11 May 2024 Current Affairs | 11 मई 2024 करेंट अफेयर्स
11 May Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 11 मई 2024
Click Here To Join Telegram Group
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके
समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 11 May 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी
परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
11 May 2024 Current Affairs Mcq | 11 मई 2024 करंट अफेयर्स
1. हाल ही में किस देश की संसद ने कैदियों को सेना में शामिल होने की अनुमति देने वाला विधेयक पारित किया ?
2. 30 अप्रैल से 9 मई 2024 तक में झारखंड के रांची में आयोजित पहली 'राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग 2024' का खिताब किस राज्य ने जीता ?
3. हाल ही में किस देश के सैन्य तानाशाह इदरीस डेबी ने राष्ट्रपति चुनाव जीता ?
4. हाल ही में इंग्लैंड के किस तेज गेंदबाज ने 10 से 14 जुलाई 2024 को लाडर्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की ?
5. केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने सबसे अधिक निर्यात किस देश को किया ?
6. मई 2024 कैडेट डिफेंस सिस्टम ने किसकी सहायता से सशस्त्र बलों के लिए भारत का पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन 'लोइटरिंग एरियल म्यूनिशन' (LAM) किसने लॉन्च किया ?
7. हाल ही में किस बैंक ने कुछ शर्तो के साथ 1 जून 2024 से अपने ग्राहकों के निष्क्रिय खाते बंद करने की घोषणा की है ?
8. हाल ही में किसे दूसरी बार भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) का अध्यक्ष चुना गया ?
9. हाल ही में विप्रो ने किसे एशिया प्रशांत, भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका, रणनीतिक बाजार इकाई के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया ?
10. हाल ही में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को लेकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया ?
11. अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NABH) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
12. 9 से 10 मई 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित सशस्त्र बलों की संयुक्तता एवं एकीकरण पर आधारित दो दिवसीय सम्मलेन ‘परिवर्तन चिंतन-II’ की अध्यक्षता किसने की ?
13. 11 मई 2024 को "Protect insects, protect birds" की थीम के साथ को कौन-सा दिवस मनाया गया ?
14. हाल ही में फिलिस्तीन ने संयुक्त राष्ट्र (UN) का सदस्य बनने के लिए किया क्वालिफाई कर लिया है, जिसमें भारत सहित कितने देशों ने फिलिस्तीन के पक्ष में वोटिंग की ?
15. 6 से 10 मई 2024 तक 'वनों पर संयुक्त राष्ट्र फोरम' (UNFF- United Nations Forum on Forests) के 19वें सत्र का आयोजन कहां किया गया ?
16. हाल ही में कतर के दोहा में आयोजित 'दोहा डायमंड लीग 2024' में नीरज चोपडा ने कौन-सा मेडल जीता ?
17. हाल ही में कतर के दोहा में आयोजित 'दोहा डायमंड लीग 2024' में जैकब वादलेच ने गोल्ड मेडल जीता, इनका संबंध किस देश से है ?
18. हाल ही में किस खाडी देश के अमीर ने देश की संसद को भंग कर चार साल के लिए सरकारी विभागों को अपने कंट्रोल में ले लिया ?
19. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के निलंबन के बाद बजरंग पुनिया को 'यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग' (UWW) द्वारा भी 31 दिसंबर 2024 तक के लिए निलंबित कर दिया, 'यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग' (UWW) का मुख्यालय कहां पर है ?
20. 12 से 22 जून 2024 तक 22वीं एशियाई स्क्वैश चैंपियनशीप प्रतियोगिता किस देश में आयोजित की जाएगी ?
Daily
Current Affairs In Hindi | मई के महत्वपूर्ण करंट
अफेयर्स
दोस्तों इस पोस्ट के
माध्यम से आपने current affairs 11 May 2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 मई के बारे में जाना साथ ही 11 may 2024 current affairs quiz, current affairs 11
may 2024 quiz, may 2024 current affairs for banking, 11 may current affairs
2024 in hindi, india ka current affairs, may ke important current affairs, current
affairs by study fundaaa, monthly current affairs hindi, today current affairs
2024 in hindi, daily current affairs quiz, current affairs 2024 in hindi, may current
affairs for upsc, hindi current affairs 2024 के बारे में भी जाना यदि
आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर
करना न भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको
कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर
जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments