15 May 2024 Current Affairs | 15 मई 2024 करेंट अफेयर्स

15 May Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 15 मई 2024

15 may current affairs in hindi
Click Here To Join Telegram Group

Monthly Current Affairs In Hindi | 15 मई 2024 का करंट अफेयर्स

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में Current Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 15 May 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

15 May 2024 Current Affairs Mcq | 15 मई 2024 करंट अफेयर्स

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. हाल ही में 'नागरिकता संशोधन कानून' (CAA) के तहत पहली बार कितने लोगों को नागरिकता प्रदान की गई ?






2. हाल ही में 'लॉरेंस वोंग' को किस देश का प्रधानमंत्री बनाया गया है ?






3. हाल ही में गैर-प्रतिनिधित्‍व वाले राष्‍ट्र और जन संगठन (यूएनपीओ) का अध्‍यक्ष किसको चुना गया है ?






4. हाल ही में विश्‍व महिला एकल टेबल टेनिस रैकिंग में टॉप-25 में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी कौन बनी है ?






5. हाल ही में भारत ने बाढ से हुई तबाही से निपटने के लिए किस देश को 1 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता व आईएनएस सुमेधा के माध्‍यम से राहत सामग्री प्रदान की ?





6. हाल ही में लेखिका नोबेल पुरस्‍कार विजेता एलिस मुनरो का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, इनका संबंध किस देश से था ?






7. 15 मई 2024 को "Families and Climate Change" थीम के साथ कौनसा दिवस मनाया गया ?






8. हाल ही में किस बैंक द्वारा 'पिक्‍सल प्‍ले' नामक भारत का पहला वर्चुअल क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया गया ?






9. हाल ही में 'मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स लिमिटेड' की स्‍थापना के 250 वर्ष पूरे होने पर कितनी रूपए का स्‍मारक सिक्‍का जारी किया गया ?






10. हाल ही में केंद्र सरकार ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) को गैरकानूनी संगठन घोषित किया, LTTE की स्‍थापना किसके द्वारा की गई थी ?






जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

11. हाल ही में आयोजित राष्‍ट्रीय महासंघ वरिष्‍ठ एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता 2024 में तेजिंदरपाल सिंह तूर ने स्‍वर्ण पदक जीता, वे किस खेल से संबंधित है ?






12. हाल ही में किस देश ने चीन से आयात होने वाले इलेक्‍टॉनिक वाहनों पर 100 फीसदी शुल्‍क लगाने की घोषणा की ?






13. हाल ही में गुजरात के गिफ्ट सिटी में इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्‍सचेंज (IIBX) में 'ट्रेडिंग कम क्लियरिंग' (TCM) सदस्‍य बनने वाला पहला बैंक कौन-सा है ?






14. हाल ही में किसे शिक्षा में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए 'वैश्विक उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार 2024' से सम्‍मानित किया गया ?






15. हाल ही में कौनसी कंपनी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ एकीकृत होने वाली अपने क्षेत्र की पहली कंपनी बन गई है ?






16. हाल ही में यूके-एशियाई फिल्‍म फेस्टिवल 2024 में 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' के लिए सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक का अवार्ड किसको दिया गया ?






17. यूनेस्‍को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्‍ड एशिया-पैसिफिक रीजनल रजिस्‍टर के 2024 चक्र में कौनसी भारतीय सांस्‍कृतिक वस्‍तुओं को शामिल किया गया ?






18. 16 से 30 मई 2024 तक चीन और किस देश के बीच 15 दिवसीय 'गोल्‍डन ड्रेगन' सैन्‍य अभ्‍यास आयोजित किया जाएगा ?






19. हाल ही में किस भारतीय कंपनी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की ?






20. 15 मई 2024 को "Dengue Prevention: Our Responsibility for a Safer Tomorrow" की थीम के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया ?





Daily Current Affairs In Hindi | मई के महत्‍वपूर्ण करंट अफेयर्स

दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने current affairs 15 May 2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 मई के बारे में जाना साथ ही 15 may 2024 current affairs in hindi pdf, may current affairs 2024 upsc, 15 may current affairs 2024 questions, may month current affairs 2024 in hindi, day to day current affairs, best website for current affairs quiz, current affairs by study fundaaa, current affairs in hindi, today current affairs in hindi, may current affairs 2024 one liner, current affairs 15 may 2024 upsc, 15 may current affairs 2024, monthly important current affairs, daily current affairs mcq के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।

No comments

Powered by Blogger.