7 April 2024 Current Affairs | 7 अप्रैल 2024 करेंट अफेयर्स

7 April Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स अप्रैल 2024

7 april current affairs in hindi
Click Here To Join Telegram Group

Monthly Current Affairs In Hindi | 7 अप्रैल 2024 का करंट अफेयर्स

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में Current Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 7 April 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

7 April 2024 Current Affairs Mcq | 7 अप्रैल 2024 करंट अफेयर्स

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. हाल ही में विश्‍व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) की रिपोर्ट के अनुसार 2022 में सबसे अधिक डोपिंग के मामलों की संख्‍या किस देश में पाई गई है ?





2. हाल ही में भारत ने किस देश के लिए आवश्‍यक वस्‍तुओं के लिए अब तक के सबसे बडे निर्यात कोटे को मंजूरी दी है ?





3. हाल ही में आरबीआई के पूर्व डिप्‍टी गवर्नर को विश्‍व बैंक की आर्थिक सलाहकार पैनल में नियुक्‍त किया गया ?





4. भारत सरकार देश में यूरिया के आयात को कब तक समाप्‍त करने की योजना बना रही है ?





5. हाल ही में 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक पेरिस, फ्रांस में होने वाले 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में जूरी सदस्य के रूप में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी ?




6. हाल ही में केरल विश्‍वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किस राज्‍य में पुरातात्विक उत्‍खनन से 5200 वर्ष पुरानी हडप्‍पा बस्‍ती की खोज की है ?





7. हाल ही में किस देश की प्रधानमंत्री कैटरीन जैकब्‍सडॉटिर ने राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनावे लडने के लिए प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया ?




8. हाल ही में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस 'My Health, My Right' की थीम के साथ कब मनाया गया ?




9. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य की मदरसा शिक्षा नीति को असंवैधानिक घोषित करने वाले फैसले पर रोक लगा दी है ?




10. 6 अप्रैल को भारतीय तट रक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल ने किस राज्‍य के ICGS मंडपम में 'भारतीय तटरक्षक जलीय केंद्र' का उद्घाटन किया ?




जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

11. इकोनॉमिस्‍ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) बिजनेस एनवायरमेंट रैंकिंग के अनुसार व्‍यापार करने के लिए दुनिया में सबसे अच्‍छा स्‍थान कौन सा है ?





12. इकोनॉमिस्‍ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) बिजनेस एनवायरमेंट रैंकिंग के अनुसार व्‍यापार करने के लिए दुनिया में सबसे अच्‍छा स्‍थानों की सूची में भारत कौन से स्‍थान पर है ?





13. हाल ही में 'कजाकिस्‍तान अंतर्राष्‍ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज टूर्नामेंट 2024' में पुरूष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता ?





14. हाल ही में 'कजाकिस्‍तान अंतर्राष्‍ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज टूर्नामेंट 2024' में महिला एकल वर्ग का खिताब किसने जीता ?





15. पुस्तकालयों के महत्व को बढ़ावा देना के उद्देश्‍य से 'राष्‍ट्रीय पुस्‍तकालय दिवस' (National Library Day) कब मनाया गया ?





16. वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम यंग ग्‍लोबल लीडर्स कम्‍युनिटी: द क्‍लास ऑफ 2024 में कुल कितने भारतीयों को शामिल किया गया है ?





17. हाल ही में निम्‍न में से किसे कॉर्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व योगदान के लिए 15th CIDC Vishwakarma Award 2024 से सम्‍मानित किया गया ?




18. हाल ही में आरबीआई ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट को किस दर पर बरकरार रखा ?




19. हाल ही में किस 'एयर डिफेंस सुरक्षा प्रणाली' को भारतीय सेना में शामिल किया गया है ?




20. डीआरडीओ (DRDO- Defence Research and Development Organisation) द्वारा ओडिशा के चांदीपुर के समान एक नया प्रशिक्षण केंद्र किस राज्‍य में बना रहा है ?




21. हाल ही में किसे होटल इन्‍वेस्‍टमेंट कॉन्‍फ्रेंस-साउथ एशिया (HICSA) 2024 में प्रति‍ष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्‍मानित किया गया है ?





22. हाल ही में बैंकिंग सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से एक रणनीतिक साझेदारी में वर्चुअल ATM के लिए जम्‍मू एवं कश्‍मीर बैंक ने किसके साथ साझेदारी की है ?





23. 04 से 06 अप्रैल, 2024 तक वाशिंगटन डीसी में 'अमेरिकन सर्जिकल एसोसिएशन' (ASA) की 144वीं बैठक में किस भारतीय को मानद फैलोशिप से सम्मानित किया गया ?





24. हाल ही में व्यावसायिक यात्रा और पुरस्कारों को बेहतर बनाने के उद्देश्‍य से निम्‍न में से किसे द्वारा उन्नत मेटल कॉर्पोरेट प्लैटिनम कार्ड लॉन्च किया गया ?





25. 6 अप्रैल 2024 को मेघालय के शिलांग में आयोजित आई-लीग 2023-24 फुटबॉल प्रतियोगिता में किस टीम ने शिलांग लाजोंग क्लब को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की ?




Daily Current Affairs In Hindi | अप्रैल के महत्‍वपूर्ण करंट अफेयर्स

दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने current affairs 7 April 2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 अप्रैल के बारे में जाना साथ ही 7 april 2024 current affairs quiz, april current affairs 2024 in hindi, india current affairs 2024, 7 april current affairs 2024 questions, monthly current affairs mcq in hindi, current affairs 2024 in hindi, april ke important current affairs, daily current affairs quiz in hindi, april month current affairs 2024, april ka current affairs 2024, current affairs by study fundaaa, daily current affairs for competitive exams, india ka current affairs, daily current affairs by study fundaaa, today current affairs in hindi के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।

No comments

Powered by Blogger.