28 May 2024 Current Affairs | 28 मई 2024 करेंट अफेयर्स
28 May Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 28 मई 2024
Click Here To Join Telegram Group
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके
समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 28 May 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी
परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
28 May 2024 Current Affairs Mcq | 28 मई 2024 करंट अफेयर्स
1. हाल ही में तमिलनाडु की आइडल विंग सीआईडी ने किस देश से श्री एकांत रामास्वामी मंदिर से 1966 में चुराई गई 'डांसिंग कृष्णा' की मूर्ति वापस लाने की घोषणा की ?
2. हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
3. हाल ही में किसने ल्योन को 2-0 से हराकर 'यूईएफए महिला चैंपियंस लीग' जीती ?
4. सऊदी अरब में किस देश के हज तीर्थयात्रियों के लिए 'किंग अब्दुल अज़ीज़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे' से मक्का तक हाई-स्पीड रेल की शुरूआत हुई है ?
5. 28 मई 2024 को "Mobilizing in Critical Times of Threats and Opportunities" की थीम के साथ कौन सा दिवस मनाया गया ?
6. हाल ही में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' के लिए किस भारतीय निर्देशक ने ‘ग्रैंड प्रिक्स’ पुरस्कार जीता ?
7. हाल ही में एशियाई सीनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट कौन बनी ?
8. भारत सरकार ने असमान्य कदम उठाते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल कितना विस्तार किया ?
9. हाल ही में किस अफ्रीकी देश में सैन्य शासन को पांच साल के लिए बढा दिया गया है ?
10. हाल ही में किस देश के दिग्गज फुटबॉलर लियोनार्डो बोनुची ने 37 वर्ष की आयु में संन्यास लेने की घोषणा की ?
11. 28 मई 2024 को "Together for PeriodFriendly Africa" थीम के साथ कौन सा दिवस मनाया गया ?
12. मिस यूएसए 2023 नोएलिया वोइगट द्वारा मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपना खिताब छोड़ने के बाद हाल ही में किसे 'मिस यूएसए 2023' का खिताब प्रदान किया गया ?
13. हाल ही में अफ्रीकी देश ने लाखों जेनेटिकली मॉडिफाइड (जीएमओ) मच्छरों को वातावरण में छोडा है ?
14. हाल ही में गितानस नौसेदा को लिथुआनिया का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया, लिथुआनिया की राजधानी क्या है ?
15. हाल ही में किस देश की पर्वतारोही पूर्णिमा श्रेष्ठ 13 दिन में तीन बार माउंट एवरेस्ट पर चढने वाली वाली विश्व की पहली महिला बनी है ?
16. महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की 28 मई 2024 को कौन-सी जयंती मनाई गयी ?
17. 28 मई 2024 को "Thriving Mothers, Thriving World" थीम के साथ कौनसा दिवस मनाया गया ?
18. हाल ही में WHO द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 'वॉक द टॉक' योग सत्र कार्यक्रम का आयोजन कहॉं किया गया ?
19. NATO समूह के कितने देश रूस और बेलारूस के साथ अपनी सीमाओं पर 'ड्रोन दीवार' रक्षा प्रणाली के निर्माण के लिए सहमत हुए ?
20. 28 मई 2024 को निम्न में से किस देश का 17वां गणतंत्र दिवस मनाया गया ?
Daily
Current Affairs In Hindi | मई के महत्वपूर्ण करंट
अफेयर्स
दोस्तों इस पोस्ट के
माध्यम से आपने current affairs 28 May 2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 मई के बारे में जाना साथ ही 28 may 2024 current affairs in hindi, current affairs
2024 in hindi, may ka current affairs 2024, may month current affairs 2024 mcq,
daily current affairs quiz in hindi, best website for current affairs, may 2024
current affairs for ssc cgl, 28 may 2024 current affairs mock test, monthly
important current affairs, india ka current affairs, current affairs 28 may 2024
upsc, 28 may 2024 current affairs quiz in hindi, may current affairs 2024 in
hindi, current affairs for railway exam, may current affairs 2024 of india, current
affairs by study fundaaa के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी
हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट
पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न
परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा
सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments