10 September 2024 Current Affairs | 10 सितंबर 2024 करेंट अफेयर्स
10 September Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 10 सितंबर 2024
Click Here To Join Telegram Group
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affairs से सम्बंधित प्रश्न पूछे
जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर
रहे हैं वह Current
Affair 10 September 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की
तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
10 September 2024 Current Affairs Mcq | 10 सितंबर 2024 करंट अफेयर्स
1. हाल ही में किसानों की आजीविका में सुधार लाने के लिए किस राज्य में 'CM किसान योजना' शुरू की गयी ?
2. हाल ही में किस देश ने सोशल मीडिया पर बच्चों की सुरक्षा के लिए न्यूनतम आयु तय करने वाले कानून बनाने की घोषणा की ?
3. हाल ही में 'Changing the Narrative on Suicide' थीम के साथ 'विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस' कब मनाया गया ?
4. पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडियों को इनाम राशि के रूप में कितने रूपये दिए जाएंगे ?
5. हाल ही में '54वीं GST परिषद' की बैठक में कैंसर की दवाओं पर GST 12% से घटाकर कितनी की गयी ?
जरूर पढे- 1 से 30 सितंबर 2024 करंट अफेयर्स
जरूर पढे- जनवरी से दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स
6. हाल ही में किस राज्य में गंभीर रूप से लुप्तप्राय लंबाकार कछुआ प्रजाति को देखा गया है ?
7. हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने किस शहर में एक 'तंबाकू निवारण क्लिनिक' (TCC) का उद्घाटन किया है ?
8. 9 सितंबर 2024 को आधुनिक हिंदी साहित्य का पितामह कहे जाने वाले 'भारतेन्दु हरिशचंद्र' की कौन-सी जयन्ती मनाई गई ?
9. 3 से 9 सितंबर से तेलंगाना में आयोजित 'चौथी इंटरकांटिनेंटल कप पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप' किसने जीती ?
10. हाल ही में केंद्र सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भागीदारी के लिए कौन-सा कार्यक्रम लॉन्च किया ?
11. हाल ही में भारतीय सेना और वायुसेना ने रसद कौशल को बढ़ावा देने के लिए गति शक्ति विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, गति शक्ति विश्वविद्यालय कहां स्थित है ?
12. हाल ही में किसने 'अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन' (ANRF) की पहली गवर्निंग बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की ?
13. हाल ही में किस राज्य में 80% आरक्षण के साथ 'जनजातीय विश्वविद्यालय' स्थापित किया जाएगा ?
14. हाल ही में 'पार्टनरशिप फॉर कार्बन अकाउंटिंग फाइनेंशियल' (PCAF) में शामिल होने वाला पहला भारतीय बैंक कौन-सा बना ?
15. हाल ही में किसने ने यात्रियों को हवाई अड्डे तक पहुंच का वास्तविक समय डेटा प्रदान करने के लिए 'एविओ' (aviio) ऐप लॉन्च किया ?
16. हाल ही में आर रवीन्द्र को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया ?
17. हाल ही में वित्तीय सेवाएं प्रदाता 'श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी' ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया ?
18. हाल ही में पहली 'भारत खाड़ी सहयोग परिषद' (GCC) रणनीतिक वार्ता के लिए संयुक्त मंत्रीस्तरीय बैठक का आयोजन कहां पर किया गया ?
19. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में 6 नए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किए गए, इनका कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
20. हाल ही में भारतीय नौसना ने पनडुब्बी रोधी युद्ध पोत 'मालपे' और' मुल्की' को कहां से लांच किया ?
जरूर पढे- 1 से 30 सितंबर 2024 करंट अफेयर्स
जरूर पढे- जनवरी से दिसंबर 2024 करंट अफेयर्स
Daily
Current Affairs In Hindi | सितंबर के महत्वपूर्ण करंट
अफेयर्स
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम
से आपने current affairs 10 September 2024
in hindi | करंट अफेयर्स 2024 सितंबर के बारे में जाना साथ ही 10 september current
affairs 2024 in hindi, 10 september 2024 current affairs quiz in hindi, current
affairs 10 september 2024 upsc, september 2024 current affairs for upsc,
monthly current affairs september 2024, september month current affairs 2024,
india current affairs 2024, important current affairs 2024, today current
affairs 2024 in hindi, september current affairs mcq 2024, daily current
affairs for upsc, day to day current affairs, current affairs by study fundaaa के बारे में भी जाना यदि आपको
यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न
भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी
लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर
जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments