5 January 2024 Current Affairs | 5 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स

5 January Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स जनवरी 2024

5 January Current Affair 2024
Click Here To Join Telegram Group

5 January 2024 Current Affairs In Hindi | 5 जनवरी 2024 का करंट अफेयर्स इन हिंदी

हेलो दोस्‍तों,

Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में Current Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 5 January 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Current Affairs January 2024 Mcq | जनवरी माह करंट अफेयर्स 2024

Java Programming Language Output this code Quizzes 1

1. हाल ही में किस देश ने हिम तेंदूआ (स्नो लेपर्ड) को अपना राष्‍ट्रीय प्रतीक घोषित किया है ?





2. हाल ही में किस राज्‍य सरकार ने छात्रों के प्रदर्शन का समग्र मूल्‍याकंन करने के लिए 5वें ‘गुणोत्‍सव 2024’ प्रारंभ किया ?





3. हाल ही में कौनसा देश ‘डिजिटल शेंगेन’ वीजा जारी करने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है ?





4. हाल ही में किस खिलाडी को ‘प्‍युबिटी एथलीट ऑफ द ईयर-2023’ के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया गया है ?





5. हाल ही में किस राज्‍य में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 400 करोड रूपये के ‘फास्ट ब्रीडर रिएक्‍टर प्‍लांट’ का उद्घाटन किया ?




6. हाल ही में किसने ‘राम मंदिर राष्‍ट्र मंदिर, एक साझी विरासत’ पुस्‍तक का विमोचन किया ?





7. हाल ही में किस राज्‍य सरकार ने मोटे-अनाजों के उत्‍पादन को बढावा देने के लिए ‘रानी दुर्गावती श्रीअन्‍न प्रोत्‍साहन योजना’ प्रारंभ करने की घोषणा किसने की है ?




8. हाल ही में किस केन्‍द्र शासित प्रदेश की पुलिस ने शिकायत निवारण पोर्टल ‘आवाम से, आवाम के लिए’ लॉन्‍च किया ?




9. हाल ही में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में किस वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य को शामिल किया गया ?




10. हाल ही में किसने संजय जसजीत सिंह के स्‍थान पर भारतीय नौसेना के नए उप प्रमुख के रूप में पदभार संभाला ?




जरूर पढ़े - MP GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Histroy MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Science MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - India GK MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Computer MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Geography MCQ In Hindi (Set - 1)

जरूर पढ़े - Constitution MCQ In Hindi (Set - 1)

11. हाल ही में किसे सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति (SCLSC) के अध्‍यक्ष के रूप में नियुक्‍त किया गया है ?





12. 3 से 10 जनवरी 2024 तक आत्‍मनिर्भर भारत उत्‍सव 2024 का आयोजन कहां किया गया ?





13. हाल ही में कौन ‘मिसेज इंडिया वन इन ए मिलियन 2023’ का खिताब जीतने वाली सबसे उम्रदराज विजेता बनी है ?





14. हाल ही में किस राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 2750 रूपये बढाकर 3000 रूपये किया ?





15. केंद्र सरकार ने 'पृथ्वी विज्ञान' योजना के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये है ?





16. 10 से 12 जनवरी को होने वाले ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट’ के 10वें संस्‍करण में किस देश के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला मुख्‍य अतिथि होगे ?





17. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ओडिशा के किस क्रिकेटर पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है ?




18. 4 से 11 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले 'बीच गेम्स' का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कहां किया गया ?




19. हाल ही में 'एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर' 2024 का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?




20. भारत ने कितने वर्षो के लिए ‘संयुक्‍त राष्‍ट्र सांख्यिकी आयोग’ के सदस्‍य के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया है ?




21. हाल ही में न्‍यू स्‍पेस इंडिया लिमिटेड ने ‘जीसैट-20’ को किस रॉकेट से लॉन्‍च करने की घोषणा की है ?





22. हाल ही में किस कंपनी द्वारा चिकित्‍सा उपकरणों के आयात को सुव्‍यवस्थित करने के लिए सिंगल-विंडो पोर्टल लांच किया गया ?





23. राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की जिस दिव्य मूर्ति को स्थापित किया जाएगा, उस मूर्ति के मूर्तिकार कौन है ?





24. हाल ही में सुक्‍सेस मसरा को किस देश का राष्‍ट्रपति चुना गया ?





25. हाल ही में PLI (Production Linked Incentive) मंजूरी प्राप्‍त करने वाली पहली भारतीय EV (Electric Vehicle) कंपनी कौनसी बन गई है ?




26. हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा जारी आंकडो के अनुसार सबसे ज्‍यादा साइबर क्राइम के मामले में किस राज्‍य में है ?





27. उत्‍तराखंड का तीसरा आर्किड पार्क (Orchid Park) किस शहर में बनाया जाएगा ?




28. ‘Empowering Through Inclusion and Delivery’ थीम के साथ 4 जनवरी को कौनसा दिवस मनाया गया ?




29. 28 से 31 जनवरी के बीच ‘FIH हॉकी 5s पुरूष विश्‍व कप 2024’ का आयोजन किस देश में किया जायेगा ?




30. हाल ही में त्वचा देखभाल के उत्पाद बनाने वाली ब्रांड 'निविया इंडिया' ने किसे अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया ?



Daily Current Affairs In Hindi | जनवरी के महत्‍वपूर्ण करंट अफेयर्स

दोस्‍तों इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने current affairs 5 january 2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 जनवरी के बारे में जाना साथ ही 5 january 2024 current affairs, 5 january 2024 current affairs in hindi, 5 january 2024 current affairs quiz, 5 january current affairs 2024, january current affairs 2024, january current affairs 2024 in hindi, january month current affairs 2024, india current affairs 2024, today current affairs in hindi, daily current affairs, daily current affairs in hindi, daily current affairs quiz, daily current affairs quiz in hindi, daily current affairs mcq, daily current affairs mcq in hindi, monthly current affairs, monthly current affairs quiz, monthly current affairs hindi, current affairs for railway exam, current affairs by study fundaaa, daily current affairs by study fundaaa के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्‍ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्‍ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्‍वपूर्ण तथ्‍य उपलब्‍ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।

No comments

Powered by Blogger.