26 May 2024 Current Affairs | 26 मई 2024 करेंट अफेयर्स
26 May Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 26 मई 2024
Click Here To Join Telegram Group
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके
समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 26 May 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी
परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
26 May 2024 Current Affairs Mcq | 26 मई 2024 करंट अफेयर्स
1. हाल ही में जस्टिस आर महादेवन ने किस हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभारत संभाला है ?
2. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका व वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किस क्रिकेटर को एंबेसडर बनाया है ?
3. हाल ही में किस अफ्रीकी देश में 'अल्लाह-माये हलीना' को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया ?
4. हाल ही में चीन ने तिब्बती ग्लेशियरों से 1500 टन पेयजल की दूसरी खेप किस देश में भेजी ?
5. 18 से 25 मई 2024 तक '10वें विश्व जल मंच' (World Water Forum) का आयोजन किस देश में किया गया ?
6. हाल ही में किस देश में दुनिया का पहला 100% बायोडिग्रेडेबल पेन (कलम) लॉन्च किया गया ?
7. 15-16 जून को रूस-यूक्रेनी युद्ध के संबंध में एक 'अंतरराष्ट्रीय शांति शिखर सम्मेलन' का आयोजन कहां किया जाएगा ?
8. किस कंपनी ने बेंगलुरू में एयरबस के लिए सिमुलेशन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च किया ?
9. हाल ही में UEFA (Union of European Football Associations) द्वारा आयोजित यूरोपा कप लीग 2024 का खिताब किसने जीता ?
10. हाल ही में 'वैकासी विसाकम महोत्सव 2024' किस राज्य में मनाया गया ?
11. 17 से 25 मई 2024 तक 'पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप' के 11वें संस्करण का आयोजन कहां पर किया गया ? 26
12. हाल ही में किस देश ने अपने राष्ट्रपति के दर्शन पर आधारित AI मॉडल 'चैट शी पीटी' (Chat Xi PT) लांच किया ?
13. हाल ही में किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने आपदा जोखिम का न्यूनीकरण करने के लिए एक विशेष प्रतिनिधि को निुयक्त किया ?
14. हाल ही में भारत के पड़ोसी देश मालदीव में RuPay सेवा शुरू करने की घोषणा की है, मालदीव की राजधानी क्या है ?
15. हाल ही में आर्मेनिया ने किस देश को चार सीमावर्ती गांवों को वापस कर दिया ?
16. 26 मई 2024 को अफ्रीकी देश गुयाना का 58 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, गुयाना की राजधानी क्या है ?
17. 27 मई से 1 जून 2024 तक "All for Health, Health for All" थीम के साथ 77वीं विश्व स्वास्थ्य सभा का आयोजन कहां पर किया जाएगा ?
18. 27 मई से 1 जून 2024 तक "All for Health, Health for All" थीम के साथ 77वीं विश्व स्वास्थ्य सभा का आयोजन जिनेवा में किया गया, जिनेवा किसकी राजधानी है ?
19. हाल ही में निम्न में से किस सरकारी टीवी चैनल ने 'एआई कृष' और 'एआई भूमि' नाम से दो AI एंकर लॉच करने की घोषणा की ?
20. एयर इंडिया द्वारा किसको 'मुख्य वित्तीय अधिकारी' (CFO- chief Financial Officer) नियुक्त किया गया ?
Daily
Current Affairs In Hindi | मई के महत्वपूर्ण करंट
अफेयर्स
दोस्तों इस पोस्ट के
माध्यम से आपने current affairs 26 May 2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 मई के बारे में जाना साथ ही 26 may 2024 current affairs in hindi pdf, current
affairs 26 may 2024 upsc, hindi current affairs 2024, day to day current
affairs, 26 may current affairs 2024, important current affairs 2024, 26 may ka
current affairs, may current affairs 2024 mcq, monthly current affairs mcq in
hindi, may current affairs for upsc, may month current affairs 2024 mcq, india
current affairs 2024, daily current affairs by study fundaaa के बारे में भी जाना यदि
आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर
करना न भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको
कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर
जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments