Computer Mcq In Hindi | Computer Mock Test In Hindi | Set - 4

Computer Quiz In Hindi | Computer Important Question In Hindi

computer mcq in hindi
Click Here To Join Telegram Group

Computer Gk In Hindi | Computer Question Answer In Hindi

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में 'कम्‍प्‍यूटर सामान्‍य ज्ञान' से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Computer Mcq In Hindi | Computer Mock Test In Hindi | Set - 4 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।



Computer Mcq In Hindi | Computer Mock Test In Hindi | Set - 4

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. एक वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए कौन-सी दो प्रविष्टियां आवश्यक होती हैं ?




एक वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए यूज़र नेम, पासवर्ड दो प्रविष्टियां आवश्यक होती हैं। यूजर नेम तथा पासवर्ड उपयोगकर्ता द्वारा कम्प्यूटर सिस्टम में स्टोर किया जाता है। अगली बार कम्प्यूटर या नेटवर्क का उपयोग करने के लिए कम्प्यूटर सिस्टम यूजर नेम तथा पासवर्ड डालने का अनुरोध करता है। कम्प्यूटर पहले से स्टोर किए गए यूजर नेम तथा पासवर्ड से दी गई सूचना का मिलान करता है, तथा सही पाए जाने पर ही कम्प्यूटर तथा नेटवर्क के प्रयोग की इजाजत देता है।

2. एमएस वर्ड 2007 में, मार्जिन तथा पैराग्राफ के आरंभ के मध्य छूटा हुआ अंतराल .......... कहलाता है।




एमएस वर्ड 2007 में, मार्जिन तथा पैराग्राफ के आरंभ के मध्य छूटा हुआ अंतराल ‘इन्डेंटेशन‘ कहलाता है। इसका प्रयोग एमएसवर्ड में पैरग्राफ फॉर्मेटिंग करने के लिए किया जाता है। इन्डेंटेशन तीन प्रकार के होते है जिनमें First Line Indent, Left Indent, Right Indent शामिल है।

जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 2)

जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 3)

जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 4)

जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 5)

जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 6)

जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 7)

जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 8)

जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 9)

जरूर पढ़े - Computer Mcq In Hindi (Set - 10)

3. एक बाइट ........... बिट के बराबर होता है।




एक बाइट 8 बिट के बराबर होता है। कम्प्यूटर मेमोरी का सबसे छोटा भाग बिट ;ठपजद्ध कहलाता है। जो द्विआधारी अंक (Binary Digit) का संक्षिप्त रूप है जिसे 0 या 1 से व्यक्त किया जाता है। आठ बिट के समूह को बाइट (Byte) कहा जाता है जो कम्प्यूटर मेमोरी में किसी एक अक्षर या कैरेक्टर को दर्शाता है। 1024 बाइट एक किलोबाइट के तथा 1024 किलोबाइट एक मेगाबाइट के बराबर होता है।

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

4. HTMLका उपयोग निम्न के निर्माण के लिए किया जाता हैः




HTML का उपयोग 'वेब पेज' के निर्माण के लिए किया जाता है। HTML का पूर्ण Hyper Text Markup language है। यह वर्ल्ड वाइड वेब पर वेब पेजेस को तैयार करने के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर लैंग्वेज है जिसमें हाइपरटेक्स्ट (Hypertext) तथा हाइपरलिंक (Hyperlink) का प्रयोग किया जाता है। 1989 में ‘टिम बर्नर्स ली‘ ने हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (HTML) का विकास किया।

5. अनापेक्षित कॉमर्शियल ई-मेल्स को किस नाम से जाना जाता है ?




अनापेक्षित कॉमर्शियल ई-मेल्स को ‘स्पैम‘ नाम से भी जाना जाता है। वास्तव में स्पैम एक छोटा प्रोग्राम है जिसे हजारों की संख्या में इंटरनेट पर भेजा जाता है ताकि वे इंटरनेट उपयोगकर्ता की साइट पर बार-बार प्रदर्शित हो सकें। स्पैम मुख्यतः विज्ञापन होते हैं जिसे सामान्यतः लोग देखना नहीं चाहते। अतः इसे बार-बार भेजकर उपयोकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया जाता है।


6. एक्सेल में 'B5' जैसे अक्षरांकीय संयोजन (अल्फान्यूमेरिक कॉम्बीनेशन) का अर्थ निम्न होगाः




एक्सेल में 'B5' जैसे अक्षरांकीय संयोजन (अल्फान्यूमेरिक कॉम्बीनेशन) का अर्थ 'सेल एड्रेस' होता है। एक्सेल वर्कशीट में Rows को संख्याओं 1, 2, 3.... से पहचानते हैं जबकि Columns को अंग्रेजी के बड़े अक्षरों A, B, C….. से पहचानते हैं। किसी Cell को Row तथा Columns की सम्मिलित संख्या जैसे A5, B7 आदि से पहचानते हैं, इन्हें ही 'सेल एड्रेस' कहा जाता है।

7. वह सॉफ्टवेयर जो यूजर को वेबपेज देखने की सुविधा देता है, निम्न कहलाता हैः



वह सॉफ्टवेयर जो यूजर को वेबपेज देखने की सुविधा देता है, 'इंटरनेट ब्राउज़र' कहलाता है। वेब ब्राउज़र एक अप्लिकेशन प्रोग्राम है जो वर्ल्ड वाइड वेब पर स्थित हाइपर टेक्स्ट डॉक्यूमेंट्स को उपयोकर्ता के लिए उपलब्ध कराता है। वेब ब्राउज़र सॉफ्टवेयर हाइपर टेक्स्ट ट्रासंफर प्रोटोकॉल (http) पर कार्य करता है। सबसे पहले वेब ब्राउज़र का विकास टिम बर्नर्स ली ने 1991 में किया था।

 जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश का सामान्‍य ज्ञान विस्‍तार से

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्‍तार से


8. TIFF विस्तृत रूप हैः



TIFF का विस्तृत रूप Tagged Image File Format' है। यह एक मानक फाइल प्रारूप है जो बड़े पैमाने पर प्रकाशन और मुद्रण में उपयोग किया जाता है। इस प्रारूप की एक्स्टेंसिबल विशेषता विभिन्न Pixel depth वाले कई बिटमैप के भंडारण की अनुमति देती है, जो इसे इमेज स्टोरेज की जरूरतों के लिए लाभप्रद बनाती है।

जरूर पढ़े - कम्‍प्‍यूटर सामान्‍य ज्ञान विस्‍तार से

9. कम्प्यूटर माउस किस प्रकार का यंत्र (डिवाइस) है ?



कम्प्यूटर माउस एक इनपुट यंत्र (डिवाइस) है। इसका प्रयोग कर्सर (टेक्ट्, में आपकी पोजिशन दर्शाने वाला ब्लिकिंग प्वॉइण्ट) या प्वाइण्टर को एक स्थान-से-दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए करते है। है। इसमें सामान्यतः दो या तीन बटन होते हैं। एक बटन को बायां और एक बटन को दायां बटन कहते हैं। दोनों बटनों के बीच में एक स्क्रॉल व्हील होता है, जिसका प्रयोग किसी फाइल में ऊपर या नीचे के पेज पर कर्सर को ले जाने के लिए करते हैं।

10. एमएस एक्सेल में वर्कशीट डेटा का चित्रात्मक निरूपण क्या है ?



एमएस एक्सेल में वर्कशीट डेटा का चित्रात्मक निरूपण 'चार्ट' कहलाता है। एमएम एक्सेल में किसी वर्कशीट के डेटा के ग्राफिकल (Graphical) एवं पिक्टोरियल (Pictorial) प्रजेन्टेशन (Presentation) के लिए चार्ट का प्रयोग करते हैं। चार्ट के प्रकार- कॉलम चार्ट, बार चार्ट, लाइन चार्ट, एरिया चार्ट, पाई चार्ट, XY या र्स्केटर चार्ट।

कम्‍प्‍यूटर सामान्‍य ज्ञान (Computer Gk In Hindi)

दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने Computer Mcq In Hindi | Computer Mock Test In Hindi | Set - 4 के बारे में जाना साथ ही computer mcq in hindi, computer question answer in hindi, computer test online, computer mcq for competitive exams in hindi, computer mock test in hindi, computer gk test in hindi, computer mock test online free, computer ke objective question in hindi, computer ka samanya gyan, computer gk questions in hindi, computer quiz for competitive exams, computer ke important question, computer test online free, computer gk questions, important computer questions for competitive exams, computer test paper in hindi, computer important questions and answers, computer quiz online, website me login ke liye kya kare, website me login ke liye kya kare in hindi, web me login ke liye kya kare, ms word me indent kya hota hai, ms word me indent kitne prakar ke hote hain, what is indentation in ms word, how to do indentation in word, types of indent in ms word, types of indents in word, one byte is equal to how many bits, one byte equal to, one byte consists of, one byte instruction, one byte how many bits, one byte contains how many bits, one byte has how many bits, ek byte barabar kitne bit, ek bite barabar hota hai, html ka prayog kiya jata hai, html ka prayog kahan hota hai, html ka full form, html ka full form kya hai, html ka avishkar kisne kiya, website banane mein kiska prayog kiya jata hai, spam kya hai hindi, email spam kya hai, spam email kya hota hai, email me spam kya hai, what is email spamming, cell address in excel, cell address correct form is, cell address in excel in hindi, cell address kya hota hai, cell address is a combination of, cell address is also known as, combination of two cells is called, combination of two cells in excel, internet browser in hindi, internet browser kya hai, browser kya hai, browser kya hai hindi me, what is internet browser, what is browser in hindi, first internet browser, pahla web browser, tiff ka full form, tiff kya hota hai, tiff ka pura naam kya hai, what is the full form of tiff, mouse ka avishkar kisne kiya, mouse kya hai in hindi, mouse kise kahate hain, mouse konsa device hai, what is mouse in computer, mouse is which type of device, ms excel me chart ke prakar, what is chart in excel, what is chart in excel in hindi, ms excel me chart kya h, ms excel me chart ke prakar in hindi,computer test in hindi, computer mcq for mp patwari, computer ke important full form, computer question test in hindi, computer ka general knowledge, computer mcq in hindi for competitive exam, computer important questions for competitive exams, basic computer gk in hindi, computer important question in hindi, computer question answer in hindi, computer mcq questions, computer mcq test, computer gk in hindi, computer important question in hindi, computer ke mcq in hindi, computer gk online test, important computer mcq for competitive exams, computer ke mcq questions, computer shortcut keys in hindi, computer gk in hindi, computer quiz in hindi, computer ke mcq, computer mock test in hindi, computer gk in hindi के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।



No comments

Powered by Blogger.