3 February 2024 Current Affairs | 3 फरवरी 2024 करेंट अफेयर्स
3 February Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 3 फरवरी 2024
Click Here To Join Telegram Group |
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके
समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 3 February 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Current Affairs February
2024 Mcq | फरवरी माह करंट अफेयर्स 2024
1. 2 फरवरी से 18 फरवरी तक 'सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले' का आयोजन कहां पर किया जाएगा ?
2. हाल ही में उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
3. हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने स्मार्ट पुलिसिंग के लिए सेल्फ़-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआत की है ?
4. 17 फरवरी 2024 को भारतीय वायु सेना द्वारा 'वायु शक्ति-24' युद्ध अभ्यास कहां पर किया जाएगा ?
5. हाल ही में किसने भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया ?
6. 12 से 16 फरवरी 2024 तक 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन कहां पर किया जाएगा ?
7. हाल ही में किस दक्षिण भारत फिल्म अभिनेता द्वारा 'तमिलागा वेत्री कझगम' राजनीतिक पार्टी बनाई ?
8. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार द्वारा किसे ‘महागौरव 2024 पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ?
9. हाल ही में विनय कुमार चौबे को किस राज्य के मुख्यमंत्री का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ?
10. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तालाबीरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला किस राज्य में रखी गई ?
11. वर्ष 2023 में जापान को पछाडकर दुनिया का शीर्ष वाहन निर्यातक देश कौन बना है ?
12. हाल ही में किस राज्य के कराईवेट्टी पक्षी अभ्यारण्य को रामसर साइट घोषित किया गया है ?
13. आर्द्रभूमि के संरक्षक के उद्देश्य से आर्द्रभूमि और मानव कल्याण की थीम के साथ ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस’ कब मनाया गया ?
14. 2 फरवरी को किस शहर के रामसर स्थल सिरपुर झील में विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2024 मनाया गया ?
15. हाल ही में 'उंगलई थेडी, उंगल ओरिल' योजना किस राज्य में शुरू की गई है ?
16. केंद्र सरकार ने महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देने वाली 'लखपति दीदी योजना' के लक्ष्य को 2 करोड रूपये से बढाकर कितना कर दिया है ?
17. हाल ही में किसे AU Small Finance Bank का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
18. 2 फरवरी 2024 को जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में समिति ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का ड्राफ्ट सौंपा। सरकार ने UCC के लिए को पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कब किया था ?
19. हाल ही में C-CARES वेब पोर्टल को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) द्वारा विकसित किया गया, इसको किसने लांच किया ?
20. उत्तर प्रदेश सरकार कहां पर एक अत्याधुनिक केंद्रीकृत जीआईएस डेटा सेंटर स्थापित करेगी ?
Daily Current Affairs In Hindi | फरवरी
के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
दोस्तों इस पोस्ट के
माध्यम से आपने current affairs 3 February 2024 in hindi
| करंट अफेयर्स 2024 फरवरी के बारे में जाना साथ ही 3 february 2024 current affairs pdf, 3 february current
affairs 2024 questions, current affairs 3 february 2024 in hindi, monthly
current affairs quiz, february current affairs for ssc cgl, important current affairs
2024 in hindi, today current affairs in hindi, feb current affairs 2024, february
current affairs mcq 2024, daily current affairs mcq, daily current affairs for
competitive exams, day to day current affairs, hindi current affairs 2024, february
current affairs 2024 mcq, february current affairs 2024 one liner, best website
for current affairs quiz, current affairs by study fundaaa, daily current
affairs by study fundaaa के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी
हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट
पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न
परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा
सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments