2 June 2024 Current Affairs | 2 जून 2024 करेंट अफेयर्स

2 June Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 2 जून 2024

2 june current affairs in hindi
Click Here To Join Telegram Group

Monthly Current Affairs In Hindi | 2 जून 2024 का करंट अफेयर्स

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में Current Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 2 June 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

2 June 2024 Current Affairs Mcq | 2 जून 2024 करंट अफेयर्स

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. हाल ही में 'विश्‍व पशु स्‍वास्‍थ्‍य संगठन' (WOA) ने अपने 91वें सत्र के दौरान अगले 5 साल के लिए नया महानिदेशक किसे नियुक्‍त किया ?






2. हाल ही में 'हर्ष कुमार जैन' को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्‍त किया गया ?






3. हाल ही में किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति कौन बने ?






4. हाल ही में किस देश ने रूस के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए 2 ASC 890 विमानों को दान करने की घोषणा की ?






5. हाल ही में किस उच्‍च न्‍यायालय में भीषण गर्मी और शीत लहर को राष्‍ट्रीय आपदा घोषित करने को कहा है ?





6. हाल ही में वर्ष 2024 में 'टाइम पत्रिका' द्वारा जारी दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों में किसे शामिल किया गया है ?






7. 2 जून 2014 से 2 जून 2024 तक तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की संयुक्‍त राजधानी रही हैदराबाद को हाल किसकी अधिकारिक राजधानी बनाया गया है ?






8. हाल ही में किस देश की सोफी एक्‍लेस्‍टोन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाली महिला बनी है ?






9. हाल ही में 'राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान' (NIMHANS) को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा वर्ष 2024 के लिए स्‍वास्‍थ्‍य संवर्धन के लिए ‘नेल्‍सन मंडेला पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया गया, यह संस्‍थान किस शहर में स्थित है ?






10. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ आंतकवाद से निपटने के लिए संयुक्‍त कार्य समिति की छठी बेठक आयोजित की ?






जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

11. सशस्‍त्र सेना चिकित्‍सा सेवा ने अनुसंधान और प्रशिक्षण पर सहयोग करने के लिए किस आईआईटी के सा‍थ समझौता किया है ?






12. हाल ही में किस राज्‍य ने अपना प्रतीक चिन्‍ह चारमीनार से बदलकर आदिवासी योद्धा मेदाराम सम्‍मक्‍का सरलम्‍मा और नागोबा देवी की फोटो कर दिया है ?






13. हाल ही में किस देश ने पहली अंतरिक्ष एजेंसी KASA शुरू को शुरू करते हुए 2045 तक मंगल ग्रह पर उतरने की योजना बनाई ?






14. हाल ही में वर्ष 2023 में पद्म श्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित प्रख्यात कठपुतली कलाकार मगुनी चरण कुंवार का निधन हो गया, इनका संबंध किस राज्‍य से था ?






15. 'राष्‍ट्रीय सांख्यिकी संगठन' (NSO) के अनुसार वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में भारत की GDP की वृद्धि दर कितनी रही ?






16. हाल ही में टेलीकॉम ऑपरेटर 'भारती एयरटेल' ने नया सीईओ (CEO) किसे नियुक्‍त किया ?






17. 3 से 14 जून 2024 तक 'अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन' का 112वां सत्र कहां आयोजित किया जाएगा ?






18. हाल ही में चर्चा में रहे नासा के 'मैगलन मिशन' का संबंध किस ग्रह से है ?






19. हाल ही में केंद्र ने किसे 'दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण' के अध्‍यक्ष के रूप में नियुक्‍त किया गया ?






20. हाल ही में किस देश की अदालत ने 'गोल्‍डन राइस' और 'BT बैंगन' के व्‍यावसायिक उत्‍पादन पर रोक लगाई ?





Daily Current Affairs In Hindi | जून के महत्‍वपूर्ण करंट अफेयर्स

दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने current affairs 2 June 2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 मई के बारे में जाना साथ ही 2 june 2024 current affairs, june month current affairs 2024, june current affairs 2024 mcq, important current affairs 2024, today current affairs upsc, daily current affairs for upsc, current affairs 2 june 2024, june ke important current affairs, current affairs by study fundaaa, 2 june current affairs 2024, monthly current affairs quiz, current affairs 2024, current affairs for railway exam, hindi current affairs 2024 के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।

No comments

Powered by Blogger.