India Gk Questions In Hindi | India Gk Mcq In Hindi | Set - 2
Indian Gk Questions And Answers | India Ka Gk In Hindi
Click Here To Join Telegram Group |
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में 'भारत के सामान्य ज्ञान' से सम्बंधित प्रश्न पूछे
जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर
रहे हैं वह India Gk Questions In Hindi | India Gk Mcq In Hindi | Set - 2 की
है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण
है।
India Gk Questions In Hindi | India Gk Mcq In Hindi | Set - 2
1. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?
नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय व प्रथम एशियाई रवीन्द्रनाथ टैगोर थे। टैगोर को उनकी काव्य रचना गीतांजलि के लिए वर्ष 1913 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इन्होंने भारत के राष्ट्रागान 'जन गण मन' व बांग्लादेश के राष्ट्रगान 'आमार सोनार बांग्ला' की रचना की थी । रवीन्द्रनाथ टैगोर 'बंगाल के कवि' और 'गुरुदेव' के रूप में भी जाना जाता है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, प्रसिद्ध कवि, गीतकार, संगीतकार, कहानीकार, चित्रकार और नाटककार रवीन्द्रनाथ टैगोर की 7 मई को जयंती मनाई जाती है।
2. विक्टोरिया मेमोरियल आप किस शहर में पायेंगे ?
'विक्टोरिया महल' भारत के पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित एक ब्रिटिश कालीन स्मारक है। वर्ष 1906 से 1921 के बीच निर्मित यह स्मारक इंग्लैण्ड की तत्कालीन रानी विक्टोरिया को समर्पित है। यह विशाल सफेद संगमरमर से बना संग्रहालय राजस्थान के मकराना से लाए गए संगमरमर से निर्मित है और इसमें भारत पर शासन करने वाली ब्रिटिश राजशाही की अवधि के अवशेषों का एक बड़ा संग्रह रखा गया है।
3. विश्व जनसंख्या दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ?
विश्व जनसंख्या दिवस प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिवस की शुरूआत 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की संचालक परिषद द्वारा हुई थी। उस समय विश्व की जनसंख्या 500 करोड़ थी। इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि विश्व के हर एक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या की ओर ध्यान दे और जनसंख्या को रोकने में अपनी भूमिका निभाए।
4. पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) का नाम बताएं जिसका 1951 में औपचारिक रूप से उद्घाटन हुआः
आईआईटी खड़गपुर पहला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है, जिसका 1951 में औपचारिक रूप से उद्घाटन हुआ। भारत सरकार ने इसे आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय महत्व, का संस्थान माना है और इसकी गणना भारत के सर्वोत्तम इंजीनियरिंग संस्थानों में होती है। आईआईटी खड़गपुर की स्थापना उच्च कोटि के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने के लिए की गई थी। आईआईटी खड़गपुर में इंजीनियरिंग के साथ कई तरह के ग्रेजुएशन कोर्सेज, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज और इसके आगे के कोर्सेज भी करवाए जाते है।
5. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?
किरण बेदी वर्ष 1972 में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल होने वाली प्रथम महिला है। इनका कार्यकाल 35 वर्ष तक रहा हालांकि इन्होने वर्ष 2007 में अपनी इच्छा से सेवानिवृति ले ली। 28 मई 2016 से 16 फरवरी 2021 तक, इन्होंने पुडुचेरी की 24वीं उपराज्यपाल के रूप में सेवा की। इन्होंने भारत और विदेशों में कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं जिनमें प्रमुख हैं – राष्ट्रीय पुलिस पदक (1979), एशिय रीजन पुरस्कार (1991), रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (1994), जोसेफ ब्यूज पुरस्कार (1997)।
6. भारत में जन्मी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला पहली बार किस अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष में गई थी ?
भारत में जन्मी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला पहली बार 'कोलंबिया' अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष में गई थी। उनकी पहली उड़ान अंतरिक्ष यान कोलंबिया में 19 नवंबर 1997 को प्रारंभ हुई। इस अंतरिक्ष यात्रा के दौरान कल्पना चावला समेत दल में कुल 6 सदस्य थे। इसे उड़ान के साथ वे अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली पहली भारतीय महिला और दूसरी भारतीय बन गयी। इससे पहले भारत के राकेश शर्मा ने सन् 1984 में अंतरिक्ष की यात्रा की थी।
7. 'जय संहिता' को बेहतर किस रूप में जाना जाता है ?
'जय संहिता' को बेहतर महाभारत के रूप में जाना जाता है। महाभारत में मूलतः 8800 श्लोक थे तथा इसका नाम 'जयसंहिता' था। बाद में श्लोकों की संख्या 24000 होने के पश्चात यह वैदिक जन भरत के वशंजों की कथा होने के कारण 'भारत' कहलाया। कालान्तर में गुप्त काल में श्लोकों की संख्या बढ़कर एक लाख होने पर यह 'शतसाहस्त्री संहिता' या 'महाभारत' कहलाया।
जरूर पढ़े - मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान विस्तार से
जरूर पढ़े - मध्यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्तार से
8. ........... भारत का सबसे पुराना विज्ञान संग्रहालय है, जिसे सीएसआईआर के तत्वावधान में स्थापित किया गया था।
'बिड़ला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकीय संग्रहालय, कोलकाता' भारत का सबसे पुराना विज्ञान संग्रहालय है, जिसे वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के संरक्षण में 1959 में स्थापित किया गया था। बिड़ला औद्योगिक और तकनीकी संग्रहालय म्यूनिख संग्रहालय से प्रेरित था। इस संग्रहालय में कुछ पुराने उपकरण जैसे- भाप इंजन, ग्रामोफोन, साउंड रिकार्डर, टेलीफोन, रोड रोलर और एक अच्छी तरह संभाल कर रखी गई पुराने जमाने की रोल्स रॉयस फेंटम भी शामिल है।
9. पहला राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार निम्न खिलाड़ी को प्रदान किया गया था।
पहला राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार विश्वनाथन आनंद को प्रदान किया गया था। यह खेल के क्षेत्र में दिया जाना वाला भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है। इसकी शुरुआत 1991-1992 में गई थी। अगस्त 2021 में राजीव गॉंधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया गया व इस पुरस्कार की राशि को 7.5 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया। यह पुरस्कार युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा प्रत्येक चार वर्ष की अवधि में एक खिलाड़ी द्वारा खेल के क्षेत्र में शानदार एवं सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर दिया जाता है।
10. लोक सेवा वितरण गारंटी पर कानून बनाने के लिए भारत में पहला राज्य ........... है।
लोक सेवा वितरण गारंटी अधिनियम 2010 मध्यप्रदेश राज्य द्वारा पारित एक विधेयक है। ऐसा कानून बनाने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है। इसके अनुसार लोक सेवकों को तय समयसीमा में काम को पूरा करना होगा और ऐसा न होने पर जवाबदेही तय कर उन पर 500 से 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा व अब इस अधिनियम के चलते नागरिकों को विद्युत, जल के कनेक्शन, बच्चों को स्कूल में प्रवेश, मृत्यु, निवास और विवाह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
भारत का सामान्य
ज्ञान (India Ka Samanya Gyan)
दोस्तों
इस पोस्ट के माध्यम से आपने India Gk Questions In
Hindi | India Gk Mcq In Hindi | Set - 2 के बारे में जाना साथ ही india gk questions and
answers, india general knowledge questions and answers, indian important gk
questions for competitive exams, india gk objective question in hindi, india ka
gk in hindi, bharat gk hindi, india mcq in hindi, indian gk questions in hindi,
india gk ke question, india gk in hindi, india general knowledge questions and
answers in hindi, indian gk important question in hindi, indian gk questions
and answers, india general knowledge in hindi, india general knowledge quiz,
india gk questions in hindi, india gk questions and answers, india general
knowledge questions, india gk mock test hindi, india gk objective question
answer in hindi, indian gk questions, india general knowledge mcq, india ka
samanya gyan in hindi, india gk objective question answer in hindi pdf, india
general knowledge, bharat gk question in hindi, indian gk mock test in hindi,
india important gk question in hindi, india gk objective question, india gk
quiz, nobel puraskar pane wale bhartiya, nobel puraskar prapt karne wale
pratham bhartiya, nobel puraskar prapt karne waale pratham bharatiya, nobel
puraskar prapt karne wale pahle bhartiya, rabindranath tagore ko nobel prize
kab mila, rabindranath tagore ko nobel puraskar kyu mila tha, rabindranath
tagore ko nobel puraskar kis liye mila, victoria memorial kolkata, victoria
memorial kahan hai, victoria memorial is located in, victoria memorial is
situated in, victoria memorial is located in which city, victoria memorial
sthit hai, victoria memorial kolkata history, victoria memorial kolkata in
hindi, vishwa jansankhya diwas, vishwa jansankhya divas kab manaya jata hai,
vishwa jansankhya divas kyon manaya jata hai, vishwa jansankhya diwas kya hai,
vishwa jansankhya diwas in hindi, vishwa jansankhya diwas ki shuruaat kab se
hui, world population day is celebrated on, world population day kab manaya
jata hai, world population day history, bharat ka pahla iit college, bharat ka
pahla iit kaun sa hai, bharat ka pahla iit college kaun sa hai, bharat ka
pratham iit college, india ka first iit college, first iit college established
in india, first iit established in india, bharat ki pratham mahila ips kaun
hai, bharat ki pratham mahila ips adhikari kaun thi, bharat ki pratham mahila
ips officer kaun thi, who is the first woman ips, who is the first woman ips
officer of india, who is the first woman ips in india, who is the first lady
ips officer, who was the first female ips officer in india, antriksh me jane
wali pratham mahila, antriksh me jane wali mahila, antriksh me jane wali pehli
mahila, india first woman in space, first indian woman go in space, first
indian woman astronaut in space, bharat ki pratham mahila antriksh yatri kaun
hai, bharat ki pratham mahila antariksh yatri kaun thi, jay sanhita kya hai,
jay sanhita ka purana naam, jay sanhita kise kahate hai, mahabharat ko kis naam
se jana jata hai, mahabharat ko anya kis naam se jana jata hai, bharat ka sabse
purana vigyan sangrahalaya, bharat ka sabse purana vigyan sangrahalaya kahan
hai, birla industrial & technological museum kahan hai, birla industrial
and technological museum location, birla industrial and technological museum
kolkata, address of birla industrial and technological museum kolkata, pahla
rajiv gandhi khel ratna puraskar kise mila, first rajiv gandhi khel ratna award
was given to whom, pahla rajiv gandhi khel ratna puraskar kise mila tha, rajiv
gandhi khel ratna puraskar ka naya naam, rajiv gandhi khel ratna puraskar ki
rashi, khel ka sabse bada puraskar kaun sa hai, major dhyan chand khel ratna
puraskar kise diya jata hai, major dhyan chand khel ratna puraskar kab diya
jata hai, lok seva kendra sthapit karne wala pratham rajya, lok seva vitran
guarantee adhiniyam in hindi, lok seva vitran guarantee adhiniyam 2010 in
hindi, lok seva vitran guarantee adhiniyam kya hai, lok seva vitran guarantee
adhiniyam kya hai in hindi, lok seva vitran guarantee adhiniyam kya hota hai,
india general knowledge questions in hindi, india gk ke important question,
india gk ke question answer, india gk important question in hindi, india gk
most important question in hindi, indian gk objective questions in hindi, india
gk important question, india gk questions, india mcq questions, most important
india gk in hindi, india gk most important questions, important india gk
questions, india gk ke important question, india ka samanya gyan mcq in hindi,
india gk most important question in hindi pdf, india gk multiple choice
questions, india gk test, india gk mcq hindi, india gk most important question
in hindi, india samanya gyan in hindi, india gk mock test free, india gk mcq
questions in hindi, india samanya gyan mcq questions, bharat ka samanya gyan in
hindi, india gk mcqs, india samanya gyan mcq questions in hindi, india gk
objective question in hindi, important indian gk questions, india samanya gyan
mcq in hindi, indian important gk questions for competitive exams, india gk
mock test के बारे में भी जाना यदि
आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर
करना न भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न
परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा
सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments