खरगौन जिले का सामान्‍य ज्ञान | Khargone District Gk in hindi | With MCQ

खरगौन जिले का सामान्‍य ज्ञान | Khargone District Gk in hindi | Khargone in hindi

खरगौन जिले का सामान्‍य ज्ञान | Khargone District Gk in hindi | Khargone in hindi
Click Here To Join Telegram Group

खरगौन जिले का सामान्‍य ज्ञान | Khargone Jile Ka Samanya Gyan | Khargone District in hindi

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में 'मध्‍यप्रदेश के सामान्‍य ज्ञान' से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह खरगौन जिले का सामान्‍य ज्ञान | Khargone District Gk in hindi | Khargone in hindi की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

खरगौन जिला एक नजर में (Khargone Jile ka Samanya Gyan)

खरगौन जिले का सामान्‍य ज्ञान | Khargone District Gk in hindi | Khargone in hindi
Study fundaaa
खरगौन जिले के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Khargone District in hindi)

o     खरगोन जिला मध्‍यप्रदेश के इंदौर संभाग के अंतर्गत आता है। (khargone kis sambhag me hai)

o     इंदौर संभाग के अंतर्गत धार, बड़वानीइंदौर, झाबुआ, खरगौन, बुरहानपुर, खरगोन और अलीराजपुर जिले आते है। लिए

o     खरगौन जिले को 'पश्चिमी निमाड़' के नाम से भी जाना जाता है तथा खंडवा जिले को 'पूवी निमाड़' कहा जाता है।

o     खरगौन व खंडवा जिले को पूर्व में संयुक्‍त रूप से 'अनूपदेश' कहा जाता था।

o     राजा 'खर' के नाम पर इसका नामकरण 'खरगौन' किया गया।

o     25 मई1998 को खरगौन जिले से अलग कर बड़वानी जिले का गठन किया गया था।

o     खरगौन जिले का कुल क्षेत्रफल 6477.89 वर्ग किलोमीटर है। (area of khargone district)

o     खरगौन जिला मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भाग में स्थित एक सीमावर्ती जिला है।

o     खरगौन जिले का गठन राज्‍य पुनगर्ठन अधिनियम के तहत 1 नवंबर, 1956 किया गया था।

o     खरगौन जिले के अंतर्गत 10 तहसीलें है, जिनमें खरगौन, भगवानपुरा, सेगॉंव, भीकनगॉंव, झिरन्‍या, महेश्‍वर, बड़वाह, कसरावद, गोगांवा, सनावद  शामिल है। (khargone jile mein kitni tehsil hai)

o     खरगौन जिले के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते है, जिनमें खरगौन, भगवानपुरा, भीकनगॉंव, महेश्‍वर, बड़वाह, कसरावद शामिल है।

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश का सामान्‍य ज्ञान विस्‍तार से

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्‍तार से


o     खरगौन जिले (Khargone Jila) की सीमा मध्‍यप्रदेश के अन्‍य 5 जिलों बुरहानपुर, खरगोन, देवास, हरदा, बैतुल जिले से लगती है।

o     खरगौन जिले की सीमा भारत के अन्‍य राज्‍य महाराष्‍ट्र से लगती है।

o     खरगौन जिला पूर्व में खरगौन, बुरहानपुर व देवास जिले से, उत्‍तर में इंदौर जिले से, पश्चिम में धार व बड़वानी जिले से, दक्षिण में महाराष्‍ट्र राज्‍य से घिरा हुआ है।

o     आर्य अनार्य सभ्यताओं के मिश्रण के कारण इस क्षेत्र को 'निमार्य' कहा जाता था जोकि कालांतर में अपभृंश 'निमार' एवं फिर 'निमाड़' में परिवर्तित हो गया।

o     खरगौन जिले में कपास अनुसंधान केंद्र स्थित है। (kapas anusandhan kendra in mp)

o     खरगौन जिले देश का पहला मोबाइल बैंक संचालित है।

o     खरगौन में 'नवग्रह मेले' का आयोजन किया जाता है।

o     खरगौन जिले में का निमरानी प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है।

o     खरगोन जिले में मध्‍यप्रदेश में सर्वाधिक हाइड्रेल जलपम्‍प स्थित है।

o     खरगौन जिले के ऊन में पावागिरि प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्‍थल स्थित है। (pawagiri jain mandir)

o     खरगौन जिले के ऊन में खजुराहों मंदिर के समकालीन परमार कालीन शिव मंदिर तथा जैन मंदिर स्थित है।


जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

o     वर्ष 2005 में ऊन स्थित दिगंबर जैन मंदिर को राष्‍ट्रीय स्‍मारक घोषित किया गया है।

o     खरगौन जिले का ऊन मालवा/निमाड़ का खजुराहो का कहलाता है।

o     खरगौन जिला कपास, मूंगफली, मिर्च व ज्‍वार के उत्‍पादन में प्रथम स्‍थान पर है।

o     खरगौन जिले में मध्‍यप्रदेश का पहला फूड पार्क 2016 में स्‍थापित किया गया था। (mp ka pahla food park)

o     खरगौन जिले को अधिक कपास उत्‍पादन के कारण सुनहरा जिला भी कहा जाता है।

o     खरगौन जिले (Khargone Jila) में महेश्वरमंडलेश्वर ऐतिहासिक स्थल हैं, व कसरावद स्तूप प्रसिद्ध है।

o     खरगौन जिले के रावरखेड़ी नामक स्‍थान पर नर्मदा नदी के किनारे मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम की समाधि स्‍थल स्थित है तथा यहीं पर मस्‍तानी की छतरी भी है। (khargone jile ka gk)

o     खरगौन जिले के पिपलिया खुर्द में 'संत सिंगाजी के मेले' का आयोजन किया जाता है। (नोट – खरगौन जिले के पिपिल्‍या में भी 'संत सिंगाजी के मेले' का आयोजन किया जाता है।) 

o     खरगौन जिले की बड़वाह तहसील में केन्द्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल सीआईएसएफ (CISF) का प्रशिक्षण केन्‍द्र स्थित है। (cisf training center in mp)

o     खरगौन जिले के बड़वाह में 'लाल मिर्च' की देश की दूसरी सबसे बड़ी 'बेड़ि‍या मंडी' है।

o     खरगौन जिले के नर्मदा नदी के तट पर बसे बड़वाह व सनावद को 'जुड़वा शहर' कहा जाता है।

o     मध्‍यप्रदेश की 29 लोकसभा सभा सीट में 6 सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है, जिसमें से एक खरगौन जिले में है।

o     खरगौन जिले में प्रसिद्ध सिरवेल महादेव मंदिर स्थित है, ऐसा माना जाता है कि यहॉं पर रावण ने भगवान शिव को अपने 10 सिर वार दिये थे।

o     हैहय वंश के राजा महेश्‍वान (महिष्‍मति) ने महेश्‍वर की स्‍थापना की। (maheshwar kahan hai)

o     खरगौन जिले में नर्मदा नदी के तट पर मध्‍यप्रदेश की पवित्र नगरी महेश्‍वर स्थित है।

o     18वीं शताब्‍दी में अहिल्या बाई होल्कर महेश्वर को अपनी दूसरी राजधानी राजधानी बनाया।

o     नर्मदा नदी के किनारे बने घाट और महेश्‍वर के किले का निर्माण अहिल्‍याबाई होल्‍कर ने करवाया था। (ahilya ghat kaha hai)

o     महेश्‍वर स्थित घाट नर्मदा नदी पर बना मध्‍यप्रदेश का सबसे बड़ा घाट है।

o     महेश्‍वर में देवी अहिल्‍या बाई संग्रहालय स्थित है, जो 1974 में बनाया गया तथा 1998 में नये भवन में स्‍थापित किया गया।

o     महेश्‍वर अपने सुंदर घाट, किले के साथ-साथ 'महेश्‍वरी साड़ि‍यों के लिए भी प्रसिद्ध है।

o     महेश्‍वरी साड़ियॉं हाथ से बनाई जाती है महेश्‍वरी साड़ियों को मध्‍यप्रदेश का 5 वां GI TAG प्राप्‍त है।

o     महेश्‍वर में नर्मदा नदी पर सहस्‍त्रधारा जलप्रपात स्थित है। यहॉं पर नर्मदा नदी कई धाराओं में बट जाती है इसलिए इसे 'सहस्‍धारा जलप्रपात' कहा जाता है। (sahastradhara jalprapat kahan per hai)

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश के प्रमुख राष्‍ट्रीय उद्यान With MCQ

o     महेश्‍वर को 'गुप्‍तकाशी' भी कहा जाता है।

o     महेश्‍वर में नर्मदा नदी के तट पर दिसंबर-जनवरी के महीने में प्रसिद्ध 'निमाड़ उत्‍सव' का आयोजन किया जाता है। (nimar utsav maheshwar)

o     महेश्‍वर में राजराजेश्‍वर मंदिर, काशी विश्‍वनाथ मंदिर, शालीवाहन मंदिर, गंगालखेड़ी शिवलिंग आदि स्थित है।  

o     खरगोन जिले के मण्‍डलेश्‍वर में 'महेश्‍वर बांध' स्थित है, इसकी विद्युत उत्‍पादन क्षमता 400 मेगावाट है।

o     आदिवासी क्रांतिकारी टंटया भील में खरगौन जिले के मंडलेश्‍वर से 1857 को शुरू किया था।

o     मंडलेश्‍वर में गुरू शंकराचार्य और पं. मण्‍डल मिश्र के मध्‍य शास्‍त्रार्थ हुआ था। (khargone jile ka samanya gyan)

o     खरगौन जिले का 'नवदाटोली' ताम्रपाषाण कालीन स्‍थल है, इस स्‍थल का उत्‍खनन हंसमुख धीरजलाल सांकलिया ने 1952-53 व 1957-59 में किया था।

o     खरगौन जिले की कसरावद तहसील में V. R. करविंदर द्वारा 1936-1939 में 'इतवर्डी टीले' का उत्‍खनन कर 11 बौद्ध स्‍तूपों के अवशेष प्राप्‍त‍ किये।

o     खरगौन जिले में नर्मदा, कुंदा, बेदा, मालन नदियॉं प्रवाहित होती है।

o     खरगौन जिले में कुंदा नदी पर देजल देवड़ा सिंचाई परियोजना स्थित है तथा कुंदा नदी पर देजल देवड़ा मिट्टी का बांध भी स्थित है। (mp district wise gk in hindi)

म.प्र. के सभी 52 जिले पढ़ने के लिये नीचे Click करे

आगर मालवा

अलीराजपुर

अनूपपुर

अशोकनगर

बालाघाट

बड़वानी

बैतूल

भिंड

भोपाल

बुरहानपुर

छतरपुर

छिंदवाड़ा

दमोह

दतिया

देवास

धार

डिंडौरी

गुना

ग्‍वालियर

हरदा

होशंगाबाद

इंदौर

जबलपुर

झाबुआ

कटनी

खंडवा

खरगोन

मंडला

मंदसौर

मुरैना

नरसिंहपुर

नीमच

निवाड़ी

पन्‍ना

रायसेन

राजगढ़

रतलाम

रीवा

सागर

शहडोल

शाजापुर

सतना

सिवनी

शिवपुरी

सीधी

सीहोर

सिंगरौली

श्‍योपुर

टीकमगढ़

उज्‍जैन

उमरिया

विदिशा

खरगौन जिले के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न (Khargone District MCQ QUIZ)

khargone district mcq in hindi, khargone mcq in hindi, mp gk mock test, mp gk mcq in hindi, mp gk quiz in hindi

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. खरगौन जिला मध्यप्रदेश के किस संभाग के अंतर्गत आता है।





2. बड़वानी जिला वर्ष 1998 में अलग होने से पहले किस जिले में शामिल था ?





3. खरगौन जिले को कहा जाता है ?





जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

4. महेश्‍वर किस नदी के तट पर स्थित है ?





5. खरगौन जिले में कौन सा मिट्टी बांध बना हुआ है ?





6. खरगौन जिले में किस मेले का आयोजन किया जाता है ?





7. खरगौन जिले के महेश्‍वर में कौन सा जलप्रपात स्थित है ?




8. खरगौन जिले में कौन सा किला अवस्थित है ?




9. खरगौन जिले में कौन सा अनुसंधान केन्‍द्र है ?




10. खरगौन जिले के रावड़खेड़ी में किसकी समाधि बनी हुई है ?




जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 2)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 3)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 4)

जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 5)

11. मध्‍यप्रदेश का पहला फूड पार्क किस जिले में स्‍थापित किया गया था ?




12. महेश्‍वर में कौन सा संग्रहालय स्थित है ?




जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

13. बड़वाह तहसील में कौन सी मंडी स्थित है ?




14. खरगौन जिले में बोली जाने वाली बोली कौन सी है ?




15. महेश्‍वर किस साड़ियों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है ?




16. खरगौन स्थित में कौन सा जैन तीर्थ स्‍थल स्थित है ?




17. खरगौन जिले की सीमा मध्‍यप्रदेश के अन्‍य कितने जिलों से लगती है ?




18. खरगौन स्थित पिपलिया खुर्द मे किस मेले का आयोजन किया जाता है।




19. खरगौन जिले के बड़वाह में किसका ट्रेनिंग संस्‍थान स्थित है ?




20. निम्‍न में से किस जिले की सीमा खरगौन जिले को नही छूती है ?



दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने खरगौन जिले का सामान्‍य ज्ञान | Khargone District Gk in hindi | Khargone in hindi के बारे में जाना साथ ही mp gk in hindi, khargone district gk in hindi, khargone district in hindi, khargone  in hindi, khargone jile ka samanya gyan, khargone jile ka samanya gyan, khargone district important fact in hindi, khargone kis sambhag mein aata hai, khargone kis sambhag me hai, khargone jila kab bana, khargone  district kab bana, khargone jla kis sambhag me ata hai, area of khargone district, khargone in hindi, khargone gk in hindi, khargone jile ki tehsil, khargone district tehsil list, khargone district, khargone district population, khargone district mcq in hindi, khargone district mcq quiz in hindi, khargone district mcq in hindi, khargone  mcq in hindi, mp gk mock test, mp gk mcq in hindi, mp gk quiz in hindi, khargone district, population of khargone district के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।

2 comments:

  1. Very good online platforms in gk class mp

    ReplyDelete
  2. khargone jile se lage huve huve jilo ke name ek bar dekh kar sahi kar le khargone harda , biatul, se nahi lagta khandwa , barwani, dewash indore dhar burhanpur se lagnte hai

    ReplyDelete

Powered by Blogger.