13 November 2024 Current Affairs | 13 नवंबर 2024 करेंट अफेयर्स
13 November Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 13 नवंबर 2024
![]() |
Click Here To Join Telegram Group |
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affairs से सम्बंधित प्रश्न पूछे
जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर
रहे हैं वह Current
Affair 13 November 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की
तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
13 November 2024 Current Affairs Mcq | 13 नवंबर 2024 करंट अफेयर्स
1. हाल ही में किस देश के क्रिकेटर 'टिम साउदी' ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की ?
2. 1 से 12 नवंबर 2024 तक भारत और किस देश की सेना के बीच 'गरूड़ शक्ति' अभ्यास आयोजित किया गया ?
3. हाल ही में 'डॉ. नवीन रामगुलाम' ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में चौथे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की ?
4. हाल ही में किसे 'इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन' (IOC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?
5. हाल ही में 'Create a Kindness Ripple' थीम के साथ 'विश्व दयालुता दिवस' कब मनाया गया ?
जरूर पढे- 1 से 30 नवंबर 2024 करंट अफेयर्स
जरूर पढे- जनवरी से दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स
6. हाल ही में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहाँ 'सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी' के पहले विदेशी परिसर का उद्घाटन किया ?
7. हाल ही में किस IIT के द्वारा 6G के लिए इंटेलिजेंट रिसीवर विकसित किया जा रहा है ?
8. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने खेलों में डोपिंग के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए 'Know Your Medicine' (KYM) ऐप का शुभारंभ किया ?
9. 17 अक्टूबर से 12 नवंबर 2024 तक '16वीं सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी 2024' बंगाल को हराकर किस टीम ने जीती ?
10. हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किसे 'राष्ट्रीय खुफिया निदेशक' (US Intelligence Chief) नियुक्त किया ?
11. हाल ही में किसने 'महिला विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2024' का खिताब जीता ?
12. हाल ही में किसे 'राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण' (NALSA-National Legal Services Authority) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?
13. हाल ही में किसे 'प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया' (PGTI- Professional Golf Tour of India) का CEO नियुक्त किया गया ?
14. हाल ही में किस कैरेबियन अमेरिकी देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'अवार्ड ऑफ ऑनर' देने का ऐलान किया ?
15. हाल ही में नार्को अपराधियों के खिलाफ निम्न में से किसके द्वारा 'कवच 6.0' नामक ऑपरेशन शुरू किया गया ?
जरूर पढे- 1 से 30 नवंबर 2024 करंट अफेयर्स
जरूर पढे- जनवरी से दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स
Daily
Current Affairs In Hindi | नवंबर के महत्वपूर्ण करंट
अफेयर्स
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम
से आपने current affairs 13 November
2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 नवंबर के बारे में जाना साथ ही current affairs 13 november 2024, monthly important
current affairs, best website for current affairs in hindi, november month
current affairs 2024 in hindi, india current affairs 2024, current affairs 2024
in hindi mcq, november current affairs 2024 of india, 13 november current affairs
2024 in hindi, november ke important current affairs, daily current affairs for
competitive exams, 13 november 2024 current affairs in hindi pdf, today current
affairs in hindi, daily current affairs by study fundaaa के बारे में भी जाना यदि आपको
यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न
भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी
लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर
जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments