10 February 2024 Current Affairs | 10 फरवरी 2024 करेंट अफेयर्स
10 February Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स 10 फरवरी 2024
Click Here To Join Telegram Group |
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके
समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 10 February 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Current Affairs February
2024 Mcq | फरवरी माह करंट अफेयर्स 2024
1. 9 फरवरी को राष्ट्रपति कार्यालय और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निम्नलिखित में से किसे 'भारत रत्न' देने की घोषणा की है ?
2. हाल ही में भारतीय मूल के सीनेटर वरुण घोष ने किस देश की संसद में पहली बार 'भगवद गीता' पर हाथ रखकर पद की शपथ ली ?
3. हाल ही में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी कौन बन गए है ?
4. हाल ही में बांग्लादेश में आयोजित 'SAFF महिला अंडर-19 चैंपियनशिप 2024' में पहले भारत को विजेता घोषित किए जाने बाद विवाद होने पर भारत के साथ किस देश के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया ?
5. भारत के किस खिलाडी को स्विट्जरलैंड के जंगफ्राउजोक में मशहूर 'आइस पैलेस' में पट्टिका लगाकर सम्मानित किया गया ?
6. भारत का सबसे बड़ा बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र छत्तीसगढ राज्य में कहां पर स्थापित किया गया ?
7. हाल ही में किस कंपनी ने भारत के 20 लाख युवाओं को एआई (AI- Artificial Intelligence) के क्षेत्र में नौकरी हेतु प्रशिक्षित करने के लिए 'एडवांटेज इंडिया कार्यक्रम' शुरू करने की घोषणा की है ?
8. हाल ही में एलआईसी म्यूचल फंड (LIC Mutual Fund) का प्रबंध निदेशक (MD) व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किया गया ?
9. किस राज्य सरकार द्वारा गायों की एक 'नस्ल गंगातीरी' के लिए देश का पहला संरक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा ?
10. हाल ही में पापनाशम बीच को प्रतिष्ठित लोनली प्लैनेट द्वारा दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ समुद्र तटों में शामिल किया गया है, यह बीच किस राज्य में स्थित है ?
11. हाल ही में किस राज्य द्वारा आपदा चेतावनी डिवाइस 'NITISH' को लॉन्च किया गया ?
12. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में AI (Artificial Intelligence) के उपयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
13. हाल ही में एतिहाद एयरवेज (ETIHAD AIRWAYS) ने किस आईपीएल क्रिकेट टीम के साथ आधिकारिक प्रायोजक बनने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
14. हाल ही में 'टाटा समूह की ई-कॉमर्स यूनिट टाटा डिजिटल' के नए प्रबंध निदेशक (MD) व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किया गया ?
15. हाल ही में 21 हवाई अड्डों वाला भारत का पहला राज्य कौन बनेगा ?
16. उस बैंक का नाम बताइए जिसने भारतीय छात्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा भुगतान के परिदृश्य में क्रांति लाने के लिए 'फ्लाईवायर कॉर्पोरेशन' के साथ साझेदारी की है ?
17. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के अनुसार, भारत कब तक दुनिया का सबसे बड़ा तेल मांग वृद्धि चालक बन जाएगा ?
18. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 'सरकार गांव के द्वार' पहल का अनावरण किया गया ?
19. हाल ही में किस राज्य की विधान सभा ने कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूली शिक्षा में 'भगवद गीता' की शिक्षाओं को शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया ?
20. हाल ही शुरू की गयी 'प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना' के लिए 6000 करोड से अधिक राशि का आवंटन कितने सालों के लिए किया गया है ?
21. एलपीजी वितरण को बेहतर करने के लिए निम्न में से किसके द्वारा 'प्योर फॉर श्योर' नामक पहल को शुरू किया ?
22. हाल ही में 9 फरवरी 2024 को प्रसिद्ध समाज सेवक बाबा आमटे की कौनसी पुण्यतिथि मनाई गई ?
23. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक (210 रन) जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी कौन बने है ?
24. हाल ही में किस देश ने अंटार्कटिका के वैज्ञानिक अध्ययन के लिए 'क्विनलिंग स्टेशन' को लॉन्च किया ?
25. 8 और 9 फ़रवरी, 2024 को वैश्विक जैव विविधता फ़्रेमवर्क फ़ंड (GBFF) की पहली परिषद बैठक किस शहर में संपन्न हुई ?
Daily Current Affairs In Hindi | फरवरी
के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
दोस्तों इस पोस्ट के
माध्यम से आपने current affairs 10 February 2024 in hindi
| करंट अफेयर्स 2024 फरवरी के बारे में जाना साथ ही 10 february 2024 current affairs in hindi, 10 february
current affairs 2024, daily current affairs 10 february 2024, february current
affairs 2024 quiz, monthly current affairs, monthly current affairs mcq in
hindi, february month current affairs 2024 quiz, india current affairs 2024, current
affairs 2024 in hindi, today current affairs upsc, feb current affairs 2024, daily
current affairs in hindi, daily current affairs for railway exam, day to day
current affairs, best website for current affairs, current affairs by study
fundaaa के बारे में भी जाना यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर
इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment)
कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न परीक्षाओं की
तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments