17 May 2024 Current Affairs | 17 मई 2024 करेंट अफेयर्स

17 May Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 17 मई 2024

17 may current affairs in hindi
Click Here To Join Telegram Group

Monthly Current Affairs In Hindi | 17 मई 2024 का करंट अफेयर्स

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में Current Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 17 May 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

17 May 2024 Current Affairs Mcq | 17 मई 2024 करंट अफेयर्स

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. हाल ही में निम्‍न में से किसने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए श्रीलंका में UPI का उपयोग करने के लिए Lanka Pay के साथ साझेदारी की ?






2. हाल ही में फुटबॉलर सुनील छेत्री ने सन्‍यास लेने की घोषणा की, यह 6 जून को किस देश के साथ अपना अंतिम मुकाबला खेलेंगे ?






3. हाल ही में पूर्व सैनिक कल्‍याण विभाग ने पूर्व सैनिकों की समस्‍याओं को हल करने के लिए 'समाधान अभियान' का आयोजन कहॉं किया ?






4. 17 मई 2024 को "Digital Innovation for Sustainable Development" थीम के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया ?






5. हाल ही में भारत और किस देश के बीच आतंक रोधी सैन्‍य अभ्‍यास 'तरकश' का 7वां संस्करण आयोजित किया गया ?





6. हाल ही में कहॉं पर नासा के अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन द्वारा एक अजीब गड्ढे की अनूठी तस्‍वीर ली गई ?






7. हाल ही में किस देश ने 'फतह II' गाइडेड मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया ?






8. विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को प्‍लास्टिक मुक्‍त नदी अभियान यानी 'प्‍लास्टिक मुक्‍त भविष्‍य की ओर' कितने राज्‍यों में शुरू किया जाएगा ?






9. अफ्रीका में स्वच्छ खाना पकाने पर 'स्‍वच्‍छ पाक कला का पहला शिखर सम्‍मेलन' का आयोजन किस शहर में किया गया ?






10. हाल ही में नीदरलैंड में 'जियोस्‍पशियल वर्ल्‍ड फोरम लीडरशिप' अवार्ड से किसे सम्‍मानित किया गया ?






जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

11. वर्ष 2029 में एएफसी महिला एशियाई कप की मेजबानी करने वाला पहला मध्‍य एशियाई देश कौन-सा है ?






12. हाल ही में अब तक का सबसे तेज और सबसे शक्तिशाली AI मॉडल 'जीपीट-4o' किसने लांच किया ?






13. हाल ही में किसे इंडियाफर्स्‍ट लाइफ इंश्‍योरेंस का MD और CEO नियुक्‍त किया गया ?






14. हाल ही में गंदे नदी जल के उपचार के लिए पर्यावरण अनुकूल समाधान 'सतह संशोधन तकनीक ऑफ मेम्ब्रेन' किस संस्‍थान ने खोजा है ?






15. 17 मई 2024 को "Measure Your Blood Pressure Accurately, Control It, Live Longer!" थीम के साथ कौनसा दिवस मनाया गया ?






16. हाल ही में राष्‍ट्रीय लुप्‍तप्राय प्रजाति दिवस कब मनाया गया ?






17. वर्ष 2026 में एएफसी महिला एशियाई कप की मेजबानी के लिए किस देश को चुना गया है ?






18. हाल ही में किस कश्‍मीरी को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के हॉल ऑफ फेम में में शामिल किया गया है ?






19. निम्‍न में से किस देश में रिकॉर्ड 2400 मीटर की ऊँचाई पर दुनिया का सबसे ऊँचा प्रतिस्‍पर्धी स्विमिंग पुल खोला गया है ?






20. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर गोलीबारी की घटना हुई ?





Daily Current Affairs In Hindi | मई के महत्‍वपूर्ण करंट अफेयर्स

दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने current affairs 17 May 2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 मई के बारे में जाना साथ ही 17 may 2024 current affairs, india current affairs 2024, today current affairs, may current affairs 2024 quiz, may current affairs 2024 in hindi, hindi current affairs 2024, current affairs by study fundaaa, day to day current affairs, monthly current affairs, may current affairs for banking, 17 may current affairs 2024 questions, current affairs 17 may 2024, daily current affairs, current affairs for railway exam, current affairs 2024 in hindi mcq के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।

No comments

Powered by Blogger.