इंदौर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Indore District Gk in hindi | With MCQ

इंदौर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Indore District Gk in hindi | Indore in hindi

इंदौर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Indore District Gk in hindi | Indore in hindi
Click Here To Join Telegram Group

इंदौर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Indore Jile Ka Samanya Gyan | Indore District in hindi

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में 'मध्‍यप्रदेश के सामान्‍य ज्ञान' से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह इंदौर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Indore District Gk in hindi | Indore in hindi की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

इंदौर जिला एक नजर में (Indore Jile ka Samanya Gyan)

इंदौर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Indore District Gk in hindi | Indore in hindi
Studyfundaaa
इंदौर जिले के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Indore District in hindi)

o     इंदौर जिला मध्‍यप्रदेश के चंबल संभाग के अंतर्गत आता है। (indore kis sambhag me hai)

o     इंदौर संभाग के अंतर्गत धार, बड़वानीइंदौर, झाबुआ, खरगौन, बुरहानपुर, खरगोन और अलीराजपुर जिले आते है।

o     इंदौर को जिला 1 नवंबर 1956 को नव निर्मित राज्य मध्य प्रदेश के स्वतंत्र जिले के रूप में घोषित किया गया था।

o     इंदौर जिले का कुल क्षेत्रफल 10,863 वर्ग किलोमीटर है। (area of indore district)

o     इंदौर जिला प्रदेश के पश्चिम भाग में स्थित एक भू-आवेष्ठित जिला है, जिसकी सीमा किसी अन्‍य राज्‍य से नहीं लगती है।

o     इंदौर जिले के अंतर्गत 10 तहसीलें है, जिनमें जूनी इंदौर, कनाडिया, बिचौली हप्‍सी, खुडैल, राऊ, डॉ. अम्‍बेडकर नगर (महु), सांवेर, देपालपुर, हातोद शामिल है। (indore jile mein kitni tehsil hai)

o     इंदौर जिले के अंतर्गत 9 विधानसभा क्षेत्र आते है, जिनमें देपालपुर, इंदौर- 1, इंदौर- 2, इंदौर- 3, इंदौर- 4, इंदौर- 5, राऊ, डॉ. अम्‍बेडकर नगर (महु), सांवेर शामिल है।

o     इंदौर जिले की सीमा मध्‍यप्रदेश के अन्‍य 4 जिलों खरगोन, धार, उज्‍जैन, देवास जिले से लगती है।

o     इंदौर जिला पूर्व में देवास जिले से, दक्षिण में खरगौन जिले से, पश्चिम में धार जिले से तथा उत्‍तर में उज्‍जैन जिले से घिरा हुआ है।

o     इंदौर को पूर्व में इंद्रपुर, इंद्रेश्वर, इंदूर, अहिल्‍या नगरी, महलो की नगरी कहा जाता था।

o     इंदौर शहर के उपनाम प्रदेश की आर्थिक राजधानी, वित्‍त राजधानी, खेल राजधानी, शिक्षा राजधानी, मिनी मुंबई (सूती वस्‍त्र) आदि है। (indore ka gk)

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश का सामान्‍य ज्ञान विस्‍तार से

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्‍तार से

o     इंदौर होलकर वंश की राजधानी रही है। इंदौर को अहिल्‍या नगरी के नाम से भी जाना जाता है।

o     इंदौर की स्‍थापना 1732 में 'मालवा के प्रथम मराठा सूबेदार' मल्‍हारराव होल्‍कर ने की थी।

o     मल्‍हारराव होल्‍कर की मृत्‍यु के बाद उनके पुत्र खाण्‍डेराव की पत्‍नी और मालेराव की माताजी अहिल्‍याबाई होल्‍कर ने 1766 से 1795 तक शासन संभाला।

o     अहिल्‍याबाई ने अपना सेनापति तुकोजी होल्‍कर को बनाया। अहिल्‍याबाई होल्‍कर ने इंदौर को अपनी पहली राजधानी तथा महेश्‍वर को दूसरी राजधानी बनाया था। (indore gk in hindi)

o     इंदौर में देवी अहिल्‍याबाई की स्‍मृति में प्रतिवर्ष 'अहिल्‍या उत्‍सव' मनाया जाता है तथा वर्ष 1997 में मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा 'देवी अहिल्‍याबाई सम्‍मान' की शुरूआत भी गई।

o     यह सम्‍मान केवल महिलाओं को दिया जाता है जिसकी पुरस्‍कार राशि 2 लाख रू. है, इस पुरस्‍कार से सम्‍मानित प्रथम महिला तीजनबाई थी।

o     इंदौर में अहिल्‍या बाई के नाम पर ही 'देवी अहिल्‍याबाई होलकर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा' है।

o     इंदौर शहर खान (कान्‍हन) नदी के किनारे स्थित है। (indore kis nadi ke kinare basa hai)

o     इंदौर जिला जनसंख्‍या की दृष्टि से मध्‍यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला व संभाग है।

o     इंदौर जिला मध्‍यप्रदेश में भोपाल के बाद दूसरा सबसे साक्षर (80.87%) जिला है।

o     इंदौर जिला जनसंख्‍या घनत्‍व की दृष्टि से मध्‍यप्रदेश में भोपाल के बाद दूसरा सबसे बड़ा जिला है।

o     इंदौर जिला मध्‍यप्रदेश में पुरूष साक्षरता (87.25%) में प्रथम जिला है।

o     इंदौर जिला मध्‍यप्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जाति (SC) जनसंख्‍या वाला जिला है। (indore jile ka samanya gyan)


जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

o     इंदौर में रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य स्थित है जो कि मध्य प्रदेश का सबसे छोटा वन्यजीव अभयारण्य है।

o     रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य की स्‍थापना 1989 में की गई थी, इस अभ्‍यारण्‍य का क्षेत्रफल 2.34 वर्ग किमी है।

o     रालामंडल वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य में 'वन्‍यजीव जागरूकता सेंटर' तथा वर्ष 2017 में देश का पहला 'लोमड़ी सरंक्षण केन्‍द्र' खोला गया है।

o     रालामंडल वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य में वर्ष 2017-18 प्रदेश का दूसरा तितली पार्क तथा बेम्‍बू सेटम नामक बॉंस प्रोडक्‍शन प्रोजेक्‍ट खोला गया है। (ralamandal abhyaran kahan sthit hai)

o     इंदौर में 31.55 किमी लंबी मेट्रो ट्रेन सेवा प्रारंभ की जाएगी।

o     इंदौर जिला मध्‍यप्रदेश का नलकूपों से सर्वाधिक सिंचित जिला है।

o     इंदौर में वर्ष 2018 में मध्‍यप्रदेश का पहला 'ड्राइविंग ट्रेक' बनाया गया है।

o     1857 की क्रांति में  इंदौर जिले का नेतृत्व शाह अवध खान द्वारा किया गया था। (indore ke bare me jankari)

o     इंदौर जिले का कस्‍तूरबा ग्राम देश का पहला पूर्णत: सौर ऊर्जा से संचालित ग्राम है।

o     इंदौर जिले के मांगल्‍या में मध्‍यप्रदेश का पहला सूखा बंदरगाह (ड्राय पोर्ट) स्थित है।

o     इंदौर जिले के गौतमपुरा में हिंगोटप्रथा प्रचलित है, जिसमें मनुष्‍य अग्निबाण से युद्ध करते है।

o     इंदौर में 'अमीर खॉं संगीत समारोह' का आयोजन किया जाता है। अमीर खॉं ध्रुपद और ख्‍याल गायक है। (ustad amir khan samaroh)

o     इंदौर में जबलपुर उच्‍च न्‍यायायल की दो खण्‍डपीठों में से एक इंदौर में 28 नवंबर 1968 को बनाई गई।

o     इंदौर से प्रदेश का पहला हिन्‍दी भाषी समाचार पत्र 'मालवा अखबार' प्रकाशित (1848) होता है।

o     इंदौर से प्रदेश की पहली व एकमात्र खेल पत्रिका 'खेल हलचल' प्रकाशित (1915) होती है। 

o     इंदौर से प्रदेश का पहला हिंदी मासिक पत्र नवजीवन प्रकाशित (1915) होता है, जो 1939 से दैनिक नवजीवन के नाम से प्रकाशित होता है।

o     इंदौर जिले से खान (कान्‍ह), चंबल, क्षिप्रा, चोरल, गंभीर, सरस्‍वती आदि नदियॉं प्रवाहित होती है।

o     इंदौर जिले के काकरी बरड़ी पहाड़ी से क्षिप्रा नदी का उद्गम होता है। (shipra nadi kahan se nikalti hai)

o     क्षिप्रा नदी की कुल लंबाई 195 किमी है, चंबल नदी में मिल जाती है।

o     मालवा विद्रोह का केन्‍द्र इंदौर था, जहॉं सआदत खॉंके नेतृत्‍व में होलकर सैन्‍य टुकड़ी ने अंग्रेंजों के विरुद्ध विदोह किया। इस समय इंदौर का रेजीमेंट कर्नल डयूरेण्‍ड था।

o     इंदौर जिले के महू में डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर का जन्‍म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था।

o     डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर के जन्‍म स्‍थान पर भीमराव अम्‍बेडकर का एक भव्‍य स्‍मारक बनाया गया है। (ambedkar ka janm kahan hua tha)

o     वर्ष 2003 महू का नाम 'बदलकर अम्‍बेडकर' नगर रखा गया था।

o     इंदौर जिले के महू डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की गई है।

o     इंदौर के महू में सैनिक छावनी व इन्‍फैण्‍ट्री स्कूल स्थित है तथा यहीं आर्मी वॉर कॉलेज भी स्थित है।

o     इंदौर जिला का महू शहर एक सैनिक छावनी है MHOW का पूर्ण रूप Military Headquarters Of War है।

o     इंदौर जिले का महू अपने छाता उद्योग व टिशू (महीन पेपर) कारखाना के लिए प्रसिद्ध है।

o     इंदौर जिले के सात पहाड़ि‍यों से घिरे महू में विश्‍व का पहला 'Clock Temple' बनाया जा रहा है।

o     इंदौर जिले की महू की जानापाव पहाड़ी भगवान परशुराम जी की जन्‍मस्‍थली है।

o     इंदौर जिले की महू तहसील की जानापाव पहाड़ी से चंबल नदी का उद्गम होता है। (chambal nadi ka udgam sthal)

o     चंबल नदी की कुल लंबाई 965 किमी है, जो उत्‍तरप्रदेश के इटावा में गंगा नदी में मिल जाती है।


जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 2)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 3)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 4)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 5)

इंदौर के प्रमुख उद्योग, मुख्‍यालय एवं संस्‍थान

o     इंदौर जिला सूती वस्‍त्र उत्‍पादन में मध्‍यप्रदेश में प्रथम जिला है, इसी कारण इंदौर को 'मिनी मुंबई' कहा जाता है। (mini mumbai kise kaha jata hai)

o     इंदौर में पहला जेम्‍स एण्‍ड ज्‍वैलरी पार्क स्‍थापित किया गया है।

o     इंदौर में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कॉम्‍प्‍लेक्‍स, ज्‍वेलरी कॉम्‍प्‍लेक्‍स, एयर कार्गो कॉम्‍प्‍लेक्‍स, रेडीमेड कॉम्‍प्‍लेक्‍स स्थित है।

o     इंदौर में बैकरी उद्योग, प्‍लास्टिक उद्योग, डायमण्‍ड पार्क, औद्योगिक स्‍वास्‍थ्‍य प्रयोगशाला, टंगस्‍टन फिलामेंट उद्योग, चमड़ा खिलौना उद्योग (GI TAG) आदि है।

o     इंदौर में मध्य प्रदेश वित्त निगम का मुख्‍यालय स्थित है, जिसकी स्‍थापना 1955 में की गई थी।  (mp vitt nigam ka mukhyalay kahan hai)

o     इंदौर में प्रदेश का पहला आकाशवाणी केंद्र स्थित है, इसकी स्‍थापना 22 मई 1955 को गई थी।

o     इंदौर में मध्य प्रदेश शेयर मार्केट के मुख्यालय स्थित है।

o     इंदौर में राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केंद्र स्थित है, जिसकी स्‍थापना वर्ष 1984 में की गई थी। (soyabean anushandhan kendra kahan hai)

o     इंदौर में राष्‍ट्रीय सोयाबीन निदेशालय संस्‍थान व भारत का पहला सोयाबीन वायदा बाजार स्थित है।

o     इंदौर में मध्य प्रदेश का प्रथम विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित किया गया है।

o     इंदौर में प्रदेश की मौसम वेधशाला स्थित है।

o     इंदौर में प्रदेश की प्रथम जैविक खाद्य इकाई स्‍थापित की गई है।

o     इंदौर में मालवा का पहला फल अनुसंधान केन्‍द्र स्‍थापित किया गया है।

o     इंदौर में देश का पहला डाटा सेंटर पार्क और क्रिस्‍टल आईटी पार्क स्थित है।

o     इंदौर में एशिया का पहला व विश्‍व का तीसरा लेजर अनुसंधान केन्‍द्र स्थित है। (laser anusandhan kendra kahan hai)

o     इस लेजर अनुसंधान की स्‍थापना 19 फरवरी 1984 को तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह द्वारा की गई थी।

o     इसे स्‍थापना के समय CAT के नाम से जाना जाता था लेकिन वर्ष 2005 में इसका नाम बदलकर RRCAT कर दिया गया।

o     RRCAT का पूर्ण Raja Ramanna Centre for Advanced Technology है।

o     इंदौर में पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण केन्‍द्र, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज तथा आर्म्‍स एण्‍ड प्रैक्टिस सेंटर स्थित है।

o     इंदौर में सशस्‍त्र पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र स्थित है जिसकी स्‍थापना 1980 में की गई तथा वर्ष 2003 में इसका नाम 'रूस्‍तमजी प्रशिक्षण केन्‍द्र' रखा गया।

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश में पंचायती राज With MCQ

इंदौर में खेल से संबंधित तथ्‍य

o     इंदौर को मध्‍यप्रदेश की खेल राजधानी कहा जाता है।

o     इंदौर में मध्‍यप्रदेश का सबसे बड़ा इंडोर स्‍टेडियम 'अभय प्रशाल' स्थित है।

o     मध्‍यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) का मुख्‍यालय इंदौर में है। (mpca ka mukhyalay kahan hai)

o     इंदौर में मध्‍यप्रदेश का सबसे पुराना पारसी क्रिकेट क्‍लब है, जिसकी स्‍थापना 1890 में की गई थी।

o     इंदौर में यशवंत क्रिकेट क्‍लब है, जिसकी स्‍थापना 1924 में की गई थी।

o     इंदौर में वर्ष 1941 में महाराजा यशवंत राव ने कर्नल C.K. नायडू के नेतृत्‍व में 'होल्‍कर क्रिकेट एशोसिएशन की स्‍थापना की थी।

o     इंदौर में उषा राजे क्रिकेट स्‍टेडियम तथा नेहरू क्रिकेट स्‍टेडियम स्थित है। (usha raje stadium kahan hai)

o     उषा राजे क्रिकेट स्‍टेडियम में पहला अंतर्राष्‍ट्रीय मैच 15 अप्रैल 2016 में खेला गया था।

o     उषा राजे क्रिकेट स्‍टेडियम में ही वीरेन्‍द्र सहवाग ने एक दिवसीय मैच में 219 रन बनाये थे।

o     नेहरू क्रिकेट स्‍टेडियम में पहला अंतर्राष्‍ट्रीय मैच 1 दिसंबर 1983 को भारत व वेस्‍टइंडीज टीम के बीच खेला गया था।

o     नेहरू स्‍टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने अपने 10,000 रन पूरे किये थे। (nehru stadium kahan hai)

o     इंदौर जिले के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी नरेन्‍द्र हिरवानी, सैय्यद मुश्‍ताक अली, चंदू सरवटे, राहुल द्रविड़, आवेश खान, संध्‍या अग्रवाल आदि है।

o     नरेन्‍द्र हिरवानी ने 1987-88 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ एक ही टेस्‍ट मैच में 16 विकेट लेने का विश्‍व रिकार्ड बनाया था।

o     कैप्‍टन मुश्‍ताक अली विदेश की धरती पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। (syed mushtaq ali kaun the)

o     संध्‍या अग्रवाल भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्‍तान भी रह चुकी है।  

o     इंदौर के टेबल टेनिस खिलाड़ी जाल गोदरेज जिन्‍हें ग्रेट वॉल ऑफ चाइना कहा जाता है।

o     इंदौर के हॉकी गोलकीपर शंकर लक्ष्‍मण जिन्‍हें 'गोली' के नाम से जाना जाता है।

इंदौर के प्रमुख शिक्षण संस्‍थान

o     इंदौर को शिक्षा राजधानी कहा जाता है, इंदौर में प्रदेश के सर्वाधिक महाविद्यालय स्थित है।

o     इंदौर में 'देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय' स्थित है जिसकी स्‍थापना वर्ष 1964 में की गई थी। (davv vishwavidyalaya kahan hai)

o     इंदौर में महात्‍मा गांधी चिकित्‍सा महाविद्यालय स्थित है, जिसकी स्‍थापना 1948 में की गई थी।  

o     इंदौर देश का ऐसा पहला शहर है जहां आईआईएम (2003) और आईआईटी (2008) दोनों स्थित हैं।

o     इंदौर में प्रदेश का एकमात्र शासकीय दंत चिकित्सालय है, जिसकी स्‍थापना 1961 में की गई थी। 

o     देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय मध्य प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है तथा यहीं पर गांधी शोध पीठ स्‍थापित है। (indore district gk in hindi)

o     इंदौर में राष्‍ट्रीय अष्‍टांग आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित है, जिसकी स्‍थापना 1972 में की गई थी। 

o     इंदौर में राज्य का एकमात्र शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय स्थित है।

o     इंदौर में मानसिक चिकित्सा संस्थान स्थित है ।

o     इंदौर में महात्मा गांधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय स्थित है।

o     इंदौर में मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) का कार्यालय है, इसकी स्‍थापना 1957 में की गई थी। (lok seva ayog kahan sthit hai)

o     मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पहली परीक्षा 1958 में कराई गई थी।

o     इंदौर में निजी क्षेत्र का पहला पत्रकारिता महाविद्यालय स्थित है।

o     इंदौर में निजी क्षेत्र का अलफारूकी यूनानी चिकित्‍सा महाविद्यालय स्थित है, इसकी स्‍थापना 1997 में की गई थी। (davv ki sthapna kab hui)

इंदौर के प्रमुख पर्यटन स्‍थल

o     इंदौर में प्रसिद्ध राजवाड़ा महल स्थित हैसन 1747 में मल्हारराव प्रथन ने राजवाड़ा की नींव रखी थी। (rajwada mahal kahan sthit hai)

o     इंदौर में प्रसिद्ध लालबाग महल स्थित हैइसी लालबाग महल परिसर में मालवा उत्‍सव का आयोजन करवाया जाता है। (lal bagh palace kahan hai)

o     इंदौर में कॉंच मंदिर स्थित हैइसका निर्माण वर्ष 1903 में सेठ हुकुमचंद द्वारा करवाया गया था। (kanch mandir kahan hai)

o     इंदौर में देवी अहिल्‍या व उनके पति खाण्‍डेराव की समाधिमल्‍हार राव होल्‍कर द्वितीय की समाधितुकोजीराव प्रथम की समाधि स्थित है।

o     इंदौर में सिरपुर तालाब स्थित हैइसे सिरपुर पक्षी अभ्‍यारण्‍य के नाम से जाना जाता है। इसका निर्माण यशवंत राव होल्‍कर ने करवाया था। (sirpur lake kahan hai)

o     इंदौर में ब्रिटिश कालीन इमातर 'गांधी हॉल' स्थित हैइसका निर्माण 1904 में किया गया था।

o     इंदौर में अटल बिहारी क्षेत्रीय उद्यान स्थित है जिसे रीजनल पार्क के नाम से जाना जाता है।

o     इंदौर में यशवंत सागर तालाब स्थित हैइसे 1939 में बनाया गया था जो इंदौर को पानी की आपूर्ति करता है। (yashwant sagar kahan hai)

o     इंदौर में प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर स्थित है। इस मंदिर को मध्‍यप्रदेश का दूसरा 'सेफ भोग प्‍लेसघोषित किया गया है।

o     इंदौर में पितृ पर्वत स्थित है इस पर्वत पर हनुमान जी 108 टन वजनी अष्‍ठ धातु से निर्मित मूर्ति स्‍थापित की गई है।

o     इंदौर में प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल गोमटगिरी स्थित है, यहॉं पर महावीर स्‍वामीआदिनाथ व पार्श्‍वनाथ के मंदिर है। (gommatgiri kahan per hai)

o     इंदौर में अन्‍नपूर्णा मंदिररणजीत हनुमान मंदिरबड़ा गणपति मंदिरबिजासन माता मंदिरपितृ पर्वतगोम्‍मटगि‍रि आदि प्रमुख स्‍थल स्थित है।


म.प्र. के सभी 52 जिले पढ़ने के लिये नीचे Click करे

आगर मालवा

अलीराजपुर

अनूपपुर

अशोकनगर

बालाघाट

बड़वानी

बैतूल

भिंड

भोपाल

बुरहानपुर

छतरपुर

छिंदवाड़ा

दमोह

दतिया

देवास

धार

डिंडौरी

गुना

ग्‍वालियर

हरदा

होशंगाबाद

इंदौर

जबलपुर

झाबुआ

कटनी

खंडवा

खरगोन

मंडला

मंदसौर

मुरैना

नरसिंहपुर

नीमच

निवाड़ी

पन्‍ना

रायसेन

राजगढ़

रतलाम

रीवा

सागर

शहडोल

शाजापुर

सतना

सिवनी

शिवपुरी

सीधी

सीहोर

सिंगरौली

श्‍योपुर

टीकमगढ़

उज्‍जैन

उमरिया

विदिशा

इंदौर जिले के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न (Indore District MCQ QUIZ)

indore district mcq in hindi, indore mcq in hindi, mp gk mock test, mp gk mcq in hindi, mp gk quiz in hindi

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. इंदौर किसकी राजधानी रहा है?





2. इंदौर शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है ?





3. इंदौर में किस उत्‍सव का आयोजन किया जाता है?





जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

4. इंदौर में किस क्रिकेट खिलाड़ी का जन्‍म हुआ था ?





5. जनसंख्‍या की दृष्टि से मध्‍यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?





6. इंदौर में निम्‍न में से कौन अभ्‍यारण्‍य स्थित है ?





7. म.प्र. उच्‍च न्‍यायालय की दो खण्‍डपीठो में एक ग्‍वालियर व दूसरी कहॉं पर है ?




8. इंदौर की काकरी बरड़ी पहाड़ी से किस नदी का उद्गम होता है ?




9. इंदौर के हवाई अड्डे का नाम क्‍या है ?




10. पुरूष साक्षरता में मध्‍यप्रदेश में प्रथम जिला कौन सा है ?




जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 2)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 3)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 4)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 5)

11. इंदौर में कौन सा विश्‍वविद्यालय स्थित है ?




12. मध्‍यप्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन का मुख्‍यालय कहॉं पर है ?




13. इंदौर के जानापाव से कौन सी नदी निकलती है ?




14. मध्‍यप्रदेश का पहला हिन्दी भाषी समाचार पत्र कौन सा है ?




15. इंदौर में किस समारोह का आयोजन किया जाता है?




16. भीमराव अंबेडकर का जन्‍म कहॉं हुआ था ?




17. इंदौर जिले में सिंचाई के लिए किसका सर्वाधिक उपयोग किया जाता है ?




18. मध्‍यप्रदेश का सबसे छोटा वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य कौन सा है ?




19. मध्यदप्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जाति (SC) जनसंख्या वाला जिला है ?




20. देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना किस वर्ष में की गई थी ?



21. इंदौर में होलकर द्वारा निर्मित महल कौन सा है ?





22. मध्‍यप्रदेश में आर्मी वार कॉलेज कहां पर है ?





23. इंदौर से कौन सी खेल पत्रिका प्रकाशित होती है ?





24. इंदौर में कौन सा अनुसंधान केन्‍द्र स्थित है ?





25. इंदौर में कौन सा किक्रेट स्‍टेडियम का स्थित है ?





26. संध्‍या अग्रवाल का संबंद्ध किस खेल से है ?





27. इंदौर स्थित जानापाव किसकी जन्‍मस्‍थली है ?




28. देश का पहला शहर जहॉं IIM व IIT दोनो शिक्षण संस्‍थान स्थित है ?




29. महू का नाम अंबेडकर नगर कब रखा गया?




30. इंदौर में प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्‍थल कौन सा है ?



दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने इंदौर जिले का सामान्‍य ज्ञान | Indore District Gk in hindi | Indore in hindi के बारे में जाना साथ ही mp gk in hindi, indore district gk in hindi, indore district in hindi, indore in hindi, indore jile ka samanya gyan, indore jile ka samanya gyan, indore district important fact in hindi, indore kis sambhag mein aata hai, indore kis sambhag me hai, indore jila kab bana, indore district kab bana, indore jla kis sambhag me ata hai, area of indore district, indore in hindi, indore gk in hindi, indore jile ki tehsil, indore district tehsil list, indore district, indore district population, indore district mcq in hindi, indore district mcq quiz in hindi, indore district mcq in hindi, indore mcq in hindi, mp gk mock test, mp gk mcq in hindi, mp gk quiz in hindi, indore district, population of indore district के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।

1 comment:

Powered by Blogger.