रक्त | रक्त समुह | रक्त समुह के प्रकार (Blood | Blood Group | Types Of Blood Groups)
रक्त, रक्त समुह व रक्त समुह के प्रकार
Click Here To Join Telegram Group |
हेलो
दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा
आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्येक Competitive
Exams में विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट
में हम आपके समक्ष जो जानकारी share कर रहे हैं वह रक्त, रक्त समुह व रक्त समुह के प्रकार की
है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत
महत्वपूर्ण है
रक्त (blood)
रक्त
एक शारीरिक तरल (द्रव) है जो लहू वाहिनियों के अन्दर विभिन्न अंगों में लगातार
बहता रहता है। रक्त वाहिनियों में प्रवाहित होने वाला यह गाढ़ा,
कुछ चिपचिपा, लाल रंग का द्रव्य एक जीवित ऊतक
है।
रक्त समुह (blood
group in hindi)
मुख्यत:
Blood
Group (रक्त समूह) चार प्रकार के होते हैं – A, B, AB और O, हमारे
रक्त समूह का निर्धारण हमें हमारे माता-पिता से प्राप्त
होने वाले जीन द्वारा निर्धारित होता है। तथा हर एक रक्त समूह का RhD पॉजिटिव और RhD निगेटिव होता है। यदि किसी व्यक्ति
का रक्त समूह A है तो वह व्यक्ति या तो A पॉजिटिव होगा या A निगेटिव में से एक होगा। अत: इस
आधार पर कहा जा सकता है कि रक्त समुह कुल 8 प्रकार के होते है। (blood
group kya hai)
रक्त समुह के
प्रकार (blood group ke prakar)
A Rhd positive (A+)
A RhD negative (A–)
B Rhd positive (B+)
B RhD negative (B–)
AB Rhd positive (AB+)
AB RhD negative (AB–)
O Rhd positive (O+)
O RhD negative (O–)
ब्लड ग्रुप या रक्त समुह की खोज (blood group ki khoj kisne ki)
रक्त
समूह की खोज (blood group discovered by) सर्वप्रथम
ऑस्ट्रियाई वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टेनर ने 1900 ई. में की थी। कार्ल लैंडस्टीनर
ने कई लोगों के खून के सैंपल लिये और कड़ी मेहनत के बाद पताया लगाया कि खून तीन
प्रकार का होता है और उन्होंने A, B, C नाम दिया। कुछ समय
बाद लैंडस्टीनर ने ग्रुप C का नाम O रख
दिया। कार्ल लैंडस्टीनर को अपनी इस उपलब्धि के लिये 1930 में फिजियोलॉजी और
मेडिसिन के क्षेत्र में ‘नोबेल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। (rakt samuh in hindi)
लैंडस्टीनर की इस महान खोज के एक साल
बाद उनके दो साथियों एल्फ्रैड फॉन डिकास्टेलो और एड्रियानो स्टरली ने इस खोज को
आगे बढ़ाया और उन्होंने मिलकर एक नये ब्लड ग्रुप ‘AB’ का पता लगाया। कार्ल लैंडस्टीनर द्वारा 1907 में ब्लड ग्रुप की अलग-अलग किस्मों को खोजने के 4 साल बाद पहला आधुनिक ब्लड ट्रांसफ्यूजन न्यूयॉर्क
के सेनाई हॉस्पिटल में किया गया था। (rakt samuh ki khoj
kisne ki)
ABO ब्लड
ग्रुप सिस्टम (abo blood group system)
ABO ब्लड
ग्रुप सिस्टम के अनुसार मुख्यत: चार ब्लड ग्रुप होते हैं-
ब्लड ग्रुप A
– रेड सेल्स पर A एंटीजन और प्लाजमा में B
एंटीबॉडी पाया जाता है।
ब्लड ग्रुप
B
–
रेड सेल्स पर B एंटीजन और प्लाज्मा में A
एंटीबॉडी पाया जाता है।
ब्लड ग्रुप
AB
– रेड सेल्स पर A और B दोनों
एंटीजन पाए जाते हैं पर प्लाज्मा में A और B एंटीबॉडी में से कोई नहीं पाया जाता है।
ब्लड ग्रुप
O
– रेड सेल्स पर A और B दोनों
एंटीजन में से कोई नहीं पाए जाते हैं पर प्लाज्मा में A और
B दोनों एंटीबॉडी पाए जाते है।
एंटीजन क्या है (antigen kya hai)
एंटीजन
वो बाहरी पदार्थ है जो कि हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को एंटीबॉडी पैदा करने
के लिए एक्टिवेट करता है। एंटीबॉडी बीमारियों से लड़ने में कारगर साबित होता है।
एंटीजन वातावरण में मौजूद कोई भी तत्व हो सकता है जैसे कि कैमिकल, बैक्टीरिया या फिर वायरस।
एंटीबॉडी क्या
है (antibody kya hai)
एंटीबॉडी
शरीर का वो तत्व है जिसका निर्माण हमारा इम्यून सिस्टम शरीर में वायरस को बेअसर
करने के लिए पैदा करता है। जब कोई इंसान वायरस से संक्रमित हो जाता है तो उसके
शरीर में एंटीबॉडी बनते हैं ये वायरस से लड़ते है।
ब्लड ग्रुप की
संरचना
हमारा
रक्त (Blood) तरल और ठोस पदार्थों से
मिलकर बना होता है, रक्त
का ठोस भाग लाल रक्त कोशिकाओं, सफेद
रक्त कोशिकाओं व प्लेटलेट्स से मिलकर बना होता है तथा तरल भाग पानी, नमक और प्रोटीन से मिलकर
बना होता है। जिसे प्लाज्मा कहा जाता है। ब्लड का लगभग आधा हिस्सा प्लाज्मा
से बना होता है। जिसमें 55 प्रतिशत तरल पदार्थ व 45 प्रतिशत ठोस पदार्थ शामिल होते
है। (rakt gk in hindi)
यूनिवर्सल ब्लड डोनर
एंड रिसीवर रक्त समूह –
यूनिवर्सल ब्लड डोनर –
O– निगेटिव
O– निगेटिव वाला व्यक्ति किसी भी रक्त समूह वाले व्यक्ति को अपना रक्त दे
सकता है।
यूनिवर्सल ब्लड रिसीवर
- AB+
पॉजिटिव
AB+ पॉजिटिव रक्त वाला व्यक्ति किसी भी रक्त समूह वाले व्यक्ति से रक्त
ले सकता है।
40 रक्त से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Blood group mcq in hindi)
nkn
ReplyDelete