Samvidhan Mcq In Hindi | Samvidhan Gk In Hindi | Set - 4

Samvidhan Gk Quiz In Hindi | Samvidhan Gk Question In Hindi

samvidhan mcq in hindi
Click Here To Join Telegram Group

Constitution Mcq In Hindi | Samvidhan Important Question In Hindi

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में 'भारतीय संविधान' से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Samvidhan Mcq In Hindi | Samvidhan Gk In Hindi | Set - 4 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।



Samvidhan Mcq In Hindi | Samvidhan Gk In Hindi | Set - 4

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद 'संविधान का दिल और आत्मा' कहलाता है ?




डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा अनुच्छेद 32 को 'संविधान का दिल और आत्मा' कहा गया है। अनुच्छेद 32 (संवैधानिक उपचारों का अधिकार) यह एक मौलिक अधिकार है, जो भारत के प्रत्येक नागरिक को संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य मौलिक अधिकारों को लागू कराने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर करने का अधिकार देता है।

2. लोकसभा को स्थगित करने की शक्ति ......... के पास होती है।




लोकसभा को स्थगित करने की शक्ति 'अध्यक्ष' के पास होती है। इसके अलावा अध्यक्ष के पास अन्य शक्तियाँ जैसे कोई विधेयक, धन विधेयक है या नहीं, विभिन्न प्रकार के प्रस्ताव और संकल्पों, जैसे अविश्वास प्रस्ताव, स्थगन प्रस्ताव, सेंसर मोशन को लाने की अनुमति देता है और अटेंशन नोटिस देता है। अध्यक्ष यह भी तय करता है कि सदन की बैठक में क्या एजेंडा लिया जाना है।

जरूर पढ़े - Samvidhan MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Samvidhan MCQ In Hindi (Set - 2)

जरूर पढ़े - Samvidhan MCQ In Hindi (Set - 3)

जरूर पढ़े - Samvidhan MCQ In Hindi (Set - 4)

जरूर पढ़े - Samvidhan MCQ In Hindi (Set - 5)

जरूर पढ़े - Samvidhan MCQ In Hindi (Set - 6)

जरूर पढ़े - Samvidhan MCQ In Hindi (Set - 7)

जरूर पढ़े - Samvidhan MCQ In Hindi (Set - 8)

जरूर पढ़े - Samvidhan MCQ In Hindi (Set - 9)

जरूर पढ़े - Samvidhan MCQ In Hindi (Set - 10)

3. एक राज्य का राज्यपाल, एक ......... होता है।




एक राज्य का राज्यपाल संवैधानिक प्रमुख होता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 153 के अंतर्गत प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होना आवश्यक है। राज्यपाल केंद्र सरकार का प्रतिनिधि होता है, और केंद्र में राष्ट्रपति की तरह राज्यों में कार्यपालिका की शक्ति का उसके अंदर निहित होती है। राज्यपाल राज्य का प्रथम व्यक्ति होता है, परन्तु वास्तविक शक्तियां मुख्यमंत्री के पास होती है।

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

4. अशोक चक्र में कितनी तीलियां होती हैं ?




सम्राट अशोक के बहुत से शिलालेखों पर प्रायः एक चक्र (पहिया) बना हुआ है। जिसमें नीले रंग की 24 तीलियां है। इस अशोक चक्र कहते हैं। यह चक्र धर्मचक्र का प्रतीक है। ये 24 तीलियां सभी देशवासियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में स्पष्ट सन्देश देने के साथ साथ यह भी बताती हैं कि हमें अपने रंग, रूप, जाति और धर्म के अंतरों को भुलाकर पूरे देश को एकता के धागे में पिरोकर देश को समृद्धि के शिखर तक ले जाने के लिए सतत प्रयास करते रहना चाहिए।

5. संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे ?




वर्ष 1947 में संविधान सभा ने संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए डॉ. भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में एक प्रारूप समिति का गठन किया था। मसौदा तैयार करने में समिति को दो साल से ज्यादा का समय लगा। 26 नवंबर, 1949 को समिति ने संविधान का मसौदा संविधान सभा के सामने पेश किया। बाद में 26 जनवरी, 1950 को यह प्रभाव में आया और देश को अपना संविधान मिला।


6. संविधान सभा (एक अविभाजित भारत के लिए निर्वाचित) पहली बार .......... को मिली।




संविधान सभा (एक अविभाजित भारत के लिए निर्वाचित) पहली बार '6 दिसम्बर, 1946' को मिली। भारतीय संविधान सभा का चुनाव भारतीय संविधान की रचना के लिए किया गया था। ब्रिटेन से स्वतन्त्र होने के बाद संविधान सभा के सदस्य ही संसद के सदस्य बने। पहली बार संविधान सभा की माँग सन 1895 में बाल गंगाधरतिलक ने उठाई थी।

7. राज्यों में अध्यादेश कौन लागु करता है ?



राज्यों में अध्यादेश 'राज्यपाल' लागु करता है। तथा देश में संविधान के अनुच्छेद 123 के अंतर्गत राष्ट्रपति के पास अध्यादेश जारी करने का अधिकार है, लेकिन वे इसका इस्तेमाल तभी कर सकते हैं जबकि संबद्ध बिल को संसद की मंजूरी दिलाने के लिए पर्याप्त समय न हो और कानून बनाना अनिवार्य हो।

 जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश का सामान्‍य ज्ञान विस्‍तार से

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्‍तार से


8. लोकसभा की अधिकतम शक्ति भारत के संविधान द्वारा परिकल्पित है, तो है ............।



लोकसभा की अधिकतम शक्ति भारत के संविधान द्वारा परिकल्पित है, जो 552 है। जिसमें से 530 विभिन्न राज्यों का और 20 सदस्य तक केन्द्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर सकते है। सदन में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नही होने की स्थिति में राष्ट्रपति यदि चाहे तो आंग्ल-भारतीय समुदाय के 2 प्रतिनिधियों को लोकसभा के लिए मनोनित कर सकता है।

जरूर पढ़े - कम्‍प्‍यूटर सामान्‍य ज्ञान विस्‍तार से

9. किसके महाभियोग के लिये संविधान में कोई प्रावधान नहीं है ?



राज्यपाल के महाभियोग के लिये भारतीय संविधान में कोई प्रावधान नहीं है। राज्यपाल, राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है। वह मंत्रिपरिषद की सलाह से कार्य करता है। राज्यपाल अपने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी होते हैं। इनकी स्थिति राज्य में वही होती है जो केन्द्र में राष्ट्रपति की होती है। 7 वे संशोधन 1956 के तहत एक राज्यपाल एक से अधिक राज्यो के लिए भी नियुक्त किया जा सकता है। आपको बता दें केन्द्र शासित प्रदेशों में उपराज्यपाल होते हैं।

10. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है ?



अनुच्छेद 148 के अनुसार भारत का एक नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) होगा। सीएजी को 'राष्ट्रपति' द्वारा नियुक्त किया जाता है। सीएजी भारत सरकार तथा सभी प्रादेशिक सरकारों के सभी तरह के लेखों का अंकेक्षण करता है। वह सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियों का भी अंकेक्षण करता है। यह भारत सरकार की रिपोर्ट राष्ट्रपति को और राज्य सरकार की रिपोर्ट राज्य के राज्यपाल को देता है। इनका कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की उम्र, जो भी पहले होगा, की अवधि तक होता है।

भारतीय संविधान सामान्‍य ज्ञान (Samvidhan Gk Question In Hindi)

दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने Samvidhan Mcq In Hindi | Samvidhan Gk In Hindi | Set - 4 के बारे में जाना साथ ही bhartiya samvidhan ke question, bhartiya samvidhan in hindi question, samvidhan gk question answer in hindi, samvidhan gk mock test in hindi, bhartiya samvidhan ke mcq in hindi, constitution mcq in hindi, samvidhan important question in hindi, samvidhan ke important question in hindi, samvidhan ke objective question, constitution quiz questions in hindi, indian constitution ke mcq in hindi, indian constitution ke important question, samvidhan objective question in hindi, samvidhan sambandhit prashn, bhartiya samvidhan ke important question in hindi, samvidhan mcq in hindi 100 questions, samvidhan sambandhit gk question, samvidhan ke most important question, constitution quiz in hindi, samvidhan ki atma kise kahte hai, samvidhan ki aatma kisne kaha hai, samvidhan ki aatma kise kaha jata hai, samvidhan ki aatma article, samvidhan ki aatma kise kahte hai, article 32 in hindi, article 32 kya hai, anuched 32 kya kahta hai, lok sabha ko kaun sthagit kar sakte hai, lok sabha ko sthagit kon kar sakta hai, lok sabha ko sthagit kaun kar sakta hai, lok sabha ko sthagit karne ka adhikar kiske paas hai, lok sabha ko sthagit karne ki shakti, rajyapal kya hota hai, rajyapal ka karyakal hota hai, rajyapal ki niyukti kaun karta hai, rajyapal se sambandhit sabhi anuchchhed, rajyapal rajya ka kya hota hai, ashok chakra in hindi, ashok chakra kya hai, ashok chakra mein kitni line hoti hai, ashok chakra mein kitni rekhaen hoti hai, ashok chakra kahan se liya gaya, how many spokes are there in ashok chakra, masoda samiti in hindi, masoda samiti kya hai, masoda samiti ke adhyaksh kaun the, samvidhan masuda samiti ke adhyaksh, who is the president of drafting committee, samvidhan sabha ke adhyaksh kaun the, samvidhan sabha ka gathan, samvidhan sabha kya hai, rajyo me adhyadesh kon jari karta hai, adhyadesh kya hai, adhyadesh kya hota hai, loksabha sadasya ki sankhya kitni hai, loksabha sadasya ki sankhya kitni hoti hai, lok sabha ki sadasya sankhya hai, lok sabha ki adhiktam sadasya sankhya kitni hai, how many members are there in lok sabha, mahabhiyog kya hai, mahabhiyog kya hota hai, mahabhiyog kya hai in hindi, mahabhiyog kya hai samjhaie, niyantrak evam mahalekha parikshak kaun hai, niyantrak evam mahalekha parikshak kaun hota hai, bharat ke niyantrak mahalekha parikshak, bharat ke niyantrak mahalekha parikshak ki niyukti kaun karta hai, bharat ke niyantrak mahalekha parikshak ka karyakal kitna hota hai, samvidhan mcq in hindi, bhartiya samvidhan mcq questions, indian constitution mcq in hindi, constitution question answer in hindi, samvidhan gk question in hindi, bhartiya samvidhan mcq questions, samvidhan in hindi, samvidhan samanya gyan, samvidhan gk quiz in hindi, samvidhan mcq test, bharat ka samvidhan mcq in hindi, constitution mcq in hindi, indian constitution in hindi, constitution question in hindi, samvidhan gk question in hindi, indian constitution quiz in hindi, samvidhan gk in hindi, bhartiya samvidhan ke objective question, samvidhan sambandhit question answer, constitution ke important question, indian constitution questions in hindi, samvidhan sambandhit question, constitution in hindi के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।



No comments

Powered by Blogger.