18 August 2024 Current Affairs | 18 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स
18 August Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 18 अगस्त 2024
Click Here To Join Telegram Group
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affairs से सम्बंधित प्रश्न पूछे
जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर
रहे हैं वह Current
Affair 18 August 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की
तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
18 August 2024 Current Affairs Mcq | 18 अगस्त 2024 करंट अफेयर्स
1. 12 से 15 अगस्त 2024 तक भारत और किस देश के बीच 10वें संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास 'मित्र शक्ति' का आयोजन किया गया ?
2. प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बने ?
3. हाल ही में किसे '70वें नेशनल फिल्म अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक' (पुरुष) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
4. हाल ही में निम्न में से कौन-सा यूरोपीय देश 2025 से अनिवार्य सैन्य सेवा शुरू करेगा ?
5. हाल ही में भारत ने किस देश को मानवीय सहायता के तौर पर 1400 किग्रा कैंसर रोधी दवाएं भेजी ?
जरूर पढे- 1 से 31 अगस्त 2024 करंट अफेयर्स
जरूर पढे- जनवरी से दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स
6. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है ?
7. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री 'साल्सेंग मराक' का 82 वर्ष की आयु में निधन हुआ ?
8. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसे 'तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक' का MD&CEO नियुक्त किया ?
9. हाल ही में किसे 'अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय' का विशेष सचिव नियुक्त किया गया ?
10. हाल ही में किस राज्य के शाकाहारी 'एरी सिल्क' को प्रतिष्ठित 'ओको टैक्स प्रमाणन' से सम्मानित किया गया ?
11. हाल ही में शक्तिशाली तूफान 'एम्पिल' ने किस देश को प्रभावित किया ?
12. हाल ही में 'मिस्टर क्लीन' के नाम से मशहूर किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री 'सालसेंग सी. मारक' का निधन हो गया ?
13. हाल ही में किस देश पूर्व प्रधानमंत्री 'सलीम होस' का निधन हो गया ?
14. हाल ही में किसे 'कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT-Department of Personnel & Training) का सचिव नियुक्त किया गया ?
15. किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा 15 अगस्त 2024 को अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-8 (IOS-8) लांच किया जाएगा ?
16. निम्न में से किस राज्य में मलयालम नव वर्ष 'चिंगम' शुरू हुआ ?
17. हाल ही में किसे द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IIFM) 2024 में किसे डायवर्सिटी इन सिनेमा पुरस्कार दिया गया ? 17 ं
18. हाल ही में भाषा, साहित्य, संस्कृति और दर्शन पर शोध के लिए किस देश की अकादमी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के साथ समझौता किया है ?
19. हाल ही में किसे 'नया स्वास्थ्य' सचिव नियुक्त किया गया ?
20. हाल ही में किस राज्य की रिओहलंग धर को '8वें फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप' के लिए रेफरी नियुक्त किया गया ?
जरूर पढे- 1 से 31 अगस्त 2024 करंट अफेयर्स
जरूर पढे- जनवरी से दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स
Daily
Current Affairs In Hindi | अगस्त के महत्वपूर्ण करंट
अफेयर्स
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम
से आपने current affairs 18 August 2024
in hindi | करंट अफेयर्स 2024 अगस्त के बारे में जाना साथ ही 18 august 2024
current affairs quiz, 18 august2024 current affairs mock test, 18 august 2024
current affairs quiz in hindi, current affairs 18 august 2024 upsc, august 2024
current affairs for ssc cgl, monthly current affairs mcq in hindi, august month
current affairs 2024 in hindi, current affairs quiz in hindi, important current
affairs 2024 august month, august current affairs 2024, daily current affairs
quiz, day to day current affairs, hindi current affairs 2024, current affairs
by study fundaaa के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर
इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर
बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न परीक्षाओं की
तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments