3 December 2024 Current Affairs | 3 दिसंबर 2024 करेंट अफेयर्स
3 December Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 3 दिसंबर 2024
Click Here To Join Telegram Group
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affairs से सम्बंधित प्रश्न पूछे
जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर
रहे हैं वह Current
Affair 3 December 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की
तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
3 December 2024 Current Affairs Mcq | 3 दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स
1. हाल ही में किस देश में डॉ. शिरानी भंडारनायके के बाद मर्डू फर्नांडो सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस बनने वालीं दूसरी महिला बन गई ?
2. हाल ही में किस देश के टेनिस खिलाड़ी 'नील फ्रेजर' का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया ?
3. हाल ही में किस शहर में कार्बन उत्सर्जन को कम करने और नागरिकों के बीच ऊर्जा साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए 100 दिवसीय जलवायु पहल शुरू की ?
4. हाल ही में लोकसभा में पारित बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 बैंक खाताधारकों को अपने खातों में अधिकतम कितने नॉमिनी रखने की अनुमति देता है ?
5. हाल ही में न्यायमूर्ति 'मुर्दु निरुपा बिंदुशिनी फर्नांडो' ने किस देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की ?
जरूर पढे- 1 से 31 दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स
जरूर पढे- जनवरी से दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स
6. हाल ही में 'Amplifying the leadership of persons with disabilities for an inclusive and sustainable future' थीम के साथ 'अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस' कब मनाया गया ?
7. हाल ही में 'केंद्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान' की स्थापना के कितने वर्ष 2024 में पूरे हो गए ?
8. हाल ही में कौन शास्त्रीय शतरंज में प्रतिष्ठित '2800 ईएलओ रेटिंग बैरियर' को पार करने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बने ?
9. हाल ही में असाधारण बहादुरी के लिए 2024 का 'अंतर्राष्ट्रीय समद्री संगठन' (IMO) पुरस्कर किसको दिया गया ?
10. हाल ही में कहां भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल 'पंबन 2.0' शुरू किया जाएगा ?
11. हाल ही में कौन-सी राज्य सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए गाड़ियों पर ग्रीन सेस लगाने जा रही है ?
12. किस देश के राष्ट्रपति यून सुक योल ने दिसंबर 2024 में मार्शल लॉ लागू किया, जिसे छह घटें में ही संसद ने खारिज कर दिया ?
13. वर्ष 2025 में महिलाओं की दृष्टिबाधित क्रिकेट के टी20 विश्व कप की मेजबानी कौन-सा देश करेगा ?
14. हाल ही में कौन-सा देश मोबाइल मैलवेयर हमलों के मामले में अमेरिका और कनाडा को पीछे छोड़कर शीर्ष देश बन गया है ?
15. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI लाइट के लिए वॉलेट की सीमा 2,000 रूपये से बढ़ाकर कितनी कर दी ?
जरूर पढे- 1 से 31 दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स
जरूर पढे- जनवरी से दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स
Daily
Current Affairs In Hindi | दिसंबर के महत्वपूर्ण करंट
अफेयर्स
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम
से आपने current affairs 3 december 2024
in hindi | करंट अफेयर्स 2024 दिसंबर के बारे में जाना साथ ही 3 december current affairs 2024, monthly important
current affairs, current affairs 2024 in hindi mcq, today current affairs 2024
in hindi, december ke important current affairs, daily current affairs for
competitive exams, daily current affairs for railway exam, current affairs
2024, december current affairs 2024, current affairs for railway exam, best
website for current affairs quiz, 3 december 2024 current affairs quiz in
hindi, monthly current affairs pdf, december month current affairs 2024 in
hindi, current affairs of december 2024 के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो
तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट
पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न
परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा
सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments