5 April 2024 Current Affairs | 5 अप्रैल 2024 करेंट अफेयर्स
5 April Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 5 अप्रैल 2024
Click Here To Join Telegram Group
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके
समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 5 April 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी
परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
5 April 2024 Current Affairs Mcq | 5 अप्रैल 2024 करंट अफेयर्स
1. हाल ही में दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जुआन विसेंट पेरेज मोरा का निधन हो गया है, वह किस देश से थे ?
2. हाल ही में 'खदान जागरूकता दिवस' (Mine Awareness day) कब मनाया गया ?
3. हाल ही में कौन सा देश मनोरंजक कैनाबिस (भांग) के उपयोग को वैध बनाने वाला माल्टा और लक्जमबर्ग के बाद तीसरा देश बन गया है ?
4. हाल ही में किस देश की नेवी के प्रमुख 'वाइस एडमिरल मार्क हैमंड' को भारत यात्रा के दौरान परम्परागत 'गार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया ?
5. आगामी लोकसभा चुनावों में युवाओं से मतदान करने का आग्रह करने के लिए 'भारतीय चुनाव आयोग' द्वारा किस अभिनेता को नियुक्त किया गया है ?
6. हाल ही में कहां की 'बांसुरी' को जीआई टैग प्रदान किया गया है ?
7. हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने भारत के संभावित सबसे पुराने मंदिर को खोजने के लिए कहॉं खुदाई शुरू की है ?
8. SJVN ने उन्नत भूवैज्ञानिक मॉडल का उपयोग करके टनलिंग परियोजना के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए देश की किस आईआईटी (IIT) के साथ साझेदारी की है ?
9. फोर्ब्स की 38वीं वार्षिक अमीर सूची 2024 के अनुसार दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है ?
10. फोर्ब्स की 38वीं वार्षिक अमीर सूची 2024 के अनुसार भारत में शीर्ष स्थान पर मुकेश अंबानी व दूसरे स्थान पर कौन है ?
11. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैंसर के लिए भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी CAR-T cells थेरेपी’ कहां पर लॉन्च की ?
12. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा myCGHS IOS ऐप लांच किया गया है ?
13. हाल ही में पेप्सिको इंडिया ने कहां पर में फ्लेवर विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए 1266 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की ?
14. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों के द्वारा दुनिया के सबसे शक्तिशाली MRI स्कैनर में ब्रैन को स्कैन किया गया ?
15. भारत ने अपना पहला रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व बनाने का लक्ष्य कब तक का रखा है ?
16. भारत सरकार 2.5 मिलियन टन क्षमता वाला अपना पहला वाणिज्यिक कच्चे तेल का रणनीतिक भंडारण किस राज्य में विकसित करेगा ?
17. हाल ही में किसे दिल्ली में वनों की सुरक्षा से संबंधित समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
18. हाल ही में किसे सर्वसम्मति से 2024-25 के लिए 'फेडरेशन ऑफ इंडियन माइक्रो एंड स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज' (FISME) का अध्यक्ष चुना गया है ?
19. हाल ही में किस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने इंटरनेशनल खगोलविदों के साथ मिलकर ब्रह्मंड का सबसे बड़ा 3डी मैप बनाया ?
20. हाल ही में भारत ने कब तक परमाणु ऊर्जा क्षमता को 8000 मेगावाट से बढाकर 1 लाख मेगावाट तक बढाने का लक्ष्य रखा है ?
21. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – डिजिटल स्वास्थ्य प्रमोटर प्रोटोटाइप लॉन्च किया, AI डिजिटल हेल्थ प्रमोटर का नाम क्या है ?
22. हाल ही में 10,000 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने वाली पहली देशी कंपनी कौन सी है ?
23. हाल ही में "भविष्य को नेविगेट करना: सुरक्षा पहले!" की थीम के साथ राष्ट्रीय समुद्री दिवस (National Maritime Day) कब मनाया गया ?
24. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM- International Organization for Migration) द्वारा A Decade of Documenting Migrant Deaths नामक रिपोर्ट जारी गई, इस संगठन की स्थापना कब की गई थी ?
25. हाल ही में वैज्ञानिको ने पृथ्वी के सतह से कितने किलोमीटर नीचे सबसे बडे महासागर की खोज की है ?
Daily Current Affairs In Hindi | अप्रैल के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
दोस्तों इस पोस्ट के
माध्यम से आपने current affairs 5 April 2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 अप्रैल के बारे में जाना साथ ही 5 april 2024 current affairs pdf, 5 april 2024 current
affairs quiz in hindi, april month current affairs 2024 quiz, current affairs
by study fundaaa, april current affairs 2024 quiz, today current affairs in
hindi, daily current affairs in hindi, monthly current affairs, day to day
current affairs, monthly current affairs mcq in hindi, current affairs 2024 in
hindi, important current affairs 2024 in hindi, daily current affairs quiz, daily
current affairs by study fundaaa के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी
हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट
पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न
परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा
सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments