3 April 2024 Current Affairs | 3 अप्रैल 2024 करेंट अफेयर्स

3 April Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 3 अप्रैल 2024

3 april current affairs 2024
Click Here To Join Telegram Group

Monthly Current Affairs In Hindi | 3 अप्रैल 2024 का करंट अफेयर्स

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में Current Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 3 April 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Current Affairs April 2024 Mcq | अप्रैल माह करंट अफेयर्स 2024

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. हाल ही में जूडिथ सुमिनवा को किस अफ्रीकी देश के पहली महिला प्रधानमंत्री बनाया गया है ?





2. हाल ही में मीराबाई चानू ने कितने किग्रा भार वर्ग में पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की ?





3. हाल ही में 1991 में ऑस्‍कर विजेता टिम मैकगवर्न का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे किस देश से संबंधित थे ?





4. हाल ही में कौनसा संगठन मेटा की 'थर्ड पार्टी फैक्‍ट-चेकिंग पार्टनरशिप' में शामिल हुआ है ?





5. हाल ही में कठिया गेहूं को जीआई टैग (Geographical Indication) दिया गया है, यह किस राज्‍य से संबंधित है ?





6. हाल ही में किसने असम का मुख्‍य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला ?





7. हाल ही में हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) ने किस देश की सेना को 2 डोर्नियर 228 विमान की आपूर्ति की ?




8. हाल ही में चीन ने अरूणाचल प्रदेश में 30 स्‍थानों के नाम बदलने की घोषणा की, अरूणाचल प्रदेश का चीनी नाम क्‍या है ?




9. हाल ही में जारी एटीपी (ATP- Association of Tennis Professionals) रैंकिंग में दुनिया के सबसे उम्रदराज नंबर 1 खिलाडी कौन बने है ?




10. हाल ही में किसने 'इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मैकेनिकल इंजीनियर्स' के 33वें महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया ?




जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

11. हाल ही में बाल भेदभाव से निपटने के लिए किस देश के द्वारा पहली बार एक विधयेक पारित किया गया ?





12. हाल ही में महान पूर्व क्रिकेट कप्तान, पालीथ रवि अचन का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया, इनका संबंध किस राज्‍य से था ?





13. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने कृत्रिम सूर्य में 100 मिलियन डिग्री सेल्सियस का तापमान 48 सेकेंड तक मेंटेन करने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया है ?







14. हाल ही में मिजोरम के दिग्‍गज नायक सूबेदार थानसिया का 102 वर्ष की आयु में निधन हो गया उन्‍होंने किस युद्ध में भाग लिया था ?





15. हाल ही में किस बंदरगाह को वित्‍त वर्ष 2023-24 में भारत में शीर्ष कार्गो प्रबंधन (Top Cargo Handling) के रूप में नामित किया गया है ?





16. 3 अप्रैल 2024 को 'आर्मी मेडिकल कोर' ने अपना कौनसा स्‍थापना दिवस मनाया ?





17. हाल ही में किसे 'कोंकण रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड' (KRCL) के नए के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्‍त किया गया है ?




18. हाल ही में भारत का पहला त्रि-सेवा सामान्‍य रक्षा स्‍टेशन किस शहर में बनाये जाने की घोषणा हुई है ?




19. हाल ही में टाटा समूह की वैश्विक व्यापार एवं वितरण शाखा 'टाटा इंटरनेशनल' के नए प्रबंध निदेशक (MD – Managing Director) किसे बनाया गया है ?




20. हाल ही में आयोजित मेटोक सेमिनार 'मेघयान 2024' का संबं‍ध किससे है ?




21. हाल ही में किसे एक्सिस केपिटल (Axis Capital) के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्‍त किया गया है ?





22. हाल ही में किस राज्‍य के राज्‍यपाल आरएन रवि ने तांबरम के कांची महास्‍वामी विद्या मंदिर में परमवीर चक्र उद्यान और ऐक्‍यम प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ?





23. बच्‍चों के बीच पुस्‍तक पढने के प्रति प्रेम को बढावा देने के उद्देश्‍य से 'अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस' कब मनाया गया ?





24. भारत का सबसे बड़ा कृषि अपशिष्‍ट आधारित जैव सीएनजी (CNG) संयंत्र कहां स्‍थापित किया जा रहा है ?





25. भारत की किस महारत्‍न कंपनी ने नवीनीकरणीय ऊर्जा वित्‍तपोषण श्रेणी में स्‍कॉच पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) पुरस्‍कार 2024 जीता ?




Daily Current Affairs In Hindi | अप्रैल के महत्‍वपूर्ण करंट अफेयर्स

दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने current affairs 3 April 2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 अप्रैल के बारे में जाना साथ 3 april 2024 current affairs quiz, 3 april current affairs 2024 in hindi, april current affairs 2024 mcq, monthly current affairs pdf, monthly current affairs mcq in hindi, most important monthly current affairs, april month current affairs 2024 quiz, india current affairs 2024, current affairs 2024 in hindi, today current affairs in hindi, daily current affairs quiz in hindi, daily current affairs for competitive exams, daily current affairs for bank exams, day to day current affairs, current affairs by study fundaaa, daily current affairs by study fundaaa के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।

No comments

Powered by Blogger.