MP District Court Vacancy 2021 | Exam Date, Syllabus, Qualification, Age limit, Exam fees, Selection Process See all Details.

MP District Court Vacancy 2021 | Exam Date, Syllabus, Qualification, Age limit, Exam fees, Selection Process See all Details.

MP District Court Vacancy 2021 | Exam Date, Syllabus, Qualification, Age limit, Exam fees, Selection Process.
Click Here To Join Telegram Group

MP District Court Recruitment2021 | Exam Date, Syllabus, Qualification, Age limit, Exam fees, Selection Process See all Details.

दोस्‍तों StudyFundaaa के इस एजुकेशन प्‍लेटफार्म पर आपका स्‍वागत है। इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम आपकों MP District Court Requirement 2021 की पूरी जानकारी उपलब्‍ध करा रहे है। इस पोस्‍ट में आपको जानने को मिलेगा mp district court vacancy important exam date, mp district court exam age limit, mp district court exam fees, mp district court exam syllabus, mp district court exam selection process, mp district court  qualification.

MP District Court Vacancy 2021 | Exam Date, Syllabus, Qualification, Age limit, Exam fees, Selection Process See all Details.
प्रिय मित्रो आपको के लिए एक अच्‍छी खबर है मध्‍यप्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर द्वारा मध्‍यप्रदेश राज्‍य के जिला एवं सत्र न्‍यायालयों की स्‍थापनाओं पर शीघ्रलेखक ग्रेड-2, शीघ्रलेखक ग्रेड-3, शीघ्रलेखक ग्रेड-3 (कोर्ट मैनेजर स्‍टाफ), सहायक ग्रेड-3 एवं सहायक ग्रेड-3 (English Knowing) के पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसका नोटिफिकेशन आप आप मध्‍यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर की वेबसाइट पर देख सकते है। District Court Vacancy Notifications 2021 को देखने के लिए mphc.gov.in लिंक पर क्लिक करे।

जो दोस्‍त सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है उनके लिए MP HIGH COURT में नौकरी पाने का एक महत्‍वपूर्ण अवसर है। MP District Court Requirement 2021 में फार्म भरने की प्रारंभिक तिथि 30/112021 तथा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30/12/2021 तक है। MP District Court Vacancy 2021 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार  अपनी योग्‍यता के अनुसार विभिन्‍न पदों के लिए फार्म भर सकते है। उम्मीदवार MP District Court Vacancy 2021 की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, चयन प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

जरूर देखे - विभिन्‍न परिक्षाओं के PRACTISE SETS

MP District Court Vacancy Important Date

MP District Court Vacancy 2021 | Exam Date, Syllabus, Qualification, Age limit, Exam fees, Selection Process.
www.Studyfundaaa.com

MP District Court Vacancy Post

MP District Court Vacancy 2021 | Exam Date, Syllabus, Qualification, Age limit, Exam fees, Selection Process.
www.Studyfundaaa.com

जरूर देखे - MP PATWARI MOCK TEST

जरूर देखे - MP GROUP - 4 MOCK TEST


MP District Court Vacancy post in Details

MP District Court Vacancy 2021 | Exam Date, Syllabus, Qualification, Age limit, Exam fees, Selection Process.
www.Studyfundaaa.com
MP District Court Vacancy 2021 Qualification

MP District Court Vacancy 2021 | Exam Date, Syllabus, Qualification, Age limit, Exam fees, Selection Process.
www.Studyfundaaa.com


नोट- अगर किसी उम्‍मीदवार के पास CPCT नहीं हो तो उस उम्‍मीदवार के पास मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त अन्‍य संस्‍था से टाईपिंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य रहेगा।

जरूर पढ़े - मध्‍यप्रदेश के सभी 52 जिले विस्‍तार से

MP District Court Vacancy 2021 Age Limit        

उम्‍मीदवार का 01.01.2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होना आवश्‍यक है, आयु सीमा की गणना निम्‍नानुसार होगी-

MP District Court Vacancy 2021 | Exam Date, Syllabus, Qualification, Age limit, Exam fees, Selection Process.
www.Studyfundaaa.com
MP District Court Vacancy 2021 Exam Fees

MP District Court Vacancy 2021 | Exam Date, Syllabus, Qualification, Age limit, Exam fees, Selection Process.
www.Studyfundaaa.com
MP District Court Vacancy 2021 Selection Process

सभी पदों की भर्ती दो चरणों में होगी।

1. प्रारंभिक परीक्षा – 100 अंक का प्रश्‍न पत्र

2. मुख्‍य परीक्षा – स्‍कील टेस्‍ट

MP District Court exam syllabus

MP District Court Vacancy 2021 | Exam Date, Syllabus, Qualification, Age limit, Exam fees, Selection Process.
www.Studyfundaaa.com
प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित महत्‍वपूर्ण जानकारी

o  प्रारंभिक परीक्षा की समय अवधि कुल 2 घंटे की रहेगी।

o  प्रारंभिक परीक्षा के प्राप्‍तांकों को अंतिम चयन में नहीं जोड़ा जाएगा।

o  प्रारभिक परीक्षा का परिणाम अभ्‍यर्थी के प्राप्‍तांको के मेरिट के आधार पर बनाया जाएगा।

o  प्रत्‍येक श्रेणी की मेरिट में 1 : 3 (प्रति पद के लिये 03 अभ्‍यर्थी) के अनुपात में अभ्‍यर्थी को मुख्‍य परीक्षा के लिये बुलाया जाएगा।

o  परीक्षा में सामान्‍य वर्ग एवं अन्‍य पिछड़ा वर्ग के अभ्‍यर्थियों को न्‍यूनतम 45 प्रतिशत, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्‍यर्थियों को न्‍यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करना आवश्‍यक है।

जरूर पढ़े - भारतीय संविधान के स्‍त्रोत With MCQ

MP District Court Main Exam Syllabus

MP District Court Vacancy 2021 | Exam Date, Syllabus, Qualification, Age limit, Exam fees, Selection Process See all Details.
www.Studyfundaaa.com
 मुख्‍य परीक्षा से संबंधित महत्‍वपूर्ण जानकारी

o  समस्‍य अभ्‍यर्थियों को हिन्‍दी टाईपिंग रेमिंगटन गेल (REMINGTON GAIL) में ही करना है।

o  शीघ्रलेखक ग्रेड-2, शीघ्रलेखक ग्रेड-3, शीघ्रलेखक ग्रेड-3 (कोर्ट मैनेजर स्‍टाफ) की मुख्‍य परीक्षा में अभ्‍यर्थियों को 5 मिनिट में लगभग 400 शब्‍दों का हिन्‍दी डिक्‍टेशन दिया जायेगा, जिसके अनुलेखन (Transcription) हेतु 30 मिनट का समय दिया जायेगा। डिक्‍टेशन के अनुलेखन को कम्‍प्‍यूटर में टाईप कराया जावेगा।

o  मूल डिक्‍टेशन के दौरान व पश्‍चात अभ्‍यर्थी को आपत्ति करने का अधिकार नहीं होगा। मुख्‍य परीक्षा में डिक्‍टेशन नोट करने हेतु नोट-बुक पृथक से प्रदान की जावेगी। उपरोक्‍त नोट-बुक में डिक्‍टेशन Long Hand में लिखे होने पर संपूर्ण अंक काटे जावेंगे।

o  सहायक ग्रेड–3 की मुख्‍य परीक्षा में अभ्‍यर्थी को 10 मिनिट में लगभग 350 शब्‍दों का हिन्‍दी टाईपिंग मैटर टाईप करना होगा। तत्‍पश्‍चात् अभ्‍यर्थियों को हिन्‍दी डायरेक्‍ट डिक्‍टेशन दिया जावेगा, जो कि लगभग 400 शब्‍दों का होगा, जिसे अभ्‍यर्थियों को सुनकर कम्‍प्‍यूटर में सीधे टाईप करना होगा।

o  सहायक ग्रेड–3 (इंग्लिश नोइंग) की मुख्‍य परीक्षा में अभ्‍यर्थियों को 5 मिनिट में लगभग 400 शब्‍दों का अँग्रेजी डिक्‍टेशन दिया जायेगा, जिसके अनुलेखन (Transcription) एवं कम्‍प्‍यूटर में टाईपिंग हेतु 30 मिनिट का समय दिया जायेगा।

जरूर पढ़े - अलंकार, अलंकार की परिभाषा, भेद एवं उदाहरण

o  शीघ्रलेखक ग्रेड-2, शीघ्रलेखक ग्रेड-3, शीघ्रलेखक ग्रेड-3 (कोर्ट मैनेजर स्‍टाफ) एवं सहायक ग्रेड-3 (इंग्लिश नोइंग) की मुख्‍य परीक्षा में अभ्‍यर्थियों की उत्‍तरपुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन में  प्रत्‍येक त्रुटि (जैसे गलत शब्‍द, वर्तनी/स्‍पैलिंग त्रुटि, शब्‍द छूट जाने एवं विराम चिन्‍हों की त्रुटि आदि) पर 1/2 (0.50) अंक काटा जावेगा। अभ्‍यर्थी इस तथ्‍य का विशेष ध्‍यान दें कि उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन के समय यदि किसी अभ्‍यर्थी की 120 से अधिक से अधिक त्रुटियाँ पाई जाती है, तो आगे उसकी उत्‍तरपुस्तिका का मूल्‍यांकन नहीं करते हुए शून्‍य (00) अंक प्रदान किये जावेंगे।

o  सहायक ग्रेड-3 की मुख्‍य परीक्षा में अभ्‍यर्थी की उत्‍तरपुस्तिकाओं के मूल्‍याकंन में प्रत्‍येक त्रुटि (जैसे गलत शब्‍द, वर्तनी/स्‍पैलिंग त्रुटि, शब्‍द छूट जाने एवं विराम चिन्‍हों की त्रुटि आदि) पर 1/2 (0.50) अंक काटा जावेगा। अभ्‍यर्थी इस तथ्‍य का विशेष ध्‍यान दें कि उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन के समय यदि किसी अभ्‍यर्थी की 36 से अधिक एवं डायरेक्‍ट डिक्‍टेशन की उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन के समय किसी अभ्‍यर्थी की 84 से अधिक त्रुटियाँ पाई जाती है, तो आगे उसकी उत्‍तरपुस्तिका का मूल्‍यांकन नहीं करते हुए शून्‍य (00) अंक प्रदान किये जावेंगे।

o  उपरोक्‍त सभी पदों की मुख्‍य परीक्षा में किसी भी अभ्‍यर्थी के कुल अंकों के 50 प्रतिशत से कम प्राप्‍तांक होने पर चयन हेतु विचार नहीं किया जावेगा। उक्‍त न्‍यूनतम अंक के सम्‍बन्‍ध में कोई आवेदन अथवा अभ्‍यावेदन स्‍वीकार नहीं किये जायेंगे और संक्षिप्‍तत: निरस्‍त कर दिये जायेंगे।

म.प्र. के सभी 52 जिले पढ़ने के लिये नीचे Click करे

आगर मालवा

अलीराजपुर

अनूपपुर

अशोकनगर

बालाघाट

बड़वानी

बैतूल

भिंड

भोपाल

बुरहानपुर

छतरपुर

छिंदवाड़ा

दमोह

दतिया

देवास

धार

डिंडौरी

गुना

ग्‍वालियर

हरदा

होशंगाबाद

इंदौर

जबलपुर

झाबुआ

कटनी

खंडवा

खरगोन

मंडला

मंदसौर

मुरैना

नरसिंहपुर

नीमच

निवाड़ी

पन्‍ना

रायसेन

राजगढ़

रतलाम

रीवा

सागर

शहडोल

शाजापुर

सतना

सिवनी

शिवपुरी

सीधी

सीहोर

सिंगरौली

श्‍योपुर

टीकमगढ़

उज्‍जैन

उमरिया

विदिशा

हमारी पोस्‍ट को पढ़ने के लिए धन्‍यवाद। अगर MP District Court Recruitment 2021 को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्‍या हो तो कमेंट या हमें मेल कर जरूर बतायें। और हां हमारी वेबसाईट www.Studyfundaaa.com को Subscribe करना ना भूले।

No comments

Powered by Blogger.