Mp Current Affair June 2023 | मप्र करेंट अफेयर्स जून 2023
Mp Ka Current Affairs 2023 | मध्यप्रदेश का करेंट अफेयर्स 2023
Click Here To Join Telegram Group
हेलो दोस्तों,
Studyfundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं
से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते
हैं कि प्रत्येक Competitive Exams में Current
Affair से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके
समक्ष जो जानकारी Share कर रहे हैं वह MP Current Affair June 2023 की
है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत
महत्वपूर्ण है।
Mp Current Affair June 2023 | मप्र करेंट अफेयर्स जून 2023
1. 10 जून 2023 को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण किस जिले से किया गया ?
2. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रत्येक राज्य में एक यूनिटी माल खोलने की घोषणा की गई है तो मध्यप्रदेश में यूनिटी माल किस शहर में खोला जाएगा ?
3. हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना की राशि 1000 रूपए से बढ़ाकर कितने रूपये की जाने की घोषणा की गई है ?
4. हाल ही में मध्यप्रदेश के किस जिले में प्रदेश की पहली शहद परीक्षण प्रयोगशाला बनाए जाने की घोषणा की गई है ?
5. मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से गुजरात स्थित स्टेच्यु ऑफ यूनिटी तक किस नदी में क्रूज चलाने की घोषणा की गई है ?
6. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस का आयोजन कहां किया जाएगा ?
7. ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रूपए से बढ़ाकर कितने रूपए किया जाएगा ?
8. मध्यप्रदेश का दूसरा हर घर जल जिला कौन-सा बन गया है ?
9. अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर कितने रूपए किया जाएगा ?
10. मध्यप्रदेश में देश का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट कहां बनेगा ?
11. 16 एवं 17 जून को G-20 अंतर्गत Science-20 सम्मे़लन का आयोजन किस शहर में किया गया ?
12. हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने किस विभाग का नाम धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग करने का निर्णय लिया ?
13. 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के किन शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे ?
14. 27 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 'Sickle Cell Anemia' का शुभारंभ कहां से किया गया ?
15. हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का भव्य स्मारक कहां बनाने की घोषणा की गई है ?
16. मध्यप्रदेश का सातवां और देश का 54वां टाइगर रिजर्व कौन-सा होगा ?
17. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 4000 रूपए की राशि को बढ़ाकर कितना किया जाएगा ?
18. मध्यप्रदेश टाइगर रिजर्व में पहली महिला गाइड रत्ना सिंह है, इनका संबंध मध्यप्रदेश के किस जिले से है ?
19. 12 जून 2023 को होने वाली एसीसी एमजिंग महिला एशिया कप के लिए 14 सदस्यीय इंडिया ए टीम में मध्यप्रदेश के किस जिले की सौम्या तिवारी को उपकप्तान बनाया गया है ?
20. हाल ही में प्रत्येक वर्ष 10 मई को किस राज्य सरकार ने परशुराम जयंती पर सरकारी अवकाश की घोषणा की है ?
21. 6 जून 2023 को 66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजन का शुभांरभ कहां से किया जाएगा ?
22. 108 फीट ऊंची भगवान परशुराम की अष्टधातु की प्रतिमा किस जिले में स्थापित की जाएगी ?
23. हाल ही में किस जिले की दोनों हाथों से एक साथ लिखने वाली 6 वर्षीय आर्वी जैन को अहमदाबाद में ज्ञान भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
24. देश की पहली आर्टिफिशियल केनो सलालम अकादमी मध्यप्रदेश के किस शहर में स्थापित की जाएगी ?
25. हाल ही में मध्यप्रदेश के किस जिले की हेमलता शर्मा को लंदन में अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सेतु सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया ?
26. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए लैंड बैंक बनाया है ?
27. हाल ही में मध्यप्रदेश में लाडली बहना उत्सव किस दिन मनाया गया ?
28. हाल ही में मध्यप्रदेश के किस जिले की बुशरा खान ने एशियन अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 3000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है ?
29. देश का पहला जियो साइंस म्यूजियम का निर्माण मध्यप्रदेश के किस जिले में किया जाएगा ?
30. 22 वर्षीय धावक कार्तिक जोशी जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका कॉमरेड मैराथन में रजत पदक जीता, इनका संबंध प्रदेश के किसे जिले से है ?
31. हाल ही में मध्यप्रदेश और किस राज्य के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और संस्कृति संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन हुआ ?
32. हाल ही में किसान-कल्याण महाकुंभ का आयोजन कहां किया गया ?
33. 15 से 17 जून तक मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में मध्यप्रदेश से कौन शामिल होंगे ?
34. सहकारिता नीति लागू करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है ?
35. मध्यप्रदेश के किस जिले में बायो टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण किया जाएगा ?
जरूर पढ़े - मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान विस्तार से
जरूर पढ़े - मध्यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्तार से
36. हाल ही में 'Adopt an Anganwadi' कार्यक्रम किस राज्य में शुरू किया गया है ?
37. मध्यप्रदेश का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क किस जिले में स्थापित किया जाएगा ?
38. 1 जून, 2023 को मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहां पर राज्य शूटिंग अकादमी में नव-निर्मित रेंज का उद्घाटन किया ?
39. हाल ही में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
40. देश में सबसे पहले कृषि यंत्रीकरण की ट्रेनिंग देने वाला प्रथम राज्य कौन बन गया है ?
41. एशिया का सबसे बड़ा मीठे पानी का जलाशय किस परियोजना से तैयार हुआ है ?
42. अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट (चचाई) में 4665 करोड़ की लागत से कितने मेगावॉट के पॉवर प्लांट की स्थापना की जाएगी ?
43. 19 जून 2023 को एमएसएमई (MSMI) सम्मेलन 2023 का आयोजन कहां किया गया ?
44. उत्कृष्ट जल प्रबंधन के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का प्रथम राष्ट्रीय जल पुरस्कार किस राज्य को मिला है ?
45. हाल ही में ग्वालियर जिले के बेहट गांव का नाम परिवर्तित कर क्या कर दिया गया है ?
46. हाल ही में जगन्नाथ मेले का आयोजन कहां किया गया ?
47. 21 जून को आयोजित 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरूष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 का खिताब मध्यप्रदेश ने किसे हराकर जीता ?
Madhya
Pradesh Current Affairs 2023 | मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स 2023
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने Mp
Current Affair June 2023 | मप्र करेंट अफेयर्स जून 2023 के बारे में जाना साथ ही mp current affairs 2023 mcq in hindi, mp
current affairs 2023, madhya pradesh june current affairs 2023, madhya pradesh current affairs june 2023,
mp current affairs for mppsc in hindi, mp current affairs 2023 in hindi mcq, mp
current affairs 2023 hindi, madhya pradesh current affairs
june, mp current affairs 2023 pdf in hindi free, current
affairs for mp mp police, mp current affairs june 2023, mp
ka current affairs june 2023, mp ka current affairs june 2023, current affairs mp 2023 in hindi, mp
ki current affairs, current affairs 2023 mp, mp important
current affairs 2023, mp current affairs today, mp ka
current affairs june, mp current affairs 2023 pdf in
hindi, mp ka current affairs, madhya pradesh current affairs june 2023 pdf, mp current affairs, mp ke current affairs, current
affairs for mppsc 2023, mp gk current affairs 2023 in
hindi pdf, madhya pradesh current affairs in hindi, mp current affairs june 2023 in hindi, mp ka current affairs june 2023 in
hindi, mp ka current, mp current affairs june 2023, madhya
pradesh current affairs pdf, madhya pradesh current affairs, mp june 2023 current affairs, mp current affairs 2023 pdf,
mp current affairs for mppsc, mp current affairs 2023 in hindi, mp current
affairs 2023 in hindi pdf free download, madhya pradesh ka
current affairs, mp ka current affairs 2023 in hindi, mp
ka current affairs 2023, madhya pradesh current affairs 2023 in hindi के बारे में भी जाना यदि आपको यह
जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न
भूले। और हां इस पोस्ट पर कमेंट (Comment) कर बताये यह पोस्ट
आपको कैसी लगी ताकि हम अपनी ओर से आपको विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक
बेहतर जानकारी व महत्वपूर्ण तथ्य उपलब्ध करा सके। और हां www.studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।
No comments