1 January 2024 Current Affairs | 1 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स
1 January Current Affairs 2024 | करंट अफेयर्स जनवरी 2024
Click Here To Join Telegram Group |
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी
परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम
सभी जानते हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके
समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह Current Affair 1 January 2024 की है. यह पोस्ट विभिन्न
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Current
Affairs January 2024 Mcq | जनवरी माह करंट अफेयर्स 2024
1. 1 जनवरी 2024 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO-Defence Research and Development Organisation) द्वारा अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया ?
2. हाल ही ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार 100 अरब डॉलर की संपत्ति हासिल करने वाली दुनिया की पहली महिला कौन बनी है ?
3. हाल ही में 26 से 30 दिसंबर 2023 तक FIDE विश्व ब्लिटज शतरंज चैंपियनशिप 2023 का आयोजन कहां पर किया गया ?
4. हाल ही में किस देश की रानी मार्ग्रेथ द्वितीय ने 52 वर्षों बाद अपना पद छोडने की घोषणा की है ?
5. प्रतिवर्ष विश्व पारिवारिक दिवस कब मनाया जाता है ?
6. हाल ही में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की पहली महिला महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
7. इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के चलते हाल ही में किस देश की सरकार ने नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की है ?
8. हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के नए महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
9. 1 जनवरी 2024 को किस संस्थान ने एक्स-पोलरीमीटर सैटेलाइट (XPoSat) को पीएसएलवी-सी58 से लांच किया ?
10. हाल ही में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा अर्धसैनिक बलों के सुरक्षित आधिकारिक आवागमन के लिए कौनसा ऐप विकसित किया गया है ?
11. हाल ही में प्रसिद्ध राजनेता वोल्फगैंग शैउबल का निधन हुआ वे किस देश से संबंधित थे ?
12. भारत ने पहली बार कच्चा तेल खरीदने के लिए किस देश को रूपये में भुगतान किया है ?
13. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा प्रजा पालन कार्यक्रम शुरू किया गया है ?
14. भारतीय नौसेना ने किस महापुरूष की राजमुद्रा से प्रेरित नए एडमिरल एपॉलेट्स (कंधे पर लगाए जाने वाले चिन्ह) का अनावरण किया ?
15. हाल ही में किस राज्य के हवाईअड्डे का नाम महर्षि वाल्मिकी हवाईअड्डा कर दिया गया है ?
16. हाल ही में किसे अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
17. हाल ही में भारत को विश्व के वैश्विक इस्पात उत्पादक देशों में कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ?
18. हाल ही में चर्चा में रहे ड्रिलिंग जहाज ‘मेंगजियांग’ का संबंध निम्न में से किस देश से है ?
19. किस देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीएपीएस बोचास नवासी श्री अक्षरधाम पुरूषोत्तम संस्था हिंदु मंदिर का उदघाटन किया जाएगा ?
20. हाल ही में बडामास समुदाय के लोगों द्वारा ‘हेथाई अम्मन उत्सव’ का आयोजन कहां किया गया ?
21. इसरो खुफिया जानकारी जुटाने के लिए अगले 5 वर्षो में कितने उपग्रह लांच करने की योजना बना रहा है ?
22. हाल ही में 16 वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
23. हाल ही में GCC (खाडी सहयोग परिषद) ने किस देश के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये ?
24. हाल ही में संतोष झा ने किस देश में भारत के उच्चायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया ?
25. हाल ही में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम (NTPS) लांच किया गया इसका संबंध किसके निर्बाध परिवहन से है ?
26. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘आरोजग्यश्री’ योजना प्रारंभ की है ?
27. हाल ही में रक्षा सचिव द्वारा HAL में एयरो इंजन संबंधित नए डिजाइन तथा परीक्षण केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया ?
28. असम के किस उग्रवादी संगठन और केंद्र व असम सरकार के बीच शांति समझौता हुआ जिसमें 700 कैडरों ने समर्पण किया ?
29. अयोध्या से देश में पहली बार कितनी अमृत भारत ट्रेन को शुरू किया गया ?
30. हाल ही में किसे हुंडई कार कंपनी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है ?
Daily Current Affairs In Hindi | जनवरी के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने current affairs 1 january 2024 in hindi | करंट अफेयर्स 2024 जनवरी के बारे में जाना। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments