10 January 2024 Current Affairs | 10 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स
10 January Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 10 जनवरी 2024
Click Here To Join Telegram Group
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके
समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 10 January 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Current Affairs January 2024 Mcq | जनवरी माह करंट अफेयर्स 2024
1. हाल ही में दुनिया के पहले प्राइवेट चंद्र मिशन 'पेरेग्रीन-1' लैंडर का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण करने वाला देश कौन सा बना ?
2. 17 से 20 जनवरी 2024 तक 9वां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव-2023 कहां आयोजित किया जाएगा ?
3. सीबीआआरई-क्रेडाई रिपोर्ट के अनुसार देश का सबसे शीर्ष MSME (Micro, Small, and Medium Enterprises) राज्य कौनसा है ?
4. प्रवासी भारतीय दिवस 2024 ''प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार'' थीम के तहत कब मनाया गया ?
5. हाल ही में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए SC/ST छात्रों के लिए 'योग्यश्री' सामाजिक कल्याण योजना किस राज्य सरकार द्वारा लॉन्च की गई ?
6. हाल ही में किसने अपनी आत्मकथा 'फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी: एन ऑटोबायोग्राफी' लिखी है ?
7. हाल ही में किस राज्य में चंदुबी झील के किनारे पांच दिवसीय 'चंदूबी महोत्सव' मनाया गया ?
8. हाल ही में राष्ट्रीय द्रोपदी मुर्मु द्वारा मोहम्मद शमी सहित कितने खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
9. हाल ही में बैडमिंटन खिलाड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
10. हाल ही में किन खिलाडियों को ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया ?
11. हाल ही में किस राज्य के राज्य परिवहन निगम ने भारत की पहली 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बाईक टैक्सी शुरू की है ?
12. हाल ही में फोनपे ने किसे अंतर्राष्ट्रीय भुगतान प्रभाग के लिए नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया ?
13. 29 दिसंबर, 2023 से 7 जनवरी, 2024 तक आयोजित टेनिस टूर्नामेंट 'यूनाइटेड कप 2024' का खिताब पौलेंड को हराकर किसने जीता ?
14. हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार किस शहर में 25000 घरों में सौर छतें (सौर संयंत्र) स्थापित करेगी ?
15. हाल ही में किस देश ने कुत्ते के मांस की खपत और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित किया है ?
16. हाल ही में किस देश के दिग्गज फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर का निधन हुआ ?
17. हाल ही में गैब्रियल अटल किस देश के सबसे युवा व पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री बने है ?
18. 21 से 31 जुलाई 2024 के बीच यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र की अध्यक्षता व मेजबानी किस देश को सौंपी गई है ?
19. हाल ही में किस कंपनी ने 100000 भारतीय डेवलपर्स को प्रशिक्षित करने के लिए ‘AI ओडिसी’ लांच किया ?
20. IAF (India Air Force) ने पहली बार लद्दाख के कारगिल में किस विमान की नाइट लैंडिंग कराकर इतिहास रचा है ?
21. हाल ही में किस देश ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 में टिकाऊ ऊर्जा सहयोग को बढावा देने के लिए ग्रीन फ्यूल्स एलायंस इंडिया लॉन्च किया ?
22. हाल ही में कौन सा देश लक्षद्वीप में विलवणीकरण कार्यक्रम शुरू करने के लिए तैयार है ?
23. हाल ही में भारत ने दुनिया भर में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करने के उद्देश्य से कौनसी पहल शुरू की है ?
24. हाल ही में किसके द्वारा तीर्थस्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए 'स्वच्छ मंदिर' अभियान शुरू किया गया ?
25. निम्नलिखित में से लक्षद्वीप की पहली ऑन-ग्रिड सौर परियोजना का उद्घाटन कहां किया गया ?
Daily Current Affairs In Hindi | जनवरी के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
दोस्तों इस पोस्ट के
माध्यम से आपने current affairs 10 january 2024 in hindi
| करंट अफेयर्स 2024 जनवरी के बारे में जाना साथ ही 10 january 2024 current affairs, 10 january 2024
current affairs mock test, 10 january current affairs 2024, 10 january current
affairs 2024 in hindi, 10 january current affairs 2024 questions, current
affairs 10 january 2024 in hindi, january current affairs 2024 quiz, january
2024 current affairs for ssc cgl, monthly current affairs hindi, monthly
current affairs mcq in hindi, january month current affairs 2024, urrent
affairs 2024 in hindi mcq, important current affairs 2024 january month, today
current affairs 2024 in hindi, january ke important current affairs, daily
current affairs quiz in hindi, daily current affairs for competitive exams, daily
current affairs for railway group d, best website for current affairs quiz, current
affairs by study fundaaa, daily current affairs by study fundaaa के बारे में भी जाना यदि
आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर
करना न भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको
कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर
जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments