7 September 2024 Current Affairs | 7 सितंबर 2024 करेंट अफेयर्स
7 September Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 7 सितंबर 2024
Click Here To Join Telegram Group
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affairs से सम्बंधित प्रश्न पूछे
जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर
रहे हैं वह Current
Affair 7 September 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की
तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
7 September 2024 Current Affairs Mcq | 7 सितंबर 2024 करंट अफेयर्स
1. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस दिन को 'विश्व ग्रामीण विकास दिवस' के रूप में घोषित किया ?
2. हाल ही में TIME पत्रिका के AI 2024 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में किस कैबिनेट मंत्री को शामिल किया गया ?
3. हाल ही में 'Invest in Clean Air Now' थीम के साथ 'नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का अंतर्राष्ट्रीय दिवस' कब मनाया गया ?
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आधार कार्ड के लिए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC-National Register of Citizens) रसीद संख्या' को अनिवार्य कर दिया ?
5. 2 से 6 सितंबर 2024 तक पंचायती राज मंत्रालय ने किसके संस्थान के साथ पांच दिवसीय 'प्रबंधन विकास कार्यक्रम' का आयोजन किया ?
जरूर पढे- 1 से 30 सितंबर 2024 करंट अफेयर्स
जरूर पढे- जनवरी से दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स
6. हाल ही में 'Celebrating sky's unsung heroes' थीम के साथ 'अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस 2024' कब मनाया गया ?
7. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा 2024 के आम सत्र को भारत की ओर से कौन संबोधित करेगा ?
8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी 'साइबर सुरक्षा नीति 2.0' का अनावरण किया ?
9. हाल ही में 'अरुण गोयल' को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया ?
10. हाल ही में किस यूरोपीय देश ने 2 साल तक के बच्चों के मोबाइल-टीवी स्क्रीन देखने पर रोक लगाने की बात कही है ?
11. हाल ही में किस राज्य में देश की पहली 'सिलिकॉन कार्बाइड' सुविधा का उद्घाटन किया गया ?
12. हाल ही में किसने 2024 के वन्यजीव और पर्यावरण फिल्म निर्माण में सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मानों में से एक 'जैक्सन वाइल्ड लिगेसी अवॉर्ड जीता ?
13. अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन किस देश में किया गया जिसमें भारतीय पहलवान ज्योति बेरवाल ने स्वर्ण पदक जीता ?
14. हाल ही में 'Police Integrity, Accountability and Oversight' थीम के साथ 'अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस' कब मनाया गया ?
15. हाल ही में किस दक्षिण अमेरिकी देश ने जंगल की आग के कारण राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया ?
16. 5 से 6 सितंबर 2024 तक पहले 'अंतर्राष्ट्रीय सौर महोत्सव' का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया गया ?
17. पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में पुरुषों के जैवलिन थ्रो F41 इवेंट में नवदीप सिंह ने कौन सा मेडल जीता ?
18. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे 20वें 'वित्त सचिव' के रूप में नियुक्त किया गया ?
19. हाल ही में किस राज्य में 'नुआखाई उत्सव' का आयोजन किया गया ?
20. 9 से 22 सितंबर तक भारत और अमेरिकी सेना का संयुक्त अभ्यास 'युद्धभ्यास' कहाँ शुरू हुआ ?
जरूर पढे- 1 से 30 सितंबर 2024 करंट अफेयर्स
जरूर पढे- जनवरी से दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स
Daily
Current Affairs In Hindi | सितंबर के महत्वपूर्ण करंट
अफेयर्स
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम
से आपने current affairs 7 September 2024
in hindi | करंट अफेयर्स 2024 सितंबर के बारे में जाना साथ ही 7 september 2024
current affairs pdf, 7 september current affairs 2024, 7 september current
affairs 2024, current affairs 7 september 2024 quiz, september 2024 current
affairs for banking, monthly current affairs mcq in hindi, september month
current affairs 2024 in hindi, india current affairs 2024, current affairs 2024
in hindi mcq, today current affairs, september current affairs 2024 of india,
daily current affairs september 2024, hindi current affairs 2024, current
affairs by study fundaaa के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो
तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट
पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न
परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा
सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments