21 May 2024 Current Affairs | 21 मई 2024 करेंट अफेयर्स
21 May Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 21 मई 2024
Click Here To Join Telegram Group
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके
समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 21 May 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी
परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
21 May 2024 Current Affairs Mcq | 21 मई 2024 करंट अफेयर्स
1. माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला कौन बनी है ?
2. हाल ही में इंडियल ऑयल कॉर्पोरेशन ने पहली बार किस देश को विमानन ईंधन XP100 का निर्यात किया गया ?
3. भारत में 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस किसे श्रद्धांजलि देने हेतु मनाया जाता है ?
4. हाल ही में सात्विक-चिराग की जोडी ने चीन की चेन बो यांग और लियु यी की जोडी को हराकर कौन-सा खिताब जीता ?
5. प्रसिद्ध बैंकर नारायणन वाघुल का निधन 18 मई 2024 को हुआ, वह किस बैंक के चेयरमैन रह चुके थे ?
6. हाल ही में अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लु ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट से स्पेस में जाने वाले दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति कौन बने है ?
7. हाल ही में अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लु ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट से स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक यात्री कौन बने ?
8. हाल ही में 'इंग्लिश प्रीमियर लीग' (EPL) 2024 का खिताब किस फुटबॉल क्लब ने जीता ?
9. संवाद और विकास के लिए 'विश्व सांस्कृतिक' विविधता दिवस हर किस दिन मनाया जाता है ?
10. हाल ही में भारत-रूस के जॉइंट वेंचर ने रूसी एके-203 असॉल्ट राइफलें सेना को देनी शुरू की है, इनका निर्माण कहॉं किया जा रहा है ?
11. वित्त वर्ष 2024 में पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) बैंकों में सर्वाधिक बिजनेस ग्रोथ किसने हासिल की है ?
12. हाल ही में इटली में आयोजित फॉर्मूला 1 एमिलिया रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स 2024 का खिताब किसने जीता ?
13. हाल ही में किस हॉलीवुड स्टार को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में एक स्टार से सम्मानित किया गया ?
14. हाल ही में किसे 2024-25 के लिए 'भारतीय उद्योग परिसंघ' (CII- Confederation of Indian Industry) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?
15. प्रतिवर्ष 'अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस' कब मनाया जाता है ?
16. 21 मई 2024 को फुटबॉल से संबंधित संस्था फीफा का 120वां स्थापना दिवस मनाया गया, इसका मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
17. भारत किस देश के साथ इस साल वीजा-मुक्त पर्यटन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करेगा ?
18. हाल ही में 'NROL-146मिशन' के तहत अगली पीढी के अमेरिकी जासूसी उपग्रहों को किसके द्वारा लॉन्च किया गया ?
19. हाल ही में 'लाई चिंग-ते' ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली ?
20. 21 मई 2024 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि मनाई गई, इनकी समाधि स्थल का नाम क्या है ?
Daily
Current Affairs In Hindi | मई के महत्वपूर्ण करंट
अफेयर्स
दोस्तों इस पोस्ट के
माध्यम से आपने current affairs 21 May 2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 मई के बारे में जाना साथ ही 21 may 2024 current affairs in hindi, daily current
affairs, current affairs 21 may 2024 upsc, daily current affairs for railway
exam, monthly current affairs may 2024, 21 may current affairs 2024 in hindi,
may month current affairs 2024 mcq, current affairs by study fundaaa, current
affairs for railway exam, current affairs quiz, today current affairs in hindi,
21 may ka current affairs, may 2024 current affairs for ssc cgl, best website
for current affairs quiz के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी
हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट
पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न
परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा
सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments