बीम (Laser beam), प्रकाशीय
ड्रम (Photo Conductive Drum) तथा आवेशित स्याही टोनर (Charged
Ink toner) का प्रयोग किया जाता है। लेजर बीम से प्रकाशीय ड्रम पर
आवश्यक विद्युतीय आकृति बनाई जाती है। तत्पश्चात् टोनर, जो
ड्रम पर बनाई आकृति के विपरीत आवेशित रहता है, स्याही को
कागज पर चिपका देता है और वांछित आकृति प्राप्त कर ली जाती है। एक रबर ब्लेड की
सहायता से ड्रम की सतह पर चिपके टोनर के कणों को साफ किया जाता है और ड्रम अगले
प्रिंट के लिए तैयार होता है। यह किसी भी आकार के कैरेक्टर या चित्र का प्रिंट
निकाल सकता है। लेजर प्रिंटर गुणवत्ता अच्छी होती है। परंतु यह एक महंगा उपकरण है।
(laser
printer in hindi)
(c)
थर्मल प्रिंटर (Thermal
Printer) - इसमें थर्मोक्रोमिक (Thermo
chromic) कागज का उपयोग किया जाता है। जब कागज थरमल प्रिंट हेड से
गुजरता है तो कागज के ऊपर स्थित लेप (Coating) उस जगह काला
हो जाता है जहाँ यह गर्म होता है तथा प्रिंट प्राप्त होता है। फैक्स मशीन भी एक
प्रकार का थर्मल प्रिंटर है। इसमें प्रिंट की गुणवत्ता अच्छी होती है। यह अन्य
प्रिंटर की अपेक्षा धीमा और महंगा होता है। (thermal printer
in hindi)
3. प्लॉटर (Plotter) - यह प्रिंटर की तरह हार्ड कॉपी देने वाला एक आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग बड़े कागज पर उच्च गुणवत्ता वाले रेखाचित्र व ग्राफ प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसमें एक चौकोर सतह पर कागज लगाया जाता है। इस सतह से कुछ ऊपर एक ऐसी छड़ (Rod) होती है, जो कागज के एक सिरे से दूसरे सिरे तक चल सकती है। (plotter printer in hindi) इस छड़ पर अलग-अलग रंगों के दो या तीन पेन लगे होते हैं, जो छड़ पर आगे-पीछे सरक सकते हैं। इस प्रकार छड़ और पेनों की सम्मिलित हलचल से समतल सतह के किसी भी भाग में कागज पर चिन्ह या चित्र बनाया जा सकता है। इनके द्वारा छपाई अच्छी होती है, परंतु ये बहुत धीमे होते हैं तथा मूल्य भी अपेक्षाकृत अधिक होता है। लेजर प्रिंटरों के आ जाने के बाद इनका प्रयोग लगभग समाप्त हो गया है। (plotter kya hai)
जरूर पढ़े - कम्प्यूटर की कार्यप्रणाली With MCQ
प्लॉटर
के प्रकार (Types Of Plotter)
(a)
फ्लैट बैड प्लॉटर (Flat Bed
Plotter) - ये प्लॉटर आकार में छोटे होते हैं तथा इसे आसानी से
मेज पर रखकर प्रिंटिग की जा सकती है। इसमें जो पेपर प्रयोग होता है, उनका आकार सीमित होता है। (flatbed plotter in
hindi)
(b)
ड्रम प्लॉटर (Drum Plotter) - ये आकार में काफी बड़े होते हैं तथा इसमें प्रयुक्त पेपर की लम्बाई
असीमित होती है। इसमें पेपर का एक रोल (Roll) प्रयोग किया
जाता है। (drum plotter in hindi)
4.
स्पीकर (Speaker) - यह एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस है जो कम्प्यूटर से प्राप्त आउटपुट को
आवाज के रूप में सुनाती है। यह कम्प्यूटर से डेटा विद्युत धारा (Electric
Current) के रूप में प्राप्त करता है। इसे सीपीयू (CPU) से जोड़ने के लिए साउण्ड कार्ड (Sound Card) की जरूरत
पड़ती है। स्पीकर साउण्ड कार्ड से प्राप्त विद्युत तरंगों को ध्वनि तरंगों में
बदलता है। स्पीकर का प्रयोग मनोरंजन में, गाने सुनने में,
संवाद आदि किया जाता है। (computer
speaker in hindi)
कम्प्यूटर सिस्टम यूनिट के भीतर एक छोटा
स्पीकर होता है जिसे बिल्ट इन स्पीकर (Built-in-Speaker) कहते हैं। मल्टीमीडिया के लिए बाहर से जोड़े गए स्पीकर को बाह्य स्पीकर (External
Speaker) या मल्टीमीडिया स्पीकर (Multimedia Speaker) कहते हैं। इसमें एक एम्प्लीफायर तथा आवाज घटाने-बढ़ाने के लिए टवसनउम Volume
Control Knob होता है। स्पीकर को 3.5 mm स्टीरियों फोन कनेक्टर द्वारा साउण्ड कार्ड से
जोड़ा जाता है। स्टोरियो साउण्ड प्राप्त करने के लिए एक समान के दो स्पीकर का
प्रयोग किया जाता है। (speaker konsa device hai)
5.
हेड फोन्स (Head Phones) - हेड फोन्स स्पीकर के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले दो छोटे स्पीकर है
जिसमें लाउड स्पीकर का एक जोड़ा होता है तथा इसकी बनावट ऐसी होती है कि ये सिर पर
बेल्ट की तरह पहना जा सकता है तथा दोनों स्पीकर मनुष्य के कान के ऊपर आ जाते हैं। इसीलिए
इसकी आवाज सिर्फ इसे पहनने वाला व्यक्ति ही सुन सकता है। किसी-किसी हैड फोन के साथ
माइक भी लगा होता है, जिससे सुनने के साथ-साथ बात भी की जा
सकती है। इस प्रकार इसका उपयोग आउटपुट तथा इनपुट डिवाइस दोनों के रूप में होता है।
(headphone
konsa device hai)
6.
स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर (Screen
Image Projector)- यह एक प्रकार का आउटपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग कम्प्यूटर से प्राप्त सूचना या डेटा को एक बड़ी स्क्रीन पर
देखने के लिए करते हैं। इसकी सहायता से एक समय में बहुत सारे लोग एक समूह में
बैठकर कोई परिणाम देख सकते हैं। इसका उपयोग मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन (Multimedia
Presentation) के लिए किया जात है जिसमें आवाज, चित्र, चलचित्र तथा एनिमेशन का प्रयोग होता है। इसका
प्रयोग क्लास रूम ट्रेनिंग (Class Room Training) या
कॉन्फ्रेस हॉल जिसमें ज्यादा संख्या में दर्शक हों, जैसी
जगहों पर किया जाता है। इसके द्वारा छोटे चित्रों को बड़ा करके सरलतापूर्वक देखा जा
सकता है। यह एक प्रकार का अस्थायी आउटपुट डिवाइस है। (screen
image projector in hindi)
आउटपुट डिवाइस के
100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Output Device 100 MCQ QUIZ)
output
device mcq in hindi, output devices mcq questions, input/output devices
objective questions in hindi, input output mcq in hindi
1. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस हैं ?
2. इनमें से क्या एक आउटपुट डिवाइस का उदाहरण हैं ?
3. लेजर किरणों की मदद से प्रिंट करने वाला प्रिंटर क्या कहलाता है ?
4. निम्नलिखित में से कौन एक आउटपुट डिवाइस नहीं है।
5. निम्न में से कौन सा प्रिंटर आमतौर पर डीटीपी (DTP) हेतु उपयोग में लाया जाता है ?
6. दो प्रचलित आउटपुट डिवाइस हैं।
7. निम्नलिखित में से कौन से प्रिंटर में सुखी स्याही का उपयोग होता है।
8. कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएं या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है।
9. निम्न का प्रयोग करके हार्ड कॉपी तैयार की जाती है।
10. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है।
11. निम्न में से आउटपुट डिवाइस कौन सी है ?
12. ............ कैरक्टर प्रिंटर है, जो एक समय में एक कैरक्टर प्रिंट करते है ?
13. इनमें से कौन सा इनपुट डिवाइस नहीं है ?
14. इनमें से कौन सा शब्द या व्यंजक या परिवर्णी शब्द कम्प्यूटर प्रिंटरों से संबंधित नहीं है ?
15. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प कम्प्यूटर के लिए इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण 'नही' है ?
16. एक डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
17. निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है।
18. किस तकनीक में कैमीकल व गैसों को एक प्लेट में रखकर उसका प्रयोग डिस्प्ले बनाने के लिए किया गया था ?
19. कम्प्यूटर तथा मानव का संपर्क ............. के द्वारा होता है ?
20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आउटपुट का माध्यम है ?
21. पेरिफेरल उपकरण का उदाहरण है।
22. ऑपरेटर के द्वारा किये गए कार्य कम्प्यूटर के किस भाग में दिखायी देते हैं ?
23. निम्न में मे कौन उच्चतम गुणवत्ता वाली आउटपुट प्रदान करता है ?
24. डॉट पिच को तकनीक के नाम से भी जाना जाता हैं ?
25. कम्प्यूटरों के लिए प्राथमिक आउटपुट डिवाइस कौनसी है ?
26. प्रिंटर की गुणवत्ता मापी जाती है।
27. डिवाइस जो कम्प्यूटर को आपके साथ कम्युनिकेट करने देते हैं उन्हें ............ कहते हैं।
28. निम्न में से कौन सा प्रिंटर लाइन प्रिंटर का उदाहरण नहीं है ?
29. निम्न में से कौनसा आउटपुट युक्ति नहीं है ?
30. सी.आर.टी. का फुल फॉर्म होता हैं ?
31. आउटपुट क्या होता है ?
32. इम्पेक्ट प्रिंटर है।
33. कम्प्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिणाम है।
34. निम्नलिखित में से कौनसी आउटपुट युक्ति नहीं है ?
35. सी.आर.टी. तकनीक के स्थान पर किस तकनीक को विकसित किया गया था, जिसका प्रयोग डिस्प्ले बनाने में किया गया था ?
36. निम्न में से एक कैरक्टर प्रिंटर नहीं है।
37. इनमें से कौन एक आउटपुट डिवाइस नहीं है।
38. माइक्रोसोफ्ट वर्ड के साथ कौन सा डिवाइस उपयुक्त नहीं है।
39. एक बार में एक करैक्टर प्रिंट करने वाले प्रिंटर क्या कहलाते है ?
40. ग्राफिक्स विकसित करने के लिये जो तकनीक प्रयोग की गई जिसमें टेक्स्ट और ग्राफिक्स दोनों को प्रदर्शित किया जा सकता हैं वह कहलाती हैं ?
41. इंकजेट प्रिंटर के रंगीन स्याही के बाटल (Cartridge) में मूल रंगो की संख्या होती है ?
42. इनमें से कौन सा मेल नहीं खाता है।
43. किसने थ्रीडी प्रिंटिंग तकनीक का आविष्कार किया ?
44. डिस्प्ले कार्ड का उपयोग इस उद्देश्य के लिए होता है।
45. लेसर प्रिंटर में प्रयोग होता है।
46. डिवाइसेज, जैसे कि मॉनीटर तथा प्रिंटर, जो कम्प्यूटरों से जुड़े हुए होते हैं, कहलाते हैं।
47. ............. विभिन्न रंगों वाली सतत रेखाएँ बनाने वाला एक आउटपुट डिवाइस है।
48. डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर है।
49. .............. विभिन्न रंगों वाली निरंतर रेखाएँ उत्पन्न करने वाला एक आउटपुट डिवाइस है।
50. निम्न में एक हार्ड कॉपी बनाता है।
51. निम्नलिखित में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है।
52. निम्न में से कौन एक इम्पैक्ट प्रिंटर नहीं है ?
53. एक इमारत के ग्राफिक डिजाइन प्रिंट करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा डिवाइस सर्वाधिक उपयुक्त है।
54. निम्नलिखित में से कौन सा एक इनपुट डिवाइस नहीं है।
55. इनमें से किस मॉनीटर का आउटपुट Black & White रूप में प्रदर्शित होता हैं ?
56. प्रिंटर जिसमे प्रिंटर हेड के कागज पर प्रभाव के दबाव से कैरक्टर प्रिंट होता है।
57. ध्वनि को रिकॉर्ड और उत्पादित करने के लिए किस डिवाइस का उपयोग किया जाता है ?
58. निम्नलिखित में से कौन सा डिवाइस कम्प्यूटर में संग्रहित (स्टोर) डेटा की हार्ड कॉपी उत्पन्न करता है।
59. लेजर प्रिंटर ............ से संबंधित है ?
60. एक स्कूल में शिक्षक 50 छात्रों के एक समूह को एक वीडियो दिखाना चाहते है। वे निम्नलिखित में से किस डिवाइस का उपयोग करेंगे ?
61. एल.ई.डी. का फुल फॉर्म होता हैं ?
62. लेसर प्रिंटर होता है।
63. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प प्रोसेस की गई सूचना को उपयोक्ता (यूज़र) के लिए उपयोगी स्वरूप में रूपांतरित और प्रस्तुत करता है ?
64. निम्नलिखित में से विषम का चयन करें।
65. निम्नलिखित में से कौन एक सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस नहीं है।
66. ............ एक आउटपुट डिवाइस है, जो रेखाएँ खींचने के लिए पेन का उपयोग करता है।
67. उच्च गुणवत्ता वाला डिजिटल प्रिंट, जिसे पोलीविनाइल क्लोराइड की शीट पर प्रिंट किया जाता है, कहलाता है ?
68. कम्प्यूटर प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस हैं ?
69. आउटपुट डिवाइस का प्रयोग करके आप ............ कर सकते हैं।
70. निम्न में से कौन सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
71. ऐसा प्रिंटर, जिसमे अक्षर बनाने के लिए, प्रिंटिंग हेड तथा पेपर को एक साथ फोर्स किया जाता है, वह कहलाता है ?
72. एक प्लॉटर होता है।
73. ............. को स्क्रीन या मॉनीटर भी कह सकते हैं।
74. डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर से प्रिंट (मुद्रित) करने हेतु .............. का उपयोग होता है।
75. निम्नलिखित में से कौनसा आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोनों ही हैं ?
76. डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर निम्न प्रकार के प्रिंटर का उदाहरण है।
77. आउटपुट डिवाइसेस सम्भव बनाते है।
78. डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी तैयार की जाती है।
79. किस प्रिंटर का उपयोग (DTP) डीटीपी में सर्वाधिक किया जाता है ?
80. निम्नलिखित में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है।
81. जब प्रिंटर को बिना कम्प्यूटर से जोड़े केवल प्रिंटर के द्वारा प्रिंट कॉपी निकालते है तो उसे क्या कहते है ?
82. मॉनीटर का रेजोल्यूशन जितना अधिक हो .............
83. कम्प्यूटर की मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?
84. प्रिंटर की गति को नापने के लिए किस यूनिट का उपयोग किया जाता है ?
85. प्रिंट करने के तरीके के अनुसार प्रिंटर कितने प्रकार के होते है ?
86. कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएँ या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है ?
87. कम्प्यूटर से सूचना बाहर निकालकर उसे प्रयोक्ता के सक्षम मनचाहे रूप मे प्रस्तुत करने की इकाई क्या कहलाती है।
88. निम्न में से कौन सा प्रिंटर ग्राफिक्स प्रिंट नहीं कर सकता ?
89. साफ्ट कॉपी एक आउटपुट है तो हार्ड कॉपी हैं।
90. कम्प्यूटर द्वारा दिया गया परिणाम है।
91. निम्न में से कौन एक इम्पैक्ट प्रिंटर है ?
92. ऐसा मॉनीटर जो RGB विकिरणों के समायोजन के रूप में आउटपुट को प्रदर्शित करता हैं वह मॉनीटर कहलाता हैं ?
93. निम्नलिखित में से कौन सा डिवाइस आपको कागज के दोनों तरफ मुद्रण करने देता है ?
94. एल.सी.डी. का फुल फॉर्म होता हैं ?
95. निम्न में से कौन सा प्रिंटर ग्राफ़िक्स या चित्र प्रिंट नहीं कर सकता है ?
96. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर है।
97. ऐसा प्रिंटर जिसमे अक्षर बनने के लिए प्रिटिंग हेड तथा पेपर को एक साथ फोर्स किया जाता है, वह क्या कहलाता है ?
98. आकार की दृष्टि से डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर दो तरह के होते है, वे कौन-कौन से है ?
99. CPS का Full form क्या है ?
100. लेजर प्रिंटर में फॉन्ट का प्रयोग क्यों करते है ?
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने आउटपुट
डिवाइस किसे कहते है, एवं इसके प्रकार | Output
Device In Hindi के
बारे में जाना साथ ही output devices of
computer, output devices in hindi, output devices in computer, output devices
of computer in hindi, output devices hindi, output devices kya hai, output
devices kya hai in hindi, output device kya hai in hindi, output device kya hai,
output device of computer, output device in hindi, output devices ke prakar, output
devices ke name, output devices kon kon se hai, output devices kya hote hain, output
devices list, output devices mcq, Output device in hindi, Output device kise
kahate hain, Output device ki paribhasha, types of Output devices, output
devices of computer, output devices of computer in hindi, output devices in
hindi, output devices kya hai in hindi, computer output device kya hai, what is
output device, what is output device in computer, what is output device in
hindi, what is output device and types, output device kya hai iske prakar
bataiye, what are the 10 output device, important output devices of computer, monitor
ki definition in hindi, monitor ki paribhasha in hindi, monitor ki visheshta
aur prakar, monitor in hindi, monitor kise kahate hain, monitor ki paribhasha,
types of monitors, monitor kya hai in hindi, monitor kya hai, monitor kya kaam
karta hai, what is monitor in hindi, what is monitor in computer in hindi, what
is monitor in computer, what is monitor and types of monitor, what is monitor
and types of monitor in hindi, types of monitor, types of monitor in hindi, types
of monitor in computer, monitor ke prakar in hindi, monitor ke prakar bataiye, monitor
kitne prakar ke hote hain, monitor ki visheshta, grayscale monitor in hindi, monochrome
monitor in hindi, led ka full form, lcd ka full form, tft ka full form, crt ka full form, printer in hindi, printer kise kahate hain, printer ki
paribhasha, types of printers, printer kitne prakar ke hote, printer kya hai in
hindi, printer konsa device hai, printer kya hai uske prakar, printer ke prakar,
printer ke bare mein bataiye, printer ke kitne prakar hai, what is printer in
hindi, what is printer and its types, what is printer in computer, what is
printer and its types in hindi, what is printer in computer in hindi, character
printer kya hai, line printer kya hai, page printer kya hai, impact printer ke
prakar, types of impact printer in hindi, dot matrix printer kya hai, drum
printer kya hai, daisy wheel printer kya hai, non impact printer ke prakar, types
of non impact printer in hindi, inkjet printer kya hai, laser printer kya hota
hai, thermal printer kya hai plotter printer in hindi, plotter
kya hai, plotter konsa device hai, plotter is an example of which device, flatbed
plotter in hindi, drum plotter in hindi, computer speaker in hindi, speaker
konsa device hai, headphone konsa device hai, headphone kya hai, screen image
projector in hindi, screen image projector output device बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर इस
जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि
हम अपनी ओर से आपको विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण
तथ्य उपलब्ध करा सके। और
हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments