8 May 2024 Current Affairs | 8 मई 2024 करेंट अफेयर्स

8 May Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 8 मई 2024

8 may current affairs in hindi
Click Here To Join Telegram Group

Monthly Current Affairs In Hindi | 8 मई 2024 का करंट अफेयर्स

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में Current Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 8 May 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

8 May 2024 Current Affairs Mcq | 8 मई 2024 करंट अफेयर्स

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. हाल ही में किसे एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) ने प्रमुख संबंध समूह के रूप में नियुक्ति की घोषणा की है ?






2. 8 मई 2024 को "I give with joy, and the joy I give is a reward" की थीम के साथ ‘विश्‍व रेडक्रास दिवस’ कब मनाया गया, इसका मुख्‍यालय कहां पर है ?






3. हाल ही में वायुसेना ने किस राज्‍य के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए 'बांबी बकेट ऑपरेशन' शुरू किया ?






4. हाल ही में भारत किस देश को पछाडकर विश्‍व का तीसरा सबसे अधिक सौर ऊर्जा उत्‍पादक देश बना गया ?






5. भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (SIMBEX) का 31वां संस्करण इस साल की चौथी तिमाही में कहां आयोजित किया जाएगा ?





6. हाल ही में महिला हॉकी को सशक्त बनाने के लिए 'राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग 2024' के लिए हॉकी इंडिया के साथ किसने साझेदारी की है ?






7. हाल ही में टी20 क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बन गए है ?






8. 5 से 7 मई 2024 तक डेस्टिनेशन वेडिंग को बढावा देने के लिए भारत में 'वेड इन इंडिया' एक्‍सपो का आयोजन कहां किया गया ?






9. हाल ही में गुजरात के किस जिले के मतदान केंद्र पर केवल एक ही मतदाता होने के कारण 100 फीसदी वोटिंग हुई ?






10. हाल ही में किस कंपनी ने दुनिया भर से अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाते हुए वैक्‍सीन वापस मंगाई है ?






जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

11. हाल ही में किस देश ने 'जू फेइहोंग' को 18 महीने के लिए भारत में अपना राजदूत नियुक्‍त किया ?






12. 8 मई 2024 को "Empowering Lives, Embracing Progress: Equitable and Accessible Thalassaemia Treatment for All" की थीम के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया ?






13. हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड फॉर काउंटर टेररिज्म (CTTF) में कितना योगदान दिया ?






14. हाल ही में किसने मार्क सेल्बी को 18-15 से हराकर अपना पहला 'विश्‍व स्‍नूकर चैंपियनशिप 2024' का खिताब जीता ?






15. हेनले एंड पार्टनर्स और न्‍यू वर्ल्‍ड हेल्‍थ द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार विश्‍व में सबसे अमीर शहरों में पहला स्‍थान किसे प्राप्‍त हुआ है ?






16. हाल ही में एआई (AI-Artificial Intelligence) के लिए ISO 42001:2023 प्रमाणन प्राप्‍त करने वाली दुनिया की पहली आईटी कंपनी कौन-सी है ?






17. हाल ही में सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 'शिंकू-ला टनल (Shinku-La Tunnel)' का निर्माण कार्य शुरू किया है, यह टनल किस राज्‍य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है ?






18. 'क्या कूल हैं हम' और 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले संगीत सिवन का 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया, इनका संबंध किस राज्‍य से था ?






19. हाल ही में महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए पहला कानून यूरोपीय संघ ने पारित किया, यूरोपीय संघ का मुख्‍यालय कहां पर है ?






20. हाल ही में पाकिस्‍तान ने किस देश के सहयोग से अपना पहला चंद्र मिशन iCube-Qamar लॉन्‍च किया ?





Daily Current Affairs In Hindi | मई के महत्‍वपूर्ण करंट अफेयर्स

दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने current affairs 8 May 2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 मई के बारे में जाना साथ ही 8 may 2024 current affairs in hindi, day to day current affairs, current affairs 2024, monthly current affairs mcq in hindi, may current affairs for ssc cgl, 8 may current affairs 2024, current affairs of may 2024, may ka current affairs 2024, daily current affairs quiz in hindi, may 2024 current affairs for ssc cgl, current affairs for railway exam, current affairs 8 may 2024 quiz, important current affairs 2024 in hindi, current affairs by study fundaaa के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।

No comments

Powered by Blogger.