अलीराजपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Alirajpur District Gk in hindi | Alirajpur in hindi

अलीराजपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Alirajpur District Gk in hindi | Alirajpur in hindi

अलीराजपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Alirajpur District Gk in hindi | Alirajpur in hindi
Click Here To Join Telegram Group
अलीराजपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Alirajpur Jile Ka Samanya Gyan | Alirajpur in hindi

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में 'मध्‍यप्रदेश के सामान्‍य ज्ञान' से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी share कर रहे हैं वह अलीराजपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Alirajpur District Gk in hindi | Alirajpur in hindi की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

अलीराजपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान एक नजर में (Alirajpur Jile ka Samanya Gyan)

अलीराजपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Alirajpur District Gk in hindi | Alirajpur in hindi
Study Fundaaa
अलीराजपुर जिले के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Alirajpur District in hindi)

o  अलीराजपुर जिला मध्‍यप्रदेश के इन्‍दौर संभाग के अंतर्गत आता है। (alirajpur kis sambhag me hai)

o  17 मई 2008 को झाबुआ जिले से अलग कर अलीराजपुर जिला बनाया गया है। (alirajpur jila kab bana)

o  अलीराजपुर जिले के अंतर्गत 5 तहसीले है जिनमें अलीराजपुर, जोबट , सोंडवा, कट्ठीवाड़ा,  चंद्रशेखर आजाद नगर (भाभरा) शामिल है।

o  अलीराजपुर जिले का कुल क्षेत्रफल 3,182 वर्ग किलोमीटर है। (area of alirajpur district)

o  अलीराजपुर जिला (Alirajpur Jila) मध्य प्रदेश का एक जिला है जो मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है।

o  अलीराजपुर जिले की सीमा भारत के अन्‍य राज्‍यों गुजरात व महाराष्ट्र की सीमाओं को छूती है।  

o  अलीराजपुर जिले में मुख्य रूप से भील, भिलाला ,मानकर, कोटवाल आदि जाति निवास करती है। (alirajpur jile mein kitni tehsil hai)

o  2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता वाला भारत का एक जिला है। (36.1%)

o  अलीराजपुर जिले के अंतर्गत दो विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर एवं जोबट शामिल है।  यह दोनों विधानसभा क्षेत्र रतलाम लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं।

o  अलीराजपुर जिला पूर्व में धार एवं बड़वानी जिले से, पश्चिम में गुजरात से, उत्तर में झाबुआ जिले से और दक्षिण में महाराष्ट्र राज्य से घिरा हुआ है। (alirajpur in hindi)

o  अलीराजपुर जिले के कठीवाड़ा नामक स्थान नूरजहां नामक आम की प्रजाति पाई जाती है जोकि विश्‍वभर में प्रसिद्ध है।

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश का सामान्‍य ज्ञान विस्‍तार से

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्‍तार से


o  कठीवाड़ा में मयूर अभयारण्‍य भी स्थित है। कठीवाड़ा को मध्‍यप्रदेश का कश्‍मीरभी कहा जाता है। (alirajpur district tehsil list)

o  अलीराजपुर के जनजाति लोगों का रीति रिवाज थोड़ा अलग प्रकार के यहां के लोग धार्मिक मान्यता का किसी से मेल नहीं खाता और ना ही मूर्ति पूजा का चालान है बल्कि यहां के लोग पहाड़ झरना और बाबा देव आदि की पूजा करते।

o  मध्‍यप्रदेश का प्रथम आदिवासी खेल विद्यालय अलीराजपुर जिले में स्‍थापित किया गया है। (mp district wise gk in hindi)

o  अलीराजपुर जिले के भाबरा नामक स्‍थान पर प्रसिद्ध क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्‍म हुआ था।  

o  मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2007 भाबरा का नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद नगर कर दिया।


जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

o  सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति आबादी वाला जिला है यहॉं पर अधिकांशत: भील जनजातिनिवास करती है।

o  अलीराजपुर जिले (Alirajpur District) में आदिवासियों के भगोरिया हाट के लिये प्रसिद्ध है।

o  अलीराजपुर के जोबट में मान बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजनानिर्मित है। जो 2007 में नर्मदा नदी पर बनायी गयी थी। (alirajpur gk in hindi)

o  विश्‍व का पहला जनजातीय सामुदायिक रेडियो केन्‍द्र चन्‍द्रशेखर आजाद नगर में स्थित है।

o  अलीराजपुर जिले से राष्‍ट्रीय राजमार्ग NH – 59A, NH – 56 गुजरते है।

o  अलीराजपुर जिले की प्रमुख नदियां मान और नर्मदा है। (alirajpur district population)

म.प्र. के सभी 52 जिले पढ़ने के लिये नीचे Click करे

आगर मालवा

अलीराजपुर

अनूपपुर

अशोकनगर

बालाघाट

बड़वानी

बैतूल

भिंड

भोपाल

बुरहानपुर

छतरपुर

छिंदवाड़ा

दमोह

दतिया

देवास

धार

डिंडौरी

गुना

ग्‍वालियर

हरदा

होशंगाबाद

इंदौर

जबलपुर

झाबुआ

कटनी

खंडवा

खरगोन

मंडला

मंदसौर

मुरैना

नरसिंहपुर

नीमच

निवाड़ी

पन्‍ना

रायसेन

राजगढ़

रतलाम

रीवा

सागर

शहडोल

शाजापुर

सतना

सिवनी

शिवपुरी

सीधी

सीहोर

सिंगरौली

श्‍योपुर

टीकमगढ़

उज्‍जैन

उमरिया

विदिशा


अलीराजपुर जिले से संबंधित वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न (Alirajpur District MCQ Quiz in hindi)

alirajpur district mcq in hindi, alirajpur mcq in hindi, mp gk mock test, mp gk mcq in hindi, mp gk quiz in hindi

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. अलीराजपुर का गठन कब हुआ था ?





2. मध्य प्रदेश का सर्वाधिक पश्चिमी बिंदु किस जिले में आता है ?





3. आगर मालवा जिले में कौन सी नदी बहती है ?





4. भारत का न्यूनतम साक्षरता वाला जिला वर्ष 2011 के गणना अनुसार है ?





5. अलीराजपुर जिला मध्यप्रदेश के ........... संभाग के अंतर्गत आता है।




जरूर पढे- जनवरी से दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स

6. अलीराजपुर जिले के सीमा किन दो राज्‍यों को छूती है ?





7. राज्य की कौन सी संस्था सब से पहले अलीराजपुर में स्थापित की गई थी ?




8. अलीराजपुर जिले में आम की कौन सी प्रजाति पाई जाती है ?




9. अलीराजपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है?




10. चंद्रशेखर आजाद के जन्म कहां हुआ था ?



जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 2)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 3)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 4)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 5)

11. चन्‍द्रशेखर आजाद नगर किस स्थान का नया नाम है ?




12. मान बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ?




13. अलीराजपुर जिला वर्ष 2008 में अलग होने से पहले किस जिले में शामिल था ?




14. अलीराजपुर जिले में कुल कितनी तहसीले है ?




15. अलीराजपुर जिले की सीमा मध्‍यप्रदेश के अन्‍य कितने जिलों से लगती है ?




16. अलीराजपुर जिले के पड़ोसी जिलों के नाम बताइए ?




17. आगर-मालवा जिले के अंतर्गत कितने विधानसभा क्षेत्र शामिल है ?




18. आगर मालवा के विधानसभा के क्षेत्रों के नाम बताइए ?




19. अलीराजपुर जिले में किस मेले का आयोजन किया जाता है ?




20. मान बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना किस नदी पर निर्मित है ?




दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने अलीराजपुर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Alirajpur District Gk in hindi | Alirajpur in hindi के बारे में जाना साथ ही alirajpur district gk in hindi, alirajpur district in hindi, alirajpur in hindi, alirajpur jile ka samanya gyan, alirajpur jile ka samanya gyan, alirajpur district important fact in hindi, alirajpur kis sambhag me hai, alirajpur jila kab bana, area of alirajpur district, alirajpur in hindi, alirajpur gk in hindi, alirajpur jile ki tehsil, alirajpur district tehsil list, alirajpur district, alirajpur district population, alirajpur district mcq quiz in hindi, alirajpur district mcq in hindi, alirajpur mcq in hindi, mp gk mock test, mp gk mcq in hindi, mp gk quiz in hindi, alirajpur district, population of alirajpur district के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।

No comments

Powered by Blogger.