1 February 2024 Current Affairs | 1 फरवरी 2024 करेंट अफेयर्स

1 February Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 1 फरवरी 2024

1 february current affairs 2024
Click Here To Join Telegram Group

1 February 2024 Current Affairs In Hindi | 1 फरवरी 2024 का करंट अफेयर्स

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में Current Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 1 February 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Current Affairs February 2024 Mcq | फरवरी माह करंट अफेयर्स 2024

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. हाल ही में 'कश्‍मीर : ट्रेवल्‍स इन पैराडाइज ऑन अर्थ' नामक किताब किसके द्वारा लिखी गई है ?





2. गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए तीनों सेनाओं में से सर्वश्रेष्‍ठ मार्चिंग दल का पुरस्‍कार किसने जीता ?





3. भारत ऊर्जा सप्‍ताह के दूसरे संस्‍करण का आयोजन 6 से 9 फरवरी 2024 तक किस राज्‍य में किया जाएगा ?





4. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2023 के भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (Corruption Perceptions Index) में भारत 180 देशों में किस स्थान पर रहा ?





5. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2023 के भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (Corruption Perceptions Index) में प्रथम स्‍थान पर कौनसा देश रहा ?





6. हाल ही में सुल्‍तान इब्राहिम इस्‍कंदर किस देश के 17वें राजा के रूप में शपथ ली ?





7. हाल ही में WHO ने औद्योगिक रूप से उत्‍पादित ट्रांस फैट को खत्‍म करने के लिए पहली बार किन देशों को सम्‍मानित किया है ?





8. 1 से 21 फरवरी 2024 तक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित '25 वें भारत रंग महोत्सव' की शुरूआत कहां से हुई ?




जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

9. हाल ही में न्‍यूरोलॉजिकल विकार से पीडित मनुष्‍य के दिमाग में पहली बार चिप लगाने वाली 'न्‍यूरालिंक' कंपनी का संबंध किससे है ?




10. हाल ही में भारतीय सेना के लिए मल्टी-स्पैन मोबाईल ब्रिज सिस्‍टम 'सर्वत्र' किसके द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है ?




11. हाल ही में हेमंत सोरेन के इस्‍तीफा देने के बाद उन्‍हें महागठबंधन (झामुमो, कांग्रेस, आरजेडी) के विधायक दल का नेता चुन चुन लिया गया है अर्थात झारखंड के मुख्‍यमंत्री पद पर किसे नियुक्‍त किया गया है ?





12. 19 से 31 जनवरी 2024 तक तमिलनाडु राज्‍य में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स के छठवें संस्‍करण में पदक तालिका में प्रथम स्‍थान पर कौन-सा राज्‍य रहा ?





13. आर्थिक समीक्षा के अनुसार वित्‍त वर्ष 2024-25 में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था कितने प्रतिशत बढेगी ?





14. हाल ही में GAIL (Gas Authority of India Limited) ने किस देश के ADNOC (Abu Dhabi National Oil Company) गैस से 10 वर्षों के लिए LNG (Liquefied Natural Gas) खरीदने के लिए समझौता किया ?





15. हाल ही में चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2024 के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कौनसा शुभंकर (मस्‍कट) लॉन्‍च किया, जिसे लद्दाख क्षेत्र में 'शीन-ए शी' या 'शान' नाम दिया गया है।





16. हाल ही में 16वें वित्‍त आयोग में कितने पूर्णकालिक सदस्‍यों की नियुक्ति की गई ?





17. किस राज्‍य सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिए ‘लघु बाण जाति द्रव्‍य क्राय’ (LABHA- Laghu Baan Jati Dravya Krai) योजना शुरू की है ?




18. हाल ही में आरबीआई (RBI) ने किस फिनटेक कंपनी पर नए ग्राहक जोडने और अकाउंट में राशि जमा करने पर रोक लगा दी ?




19. स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक के दौरान किसने 40 यूनिकॉर्न के साथ गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता की ?




20. धारीदार स्तनपायी और इसकी लुप्तप्राय स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्‍य से 'अंतर्राष्ट्रीय जेबरा दिवस' प्रतिवर्ष कब को मनाया जाता है ?




21. आर. चंपालक्ष्‍मी कौन थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया ?





22. 30 जनवरी को जारी अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की 'विश्‍व आर्थिक आउटलुक' रिपोर्ट के अनुसार, वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में भारत की अनुमानित GDP वृद्धि दर क्‍या है ?





23. भारत में कितने नए वेटलैंड को 31 जनवरी 2024 को वैश्विक रामसर स्‍थल का दर्जा मिला, जिससे भारत में रामसर स्‍थलों की कुल संख्‍या 80 हो गई।





24. हाल ही में वैश्विक रामसर स्‍थल सूची में शामिल 'अंकसमुद्र पक्षी रिजर्व', 'अघनाशिनी अभ्‍यारण्‍य' और 'मगदी केरे संरक्षण रिजर्व' कहां स्थित है ?





25. हाल ही में वैश्विक रामसर स्‍थल सूची में शामिल 'कराईवेट्टी पक्षी अभ्‍यारण्‍य' व 'लॉन्‍गवुड शोला रिजर्व वन' कहां स्थित है ?




Daily Current Affairs In Hindi | फरवरी के महत्‍वपूर्ण करंट अफेयर्स

दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने current affairs 1 February 2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 फरवरी के बारे में जाना साथ ही 1 february 2024 current affairs in hindi, 1 february 2024 current affairs mock test, 1 february current affairs 2024 in hindi, february current affairs 2024, february current affairs 2024 quiz, february 2024 current affairs for ssc cgl, monthly current affairs, monthly current affairs hindi, february current affairs for upsc, important current affairs 2024, today current affairs in hindi, february ke important current affairs, daily current affairs in hindi, daily current affairs february 2024, daily current affairs for competitive exams, current affairs for railway exam, best website for current affairs quiz, current affairs by study fundaaa, daily current affairs by study fundaaa के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।

No comments

Powered by Blogger.